hanging man candlestick pattern in hindi
stocks market chart पर हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(hanging man candlestick pattern in hindi) एक तरह से bearish पैटर्न हैं जो एक अपट्रेंड में संभावित रेवेर्सल का संकेत दने का काम करता हैं .
इस hanging man pattern in hindi में एक छोटी वास्तविक सरीर होने के साथ निचे एक बड़ी विक होती है और साथ में उपर भी बहुत छोटी विक देखने को मिलती हैं .
यह hanging man pattern अमूमन एक अपट्रेंड के अंत में सबसे उपर की तरफ बनते हुए दिखाई पड़ता हैं जो सुझाव देता हैं की बिकवाली का दबाव खरीददारी से अधिक होने लगा हैं और हो सकता हैं की बाजार अब कभी भी मंदी की तरफ बढ़ जाए . हालाँकि कोई भी व्यापारिक निर्णय लेने से पहले अन्य तकनीक टूल के साथ पुष्टि करने की जरुरत बहुत महत्वपूर्ण हैं .
Table of Contents
hanging man candlestick pattern कैसे बनता हैं ?
किसी स्टॉक के टेक्निकल चार्ट पर hanging man candlestick pattern तब बनता है जब सुरुवाती price , close price , एवं trading सेसन के दौरान बनाने वाला हाई price एक दुसरे के करीब होता हैं , जबकि लो price बहुत कम मिल सकती हैं .
इस hanging man candlestick के शीर्ष पर एक छोटा वास्तविक बॉडी होता हैं और एक लम्बी निचली छाया देखने को मिल जाती हैं लेकिन उपर कोई विक नहीं मिलती या फिर बहुत छोटी छाया मिल सकती हैं . यह पैटर्न बनाने के बाद निवेशक को पता चलता हैं की खरीददार trading अवधि के समय price को उपर ले जाने में असमर्थ थे ,
परन्तु पुरे सेसन में विक्रेता हावी थे जी price को लगातार निचे धकेलते चले गए अंत में खरीददार price को उपर ले जाने में बहुत जाएदा जोर लगान पड़ा .जब बाजार में खरीददार को price को उपर ले जाने के लिए इतना जोर लगाना पड़े तब यह समझा जा सकता है की hanging man candlestick pattern बनने का बाद मार्किट में downtrend के तरफ रेवेर्सल आ सकता हैं .
types of hanging man candlestick pattern in hindi


बाजार के टेक्निकल चार्ट पर केवल एक तह का hanging man candlestick pattern होता हैं परन्तु अपनी विशेषता के आधार पर यह विभिन रूप में प्रकट हो सकता हैं इसलिए निचे कुछ इसके विभिन्न रूप दर्शाए गये हैं .
1 – स्टैंडर्ड हैंगिंग मैन
यह hanging man candlestick pattern सबसे आम प्रकार हैं जिसकी विशेषता यह हैं की एक छोटे से वास्तविक शरीर के साथ निचे एक लम्बी छाया और उपर बहुत कम छाया बनती हैं या फिर नही होती हैं .
२ – शूटिंग स्टार हैंगिंग मैन
इस प्रकार के हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न में एक लम्बी उपरी विक होती हैं जो दर्शाता है की खरीददार ने price को भुत उपर ले जाने की कोशिस की परन्तु अंत में वह विफल हो गए और विक्रेता में बाजार को नियंत्रण करते हुए price को निचे धकेल दिया .
३ – ग्रेवस्टोन हैंगिंग मैन
इस प्रकार के hanging man candlestick pattern में कोई कम विक नहीं पाए जाते हैं एवं इसका सुरुवाती price एवं close price trading अवधि के दौरान निचले लेवल पर या फिर उसके निकट होते हैं जो मजबूत बिक्री आने का संकेत देते हैं .
4 – हैमर हैंगिंग मैन
इस तरह का hanging man candlestick pattern एक बुलिश रेवेर्सल पैटर्न होता है जो एक downtrend के दौरान ही बनता हैं . इसमें एक छोटी वास्तविक बॉडी होती हैं , निचे की तरफ एक लम्बी विक देखने को मिल जाते हैं और उपर की तरफ बहुत छोटी विक या फिर नहीं भी देखने को मिलते हैं यह पैटर्न बताता है की विक्रेता price को निचे ले जाने में विफल रहे .
bearish engulfing pattern in hindi
hanging man candlestick pattern trading strategy in hindi


hanging man candlestick pattern एक अपट्रेंड में संभावित उलटफेर की पहचान करने वाले निवेशक के लिए एक बहुत उपयोगी टूल है . इसलिए केवल इसके बल पर कई सारी बेहतरीन रणनीति बनाई जा सकती हैं जिनका उपयोग निवेशक अपने ट्रेड में अच्छा रिजल्ट पाने के लिए कर सकते हैं इसलिए उनमे सबसे बेस्ट रणनीति के बारे में निचे विस्तार से बताया गया हैं .
1 – पुष्टि
अन्य संकेत के साथ जैसे , ट्रेंड लाइन , मूविंग एवरेज एवं volume संकेत के साथ hanging man candlestick pattern की पुष्टि करना महत्वपूर्ण हैं जिससे एक मजबूत सिग्नल प्राप्त किये जा सकते है और ट्रेड सफल होने की एक्यूरेसी काफी हद तक बढ़ जाती हैं . यह फाल्स सिग्नल को filter करने का काम करता हैं .
२ – सेल सिग्नल
जब hanging man candlestick pattern एक लम्बे अपट्रेंड के दौरान दिखाई पड़ता हैं तो उस समय यह उमीद जाएदा होती हैं की निवेशक मुनाफा को काटने के लिए अपने पोजीशन काट सकते हैं . ऐसा टेक्निकल चार्ट पर आसानी से देखा जा सकता हैं और इससे पता चलता हैं की बिकवाली का दबाव खरीददारी के दबाव से अधिक होने लगा हैं जिससे मंदी की सुरुवात हो सकती हैं .
३ – शॉर्ट एंट्री
निवेशक किसी stocks में शोर्ट पोजीशन बनाने के लिए hanging man candlestick pattern in hindiका उपयोग सिग्नल प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं जिसके लिए निवेशक इस कैंडल के लो price के निचे price गिरते ही ट्रेड में एंट्री बना सकते हैं .
4 – स्टॉप लोस
यदि निवेशक hanging man candlestick pattern की पुष्टि करने में विफल होते हैं या फिर ट्रेड उनके खिलाफ जाता हैं तो ऐसी स्थिति में निवेशक को अपने नुक्सान को सिमित करने के लिए स्टॉप लोस को यूज करना जरुरी हो जाता हैं जो निवेशक को अधिक नुक्सान होने से बचाता हैं . निवेशक को hanging man candlestick के उपर price के उपर थोडा बफर के साथ स्टॉप लोस रखने की जरुरत हैं.
hanging man candlestick pattern द्वारा ट्रेड लेते समय की जाने वाली सामान्य गलतियां
निवेशक के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जानेवाला hanging man candlestick pattern in hindi एक महत्वपूर्ण टूल हैं लेकिन इसके इस्तेमाल करते समय कुछ सामान्य गलतियाँ जो निवेशक कर सकते हैं उसके बारे में उन्हें पहले से पता होना जरुरी है ताकि उनके द्वारा इस पैटर्न के मदद से लिया गया ट्रेड की एक्यूरेसी मजबूत किया जा सकें .
1 – पैटर्न को अकेले यूज करना
निवेशक को यह ध्यान रखने की जरुरत है की hanging man candlestick pattern केवल एक संकेत प्रदान करता हैं जिससे निवेशक को रेवेर्सल आने की संभवना को बताता हैं परन्तु इसका मतलब यह नहीं हैं की केवल इसके बनते ही उस ट्रेड में एंट्री बना ले . निवेशक को इसकी पुष्टि कने के लिए हमेशा दुसरे अन्य टूल के साथ जोडकर इसका इस्तेमाल करने की जरुरत हैं .
२ – ट्रेंड की पहचान में विफल
hanging man candlestick pattern सबसे महत्वपूर्ण माना जाता हैं इसका महत्व तब और अधिक बढ़ जाता जब यह अपट्रेंड के अंत में दिखाई देता हैं .इसलिए ट्रेंड की पहचान करने में विफल होने से फाल्स सिग्नल मिलने के साथ संभावित नुक्सान भी होने की संभावना रहती है .
३ – अत्यधिक निर्भरता
जबकि hanging man candlestick pattern एक महत्वपूर्ण और सबसे अधिक यूज किया जाने वाला टूल है इसलिए इसके उपर जाएदा निर्भरता होना भी सही नहीं हैं क्योंकि इसके अलावा निवेशक को दुसरे पैटर्न की जनकारी , रुझान , आर्थिक समाचार , क्वाटर रिजल्ट , घटना आदि को भी ध्यान देना जरुरी हैं .
4 – उचित जोखिम
hanging man candlestick pattern के द्वारा ट्रेड लेते वक्त जोखिम को नजरंदाज नहीं करना चाहिए इसलिए ट्रेड लेने से पहले अपने रिस्क रिवॉर्ड के बारे में विचार करे और हमेशा स्टॉप लोस को यूज करे .
५ – फंडामेंटल एनालिसिस
यह प्रक्रिया खासकर उन निवेशक के लिए महत्वपूर्ण होता हैं जो अपने पोजीशन को ओवरनाइट ले जाते हैं यानी की swing trading , long trading , पोजीशनल trading आदि करते हैं ऐसे में वे जहां निवेश किया हैं उस कंपनी , या index से जुड़े हरखबर से निरंतर अवगत रहना पड़ता हैं ताकि समय रहते वह एग्जिट कर सके .
faqs -hanging man candlestick pattern in hindi
हैंगिंग मैन पैटर्न कितना सही है?
जब इसे किसी अन्यटेक्निकल टूल या इंडिकेटर के साथ यूज किया जाता हैं तो इसकी एक्यूरेसी बढ़ जाती हैं और फाल्स सिग्नल काफी हद तक filter हो जाते हैं .
आप हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक्स का व्यापार कैसे करते हैं?
यह एक bearish पैटर्न होता हैं इसलिए इसे हमेशा बुलिश ट्रेंड में खोजा जाना चाहिए और मिलने के बाद किसी अन्य टूल के मदद से डाउन ट्रेंड की पुष्टि करनी चाहिए .
निष्कर्ष (hanging man candlestick pattern in hindi)
आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख जो की आप हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक्स पैटर्न क्या हैं ? कैसा लगा हमे कमेन्ट में जरुर बताये और आपके कोई सवाल है तो उन्हें भी पूछ सकते है जिनका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया कयेगा धन्यवाद .