bearish engulfing pattern in hindi / strategy जाने

bearish engulfing pattern in hindi

बेयरिश एनगल्फिंग पैटर्न मुख्य रूप से शेयर बाजार में उपयोग किया जाने वाला एक लोकप्रिय टेक्निकल चार्ट पैटर्न हैं . यह चार्ट पर तब बनता हैं जब एक छोटी बुलिश कैंडल के निर्माण के बाद एक बड़ी कैंडल जो की bearish होती हैं वह पूरी तरह से उस छोटी कैंडल को ढक लेती हैं .

जो बाजार में चल रहे मौजूदा बुलिश ट्रेंड को bearish में बदल जाने के संकेत प्रदान करता हैं.इस bearish engulfing pattern in hindi की पहचान निवेशक को सिर्फ मंदी के सुरुवात होने का भावना से होती हैं .bearish engulfing pattern अमूमन ट्रेडर्स के लिए long पोजीशन से बाहर निकलने या फिर , शोर्ट पोजीशन में प्रवेश करने के संकेत के रूप में उपयोग करते हैं .

तो इस लेख में bearish engulfing pattern in hindi के विषय के बारे में इससे जुड़े , महत्व , bearish engulfing pattern बनते समय की जाने वाली गलती , स्ट्रेटेजी आदि की जनकारी विस्तार से जानने वाले हैं जिसे जान निवेशक आसानी से इसका उपयोग अपने trading के लिए कर सकते हैं .

importance of bearish engulfing pattern in hindi

bearish-engulfing-pattern-in-hindi-1

bearish engulfing candlestick pattern निवेशक के लिए महत्वपूर्ण टूल हैं क्योंकि या संभावित ट्रेंड रेवेर्सल का संकेत प्रदान करता हैं और इसका उपयोग अवसर की पहचान करने के लिए किया जा सकता हैं इसलिए bearish engulfing pattern के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक निचे सुझाए गए हैं .

1 – स्पस्ट संकेत

bearish एन्गुल्फिंग पैटर्न निवेशक को चार्ट पर स्पस्ट और आसानी से पहचान करने योग्य एक सिंपल दो कैंडल का समायोजन पैटर्न होता हैं . जिसमे फले कैंडल को दूसरी बड़ी कैंडल पूरी तरह से ढक लेती हैं . इसलिए जब यह पैटर्न चार्ट पर दिख जाता हैं है तो बाजार को तेजी से मंद की तरफ बदलने का संकेत देता हैं .इस प्रकार निवेशक को रणनीति में विकाश करने और सूचित निर्णय लेने के लिए सहायक होता हैं .

२ – सभी तरह के बाजार में यूज किया जाता हैं

bearish engulfing pattern को इस्तेमाल विभिन्न बाजारों में आसानी से किया जा सकता हैं , जिसमे स्टॉक , फोरेक्स , कमोडिटी आदि शामिल हैं .इसका महत्व तब और अधिक बढ़ जाता हैं जब निवेशक अपने पोर्फोलियो में विविधता लाने के बारे में सोच रहे होते हैं .

३ – लाभ की संभावना

संभावित ट्रेंड रेवेर्सल की पहचान करने के लिए bearish engulfing pattern का यूज करके निवेशक लाभ की संभावना के साथ ट्रेंड में प्रवेश कर सकते हैं . एक अपट्रेंड के दौरान इस पैटर्न की मदद से ट्रेड में परवेश या फिर बहार निकलना लाभदायक हो सकता हैं .

4 – अन्य संकेत टूल के साथ

संकेत की पुष्टि करने एवं व्यपारिक निर्णय की सटीकता में सुधार करने के लिए bearish engulfing pattern का उपयोग अन्य तकनीक इंडिकेटर के साथ जोड़कर उपयोग किया जा सकता हैं जिससे फाल्स सिग्नल कम होने के साथ एक्यूरेसी भी बढ़ जाती हैं जैसे – मूविंग एवरेज , macd , rsi आदि .

Top all candlestick patterns pdf in hindi 

bearish engulfing pattern की पहचान करते समय की जाने वाली सामान्य गलती

जबकि निवेशक के लिए bearish engulfing pattern in hindi एक उपयोगी उपकरण हैं लेकिन इसकी पहचान करते समय निवेश कुछ सामान्य गलतियां कर सकते हैं जिसके बारे में पता होना जरुरी है ताकि वह एक सही निर्णय ले सके .

1 – ट्रेंड का नजर अंदाज

जब चार्ट पर bearish engulfing pattern बन जाता हैं तब निवेशक पूरी तरह से इस पैटर्न पर केन्द्रित हो सकते हैं और समग्र प्रवृत्ति पर विचार करने में फेल हो जाते हैं . इसलिए यह ध्यान रखना जरुरी है की bearish engulfing pattern एक रेवेर्सल पैटर्न होता हैं . यह सबसे अधिक प्रभावी तब होता हैं जब अपट्रेंड के दौरान निर्माण होता हैं इसलिए जब यह downtrend में बनता है तब उतना महत्वपूर्ण नहीं होता हैं .

२ – गलत पहचान

निवेशक इस bearish engulfing pattern की गलत पहचान कर सकते हैं खासकर जो निवेशक तकनीक विश्लेषण के क्षेत्र में नए होते हैं . उदाहरण के लिए , वे bearish engulfing pattern को डार्क क्लाउड कवर पैटर्न के साथ भ्रमित हो सकते हैं जो एक सामान होते है परन्तु उसका चार्ट पर bearish engulfing pattern के मुकाबले जाएदा महत्व नहीं होता हैं .

३ – पुष्टि संकेत का उपयोग

जबकि स्टॉक मार्किट में bearish engulfing pattern को सबसे मजबूत संकेत के रूप में जाना जाता है परन्तु सभी पैटर्न की तरह इसे भी एकलौता इस्तमाल नहीं करना चाहिए और ट्रेंड रेवेर्सल की पुष्टि करने के लिए दुसरे एनी टूल जैसे – rsi , मूविंग एवरेज , ट्रेंड लाइन आदि के साथ इस्तेमाल करे .

double top chart pattern in hindi

bearish engulfing pattern trading strategy in hindi

bearish-engulfing-pattern-in-hindi-२

वैसे bearish engulfing pattern in hindi द्वारा कई सारी रणनीति का उपयोग निवेशक करते हैं परन्तु उनमे सबसे जाएदा प्रभावी रणनीति के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है .

1 – शॉट सेलिंग

जैसा की हम या जान चुके है की bearish engulfing pattern एक ट्रेंड रेवेर्सल पैटर्न होता हैं इसलिए निवेशक इसका उपयोग संभावित ट्रेंड रेवेर्सल की पहचान करने के लिए कर सकते हैं . निवेशक चार्ट पर उन सभी अपट्रेंड पैटर्न को अलग कर सकते हैं और उनमे bearish engulfing pattern बनाने के बाद downtrend में लाभ कमाने के लिए शोर्ट पोजीशन ले सकते हैं .

जब अपट्रेंड में bearish engulfing pattern का निर्माण होता है तब उसके दुसरे बड़े कैंडल के लो ब्रेक होते ही एंट्री बनाया जा सकता है लेकिन पुष्टि के लिए दुसरे टूल को जरुर यूज करे . उसी कैंडल के हाई price पर थोड़े बफर के साथ स्टॉप लोस सेट करे और पिछला swing का लो price टारगेट के लिए चुन सकते हैं .

bullish engulfing pattern in hindi

२ – long पोजीशन से बाहर निकलने के लिए

यदि निवेशक पहले से किसी स्टॉक में अपना पोजीशन बना चुके हैं तो उन्हें उस शेयर से लाभ मिलने के बाद बाहर निअक्लने के लिए bearish engulfing pattern को यूज कर सकते हैं और अपने पोजीशन को काट सकते हैं .

३ -पुष्टिकरण

एक सफल ट्रेड की संभवना को बढ़ाने के लिए निवेशक bearish engulfing pattern के अलावा पुष्टि संकेत को भी उसी समय यूज कर सकते हैं .उदाहरण के लिए वह मंदी बाजार के रुझान को पुष्टि करने के लिए bearish engulfing pattern के साथ rsi या macd , जैसे इंडिकेटर को चार्ट पर अप्लाई कर सकते हैं .

4 – जोखिम प्रबन्धन

हर trading स्ट्रेटेजी की तरह इसमें भी जोखिम की संभवना हो सकती हैं इसलिए bearish engulfing pattern के साथ निवेश करते समय एक मजबूत जोखिम प्रबन्धन योजना का होना महत्वपूर्ण हैं . इसमें स्टॉप लोस सेट करना , पोजीशन साइज़ का आंकलन , यदि ट्रेंड आपके अनुकूल नहीं जाती हैं तो उस स्थिति में निकाश के लिए स्पस्ट निकाष रणनीति को जरुर शामिल करना चाहिए .

शेयर बाजार बुक पढ़े

निष्कर्ष

आशा करता हु आपको मेरा यह लेख जो bearish engulfing candlestick pattern in hindi के वषय में था जो आपको जरुर पसंद आया होगा यदि आपके इस पैटर्न से जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment