three inside up pattern in hindi
थ्री इनसाइड अप पैटर्न मुख्य रूप से candle pattern हैं जो स्टॉक मार्किट में सबसे अधिक यूज किया जाता हैं जिसका उपयोग संभावित तेजी से उतार – चढ़ाव के पहचान करने के लिए किया जाता हैं . three inside up pattern in hindi एक बुलिश पैटर्न होता हैं जो बाजार में चल रहे मंदी मार्किट के रेवेर्सल के संकेत देने का काम करता हैं .
three inside up candlestick pattern in hindi लगातार तिन कैंडल के समायोजन से बनता हैं जो मार्किट के ट्रेंड को bearish से बुलिश में बदलने के संकेत प्रदान करता हैं .
इस प्रकार निवेशक को three inside up candlestick pattern लाभ पंहुचा कर एवं अवसर की पहचान कर अपनी खूबी को पेश करता हैं . इसके मदद से निवेशक किसी ट्रेड में प्रवेश करने या फिर बहार निकलने के लिए इस पैटर्न की मदद ले सकते हैं जिससे उनका रिस्क रिवॉर्ड और भी बढ़िया हो सकता हैं .
इस लेख में , स्टॉक मार्किट के प्रति हमारी कोशिस यही होगी की कैसे किसी चार्ट three inside up pattern की पहचान करे , इसके मुख्य विशेषता क्या हैं एवं इसके द्वारा वभिन्न ट्रेड स्ट्रेटेजी क्या हो सकती हैं आदि इन्हें जानकार निवेशक इस पैटर्न से पूरा लाभ उठा सकते हैं .
कुल मिलकर three inside up candlestick pattern in hindi निवेशक के लिए एक पूरी गाइड है जिसे पढने के बाद निवेशक इस पैटर्न को निरंतर अपने ट्रेड को खरीदने या बेचने के लिए उपयोग कर सकते हैं .
Table of Contents
three inside up pattern क्या है और कैसे बनता हैं ?

यह पैटर्न लगातार तिन कैंडल का समायोजन होता हैं जिसमे हर कैंडल अपनी विशेषता और आकार में अलग – अलग होते है . जिसमे पहली कैंडल एक लम्बी bearish candle होती हैं जो बजार के बिकवाली के दबाव का संकेत देती हैं .
दूसरी कैंडल एक छोटी बुलिश कैंडल होती हैं जो अहले कैंडल की सीमा के अंदर होती हैं , जो बाजार में चल रहे मंडे के कमजोर होने का संकेत प्रदान करती हैं .
फिर इसके बाद आखिरी कैंडल बुलिश कैंडल होती है जी दूसरी कैंडल के पुरे सरीर को अच्छी तरह से घेर लेती हैं और बंद होने के दौरान यह पिछले दोनों कैंडल के हाई को तोड़ते हुए बंद होती हैं और इस तरह के पैटर्न बनाते ही निवेशक समझ जाते है की अब बाजार अपना मंदी खत्म करते हुए उपर की तरफ रुख कर सकता है .
नोट –
यहाँ ध्यान देने की जरुरत है की कैंडलस्टिक a अकार एवं रंग अलग – अलग हो सकता हैं परन्तु पहचान करते वक्त यह महत्वपूर्ण है की यह एक बुलिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक है जो पिछले bearish कैंडल एवं छोटे कैंडल को पूरी तरह से ढक लेता हैं .
piercing line candlestick pattern in hindi
volume trend द्वारा three inside up pattern की पहचान
इस तरह के three inside up candlestick pattern बनाने के बाद निवेशक को सिर्फ इससे अपने ट्रेड लेने की पुष्टि नहीं करनी चाहिए बल्कि volume के रुझान पर भी विचार करने की जरुरत हैं और संन्य तौर पर three inside up candlestick pattern बनते समय इसके volume पर भी बढ़ोतरी होना जरुरी हैं .
इसलिए three inside up pattern बनने के दौरान trading volume से पता चलता है की खरीददार की संख्या लगातार बढ़ रही है और सेलर कम हो रहे हैं जिसके वजह से price उपर की तरफ धकेला जा रहा हैं . यह stocks के बढ़ी हुई मांड के संकेत को दर्शाता हैं जिससे निरंतर तेजी के trend मिल सकते हैं .
इसके विपरीत , जब पैटर्न का निर्माण हो तब यदि volume की कमी यह सुझाव दे सकती हैं की जो बुलिश रेवेर्सल का निर्माण हो रहा है वह इना मजबूत नहीं हैं और यह अपने ट्रेंड को बदलने के बाद जाएदा देर तक नहीं टिक सकता हैं .
ऐसे में निवेशक को समझदारी से फैसले लेने की जरुरत है जिसके लिए वह कम क्वांटिटी के साथ इस तरह के कांफोर्मेसन में ट्रेड ले सकते हैं साथ ही थोड़े प्रॉफिट के साथ ट्रेड से बहार निकल जाना अच्छा डिसीजन हो सकता हैं .
इस प्रकार volume को इस three inside up pattern के जोड़कर कोई फैसला लेने पर एक बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता हैं और यह टाइम पीरियड जितना अधिक होगा इस पैटर्न की विस्वसनीयता और भी बढ़ जाती हैं .
three inside up pattern strategy in hindi

वैसे केवल three inside up pattern के बल पर ट्रेड लेने के लिए कई सारी स्ट्रेटेजी को अलग – अलग स्टॉक हो य अलग – अलग टाइम पीरियड हो यूज किया जता हैं परन्तु उन सभी में जो सबसे अधिक एवं कारागार स्ट्रेटेजी है उसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया हैं .
1 – तीसरी कैंडलस्टिक के बंद होने पर खरीदें
इस विकल्प में पैटर्न को पूरा करने वाली तीसरी कैंडल के बंद होने पर स्टॉक को खरीदना सबसे सरल रणनीति में से एक हैं . यह संकेत है की मार्किट की ट्रेंड अब मंदी से तेजी की तरफ बदल चुकी हैं और stocks का price कुच्छ ही समय बाद बढ़ सकती हैं . इसलिए तीसरी कैंडल के हाई टूटते ही उस ट्रेड को लिया जा सकता हैं .
२- स्टॉप लोस आर्डर
अपने जोखिम को कम से कम र्कहने के लिए निवेशक स्टॉप लोस आर्डर को यूज कर सकते है और इसके लिए तीसरी कैंडल के लो price के निचे अपना स्टॉप लोस आर्डर सेट कर सकते हैं .जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है की यदि मार्किट इस पैटर्न को आदर न करते हुए निचे जाती है तब इस स्थिति में निवेशक को बहुत कम नुक्सान होगा और समय रहते थोड़े लोस के साथ ट्रे से बाहर निकल सकते हैं .
spinning top candlestick pattern in hindi
३ – पैटर्न की पुष्टि करने के लिए volume की भूमिका
जैसा की हमने इसके बारे में चर्चा कर चुके है की केवल volume एवं three inside up pattern in hindi के मदद से कैसे किसी ट्रेड को जाएदा से जाएदा विस्वास के साथ लिया जा सकता हैं . इसलिए इस पैटर्न के बनाने के दौरान यदि volume भी बढ़ रहा है तो यह डबल पुष्टि प्रॉफिट कमाने की संभावना को और अधिक बढ़ा देती हैं .
4 – अतिरिक्त पुष्टिकरण संकेत
three inside up pattern in hindi में सारी प्रक्रिया तेजी से होती हैं जिसके वजह से ट्रेड निवेशक के पक्ष में नहीं भी जा सकता है इसलिए इसके साथ किसी तीसरे कांफोर्मेसन को यूज किया जा सकता है जिसके उदाहरण के लिए इंडिकेटर की मदद ले सकते हैं .
उदाहरण के लिए , निवेशक इस strategy को यूज करते समय इसके साथ रेजिस्टेंस लेवल के टूटने तक वेट कर सकते हैं या फिर मूविंग एवरेज के क्रॉस होने तक रुक सकते हैं और इसकी पुष्टि होते ही ट्रेड का हिस्सा बन सकते हैं .
advantage and disadvantage of three inside up pattern in hindi
हर कैंडल स्त्सिक पैटर्न एवं टूल की तरह इसके भी कुछ लाभ एवं हानि हैं जिसके बारे में निवेशक को पहले से पता होना जरुरी हैं ताकि समय रहते वह सटीक निर्णय ले सकें .
three inside up pattern ke fayde
1- स्पष्ट बुलिश रिवर्सल संकेत
three inside up candlestick pattern एक स्पस्ट बुलिश रेवेर्सल संकेत प्रदान करता हैं जिससे निवेशक को यह समझना आसान हो जाता है की अब मार्किट मंदी से तेजी की तरफ रुख कर चुकी हैं और वह आसानी से उस रेड में अपनी पोजीशन बना सकते हैं .
२ – पहचान आसान
इसे चार्ट पर खोजना बेहद आसान होता हैं बसी इसके किसी डाउन ट्रेंड वाले किसी शेयर की चार्ट लिस्ट बनाने की जरुरत है और उनमे जब इन तिन कैंडल के समायोजन से three inside up pattern in hindi बन जाए तो ट्रेड में एंट्री लिया जा सकता हैं .
३ – बढ़िया रिस्क रिवॉर्ड
यह पैटर्न जोखिम के नजरिये से भी बहुत बढ़िया विकल्प हैं क्योंकि निवेशक उस समय ट्रेड में एंट्री करते हैं जब कोई स्टॉक अपने ट्रेंड बदल रहा होता हैं ऐसे में उस शेयर के भाव निचे आने की संभवना बहुत कम हो होती हैं इसलिए निवेशक को सबसे छोटा स्टॉप लोस र्कहने का मौका मिल जाता है और वह तीसरी के लो price के निचे अपना स्टॉप लोस रख सकते हैं .
three inside up pattern ke nukasan
1- फाल्स सिग्नल
सभी चार्ट पातेर्ण की तरह यह भी फाल्स सिग्नल बता सकता हैं जिससे निवेशक को नुकसान हो जाता है इसलिए इससे बचने के लिए निवेशक को इसके साथ फंडामेंटल एनालिसिस एवं टेक्निकल इंडिकेटर को जोड़कर अपने ट्रेड की पुष्टि करनी चाहिए ताकि समय रहते नुकसान से बचा जा सके .
२ – सभी बाजार स्थिति के अनुकूल न होना
यह three inside up candlestick pattern सभी तरह के बाजार स्थिति के लिए अनुकूल नहीं होता हैं जैसे साइड वेज़ मार्किट में जब इस तरह के पैटर्न देखने को मिल जाए तो उसके उपर जाने के असार बहुत कम ही होते हैं .
faqs -three inside up pattern in hindi
आप कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे ढूंढते हैं?
इसे चार्ट पर खोजने के लिए दो सिंपल तरीके को इस्तेमाल किया जा सकता हैं .
1 – जो पैटर्न सबसे प्रभावी हते है उनके उपर अच्छी तरह से अभ्याश करने की जरुरत हैं और यह जरुरी भी नहीं है की मार्किट में जितने पैटर्न है उन सभी को यूज किया जाए ५ या 10 से भी कम बन सकता हैं
२ – यदि किसी बढ़िया टेक्निकल चार्ट को यूज किया जाये तो उनमे कैंडलस्टिक पैटर्न के टूल विकल्प मिलते है जिनमे वह खुद सभी पैटर्न को इंडीकेट करद देते हैं .
ट्रेडिंग में कैंडल के अंदर क्या होता है?
कैंडल के अंदर चार price छिपे होते हैं जिनमे –
1 – ओपन price
२ – हाई price
३ – लो price
4 – close price
निष्कर्ष -three inside up pattern in hindi
आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख three inside up pattern in hindi जरुर पसंद आया होगा जिसमे मैंने विस्तार से इस थ्री इनसाइड अप कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में बताया है यदि एके इससे जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .