ascending triangle pattern in hindi
सभी चार्ट पैटर्न की तरह ascending triangle pattern in hindi भी स्टॉक मार्किट के टेक्निकल एनालिसिस में अहम् स्थान रखता हैं इसलिए आज हम इस लेख में ascending triangle pattern की उन सभी पहलु जैसे – types , फायेदे – नुकसान , स्ट्रेटेजी , टिप्स , आदि के बारे में जानेंगे .
what is ascending triangle pattern in hindi – ascending triangle पैटर्न क्या है ?
ascending triangle pattern एक तकनीक एनालिसिस चार्ट पैटर्न होता हैं जिसका उपयोग निवेशक द्वारा संभावित price के ब्रेक – आउट की पहचान करने के लिए किया जाता हैं . यह मुख्य रूप से क्षैतिज प्रतिरोध स्तर के द्वारा निर्माण होता हैं जो price में चल रहे निरंतर उचाई वाले लेवल को जोड़ने वाली एक बढती ट्रेंड रेखा को जोड़ देने पर ascending triangle pattern का निर्मन होता हैं .
जैसे ही कीमत इन दोनों लाइन के बिच समेकित होती हैं तो उसमे दबाव बनता हैं इसी अवसर के इन्तेजार में निवेशक होते हैं और जैसे ही उपर की तरफ रेजिस्टेंस को तोड़ते हुए price निकलता हैं निवेशक उस ट्रेड में एंट्री कर जाते हैं .
यह ascending triangle pattern एक मार्किट में तेजी की संभावना को इंगित करता हैं और ब्रेक आउट अमूमन price में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के बाद होता हैं . इस प्रकार ascending triangle pattern एक विस्व्श्नीय संकेत है इसलिए इसकी पुष्टि volume द्वारा की जाती हैं
लेकिन निवेशक को यह ध्यान रखना जरुरी है की सभी ascending triangle pattern चार्ट पर कामयाब नहीं होते हैं इसलिए निवेशक को इसके द्वारा ट्रेड लेते समय विभिन्न प्रकार के ascending triangle पैटर्न के बिच अंतर की पहचान करने में अनुभव हासिल करना की जरूरत हैं .
Table of Contents
types of ascending triangle pattern in hindi

स्टॉक मार्किट में जो सबसे अधिक ascending triangle pattern के रूप में उपयोग किये जाते हैं वह मुख्य रूप से दो प्रकार हैं – Standard Ascending Triangle and Ascending Widening Wedge.
1 – Standard Ascending Triangle pattern
Standard Ascending Triangle pattern की सबसे मुख्य बात यह है की यह एक क्षैतिज प्रतिरोध स्तर है जो दो या फिर दो से अधिक उचाई को जोड़ता हैं एवं एक बढती हुई ट्रेंड लाइन जो दो या अधिक चढ़ाव को जोडती हैं . यह पैटर्न का निर्माण तब होता है जब खरीददार तेजी से आक्रमक होने लगते हैं और विक्रेता price को निचे धकेलने में फेल हो जाते हैं . नतीजा यह निकलता है की price दो ट्रेंड लाइन के बिच समेकित होती हैं और रेजिस्टेंस लेवल के उपर ब्रेक आउट मुक्य रूप से तेजी की संभवना को दर्शाता हैं .
२ – Ascending Widening Wedge.
Ascending Widening Wedge. पैटर्न भी आकार में Standard Ascending Triangle pattern की तरह होता हैं लेकिन रेजिस्टेंस लेवल क्षैतिज होने के बजाय उपर की तरफ झुका हुआ होता हैं . यह पैटर्न बाजार के जाएदा अस्थिर को दर्शाता हैं , जिसमे खरीददार एवं विक्रेता का संतुलन एक सामान होता हैं .
इसलिए इस तरह के ascending triangle pattern में जैसे – जैसे price दो ट्रेंड लाइन के बिच हाई एवं लो होती जाती हैं वैसे ही निवेशक बाजार की दिशा निर्धारित करने के लिए उपरी ट्रेंड लाइन के उपर ब्रेक आउट या फिर निचली ट्रेन लाइन के निचे की तरफ ब्रेक आउट की तलाश करते हैं .यानी की कुल मिलकर इस पैटर्न में दोनों तरफ ट्रेड लेने के आशंका बनी रहती हैं .
double top chart pattern in hindi
ascending triangle pattern trading strategy in hindi
इसके द्वारा कई तरह के trading रणनीति उपयोग की जाती हैं जिनमे कुछ महत्वपूर्ण स्ट्रेटेजी निचे सुझाये गए हैं –
1 – ब्रेकआउट रणनीति

ascending triangle pattern की यह ब्रेक आउट रणनीति में trading volume में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी के साथ ascending triangle पैटर्न के क्षैतिज प्रतिरोध स्तर के ऊपर price के टूटने तक इन्तेजार करना शामिल है.इसलिए निवेशक इस बिंदु में लम्बी अवधि के लिए एंट्री बना सकते हैं . ब्रेक आउट लेवल के निचे स्टॉप लोस आर्डर लगा सकते हैं ताकि यदि ट्रेंड फेल हो जाये तो नुकसान को सिमित किया जा सके .
२ – पुलबैक रणनीति

इस रणनीति में ब्रेक आउट के बाद क्षैतिज प्रतिरोध स्तर पर price को फिर से वापस आने तक इन्तेजार करना शामिल हैं ताकि जो निवेशक ब्रेक आउट पर सौदा नहीं खरीदा पाए वह फिर से उस ट्रेड का इस पुल बेक रणनीति द्वारा हिस्सा बन सकते हैं यह सबसे अच्छी एक्यूरेसी वाला रणनीति माना जाता हैं जिसमे प्रॉफिट मिलने की संभावना सबसे अधिक रहती हैं इसलिए निवेशक इस ट्रेड में एंट्री बनाने के बाद पुल बेक लेवल के निचे अपना स्टॉप – लोस सेट कर सकते हैं .
३ – जोखिम प्रबंधन रणनीति
नुकसान को कम करने के लिए ascending triangle pattern में निवेश करते समय निवेहक को हमेशा जोखिम प्रबन्धन स्ट्रेटेजी को यूज करना चाहिए . इसमें स्टॉप लोस आर्डर सेट करने , उचित पोजीशन साइज़ का उपयोग करना एवं किसी एक ट्रेड पर अपने trading खाते के एक पहले से सेट किया गए निश्चित पर्तिसत से अधिक जोखिम नहीं लेना शामिल हैं .
bullish engulfing pattern in hindi
Technical Analysis Tools for the Ascending Triangle Pattern
ascending triangle pattern in hindi का विश्लेषण करते समय निवेशक अक्सर व्यापारिक निर्णय लेने के लिए तकनीक विश्लेषण टूल को जोडकर उपयोग करना पसंद करते हैं इसलिए निचे कुछ टेक्निकल इंडिकेटर सुझाये गए है जो ascending triangle pattern में बढ़िया काम करते हैं .
1- ट्रेंड लाइन
ट्रेंड लाइन का उपयोग ascending triangle pattern के सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस लेवल की पहचान करने के लिए किया जाता हैं . उपर की तरफ लगातार बढती हुई price उच्च चढ़ाव को जोडती हैं जबकि क्षैतिज प्रतिरोध स्तर उच्च को जोड़ता है.
२ – volume
ascending triangle pattern की वैधता की पुष्टि करने के लिए volume का उपयोग करना महत्वपूर्ण होता हैं इसलिए समेकन चरण के दौरान या फिर ब्रेक आउट के समय trading volume में बढ़ोतरी एक सफल व्यपार की अधिक संभवना को मजबूत करती हैं .
३- मूविंग एवरेज
मूविंग एवरेज इंडिकेटर निवेशक को बाजार की समग्र ट्रेंड की पहचान करने एवं सपोर्ट लेवल – रेजिस्टेंस लेवल पर्दान करने में मदद करता हैं . निवेशक द्वारा आमतौर पर ५० दिन और 200 दिन मूविंग एवरेज सबसे अधिक यूज किये जाते हैं .
4 – ऑसिलेटर्स
स्टोचैस्टिक ऑसिलेटर एवं rsi जैसे ऑसिलेटर्स , निवेशक को बाजार में अधिक खरीद या ओवेर्सोल्ड जैसे स्थितियों एवं संभावित रेवेर्सल बिंदु की पहचान करने में मदद कर सकते हैं .
५ – फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट्स
जब ascending triangle pattern द्वारा price ब्रेक आउट देकर उपर निकलती है तब वह कहाँ तक जाकर रुकेगी ताकि निवेशक वहां से अपने रिस्क को भापते हुए उस ट्रेड में बने रहन है या फिर निकल जाना है इसका फैसला करने के लिए फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट्स को यूज कर सकते हैं जो सपोर्ट लेवल एवं रेजिस्टेंस लेवल ड्रा करने में मदद करता हैं .
all candlestick pattern in hindi
Tips for Successful Trading the Ascending Triangle Pattern
ascending triangle pattern in hindi द्वारा करीब सभी ट्रेड में सफल होने के लिए इचे कुछ टिप्स सुझाए गए है जिन्हें जानकार निवेशक अपने trading एक्यूरेसी को बढ़ाने के साथ अच्छा मुनाफा भी अर्जित कर सकते हैं .
1 – पैटर्न की पुष्टि करें
निवेशा को किसी स्टॉक में trading लेने से पहले ascending triangle pattern सही है या नहीं ? इसकी पुष्टि करना बेहद जरुरी हैं . इसलिए समेकन चरण के समय नपी गयी volume मात्रा में बढ़ोतरी एवं volume के साथ क्षैतिज प्रतिरोध स्तर के ऊपर एक ब्रेक – आउट को जोड़कर पुष्टि की जा सकती हैं .
२ – तकनीकी विश्लेषण उपकरणों का उपयोग
सटीक व्यापारिक निर्णय लेने के लिए निवेशक ascending triangle pattern के सयोंजन के साथ कई टेक्निकल इंडिकेटर को जरुर उपयोग करना चाहिए उदाहरण के लिए – ट्रेंड लाइन , मूविंग एवरेज , फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट एवं rsi आदि हैं .
३ – जोखिम प्रबंधन
ascending triangle pattern के द्वारा किसी स्टॉक में निवेश करने के बाद निवेशक को हमेशा एक उचित जोखिम प्रबन्धन तकनीक का अभ्याश करना चाहिए . इसमें स्टॉप लोस सेट करना , उचित पोजीशन साइजिंग इस्तेमाल करना आदि हैं .
4 – धैर्य रखें
ascending triangle pattern के द्वारा ट्रेड लेते समय धैर्य रखना महत्वपूर्ण हो जाता हैं क्योंकि निवेशक को इस समय ascending triangle pattern को पूरी तरह से बनने तक इन्तेजार करना चाहिए एवं ब्रेक आउट मिलने के बाद ही उस ट्रेड में एंट्री करने के बारे में सोचना चाहिए .
faqs -ascending triangle pattern in hindi
सममित त्रिभुज पैटर्न क्या है?
इसमें ऊपरी ट्रेंडलाइन स्विंग हाई को जोड़ती है, जबकि निचली ट्रेंडलाइन स्विंग लो को जोड़ती है उसके बाद जब कीमत त्रिकोण के शीर्ष पर पहुंचती है, ट्रेडिंग रेंज संकरी हो जाती है जो दिखता है अब ब्रेक आउट की स्थिति बन गयी हैं .
आप सममित त्रिभुज पैटर्न का व्यापार कैसे करते हैं?
सबसे पहले एंट्री करने के लिए ब्रेक आउट का इन्तेजार करे फिर लाभ को सेट करने के लिए पिछला swing हाई price चुन सकते हैं और स्टॉप लोस के लिए ब्रेक आउट price का swing लो price चुना जा सकता हैं .
निष्कर्ष -ascending triangle pattern in hindi
आशा करता हूँ अप्कोमेरा यह लेख जो की ascending triangle pattern kya hai के विषय में है आपको जरुर पसंद आया होगा यदि आपके कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्र्य्सः किया जायेगा धन्यवाद .