falling wedge pattern in hindi
फॉलिंग वेज पैटर्न एक टेक्निकल चार्ट पैटर्न होता हैं जिसके उपयोग निवेशक सम्भावित ट्रेंड रेवेर्सल की पहचान करने के लिए करते हैं . यह falling wedge pattern in hindi किसी स्टॉक के चार्ट पर तब बनता हैं जब वह एक सकीर्ण सीमा के अंदर ट्रेड कर रही होती हैं .
जिसमे price साइकिल उच्च एवं चढ़ाव एक दुसरे की तरफ परिवर्तित होती रहती हैं इस प्रकार एक ऐसे पैटर्न का निर्माण होता हैं जो निचे की तरफ ढलान के साथ एक किल जैसे दिखाई देता हैं . अपने इस नाम के बावजूद , गिरने वाला falling wedge pattern अक्सर एक तेजी से उलटफेर होने का संकेत प्रदान करता हैं .
क्योंकि कीमत अमूमन वेज बिंदु के पास पहुचने के बाद उल्टा हो जाती हैं या यु कहे की अपना ट्रेंड बदल लेती हैं . इसलिए इस falling wedge pattern in hindi के सपोर्ट लाइन के निचे स्टॉप लोस के साथ निवेशक किसी ट्रेड में लम्बी पोजीशन बनाने के लिए falling wedge pattern को यूज करते हैं .
Table of Contents
फॉलिंग वेज पैटर्न में सपोर्ट और रेजिस्टेंस लाइन्स की पहचान कैसे करे ?

निचे गिरने वाले falling wedge pattern in hindi में मुख्य रूप से ट्रेड करते समय सपोर्ट लाइन एवं रेजिस्टेंस लाइन की पहचान करना महत्वपूर्ण हैं . इसलिए सपोर्ट लाइन वेज की बॉटम लाइन है जो पैटर्न के लो price को जोडती हैं . निवेशक इस लाइन का उपयोग सपोर्ट के प्रमुख लेवल के रूप में करते हैं . क्योंकि price को इस लाइन पर उछलने एवं ट्रेंड रेवेर्सल होने की उमीद रहती हैं .
रेजिस्टेंस लाइन falling wedge pattern की top की लाइन होती हैं जो price के हाई को आपस में जोडती हैं . यह लाइन price के लिए एक बाधा के रूप में काम करती हैं क्योंकि price हमेशा इस लाइन के उपर जाने में असमर्थ रहती हैं . लेकिन जब एक बार रेजिस्टेंस लाइन को तोड़ दिया जाता हैं तब ट्रेंड वही से रेवेर्सल हो जाती हैं .
ascending triangle pattern in hindi
types of falling wedge pattern in hindi
यदि निवेशक इस तरह के falling wedge pattern के द्वारा ट्रेड करना पसंद करते है तो उन्हें इसके प्रकार के बारे में पता होना जरुरी हैं तभी वह कोई ट्रेड में जायदा से जायदा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं .
1 – ट्रेडिशनल फॉलिंग वेज पैटर्न
यह falling wedge pattern in hindi का सबसे आम प्रकार हैं . यह तब बनता हैं जब सपोर्ट लाइन निचे की तरफ झुकती जाती हैं और रेजिस्टेंस उपर की तरफ झुक जाती हैं . इस प्रकार एक सकीर्ण मूल्य सीमा का निर्माण होता हैं जो एक पंक्षी के चोच की तरह दीखता हैं .
२ – राइजिंग फॉलिंग वेज पैटर्न
इस तरह के falling wedge pattern बाजार में बहुत कम बनते हैं लेकिन फिर भी निवेशक इसका उपयोग करना पसंद करते हैं . यह तब बनता हैं सपोर्ट लाइन उपर की तरफ झुकी होती हैं एवं रेजिस्टेंस लाइन निचे की तरफ झुकी रहती हैं इस प्रकार यह एक सकीर्ण सीमा बनाता हैं जो downtrend रेवेर्सल के लिए जाना जाता हैं .
३ – अवरोही फॉलिंग वेज पैटर्न
इस प्रकार का falling wedge pattern पारम्परिक falling wedge pattern के ठीक विपरीत होता हैं . यह चार्ट पर तब बनता हैं जब सपोर्ट लाइन उपर की तरफ झुकी होती हैं एवं रेजिस्टेंस लाइन निचे की तरफ झुकी होती हैं यह एक सकीर्ण मूल्य सीमा बनाता हैं जो एक किल जैसा दिखाई पड़ता हैं जो निचे ढलान की मौजूदगी को भी दर्शाता हैं .
double top chart pattern in hindi
falling wedge pattern trading strategy in hindi
कई सारे रणनीति के साथ falling wedge pattern को यूज किया जाता हैं जिसमे निवेशक बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए करते हैं और उन्ही में एक बेहतरीन रणनीति को निचे बताया गया हैं जो इस प्रकार हैं –
1 – फॉलिंग वेज पैटर्न की पहचान

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप जो सौदा खरीदने वाले है वह अपट्रेंड के लिए है या फिर डाउन ट्रेंड के लिए फिर उसके बाद उस तरह के स्टॉक की छाटकर अलग कर ले यदि निवेशक अपट्रेंड के लिए कोई स्टॉक खरीदना चाहते है तो उन्हें सभी दोव्त्रेंद वाले स्टॉक की लिस्ट बनानी होगी और उनमे उपर बाते गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए फॉलिंग वेज पैटर्न को खोजना होगा .
२ – पैटर्न की पुष्टि
निवेशक को सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस दोनों लाइन के कई स्पर्श की प्रतीक्षा करके पैटर्न की वैधता की पुष्टि करने की जरुरत हैं
३ – एंट्री एवं एग्जिट
पैटर्न की रेजिस्टेंस लाइन के उपर price द्वारा तोड़ दिए जाने के बाद निवेशक लम्बी अवधि के लिए उस ट्रेड में शामिल हो सकते हैं . उन्हें स्टॉप लोस सपोर्ट लाइन के निचे रखने की जरुरत हैं . अब अंत में लाभ लक्ष्य रखना जरुरी हैं इसके लिए वह falling wedge pattern जहां से सुरु हुई हैं उसके हाई price एवं लो price के बिच जितना अंतर हो उतना लाभ ले सकते हैं .
4 – जोखिम प्रबन्धन
निवेशक को उचित जोखिम प्रबन्धन रणनीति को लागु करना चाहिए . जैसे उचित स्थिति अकार का उपयोग करना , स्टॉप लोस सेट करना , एवं अंता निगरानी विकल्प .
three black crows pattern in hindi
फॉलिंग वेज पैटर्न का व्यापार करते समय बचने की सामान्य गलतियाँ
falling wedge pattern in hindi में ट्रेड लेते समय निवेशक कुछ सामान्य गलतियां करते है जिसके बारे में उन्हें पता तक नहीं होता हैं इसलिए इसके बारे में जानना बेहद जरुरी है ताकि निवेशक इन गलती को filter कर इस पैटर्न के मदद से अधिक से अधिक लाभ कम सके .
1 – पैटर्न की पुष्टि करने में विफल
पैटर्न सही है या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए निवेशक को सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस लाइन के कई स्पर्श की प्रतीक्षा करनी चाहिए यह जितना अधिक होगा रेवेर्सल के असार उतने अधिक बनेंगे .
२ – जोखिम प्रबन्धन
इस पैटर्न में निवेशक को स्टॉप लोस कैसे लगाए इसका पता नहीं चल पाता हैं और उन्हें खोजने में परेशानी आ सकती हैं इसलिए गलत जगह पर स्टॉप लोस रखने से बचे . यह पैटर्न हर बार कामयाब नहीं होता हैं और अपने ट्रेंड को कंटिन्यू भी कर सकता हैं जिससे निवेशक को बड़े नुकसान से बचने के लिए स्टॉप लोस जरुर यूज करना चाहिए
३ – ओवर trading न करे
निवेशक को falling wedge pattern के द्वारा ट्रेड लेते समय ओवर trading से बचना चाहिए क्योंकि ओवर trading भावनात्मक व्यापार, गलतियों और नुकसान का कारण बन सकती है.
4 – बाजार का पीछा करना
गिरते हुए falling wedge pattern में निवेश करते समय बाजार का पीछा करने से बचना चाहिए . इसलिए ट्रेडर्स को किसी स्टॉक में अपना पोजीशन बनाने के लिए रेजिस्टेंस लाइन के उपर price के टूटने तक का इन्तेजार करना चाहिए .
निष्कर्ष
आशा करता हूँ आपको यह लेख जो की falling wedge pattern क्या है के विषय में हैं जरुर पसंद आया होगा जिसमे मैंने इसके करीब सारे विकल्प के बारे में विस्तार से बताया हैं यदि आपके कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में पूछ सकते हैं जिसका जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .