three black crows pattern in hindi / 2023 का best strategy जाने

three black crows pattern in hindi

थ्री ब्लैक क्रो पैटर्न एक bearish तिन कैंडलस्टिक का समायोजन होता हैं जो एक अपट्रेंड में संभावित reversal के संकेत यानी बाजार के रुख बदलने या फिर मंदी के सुरु होने का संकेत देता हैं . three black crows pattern in hindi में मुख्य रूप से छूते या बिना wick वाले तिन लम्बे कैंडलस्टिक होते हैं जो अक दुसरे के लो को कटते हुए close होते हैं .

इस तरह का पैटर्न का निर्माण तब होता है जब सुरुवाती कीमत पिछले दिन के बंद भाव से अधिक होती हैं और बाजार में भी पूरा दिन केवल बिकवाली का मंजर होता हैं . इस प्रकार three black crows candlestick pattern को एक संकेत के रूप में जाना जाता है जिससे पता चलता है की अब बिक्रेता पुरे बाजार को नियंत्रण कर रहे हैं .

अतः इसके बनाने के बाद अब मार्किट या फिर कोई स्टॉक में गिरावट आसान हो जाती हैं हालाँकि कोई भी पैटर्न के उपर निवेश का निर्णय लेने से पहले अन्य टेक्निकल टूल एवं एनालिसिस की जरुरत होती हैं .

importance of three black crows pattern in hindi

what is three black crows pattern के बारे में समझ आ चूका होगा अब इसके महत्व को जानते हैं . यह आमतौर पर एक bearish pattern होता है इसलिए निवेशक को किसी stocks को बेचने या फिर शोर्ट पोजीशन लेने के लिए काफी मदद कर सकता हैं .

इस पैटर्न का निर्माण उस समय होता है जब मार्किट में निरंतर चल रहे अपट्रेंड क्र दौरान लगातार तिन लाल कैंडल जो की एक दुसरे के लो price काटते हुए close होते हैं जिससे निवेशक को यह पता लग जाता है कि अब खरीददार अपने सौदे बेच रहे है जिसके वजह से मंदी सुरु हो सकती हैं .

इस वजह से निवेशक या तो मंदी की तरफ जाने के लिए नए पोजीशन बनाते है या फिर पहले से ख़रीदे गए सौदे को बेचने की तरफ रुख करते हैं .

three-black-crows-pattern-in-hindi
three black crows pattern in hindi

three black crows candlestick chart pattern in hindi की पहचान कैसे करे ?

three black crows pattern की पहचान करने के लिए एक विशेस मापदंड का उपयोग किया जाता हैं जिसकी सरे संकेत के मिलान होने के बाद ही three black crows pattern की पुष्टि की जाती हैं इसलिए जिन मानदंड को उपयोग किया जाता हैं वह इस प्रकार हैं .

1 – तिन लम्बी कैंडल

पहली कैंडल लम्बी लाल होनी चाहिए जो bearish हो फिर इसके बाद दूसरी एवं तीसरी कैंडल भी bearish बॉडी होने जरुरी हैं और जब यह सभी कैंडल देखने में एक साम लगे और अपने लो को कटते हुए बने तो यह संभावना बढ़ जाती है की अब मंदी सुरु हो सकती हैं .

२ – क्लोजिंग price

यह सभी तीनो कैंडल अपने लो price के काटते हुए निचे की तरफ बनद होने चाहिए

३ – wick

three black crows pattern को पुख्ता करने के लिए इन तीनो कैंडल में कोई wick नहीं होने चाहिए या फिर wick हो तो वह बहुत छोटी हो सकती हैं

dark cloud cover pattern in hindi.

advantage and disadvantage of three black crows pattern in hindi

अभी तक स्टॉक मार्किट में जितने भी कैंडल पैटर्न है वह सभी 100 % परफॉर्म नहीं करते हैं सब्मसे कुछ न कुछ खामिया होती हैं इसलिए इस three black crows pattern में भी कुछ लाभ एवं हानि हैं जो इस प्रकार हैं .

three black crows pattern ke fayde

1 – विश्वसनीय मंदी का संकेत

three black crows candlestick pattern एक मुख्य रूप से मंदी आने का संकेत प्रदान करता है जिसके मदद से निवेशक स्टॉक की price में संभावित गिरावट के ट्रेंड की पहचान कर उसमे निवेश करने का फैसला करते हैं .

२ – पहचान आसान

इस पैटर्न का technical chart पर पहचान करना बेहद आसान हैं जिसके कारण निवेशक इसकी पहचान कर सारे लेवल को ड्रा करने के बाद निवेश का फैसला कर सकते हैं और इसमें किसी ग्रीन कैंडल की कोई भूमिका नहीं होती हैं , सिर्फ तिन रेड कैंडल को अपट्रेंड चरते में खोजने होते हैं .

३ – एंट्री एवं एग्जिट आसान

एक बार three black crows pattern के पहचान हो जाने के बाद निवेशक इसका उपयोग अपने निवेश के लिए स्पस्ट प्रवेश संकेत को निर्धारित करने के लिए करते हैं जिनमे एंट्री एवं एग्जिट दोनों शामिल होते हैं .

three black crows pattern ke nukasan

1- फाल्स सिग्नल

जबकि three black crows pattern पर आमतौर पर एक विश्वसनीय मंदी के पुख्ता संकेत होता हैं लेकिन कभी – कभी जब यह पैटर्न बनते हिया तब कोई स्टॉक की कीमत वास्तव में रिवर्स न होकर अपने पिछले ट्रेंड को फॉलो करते हैं जिसके वजह से निवेशक को गलत सिग्नल मिलते है इसलिए इनसे बचने के लिए निवेशक को अन्य तकनीक जैसे इंडिकेटर एवं फंडामेंटल एनालिसिस को इसके साथ जोड़कर कोई फिअसला लेने की जरुरत हैं .

२ – पुष्टि की आवश्यकता है

निवेशक को कोई भी buy या sell का निर्णय लेने के लिए किसी अन्य टेक्निकल टूल द्वारा पुष्टि करने की जरुरत है यदि निवेशक लम्बे निवेश के लिए सोचा रहे है तो फंडामेंटल एनालिसिस को अपने व्यपारिक निर्णय लेने में शामिल जरुर करना चाहिए .

३ – सीमित समय सीमा

यह three black crows pattern एक विशिस्ट समय पर आधारित होती हैं उदाहरण के लिए यह पैटर्न एक दिन के चार्ट में सबसे अधिक बार देखें जा सकते हैं इसलिए निवेशक को पहले से सतर्क रहने और कोई निर्णय लेने के लिए अपने स्टॉक के प्रति एक दिन चार्ट को निरंतर चेक करने की जरुरत है .

piercing line candlestick pattern in hindi

three black crows pattern strategy in hindi

three-black-crows-pattern-in-hindi-1
three black crows pattern in hindi

जैसा की हम जान चुके है की three black crows pattern का उपयोग केवल मंदी के सुरुवात होने के संकेत को पुख्ता करने के लिए किया जाता हैं इसलिए इनके पहचान करने और उनमे कैसे ट्रेड ले ? इसे जानने के लिए निचे कुछ तरीके सुझाए गए हैं .

1 – पैटर्न की पहचान

three black crows pattern की खोजने के लिए सबसे पहले निवेशक को उन अपट्रेंड स्टॉक की लिस्ट तैयार करने की जरुरत है जो लगातार उपर की तरफ ट्रेड कर रहे है . इसके बाद उन चार्ट पर लगातार तिन लाल कैंडल निर्माण को बनाने तक इन्तेजार करना हैं .

२ – पैटर्न की पुष्टि

एक बार पैटर्न की पहचान हो जाने के बाद निवेशक इसकी पुष्टि के लिए तकनीकी संकेतकों या मौलिक विश्लेषण को जांचने की जरुरत हैं ताकि एक भ्रोशेमंद रेवेर्सल ट्रेड लिया जा सके .

३ – एंट्री एवं एग्जिट

जब three black crows pattern की पुष्टि हो जाए तब तीसरा कैंडल के लो price टूटते ही निवेशक इस ट्रेड में एंट्री बना सकते है या फिर निवेशक जो टेक्निकल टूल यूज कर रहे है उससे भी स्टॉक को सॉर्ट करने के लिए संकेत प्राप्त कर सकते हैं

एग्जिट करने के लिए निवेशक को उस ट्रेड का पिछला swing लो एग्जिट करने का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है या फिर अपने रिस्क रिवॉर्ड के हिसाब से निवेशक उस शेयर से बाहर निकल सकते हैं .

सभी ट्रेड में निवेशक को स्टॉप लोस जरुर यूज करना चाहिए जिसके लिए इस three black crows pattern के द्वारा लिए ट्रेड में स्टॉप लोस तीसरे कैंडल के हाई के उपर अपने स्टॉप लोस आर्डर सेट करना की जरुरत होगी .

कैंडलस्टिक पैटर्न किताब पढ़े

faqs -three black crows pattern in hindi


3 काले कौवे क्या संकेत करते हैं?

यह एक तरह से bearish ट्रेंड के सुरुवात होने का संकेत प्रदान करते हैं जिससे यह पता चलता है की अब अपट्रेंड खत्म हो सकता है और डाउन ट्रेंड सुरु हो सकता हैं .


समरूप थ्री कौवे कैंडलस्टिक क्या है?

यह एक तिन कैंडल का संयोजन होता है जो बुलिश ट्रेंड के दौरान बनता है और साथ ही ट्रेंड रेवेर्सल यानी की bearish ट्रेंड सुरु होने का संकेत देता हैं

3 काले कौवे पैटर्न के बाद क्या होता है?

three black crows pattern के बाद अमूमन एक bearish ट्रेंड सुरु हो जाता हैं जिसमे निवेशक अपने लिए गए शेयर को बेच सकते है या फिर शोर्ट के लिए नया ट्रेड ले सकते हैं

निष्कर्ष -three black crows pattern in hindi

आशा करता हूँ आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा जिसमे एक अच्छा bearish ट्रेंड सुरु होने के लिए three black crows pattern kya hai के बारे में विस्तार से बताया गया है यदि आपके अभी भी कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment