fundamental analysis book in hindi pdf
फंडामेंटल एनालिसिस आर्थिक , वितीय , मात्रात्मक कारकों एवं अन्य गुणात्मक की एक व्यापक रेंज का एनालिसिस करके किसी भी स्टॉक के आन्तरिक मूल्य का मूल्याङ्कन करने का काम करता है . इस वजह से कंपनी के financial health एवं future performance की संभावना में insight की जनकारी हासिल करने के लिए , उद्योग में रुझान , मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा एवं फिनानासिअल स्टेटमेंट की जांच करना शामिल हैं .
इसके साथ ही fundamental analysis book का लक्ष्य लक्ष्य अंडरवैल्यूड या ओवरवैल्यूड स्टॉक की पहचाना कराना एवं इन जनकारी के आधार पर निवेश के निर्णय लेना शामिल होता हैं . यह शेयर बाजार के अलावा अन्य financial markets के लिए आसानी से उपयोग किया जाता हैं .
Table of Contents
importance of fundamental analysis book in hindi

fundamental analysis के बारे में जानने के लिए और इसमें अच्छी पकड़ बनाने के लिए इससे सम्बन्धित book पढना बेहद जरुरी हो जाता हैं जो काफी प्रभावी माना जाता हैं और fundamental analysis book इस दृष्टिकोण में उपयुक्त concepts and techniques के बारे में गहन व्यख्या प्रदान करती हैं जिसके अंदर व्यावहारिक उदाहरण आती हैं .
स्टॉक मार्किट के प्रति पाठकों को वास्तविक दुनिया की स्थिति में इन सिधांत को कैसे लागू किया जाए इसकी बेहतर समझ विकसित करने महत्वपूर्ण जनकारी मुहैया कराती हैं .इस प्रकार fundamental analysis book in hindi को पढ़कर निवेशक अनुभवी पेशेवरों से जानकारी हासिल कर सकते हैं .
इसके अलावा इस तरह के बुक से structured learning experience को हासिल किया जा सकता हैं जिससे निवेशक अपनी गति से काम करने एवं जरुरत पड़ने पर महत्वपूर्ण concepts को फिर से देखने की अनुमति देता हैं .
इसके साथ ही कई fundamental analysis book निवेश के प्रति अनुशासित और उद्देश्यपूर्ण दृष्टिकोण को ग्रोथ करने के लिए मार्गदर्शन पर्दान करती हैं जो लम्बे समय के निवेश के लिए जरुरी बन जाता हैं . पुस्तक के माध्यम से fundamental analysis के सभी सिधांत को सीखकर , निवेशक उन कौसल एवं ज्ञान का विकाश कर सकते हैं जिनकी उन्हें financial analysis के आधार पर सूचित निर्णय लेने की जरुरत होती हैं .
price action trading book in hindi pdf
best fundamental analysis book in hindi
अब हम शेयर मार्किट के बेस्ट फंडामेंटल बुक के बारे में जानेंगे जो निवेशक को स्टॉक सिलेक्शन करने में मदद कर सकते हैं और उनके अनुभव को बढ़ा सकते हैं .
Fundamental Analysis of Shares Hindi Intelligent Investor Book

यह बुक खुसबू गला एवं अंकित गला द्वारा लिखी गयी हैं जिन्हें २०२१ में प्रकाशित किया गया था और लोगो द्वारा इस बुक को 4 की रेटिंग प्रदान की गयी हैं जिसका मतलब यह है की लोगो के बिच यह बुक काफी अच्छा प्रेफोर्म कर रही हैं .
इस बुक में उन फंडामेंटल एनालिसिस का जिक्र किया गया हैं जिसके मदद से निवेशक फंडामेंटल सिखने के साथ उन स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए जान जायेंगे जो इन्वेस्ट के नजरिये से सबसे अच्छे है और उन स्टॉक को छाँट दिया जाता हैं जी ख़राब स्टॉक हैं इस प्रकार यह बुक निवेशक के लिए महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक बुक बन सकता हैं .
इस बुक में निवेशक को सिखने के लिए सारी योग्य टॉपिक के बारे में विस्तार से बताया गया हैं जैसे – डिविडेंड , pe ratio , Relative Valuation , SOTP Valuation ,टर्न ओवर ratio , इंटरेस्ट कवरेज ratio , price to book वैल्यू , working कैपिटल , Fixed Asset Turnover Ratio आदि को जान निवेशक खुद से एनालिसिस कर अपने लिए के बेहतरीन स्टॉक कंह सकते हैं .
Fundamental Analysis for Investors

यह बुक रघु पलट द्वारा लिखी गयी हैं जिसमे फंडामेंटल एनालिसिस के बारे में विस्तृत जनकारी मिल जाती हैं . लोगो द्वारा इस बुक को 4 की रेटिंग प्रदान की गयी हैं जो की अच्छी बुक होने का प्रमाण देती हैं और इसे २०१५ में प्रकाशित किया गया था जो बहुत पुराना है फिर भी लोग पुराने कंसेप्ट के द्वारा इस बुक के खासियत को समझना चाहते हैं .
इस बुक में वही सारी बुनियादी बातें जो फंडामेंटल के बेसिक के रूप में जानी जाती हैं उसके बारे में बेहतर ढंग से समझाया गया हैं जिससे लोगो को पढ़ते समय सरे टॉपिक को समझने में परेशानी ना आये .इस बुक में वारेन बफेट और पीटर लिंच के विचार को बहुत सिंपल तरीके से बताया गया है जिससे फंडामेंटल एनालिसिस कर्ण आसान हो जाता हैं .
fundamental analysis book खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें ?
हालाँकि दुसरे तरह के स्टॉक मार्किट बुक को खरीदते समय काफी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं जिसमे आप किस तरह के निवेशक हैं आपका अनुभव क्या हैं , आदि उसके हिसाब से बुक चुनने होते हैं परन्तु fundamental analysis book को हर किसी के लिए जरुरत होती हैं क्योंकि यह शेयर मार्किट से जुड़े अन्दुरुनी हर छोटी – छोटी टॉपिक को कवर करता हैं .
इस तरह के बुक जयेदातर उन निवेशक के लिए काफी मदद कर सकते हैं जो लम्बे निवेश को अपना पसंदीदा विकल्प के तौर पर मानते हैं क्योंकि मुख्य रूप से fundamental analysis book में फ्यूचर में कोई कंपनी किस तरह से परफॉर्म कर सकती हैं उसके आंकलन के बारे में बुनयादी बातें बताई जाती हैं .
परन्तु जब आप छोटे टाइम पीरियड में निवेश करते हैं तो fundamental analysis के कोई मायेने नहीं रह जाते हैं क्योंकि छोटे टाइम पीरियड में किसी कंपनी का परफॉरमेंस का आंकलन नहीं किया जा सकता हैं इस प्रकार लम्बे समय के लिए fundamental analysis book सबसे अच्छा विकल्प होता हैं .
fundamental analysis book चुनते समय इस बात का जरुर ध्यान करे की उसके अंदर कंपनी के लिए जरुरी इंटरनल इनफार्मेशन की जनकारी जैसे – price to book वैल्यू , working कैपिटल , Fixed Asset Turnover Ratio आदि बहुत सारी छोटे -छोटे ओपिक कवर किये गए हो .
निष्कर्ष -fundamental analysis book in hindi pdf
आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख जो की fundamental analysis book के बारे में बताया गया है पसंद आया होगा . यदि आपके कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा ध्यन्यवाद