double top chart pattern in hindi / best 2 strategy जाने

stocks market में बहुत सारे चार्ट पैटर्न हैं जिनमे double top chart pattern in hindi एक प्रमुख bearish ट्रेंड रेवेर्सल चार्ट के रूप में जाना जाता हैं . यदि निवेशक किसी स्टॉक में bearish trend के लिए कोई ट्रेड लेने की सोच रहे है तो वह अपने एनालिसिस में इस double top chart pattern को शामिल कर सकते हैं .

इस लेख में double top chart pattern के बारे में विस्तार से सभी तरह के टॉपिक को बताया गया है जो निवेशक को एक bearish ट्रेंड में ट्रेड लेने के प्रति मार्गदर्शन देती हैं तो चलिए आज इस लेख में double top chart pattern in hindi को सीखते हैं .

what is double top chart pattern in hindi – डबल टॉप चार्ट पैटर्न क्या है?

एक डबल टॉप चार्ट पैटर्न मुख्य रूप से downtrend पैटर्न होता है जो तब बनता है जब किसी स्टॉक की कीमत दो बार हाई लेवल पर पहुचती हैं लेकिन नतीजा यह होता है की वह दोनों बार उस लेवल को पार नहीं कर पाती हैं और परिणाम स्वरुप निचे की तरफ गिर जाती हैं .

यदि price दूसरी बार रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ने में सफल नहीं हो पाती हैं और निचे गिरने लगती हैं तो यहाँ निवेशक को संकेत मिलता है की डाउन ट्रेंड के लिए कोई ट्रेड लेने के अवसर मिल सकते हैं .

इस प्रकार इस double top chart pattern के उपयोग technical analysis में संभावित शोर्ट selling के संकेत की पहचान करने के लिए किया जाता हैं जिसके मदद निवेशक एक सूचित निर्णय लेने और ट्रेड में एंट्री एवं एग्जिट करने के लिए इस पैटर्न को यूज करते हैं .

double top chart pattern में trading कैसे करे ?

double-top-chart-pattern-in-hindi
double top chart pattern in hindi

किसी स्टॉक में double top chart pattern के पुष्टि हो जाने के बाद एक छोटी अवधि के लिए पोजीशन बनाने में निवेशक इस पैटर्न को सबसे अधिक उपयोग करते हैं .जब कोई स्टॉक पहली बार हाई price बनाने के बाद निचे गिर जाता हैं और फिर जब वह दुबारा उस price तक पहुचता है तो इस स्थिति में निवेशक पहले हाई लेवल से price के रेवेर्सल होने का वेट करते हैं ताकि शोर्ट के अवसर को खोज्सके .

जब इस double top chart pattern की पुष्टि हो जाती हैं तब निवेशक double top pattern के रेजिस्टेंस लेवल के उपर स्टॉप लोस आर्डर सेट करने के बाद ट्रेड का हिस्सा बन सकते हैं . लाभ का लक्ष्य पैटर्न की नेक लाइन से लेकर डबल चार्ट पैटर्न रेजिस्टेंस लेवल तक जितना price का अंतर आयेगा उतना ही लाभ रख सकते है या फिर अन्य इंडिकेटर के मदद से लाभ सेट कर सकते हैं .

double top chart pattern द्वारा कोई ट्रेड लेते समय उचित जोखिम प्रबन्धन तकनीक को यूज करना बहुत जरुरी हैं क्योंकि इसके कभी – कभी झूटे संकेत भी मिल कसते हैं जिसमे निवेशक को नुकसान हो सकता हैं इसलिए इन झूठे संकेत को पकड़ने के लिए निवेशक को इस पैटर्न के साथ अन्य तकनीक टूल को यूज करना जरुरी हो जाता है .

bullish engulfing pattern in hindi

double top chart pattern में ट्रेड लेते समय की जाने वाली सामान्य गलतियाँ

ऐसे कई सरे सामान्य गलतियां है जो निवेशक double top chart pattern में व्यापार करते समय करते हैं और इन गलतियों से बहुत बड़ा नुक्सान भी हो सकता हैं इसलिए कुछ सरल सुझाव को जानकर एवं इनका पालन कर निवेशक काफी हद तक सुधर ला सकते हैं .

1 – बहुत जल्दी व्यापार करना

कभी कभी निवेशक पैटर्न की पूरी तरह से बनने से पहले एवं पुष्टि होने से पहले , बहुत जल्दी किसी स्टॉक में एंट्री बना लेते हैं . यदि पैटर्न की पुष्टि होने में विफल हो जाता हैं और वह अपने ट्रेंड को फॉलो करता हैं तो ऐसे में निवेशक को नुक्सान हो जाता हैं .

२ – उचित जोखिम प्रबन्धन यूज न करना

निवेशक कभी – कभी उचित स्टॉप लोस आर्डर या फिर पोजीशन साइज़ का उपयोग करने में फेल हो सकते हैं जिससे नुकसान हो सकता हैं .

३ – अन्य तकनीक इंडिकेटर को अनदेखा करना

निवेशक पूरी तरह से अपना ध्यान केवल double top chart pattern पर कर देते है जिससे वह अन्य तकनीक टूल या इंडिकेटर को अनदेखा करते है जिससे नुकसान होने का रिस्क काफी जाएदा बढ़ जाता हैं .

4 – बाजार की बदलती स्थितियों के अनुकूल होने में विफल

बाजार की स्थितियां में बदलाए होने के बाद भी निवेशक इस double top chart pattern द्वारा अपने निवेश को जारी रख सकते हैं लेकिन उन्हें पता होना जरुरी है की अब यह पैटर्न उतना प्रभावी नहीं हैं इसलिए नुक्सान हो सकता हैं .

५ – झूठे ब्रेकआउट की अनदेखी

झूटे ब्रेक आउट संकेत मिल सकते हैं जहां price डबल top बनाने के बाद निचे अपने अपने नेक लाइन को तोड़े बगैर फिर से उपर की तरफ रुख कर सकती हैं जहां निवेशक को नुक्सान हो सकता हैं इसलिए इस तरह के नुक्सान से बचने के लिए उचित जोखिम प्रबन्धन को यूज करना जरुरी हो जाता हैं जिससे नुकसान को सिमित किया जा सकें .

double top chart pattern trading strategy in hindi

इस स्ट्रेटेजी में हम double top chart pattern के साथ rsi इंडिकेटर को यूज करेंगे जिसके लिए चार्ट पर सबसे पहले rsi इंडिकेटर को लगाना होगा और उसके सेटींग में कोई बदलाव नहीं किये जायंगे .

चूँकि हमे यह मालुम है की double top chart pattern को खोजने के लिए कोई ऐसा स्टॉक की लिस्ट बनाने की जरुरत है जो अपट्रेंड में हो और इस तरह के कुछ स्टॉक को चुनकर अलग कर ले .

अब उनमे double top chart pattern बनने तक इन्तेजार करना की जरुरत हैं जब कोई स्टॉक में double top chart pattern बनने लग जाए तब हमारा पहला सिग्नल पूरा हो जाता हैं अब दूसरी और आखिरी सिग्नल प्रपात करने के लिए हम rsi को यूज करेंगे ताकि फलस सिग्नल से बच सकें .

इसके लिए rsi के ग्राफ में यह देखना है की जब price ने double top chart pattern बनाया तब rsi ७० को टच किया हा या , नहीं यदि ऐसा है तो हमारा दूसरा सिग्नल भी पूरा हो जायेगा जैसा की आप निचे image में देख सकते हैं .

double-top-chart-pattern-in-hindi-1
double top chart pattern in hindi

अब जैसे ही price नेक लाइन को तोड़ देता है वैसे ही हम उस ट्रेड में एंट्री बना सकते हैं और स्टॉप लोस पिछला double top chart pattern के उपर होगा और नेक लाइन एवं double top chart pattern के बिच में जितने price का अंतर होगा वह price एंट्री price से निचे की तरफ जोड़ ले . यह एग्जिट price होगा जिसके पास पहुचते ही निवेशक स्टॉक से बहार निकल सकते हैं .

morning star candlestick pattern in hindi 

advantage and disadvantage double top chart pattern in hindi

सभी चार्ट पैटर्न की तरह इसके भी कुछ लाभ एवं हानि है जिसके बारे में निवेशक को पता होना जरुरी हैं ताकि वह समय रहते इसकी पहचान कर अपने निवेश को लाभदयक बना सके और इसके कुछ सुझावं निचे विस्तार से बताये गए हैं .

लाभ – advantage

1 – ट्रेंड रिवर्सल

double top chart pattern निवेशक को मुख्य रूप से trend reversal का स्पस्ट संकेत प्रदान करता हैं जिससे उन्हें सही समय पर ट्रेड में प्रवेश करने एवं रेवेर्सल से संभावित लाभ की गारंटी मिलती हैं .

२ – पहचान आसान

नए निवेशक के लिए double top chart pattern को किसी अन्य चार्ट पैटर्न के मुकाबले पहचान करना बहुत आसान हैं इसलिए यह पैटर्न टेक्निकल चार्ट एनालिसिस में अहम् स्थान रखता हैं .

३ – अन्य तकनीक टूल के साथ सहज उपयोग

double top chart pattern के साथ किसी अन्य टूल या फिर इंडिकेटर को यूज करके संभावित रेवेर्सल की पुष्टि करने के लिए या फिर फाल्स सिग्नल को हटाने के लिए उपयोग करना बेहद आसान हैं जिसके मदद से निवेशक को अधिक व्यापक व्यापारिक रणनीति प्राप्त हो जाती हैं .

हानि – disadvantage

1- फाल्स सिग्नल

यह हर बार कामयाब होने की गारंटी नहीं देता हैं इसलिए इसके द्वारा झूठे संकेत भी मिल सकते हैं जहां यह बिना नेक लाइन तोड़े price उपर की तरफ निकल सकता हैं इसलिए हमेशा निवेशक को इस double top chart pattern द्वारा ट्रेड लेते समय दुसरे अन्य टूल को यूज करना चाहिए .

२ – सभी बाज़ार स्थितियों में प्रभावी नहीं

यह सभी तरह के बाजार स्थिति में प्रभावी नही होता हैं और निवेशक को बाजार की बदलती स्थिति के बारे में पता होना जरुरी हैं जो इस double top chart pattern की प्रभावशीलता को प्रभावित कर सकती हैं .

कैंडलस्टिक पैटर्न किताब पढ़े

faqs -double top chart pattern in hindi

आप डबल टॉप पैटर्न की पहचान कैसे करते हैं?

इसे पहचान करना बेहद आसान है सबसे पहले उन सभी स्टॉक की लिस्ट बनाये जो अपट्रेंड में चल रहे हैं और उसके बाद उसमे पहला top बनाने के बाद दुसरे top बनाने तक इन्तेजार करे यदि दूसरी जब price उपर जाती है और पिछले हाई price को छूकर निचे आने लगती है तब डबल टॉप पैटर्न का निर्माण होता हैं

डबल टॉप कब ट्रेड करें?

जब किसी स्टॉक में डबल टॉप बन जाए तो उसके नेक लाइन टूटने का इन्तेजार करे इसके टूटने के बाद ट्रेड में एंट्री किया जा सकता हैं .


डबल टॉप पैटर्न पर स्टॉप लॉस कहां लगाते हैं?

इसमें स्टॉप लोस दुसरे हाई price के उपर स्टॉप लोस लगाया जाता हैं

निस्ग्कर्ष -double top chart pattern in hindi

आशा करता हूँ आपको यह लेख जो की double top chart pattern kya hai के विषय में हैं पसंद जरुर आया होगा जहां टेक्निकल चार्ट में इसकी पहचान कैसे करे से लेकर स्ट्रेटेजी के मुख्य तरीके को विस्तार से बताया गया हैं यदि आपके इससे कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्र्य्सः किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment