morning star candlestick pattern in hindi
मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न एक तरह से बुलिश रेवेर्सल पैटर्न होता हैं जो डाउन ट्रेंड के दौरान बनता हैं और वहां से अब ट्रेड बदलने वाला इसका संकेत पर्दान करता हैं इस तरह के morning star candlestick pattern in hindi में तिन कैंडल का समायोजन होता हैं .
डाउन ट्रेंड के दौरान सबसे पहले इ लम्बी bearish candle का निर्माण होता है फिर इसके बाद एक छोटी कैंडलस्टिक बनती हैं जिसका लो price पिछले कैंडल से निचे होता हैं परन्तु बंद पिछले बॉडी के अंदर होता हैं .
अंत में तीसरी कैंडल बनती है जो एक स्ट्रोंग बुलिषा कैंडल होती है जो पिछले दोनों कैंडल के हाई price को तोड़ते हुए बंद होती हैं .morning star candlestick pattern बनने के बाद निवेशक को यह पता चल जाता है की अब खरीददारी का दबाव बिकवाली के दबाव से अधिक होना सुरु हो चुका जो एक संभावित रेवेर्सल ट्रेंड की पहचान कराता हैं .
morning star candlestick pattern का निर्माण
टेक्निकल चार्ट पर morning star candlestick pattern कई घटक से मिलकर बना होता हैं जो एक विशेस समय के दौरान price action के बारे में महत्वपूर्ण जनकारी देता हैं .
1 – बॉडी
इस तरह के कैंडल पैटर्न के निर्माण के समय निवेशक का ध्यान सिर्फ तीसरे कैंडल के उपर होता हैं और यह कैंडल एक बुलिश होना जरुरी हैं जो अपने पिछले दोनों कैंडल के हाई कटते हुए बंद हो .
२ – wick
इस morning star candlestick pattern में पहले और दुसरे कैंडल के wick देखने को मिल जाते हैं जो उपर और निचे दोनों तरफ होते हैं परन्तु इसरा कैंडल में यदि कोई विक न हो तो वह सबसे स्ट्रोंग पैटर्न माना जाता हैं .
Table of Contents
types of morning star candlestick pattern in hindi


जब निवेशक चार्ट का एनालिसिस करते हैं तो उनके सामने कई तरह morning star candlestick pattern देखने को मिल सकते हैं और उनमे जो सबसे महत्वपूर्ण morning star candlestick pattern है वह इस प्रकार हैं –
1 – bulish morning star candlestick pattern
सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला और चार्ट पर सबसे अधिक बार दिखने वाला यह morning star candlestick pattern मुख्य रूप से पहले कैंडल में एक लम्बी bearish कैंडल होती हैं दूसरी कैंडल छोटी होती हैं जिसका लो पहले कैंडल को ओद देता है और तीसरा आखिरी candle बुलिश होता है जो पिछले दोनों कैंडल के हाई के उपर बंद होता हैं .
२ – morning doji star candlestick pattern
इस प्रकार का morning star candlestick pattern बुलिश सिग्नल प्रदान करता हैं परन्तु इसके बिच का बनाने वाला कैंडलस्टिक doji होता हैं जिसका मतलब यह हुआ की उस कैंडल का ओपन एवं close price एक दुसरे के करीब होता हैं जिससे निवेशक के रेवेर्सल के पुखते संकेत मिल जाते हैं क्योंकि जब morning star candlestick pattern का निर्माण में doji की भूमिका शामिल होती है तो वह बाजार के अनिर्णय का संकेत प्रदान करता हैं .
३ – Abandoned morning star candlestick pattern
यह एक तरह से दुलर्भ प्रकार morning star candlestick pattern होता हैं जिसमे पहला कैंडल bearish होता हैं दूर कैंडल छोटा कैंडलस्टिक होता है जिसमे गैप होता हैं और तीसरा कैंडल गैप के साथ बुलिश कैंडल होता हैं . इस पैटर्न के बिच में छोटी कैंडलस्टिक पिछले कैंडलस्टिक के सरीर को नहीं छूना चाहिए जिससे एक अंतर पैदा हो जाता हैं और यह गैप मार्किट के सेंटिमेंट महत्वपूर्ण बदलाव आने का संकेत देता हैं .
4 – बुलिश थ्री इनसाइड अप
इस तरह के bulish three inside up morning star candlestick pattern में पहला कैंडल बिग bearish कैंडल होता हैं , दूसरा कैंडल छोटा बुलिश कैंडल होता है जिसका पूरा बॉडी पहले कैंडल के नदर होता हैं और तीसरा कैंडल एक बुलिश कैंडल होता हैं जो अपने पिछले तीनो कैंडल के हाई काटते हुए बंद होता है और रेवेर्सल का संकेत देता हैं .
three black crows pattern in hindi
morning star candlestick pattern trading strategy in hindi


morning star candlestick pattern एक सबसे प्रभावी पैटर्न होता है जो डाउन ट्रेंड के दौरान बनता हैं और रेवेर्सल के संकेत को पुख्ता करता हैं निचे कुछ स्ट्रेटेजी के बारे में बताया गया हैं जिनका निवेशक उपयोग करके अपने निवेश के प्रति एक बेहतरीन निर्णय ले सकते हैं .
1 – पैटर्न की पुष्टि
morning star candlestick patternकी पुष्टि करने के लिए निवेशक सबसे पहले सभी डाउन ट्रेंड स्टॉक की लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए फिर उसके चार्ट में उस कैंडल को खोजने की जरुरत है जो निचे price पर हो परन्तु क्लोजिंग अपने पिछले कैंडल के भीतर दे उसके बाद यदि कोई बड़ी बुलिश कैंडल बनती है जो पिछला दो कैंडल के उपर बंद हो जाए तब निवेशक को उस शेयर में एंट्री बनाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए .
three inside up pattern in hindi
२ – सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस
केवल morning star candlestick pattern के बल पर ट्रेड लेने से निवेशक को बचना चाहिए इसलिए उस ट्रेंड को पुख्ता करने के लिए निवेशक सपोर्ट और रेजिस्टेंस को चिन्हित करे . जब morning star candlestick pattern का निर्माण किसी सपोर्ट एवं रेजिस्टेंस के पास बनता हैं तब यह संकेत मिल जाता हैं की खरीददार का दबाव बिकावली दबाव से अधिक हो चूका हैं और इसकी पहचान कर निवेसक उस ट्रेड का हिस्सा बन सकते हैं .
३ – अन्य इंडिकेटर का इस्तेमाल
निवेशक morning star candlestick pattern में रेवेर्सल की पुष्टि करने के लिए एनी इंडिकेटर को यूज कर सकते हैं जिसमे उदाहरण के लिए मूविंग एवरेज , macd , rsi आदि मुख्य हैं जिनका उपयोग कर उस ट्रेड के प्रति एक्यूरेसी को बढ़ाया जा सकता हैं .
4 – buy , sell , stop loss
जब तीसरा बुलिश कैंडल का हाई काटता है तब निवेशक उस शेयर में अपना एंट्री बना सकते हैं और स्टॉप लोस के लिए उसी बुलिश कैंडल के लो price के निचे रख सकते हैं जाएदा रिस्क लेना चाहते है तो दुसरे कैंडल के लो price के निचे भी स्टॉप लोस लगाया जा सकता हैं . शेयर को बेचने के लिए पिछला swing के हाई price को यूज किया जा सकता हैं .
advantage and disadvantage of morning star candlestick pattern in hindi
सभी कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह इसके भी कुछ कमिया और फायदे है जिसके बारे में निवेशक को पता होना जरुरी हैं ताकि समय रहते वह किसी ट्रेड के लिए अहि फैसला ले सकें .
morning star candlestick pattern ke fayde
1 – मजबूत संकेत
morning star candlestick pattern किसी stocks के चार्ट पर मजबूत बुलिश रेवेर्सल संकेत देने के लिए जाना जाता हैं जो यह दिखता है की अब downtrend समाप्त हो सकता हैं .
२ – पहचान करना आसान
morning star candlestick pattern को price action चार्ट पर खोजना आसान होता हैं क्योंकि इसके अंदर तिन कैंडल का समायोजन होता हैं जो एक विशिस्ट कर्म में सजी रहती हैं .
३ – स्टॉप लोस लेवल
चूँकि हम जानते हैकि यह पैटर्न तिन कैंडल से बनता है इसलिए इसके बिच कैंडल के लो price के निचे निवेशक अपने स्टॉप लोस के लिए यूज कर सकते हैं जो बहुत स्ट्रोंग माना जाता हैं .
Top all candlestick patterns pdf in hindi download
morning star candlestick pattern ke nukasan
1 – फाल्स सिग्नल
हालाँकि यह सबसे अधिक बार मजबूत सिग्नल प्रदान करता हैं परन्तु कभी -कभी यह निवेशक के पक्ष के विपरीत जा सकता हैं इसलिए निवेशक को इस morning star candlestick pattern के द्वारा ट्रेड लेते समय अन्य संकेत जैसे price action , ट्रेंड लाइन , इंडिकेटर आदि का समायोजन करना चहिये.
२ – सिमित उपयोगिता
morning star candlestick pattern in hindi को सबसे प्रभावी माना जाता हैं परन्तु यह किसी रेंज बाउंड मार्किट में या फिर जयदा अस्थिरता वाले बाजार में सही तरीके से काम नहीं करता हैं .
faqs -morning star candlestick pattern in hindi
मॉर्निंग स्टार चार्ट पैटर्न क्या है?
यह एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न होता है जो तिन कैंडल से मिलकर बनता हैं जिन्हें खोजने के लिए bearish trend की जररत होती हैं .
आप बुलिश मॉर्निंग स्टार का व्यापार कैसे करते हैं?
केवल इस पैटर्न के बल पर ट्रेड नहीं लेना चाहिए बल्की इसके ट्रेंड लाइन , इंडिकेटर आदि को यूज जरुर करना चाहिए . जब तीसरा कैंडल का हाई टूट जाए तो एंट्री किया जा सकता हैं और स्टॉप लोस के लिए दूसरा कैंडल का लो price बेस्ट विकल्प हैं .
निष्कर्ष -morning star candlestick pattern in hindi
आशा करता हूँ आपको यह लेख जो की morning star pattern in hindi के बारे में है पसंद जरुर आया होगा यदि इससे जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिनका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा ध्य्न्वाद .