long legged doji in hindi / best 3 strategy जाने

long legged doji in hindi

लॉन्ग-लेग्ड डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न मुख्य रूप से doji candlestick का हिस्सा होता है जिसकी पहचान उसके लम्बे उपरी एवं निचले विक और साथ ही ओपन एवं close price लगभग एक सामान होता हैं . आज हम इस लेख में long legged doji in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे .

यह long legged doji pattern किसी टेक्निकल चार्ट पर तब बनता हैं जब मार्किट खुलने के दौरान ओपन price एवं close price एक सामान होता हैं जिसमे पहले खरीदार price को उपर ले जाते हैं फिर सेलर हावी होकर price को निचे ले जाते हैं और अंत में इन दोनों की सम्न्ख्या लगभग बराबर होती हैं जिसके वजह से ओपन price एवं close price एक सामान हो जाते हैं .

long legged doji पैटर्न बाजार या फी किसी स्टॉक में निर्माण होने के बाद अनिर्णय का संकेत प्रदान करता हैं क्योंकि इसमें खरीददार एवं विक्रेता सामान रूप से मेल खाते हैं जिसके वजह से कीमत किसी भी दिशा में जाने की संभावना रहती हैं .इस प्रकार long legged doji in hindi की महत्व इसकी क्षमता में निहित है .

जो निवेशक को बाजार की भावना एवं कारोबार की जा रही stocks के संभावित भविष्य के price मूवमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जनकारी प्रदान करती हैं .

uptrend के लिए long legged doji का इस्तेमाल कैसे करे ?

long legged doji in hindi / best 3 strategy जाने
long legged doji in hindi

अपट्रेंड में , long legged doji candlestick pattern निवेशक को महत्वपूर्ण जनकारी दे सकता हैं . जब एक कोई स्टॉक में अपट्रेंड के दौरान long legged doji बनता हैं , तो यह बताता है की उस समय खरीददार एव विक्रेता की संख्या एक सामान हैं और यह अपना ट्रेंड कभी भी खो सकती हैं .

long legged doji पैटर्न बनाने पर यह संकेत मिलता है की लम्बे उपरी एवं निचले विक के वजह से trading सेसन के दौरान कीमत में महत्वपूर्ण उतार – चढाव हुआ था लेकिन ओपन price एवं close price एक सामान हो गए इस समय यह पैटर्न बनते ही निवेशा को यह समझ लेना चाहिए की बाजार अब एक अनिर्णायक दिशा की तरफ जा चुकी हैं और इसमें रेवेर्सल भी आ सकते हैं .

इस प्रकार निवेशक trading strategy बनाने के लिए , संभावित रेबेर्सल की पुष्टि करने के लिए अपट्रेंड में बन रहे long legged doji pattern के मदद से संभावित निर्णय ले सकते हैं . यदि , निवेशक बुलिश की तरफ जा रहे है तो long legged doji के बाद उपर एक बुलिश मजबूत कैंडलस्टिक बनाने तक रुकना होगा .

ascending triangle pattern in hindi 

वही दुरी तरफ यदि निवेशक bearish कांफोर्मेसन की पुष्टि चाहते हैं तो ऐसे में उन्हें एक मजबूत bearish कैंडलस्टिक निर्माण होते तक रुकना होगा . निवेशक संभावित ट्रेंड रेवेर्सल रूप में अपने long पोजीशन को कम करने या फिर उससे बाहर निकलने के लिए एक चेतावनी के रूप में long legged doji को यूज कर सकते हैं .

long legged doji in hindi / best 3 strategy जाने
long legged doji in hindi

downtrend के लिए long legged doji का इस्तेमाल कैसे करे ?

downtrend में बनाने वाला long legged doji candlestick pattern निवेशक को महत्वपूर्ण जनकारी प्रदान करता हैं . जब एक long legged doji in hindi का निर्माण downtrend में होता हैं , तो यह बताता हैं की खरीददार एवं विक्रेता की संख्या एक सामान हैं और हो सकता हैं ट्रेंड अपना गति पर ब्रेक लगा दे .

इसमें इस कैंडल के उपर एवं निचे बनाने वाले विक बतात है की , ट्रेडिंग सेसन के दौरान price का उतार चढ़ाव हुआ था लेकिन खुली एवं बंद कीमत लगभग एक सामान थी . इसलिए निवेशक एक संकेत के रूप में इसके बारे में समझ सकते हैं और बाजार के किसी दिशा की तरफ जाने तक रुक सकते हैं .

इसलिए निवेशक ट्रेंड रेवेर्सल सिग्नल को प्राप्त करने के लिए downtrend में बनने वाली long legged doji पैटर्न को यूज करते हुए , bearish पुष्टि के लिए , एक मजबूत bearish कैंडल बन्नने तक इन्तेजार करना होगा, वही दूसरी तरफ ट्रेंड रिवर्सल सिग्नल की पुष्टि के लिए एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाने तक इन्तेजार करने की जरुरत हैं .

यदि निवेशक पहले से कोई शोर्ट पोजीशन बना रखा हैं टी जैसे ही ट्रेंड रेवेर्सल की पुष्टि हो जाए तो वह अपना ट्रेड close कर सकते हैं . इस प्रकार निवेशक को किसी भी निर्णय लेने के मामले में सावधानी बरतनी चाहिए और downtrend में long legged doji in hindi के निर्माण के आधार में किसी भी नयी पोजीशन में प्रवेश करने से पहले पुष्टि की प्रतीक्षा करनी चाहिए .

double top chart pattern in hindi

trend reversal के रूप में long legged doji का उपयोग कैसे करे ?

चाहे मार्किट अपट्रेंड में हो या फिर डाउन ट्रेंड में , दोनों तरफ के लिए जब long legged doji in hindi का निर्माण होता हैं तो निवेशक को सबसे पहले कोई एक बड़े कैंडल बनाने तक इन्तेजार करना चाहिए . जब एक बड़ा कैंडल बनता हैं है तो यह संकेत देता है की अब ट्रेंड रिवर्स हो सकता हैं लेकिन पुष्टि नहीं करता हैं .

इसलिए long legged doji पैटर्न के उपयोग करते समय सतर्क रहना चाहिए और किसी भी नयी स्थिति में प्रवेश करने से पहले पुष्टि पर्तीक्षा करने की जरुरत हैं . यह पुष्टि अतिरिक्त कैंडल स्टिक पैटर्न , टेक्निकल टूल को यूज करना जैसे , ट्रेंड लाइन , मूविंग एवरेज , macd , आदि . निवेशक को यह हमेशा याद रखने की जरुरत है की long legged doji पैटर्न केवल एक जनकारी हैं जिसका उपयोग सूचित निर्णय लेने के लिए किया जाता हैं .

long legged doji को इस्तेमाल करते समय की जाने वाली कुछ सामान्य गलतियां ?

निवेशक long legged doji candlestick pattern के द्वारा ट्रेड लेते समय कुछ सामान्य गलतिया कर सकते है जिसके बारे में उन्हें पता होना जरुरी हैं और इन सभी गलतियों को चिन्हित कर अपने ट्रेड ले की एक्यूरेसी को बढ़ा सकते हैं इनमे कुछ महत्वपूर्ण सामान्य गलती निचे सुझाए गए हैं .

1 – लॉन्ग-लेग्ड डोजी पैटर्न को एकलौता पुष्टि के लिए यूज न करे

जब टेक्निकल चार्ट पर लॉन्ग-लेग्ड डोजी पैटर्न के निर्माण हो जाये तो केवल इसके सहारे कोई ट्रेड लेने से बचे और अपने संकेत को मजबूत बनाने के लिए किसी दुसरे अन्य टूल को चार्ट में शामिल करे ताकि आपके गलत ट्रेड कम से कम हो जाए .

२ – पुष्टि को नजरअंदाज

लॉन्ग-लेग्ड डोजी पैटर्न के आधार पर कोई ट्रेड लेने से पहले पुष्टि संकेत को यूज करना जरुरी हैं इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता हैं , इसलिए कोई अन्य टूल जैसे ट्रेंड लाइन , सपोर्ट – रेजिस्टेंस या फिर इंडिकेटर को इस्तेमाल किया जा सकता हैं .

३ – ओवेर्त्रडिंग

टेक्निकल चार्ट पर long legged doji ढेर सारे देखें जा सकते हैं जिसके झांसे में आकर निवेशक इसका शिकार हो सकते हैं और अंत में ओवर trading कर सकते हैं इसलिए इन तरह के ख्याल से बचे अपने मानसिकता को मजबूत करे चार्ट पर और भी भी दुसरे तरह के पैटर्न बनते हैं उनको भी यूज करे ताकि अचूराच्य को बढया जा सके .

शेयर मार्किट बुक पढ़े

faqs -long legged doji in hindi

long legged doji क्या हैं ?

यह कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न है जो सभी तरह के चार ट्रेंड जैसे – अपट्रेंड , downtrend , रेवेर्सल ट्रेंड , एवं निरंतरता ट्रेंड आदि के रुझान की पुष्टि करने में सक्षम हैं . जिसके उपर एवं निचे लम्बे विक होते है और ओपन एवं close price एक सामान होता हैं .

long legged doji में ट्रेड कैसे करे ?

जब चार्ट पर long legged doji की निर्माण हो जाए तो उसके बाद निचे या उपर की तरफ एक बड़े कैंडल बनाने तक वेट करना चाहिए और उसके बाद टेक्निकल टूल के मदद से पुष्टि होने के पश्चात ट्रेड लेने के बारे में सोचे .

निष्कर्ष -long legged doji in hindi

आशा करता हूँ आपको यह लेख जो की lwhat is ong legged doji in hindi के विषय में है जरुर पसंद आया होगा यदि आपके इस पैटर्न से जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसके जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment