rising wedge pattern in hindi
राइजिंग वेज पैटर्न मुख्य रूप से टेक्निकल एनालिसिस चार्ट पैटर्न होता हैं जो चार्ट पर तब बनता हैं जब कोई स्टॉक की पतीचे उपर की तरफ बढ़ रही होती हैं लेकिन trading रेंज धीरी – धीरे संकरी होती जाती हैं , जिससे एक आरोही ट्रायंगल जैसे दिखने वाला अकार बन जाता हैं .
इस rising wedge pattern in hindi की विशेषता यह है की इसमें हायर हाई एवं हायर लो के पैटर्न श्रृंखला देखने को मिलते हैं जो एक बिंदु की तरफ अग्रसर होते हैं और एक वेज जैसी आकृति बनाते हैं .इस पैटर्न को एक bearish रेवेर्सल पैटर्न माना जाता हैं .
क्योंकि यह अक्सर इंगित करता हैं की कोई स्टॉक का price फ्यूचर में एक महत्वपूर्ण गिरावट की तरफ जा सकता हैं . काहे स्टॉक हो या फोरेक्स , कमोडिटी मार्केट सभी यह इस rising wedge pattern in hindi की पहचान करने के लिए निवेशक इस टेक्निकल चार्ट पैटर्न का उपयोग करते हैं .
Table of Contents
rising wedge pattern की पहचान कैसे करे ?

rising wedge pattern की पहचान करने के लिए चार्ट पर ढेर सारे अभ्याश करने की जरुरत पड़ सकती हैं . लेकिन चार्ट पर पहचान करने के लिए कुछ सुविधाजनक चरण निचे विस्तार से बताये गए हैं .
1 – अपट्रेंड स्टॉक चुने
rising wedge pattern हमेशा अपट्रेंड के दौरान बनते हैं इसलिए उन स्टॉक की सूचि तैयार करे जो अपट्रेंड में हों ताकि उनमे इस पैटर्न को बनते समय आसानी से ट्रेक किया जा सके .
२ – पैटर्न का अकार
जब आप अपट्रेंड स्टॉक को चुन चुके होते हैं तो उसमे price के गति को निरीक्षण करते हुए rising wedge pattern को खोजना जारी रखें जो एक वेज या फिर त्रिकोण जैसे दिखाई पड़ता हैं और सुसमे ट्रेंड लाइन एवं सपोर्ट लाइन एक बिंदु की तरफ लगातार बढती रहती हैं .
३ – ट्रेंड लाइन को चिन्हित करे
price action के हायर हाई एवं हायर लो price तक जोड़ने वाली एक ट्रेंड लाइन बना ले ताकि rising wedge pattern को खोजना और उसमे ट्रेड करना आसान हो सके . इसलिए उपरी ट्रेंड लाइन को उचाई की तरफ जोड़े और निचले ट्रेंड लाइन को निचे की तरफ जोड़कर price को सिमित दाएरे के अंदर ले आये .
4 – पुष्टि
जब एक बार पैटर्न की की पहचान हो जाए तो ऐसे में निवेशक को कोई स्टॉक में शोर्ट पोजीशन में एंट्री के लिए निवेशक को पुष्टिकरण संकेत मिलने तक इन्तेजार जरुर करना चाहिए जैसे – निचली ट्रेंड लाइन के ब्रेक आउट
falling wedge pattern in hindi
rising wedge pattern trading strategy in hindi
निवेशक केवल rising wedge pattern के द्वारा कई सारे रणनीति को इस्तेमाल करते है लेकिन उनमे जो सबसे महत्वपूर्ण trading स्ट्रेटेजी है वह निचे विस्तार से बताये गए हैं .
1 – bearish राइजिंग वेज पैटर्न शोर्ट सेलिंग

जब चार्ट पर यह पैटर्न अपट्रेंड के दौरान बनता हैं तो इसे एक bearish रेवेर्सल पैटर्न माना जाता हैं . जब price निचली ट्रेंड लाइन से टूटकर निचे गिरना सुरु करती है तब इस स्थिति में निवेशक शोर्ट सेलिंग करके इस पैटर्न से मुनाफा कमा सकते हैं . यह निवेशक को price में गिरावट से लाभ उठाने की अनुमति प्रदान करती हैं .
२ – बुलिश राइजिंग वेज पैटर्न में लॉन्ग गोइंग
जब rising wedge pattern in hindi एक डाउन ट्रेंड के समय बनता हैं तब यह एक बुलिश रेवेर्सल पैटर्न की तरफ इशारा करता हैं . इसलिए price उपरी ट्रेंड लाइन से उपर की तरफ टूटता हैं तो ट्रेडर्स उपर की तरफ खरीददारी करने के लिए उस ट्रेड का हिस्सा बन सकते हैं जिससे निवेशक को price के उपर की तरफ बढने से लाभ कमाने के अवसर मिल जाते हैं .
३ – स्टॉप लोस एवं प्रॉफिट
निवेशक को हमेशा rising wedge pattern को यूज करते समय स्टॉप लोस आर्डर लगाने चाहिए ताकि वह ट्रेड यदि निवेशक के खिलाफ जाती है तब एक सिमिति नुक्सान के साथ मार्किट से बाहर निकला जा सकें . यदि निवेशक शोर्ट पोजीशन के लिए स्टॉप लोस लगाना चाहते है तब अपट्रेंड लाइन के उपर price को चुने एवं निवेशक long पोजीशन बनाने के लिए lower ट्रेंड लाइन के निचे वाले price को स्टॉप लोस सेट करने के लिए चुन सकते हैं .
इसी प्रकार निवेशक लाभ को सेट करने के लिए सपोर्ट फिर रेजिस्टेंस लेवल को ड्रा कर उस तक price के पहुचाते ही उस ट्रेड से बाहर निकल सकते हैं .
यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है की निवेशक को इस rising wedge pattern द्वारा कोई ट्रेड में प्रवेश करने से पहले पुष्टिकरण संकेत का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे मंदी ट्रेंड के लिए निचली रेखा का ब्रेक आउट एवं उपरी तेजी के लिए उपरी रेखा का ब्रेक आउट आदि . चाहे तो निवेशक अपने निवेश के प्रति एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए टेक्निकल इंडिकेटर को इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे – macd , मूविंग एवरेज , rsi आदि .
double top chart pattern in hindi
rising wedge pattern trading strategy में technical indicator को कैसे इस्तेमाल करे ?
राइजिंग वेज पैटर्न में कोई ट्रेड ले ने से पहले और पुष्टि को और मजबूत करने के लिए निवेशक टेक्निकल इंडिकेटर को यूज कर सकते हैं इसलिए निचे कुछ महत्वपूर्ण इंडिकेटर की लिस्ट प्रदान की गयी हैं जिसका उपयोग निवेशक सबसे अधिक इस rising wedge pattern in hindi इ लिए करते हैं .
1 – rsi
rsi इंडिकेटर किसी स्टॉक के गति एवं मोमेंटम को मापता हैं . इसलिए निवेशक ओवर bought सिग्नल की तलाश में एक bearish पैटर्न की पुष्टि करने के लिए rsi का उपयोग कर सकते हैं . जहां rsi ७० से उपर है या , बुलिश पैटर्न के पुष्टि के लिए rsi ओवर सोल्ड के लिए ३० के निचे हैं .
२ – मूविंग एवरेज
मूविंग एवरेज का उपयोग निवेशक price action को सुचारू करने एवं ट्रेंड की पहचान करने के लिए कर सकते हैं . इसलिए निवेशक मंदी के पैटर्न की पुष्टि करने के लिए दो मूविंग एवरेज क्रॉस रणनीति का उपयोग कर सकते हैं .जिसमे downtrend के लिए मूविंग कम दिन की मूविंग एवरेज जाएदा दिन वाली मूविंग एवरेज को निचे की तरफ कटेगी .और इसके ठीक उलटे तेजी वाले स्टॉक में पुष्टि करने के के लिए कम दिन की मूविंग एवरेज जाएदा दिन की मूविंग एवरेज को उपर के लिए कटेगी .
३ – volume
rising wedge pattern के निर्माण के समय trading volume का विश्लेषण करके पैटर्न की पुष्टि करने के लिए volume का सबसे आसान तरीका यूज किया जा सकता हैं . इसलिए जब चार्ट पर rising wedge pattern का निर्माण होता है तब volume की मात्रा घटती हुई नजर आणि चाहिए . यदि एवरेज price , volume से अधिक होने पर निचे की तरफ ट्रेंड लाइन टूट जाती हैं तो यह मंदी के संकेत प्रदान करता हैं .
faqs -rising wedge pattern in hindi
राइजिंग वेज पैटर्न कितना सही है?
जब इसे किसी दुसरे टेक्निकल टूल्स के साथ या फंडामेंटल एनालिसिस के साथ जोड़कर उपयोग किया जाए तब यह बढ़िया तरीके से काम करता हैं .
राइजिंग वेज के बाद क्या होता है?
राइजिंग वेज बनने के बाद एक bearish ट्रेंड की सुरुवात होती हैं जिसमे निवेशक शोर्ट पोजीशन बनाकर लाभ कमाने का अवसर को खोजते हैं .
निष्कर्ष -rising wedge pattern in hindi
आशा करता हूँ आपको यह लेख rising wedge pattern kya hai जरुर पसंद आया होगा जिसमे मैंने विस्तार से rising wedge pattern के बारे में बताया हैं यदि आपके कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .