price action trading book in hindi pdf
प्राइस एक्शन ट्रेडिंग बुक एक ऐसी किताब होती हैं जो निवेशक को stocks market के बारे में ध्यान केन्द्रित करने का काम करती हैं जिसके अंदर कोई भी इंडिकेटर , या अन्य टूल के बिना केवल price action price के बदौलत बाजार का विश्लेसन एवं उसमे ट्रेड कैसे करे इसके बारे में बताती हैं .
price action trading book निवेशक को price चार्ट को पढना एवं उसकी व्यख्या करना , सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस के मुख्य लेवल की पहचान करने तथा ट्रेड में एंट्री लेने के लिए महत्वपूर्ण पहलु को सिखाती हैं इसके साथ ही निवेशक बाजार के गतिशीलता की गहरी समझ को विकसित करने के लिए इस तरह के बुक पढ़ सकते हैं .
Table of Contents
price action trading book पढने के फायदे

शेयर मार्किट के लिए price action बुक खासकर नए निवेशक के लिए बहुत सारी फायदे पंहुचा सकते हैं और इसके कुछ महत्वपूर्ण लाभ को निचे सुझाये गए हैं .
1 – अनुभव
इसमें को सक नहि है की निवेशक शेयर मार्किट में जितना अभ्याश करते है उनका अनुभव उतना ही बढ़ता जता हैं परन्तु यदि आप price action में मजबूत पकड़ बनाना चाहते है तो उसमे price action trading book अहम् भूमिका निभाता हैं जिसमे नयी चीजे पता चलने के साथ अनुभव भी हासिल होते हैं .
२ – ट्रेडिंग सरलता
स्टॉक मार्किट में price action trading book पूरी तरह से किसी शेयर के price के मूवमेंट पर निर्भर करता हैं जिसमे अन्य तकनीक टूल को यूज में नहीं लिया जाता हैं .इसमें स्टॉक के मूल्य चार्ट को पढना उसके रेजिस्टेंस एवं सपोर्ट का पता लगाना सीखकर निवेशक शेयर मार्किट के प्रति इन्वेस्ट के तरीके को सरल बना सकते हैं .
३ – लचीलापन-price action trading book in hindi pdf
price action investment के नजरिये से किसी भी बाजार एवं किसी भी समय पीरियड में इस्तेमाल बड़ेआसानी के साथ किया जा सा सकता हैं और यह वजह है की निवेशक को price action trading द्वारा उच्च लेवल का लिचिलापन मिल सकता हैं .
4 – बेहतर जोखिम प्रबंधन
किसी शेयर के price के उतार एवं चढाव पर ध्यान केन्द्रित करके निवेशक बजार के रुझान को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं और उनमे होने वाले जोखिम का पता लगा सकते हैं लेकिन इन सभी को बेहतर बनाने में price action trading book in hindi काफी मदद कर सकती है .
५ – ट्रेडिंग प्रदर्शन
प्राइस एक्शन ट्रेडिंग बुक का लक्ष्य निवेशक के trading परफॉरमेंस को बेहतर बनाने एवं अधिक से अधिक लाभ देने वाले ट्रेड में एंट्री बनाने के लिए मददगार हैं . price action को पढना उसके सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस के मुख्य लेवल को पहचान को सिखने के बाद निवेशक के trading पर्दर्शन में सुधार लाने का काम करता हैं .
BEST 10 trading books in hindi
types of price action trading book in hindi
stocks market में price action book बहुत सारे हैं परन्तु निवेशक को उनके अनुभव के आधार पर ही इन किताब को पढने के बारे में सोचने की जरुरत हैं
1 – नए निवेशक की price action trading book
इस तरह की बुक मुख्य रूप से नए निवेशक को ध्यान में रखकर लिखी गयी होती हैं ताकि वह शेयर मार्किट के साथ price action को भी नए सिरे से समझ सके . इसमें निवेशक को price एक्शन चार्ट को पढने और व्यख्या करने का तरीका सिखाये जाते हैं .
२ – इंटरमीडिएट ट्रेडर्स के price action book in hindi
इस तरह के बुक में मुख्य रूप से उन ट्रेडर्स के लिए होते है जो price action के बारे में थोड़ी बहुत जनकारी प्राप्त कर चुके होते हैं और वह अपने अनुभव को और जाएदा मजबूत बनाने के लिए इस तरह के बुक की जरुरत पड़ती हैं जिसमे अमूमन एडवांस लेवल के रेजिस्टेंस एवं सपोर्ट के तरीके को जनकारी शामिल की जाती हैं .
३ – उन्नत निवेशक के लिए प्राइस एक्शन बुक
इस तरह की price action book अनुभवी निवेशक के लिए होते है जो शेयर मार्किट में कुछ साल तक समय बिट चुके हो और वे अपने कौसल को निखारने के लिए इस तरह के बुक की मदद लेते हैं इस तरह के बुक में ट्रेंड के साथ किसी ट्रेड में एंट्री कैसे करे ? प्रमुख मूल्य लेवल की पहचान कैसे करे ? और जोखिम को प्रभावी ढंग से कैसे अप्लाई करे ? आदि शामिल की जाती हैं .
यदि आप इन सभी तरह के बुक को पढना चाहते है तो निचे दिए गये link के मदद से इन कितूबो को पढ़ सकते हैं और अपने अनुभव के आधार पर price action trading book in hindi को चुन सकते हैं .
price action trading book कैसे चुने ?
सही price action book को चुनना खासकर नए निवेसक के लिए आसान नहीं होता हैं विशेषकर इतने सारे विकल्प होने के बावजूद आप सही फैसला लेने से चुक सकते है इसलिए आपके मदद के लिए निचे कुछ उपाय सुझाए गए जिनके मदद से आप अपने लिए best price action book चुन सकते हैं
1 – अपना कौशल स्तर निर्धारित करें
price action book को चुनते समय अपने कौसल लेवल को निर्धारित करना महत्वपूर्ण हैं . यदि आप शेयर मार्किट क्षेत्र में नए है तो सबसे पहले शेयर मार्किट का Introduction book चुने फिर इससे थोडा ज्ञान प्राप्त करने के बाद price action book पढने के बारे में सोच सकते हैं यदि आपके पास थोडा अनुभव price action के विषय में है तो मध्यक्रम के price एक्शन बुक पढ़ कसते हैं .
२ -लेखक-price action trading book in hindi pdf
अपनी विशेषता एवं विश्वसनीयता के लेवल को निर्धारित करने के लिए पुस्तक के लेखक पर शोध करना महत्वपूर्ण हो जाता हैं इसलिए उन लेखक को तलाश करे जो price action के बल पर शेयर मार्किट में अच्छी सफलता प्राप्त कर चुके हो .
३ – वास्तविक जीवन के उदाहरण देखें
price action trading book को खोजते वक्त यह ध्यान करे की जिनमे business and market movements के वस्तविक जीवन के उदाहरण शामिल किये गए हो . यह बुक में प्रस्तुत किये गए concepts and strategies को लागू करने के तरीके को बेहतर ढंग से समझने में आपकी मदद कर सकता हैं .
4 – trading सैली पर विचार करे
price एक्शन बुक चुनते समय अपनी trading सैली पर विचार जरुर करे यदि आप शेयर मार्किट को पूरा समय देना पसंद करते हैं तो उस तरह की किताब चुने जो price एक्शन के साथ intraday trading की रणनीति भी शामिल की गयी हो इस तरह के किताब से आपको अधिक लाभ मिल सकता हैं वही दूसरी तरफ यदि आप long ट्रेड या swing ट्रेड करना पसंद करते है तो price action वाले उन किताब को चुने जिसमे swing trading एवं long टर्म ट्रेडिंग की जनकारी शामिल की गयी हो .
share market best technical analysis books pdf free download
price action trading book पढने के अन्य विकल्प क्या हैं ?
stocks market में price action एक सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला व्यापार रणनीति है जो चार्ट पर price मूवमेंट के विश्लेषण करने पर केन्द्रित हैं . price action के बारे अधिक जानने में रूचि रखने वाले निवेशक के लिए निचे कुछ अन्य विकल्प के बारे में जान सकते हैं .
1 – ऑनलाइन फोरम
ऑनलाइन फोरम जैसे फ़ॉरेक्स फ़ैक्टरी और Trade2Win , निवेशक के लिए अन्य ट्रेडर्स से जुड़ने , trading स्ट्रेटेजी पर विचार करने एवं price actiontrading के बारे में जनकारी साँझा करने के लिए महत्वपूर्ण स्थान हैं जो price action trading book जैसे जनकारी मुहैया कराती हैं .
२ – प्राइस एक्शन ट्रेडिंग कोर्स-price action trading book in hindi pdf
आज के समय में इन्टरनेट होने के कारण ढेर सारे ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं जो price action trading सिखाने पर ध्यान केन्द्रित करते हैं इसलिए यह सुविधा price एक्शन की मूल बातों को सिखने एवं और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का एक शानदार तरीका हो सकता हैं .
३ – वेबिनार और सेमिनार
समय – समय पर अनुभव निवेशक और शिक्षक द्वारा वेबिनार और सेमिनार जैसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम का आयोजन किया जाता हैं जहां जाकर उस प्रोग्राम का हिस्सा बनकर निवेशक अपने महत्वपूर्ण सवाल का जवाब आसानी से जान सकते हैं और उनसे जुड़ भी सकते हैं .
4 – price action trading software
मार्किट में ऐसे कई सारे शेयर मार्किट से जुड़े सॉफ्टवेयर प्रोग्राम उपलब्ध हैं जो निवेशक को मुख्य रूप से price action मूवमेंट का पता लगाने एवं price action के आधार पर त्रादिग रणनीति विकशित करने में मदद करते हैं इसलिए उदहारण के लिए ट्रेडिंग व्यू और मेटाट्रेडर 4 आदि .
price action trading book in hindi से आप जो सीखते हैं उसे कैसे लागू करें ?

price action trading book पढना एक सफल ट्रेडर्स बनने की दिशा में पहला कदम हो सकता हैं . निचे कुछ उपाय बताये गए हैं जिन्हें आप price एक्शन trading book से जो सिखा है उसे लागु कैसे करे इसके बारे में जान सकते हैं .
1 – अभ्याश
लाइव मार्किट में price action के द्वारा trading रणनीति का उपयोग करने से पहले , डेमो अकाउंट में अभ्याश करना एक समझदारी का काम हैं क्योंकि यह अपो वास्तविक धन को जोखिम में डाले बिना अनुभव एवं आत्मविश्वास प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने में मदद करता हैं .
२ – कम पूंजी
यदि आप वास्तविक धन का उपयोग करके price action trading को परखना चाहते हैं तो सबसे पहले म से कम पिसे से सुरुवात करे ताकि यदि कोई नुक्सान हो तो वह आपको जाएदा तकलीफ न पंहुचा सके जिससे आप बिना परेशानी के अगले इन्वेस्ट के लिए रणनीति बना सके .
३ – जोखिम प्रबंधन-price action trading book in hindi pdf
price action trading में सफलता प्राप्त करने के लिए उचित जोखिम प्रबंधन जरुरी हैं इसलिए अपने जोखिम को सेट करने और पूंजी की रक्षा करने के लिए स्टॉप लोस आर्डर को निरंतर यूज किया जा सकता हैं जो आपके बड़े लोस होने से बचा सकता हैं .
4 – रिकॉर्ड करे
price action trading book में कई सारी रणनीति शामिल की गयी होती हैं जिनमे सभी के सभी एक समय पर प्रभावी नहीं होते हैं और यह परिवर्तन अलग – अलग स्टॉक भिन्न हो सकता हैं इसलिए इस समस्या से बचने के लिए अपने सभी लिए गए ट्रेड एवं एनालिसिस को रिकॉर्ड करना सुरु कर दे ताकि आपको समय रहते एक बेहतरीन रिजल्ट मिल जाए और खराब रणनीति को filter भी कर सके .
५ – लगातार सीखें
बाजार लगातार बदलता रहता है इसलिए price action trading book से सिखने के बाद अपने trading रणनीति को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उनमे समय समय पर जरुरत अनुसार बदलाव करना महत्वपूर्ण हो जाता हैं इसलिए इनसे जुड़े एडवांस price action book पढ़ते रहे एवं बाजार के खबर , रुझान आदि से update रहे .
price action trading book in hindi pdf download
faqs – price action trading book in hindi pdf
क्या आप प्राइस एक्शन ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते हैं?
हाँ कमाया जा सकता है लेकिन इसके बारे में किसी निवेशक को मैक्सिमम जानकारी जरू होनी चाहिए जिसके लिए वह price action trading book को पढ़ सकते हैं .
प्राइस एक्शन कैसे सीखे?
price action सिखने के कई सारे तरीके हैं लेकिन उनमे जो सबसे अधिक यूज किया जाता हैं वह price action trading book in hindi है जिसके दो फायदे है पहला की आप अन्य विकल्प के मुकाबले एक बेहतरीन सिक्षा प्रपात करते है और दूसरा जो आप सीखते है उसे कभी भी दुहरा सकते ही यानी की बुक हमेशा आपके साथ रहती हैं और उनमे मौजूद सभी चार्ट जिसका इस्तेमाल आप रोज करते हैं .
प्राइस एक्शन ट्रेडिंग सबसे अच्छा क्यों है?
यह सबसे अच्छा इसलिए है क्योंकि यह तरीका बिलकुल सिंपल होता हैं हाँ यह सही है की सिखने में काफी अभ्याश करने होंगे लेकिन दुसरे टूल या इंडिकेटर की तरह तकलीफदेह नहीं होता
प्राइस एक्शन सीखने में कितना समय लगता है?
यह निवेशक के मेहनत एवं प्रैक्टिस के उपर निर्भर करता हैं लेकिन इसे सिखने में कम से कम ३ से 6 महीने तक का समय लग सकता हैं .
निष्कर्ष -price action trading book in hindi pdf
आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख जो की price action trading books kya hai पसंद जरुर आया होगा जिसमे मैंने इस तरह के बुक को कैसे चुनते है और उसे अप्लाई कैसे करते है उसके बारे में विस्तार से बताया हैं यदि आपके इससे जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिनका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद