face value ka hindi / loss 5 wrong assumptions को जाने

face value ka hindi

फेस वैल्यू शब्द का उपयोग सबसे अधिक स्टॉक मार्किट के लिए किया जाता हैं लेकिन किसी स्टॉक में face value के क्या मायने है इसको कैसे पहचाने आदि सभी तरह के सवाल का जवाब आप इस लेख के ममाध्यम से जान सकते हैं क्योंकि stock market में हर छोटे – छोटे पहलु को जानना जरुरी है ताकि समय रहते आप उससे कुछ फयदा ले सके .

face value meaning in hindi

स्टॉक मार्केट में किसी शेयर पर अंकित मूल्य उस शेयर के नाममात्र मूल्य को दिखाता हैं जो किसी कंपनी द्वारा जारी किये गए उस शेयर का सुरुवाती आईपीओ के समय निर्धारित किया जाता हैं

par value or nominal value के बारे में भी आपको कहीं पढने को मिले तो न घबराए क्योंकि यह सभी face value के ही दुसरे नाम हैं . face वैल्यू के लिए जो price सेट किये जाते है वह बहुत कम होते हैं .

हालाँकि अभी भी बहुत से लोग लो जो शेयर मार्केट में निवेश करते है वह face value को ठीक से जानने में अश्मर्थ होते हैं क्योंकि इसका उपयोग अन्य वितीय मैट्रिक्स के गणना के लिए किया जाता हैं

जैसे ईपीएस एवं पि इ ratio . इसके अलावा face value किसी कंपनी के financial statements को भी प्रभावित कर सकता हैं साथ ही लाभांस भुगतान में भी इसका उपयग किया जाता हैं .तो उमीद है की आप what is face value in hindi को जान चुके होंगे .

face value का स्टॉक से क्या सम्बन्ध है ?

face-value-ka-hindi-1
face value ka hindi

जहां किसी स्टोक के face वैल्यू को उसके आईपीओ रिलीज के समय ही निर्धारित किया जाता हैं वहीँ दूसरी तरफ इसके मूल्य को नाममात्र मूल्य भी कहा जाता हैं . जिसमे जादातर कंपनिया मिवेशक को लाभांस देने के लिए उपयोग में लेती हैं .

किसी शेयर का face वैल्यू price उसके financial makeup के लिए महत्वपूर्ण होता हैं जो वास्तविक रूप से बाजार मूल्य से कोई सम्बन्ध नहीं रखता हैं क्योंकि शेयर का भाव उसके आपूर्ति और मांग के उपर निर्भर रहता हैं जो निवेशक के भावना , आर्थिक स्थिति एवं कंपनी के प्रदर्शन जैसे कारण के आधार पर price में उतार – चढ़ाव कर सकता हैं .

face value ka hindi के उदाहरण

फेस वैल्यू को जानने के लिए मान ल्लिजिये किसी शेयर कोमप्न्य द्वारा अप आईपीओ रिलीज करता है जिसका शेयर की संख्या 1000000 है और प्रति शेयर face value price 1 रूपए हैं

हर एक शेयर के face वैल्यू को निकलने के लिए निन्लिखित सूत्र को उपयोग में लिए जाता हैं –

face value = जारी किये गए स्टॉक का कुल price / जारी किये गए शेयर की संख्या

जो हमने उदाहरण में पढ़ा था उसे इस मेथड में अप्लाई करते हैं ,

face value = 1 रूपए x स्टॉक 1000000 /1000000 = 1 रूपए प्रति शेयर

इस प्रकार किसी शेयर का face वैल्यू निकला जाता हैं और यह नाम मात्र होता हैं और इसका उस शेयर के मौजूदा price से कोई सम्बन्ध नहीं रखता हैं .

technical analysis books free download

फेस वैल्यू प्राइस का महत्व क्या हैं ?

face value ka hindi / loss 5 wrong assumptions को जाने

जबकि यह किसी शेयर के मौजूदा price से कोई सम्बन्ध नहीं रखता है इसलिए इसपर निवेशक जायदा ध्यान नहीं देते है परन्तु इसके कई महत्व है जिनमे कुछ इस प्रकार हैं .

1 – वितीय मेट्रिक्स की गणना

face वैल्यू का उपयोग वितीय मैट्रिक्स को निकलने में किया किया जाता हैं जैसे ईपीएस एवं pe अनुपात शामिल हैं . ईपीएस का गणना कोमप्न्य के सुध आय को बकाया शेयर के सभी संख्या में भाग करने के बाद निकाल लिया जाता हैं जिसमे प्रति शेयर में face वैल्यू को शामिल किया जाता हैं .उसी प्रकार pe अनुपात निकलने के लिए मौजूदा शेयर price को ईपीएस से भाग देकर निकाल लिया जाता हैं .

२ – कंपनी का वितीय विवरण face value ka hindi

face वैल्यू किसी कंपनी के financial statements को भी परभावित कर सकता हैं जिसके अंदर उस कंपनी की बैलेंस sheet एवं आय विवरण भी शामिल होती हैं . सबी outstanding shares का कुल face वैल्यू इक्विटी पूंजी के तहत बैलेंस sheet पर दिखाई जाती हैं जबकि शेयर धारक को लाभंस भुगतान के लिए शेयर के face वैल्यू के आधार पर की जाती हैं .

३ – क़ानूनी आवश्यकता

face वैल्यू किसी शेयर के क़ानूनी जरुरत को पूरा करने के लिए भी किया जाता हैं क्योंकि यह price उस वैल्यू को दिखाता है जब शेयर को जारी किया गया था उस समय उके face वैल्यू क्या था इसका पता लग जाता हैं .

intraday trading tips for beginners in hindiall candlestick patterns pdf in hindi download

face वैल्यू के प्रति कुछ गलत धारणाएँ

स्टॉक मार्केट एवं निवेश की दुनिया में face वैल्यू के कई सरे फायदे है लेकिन इसके कई सारे गलत धरना भी है जिनपर लोग न जानते हुए भी जायदा महत्व देते हैं .

1 – face value price और किसी शेयर का मौजूदा price एक बराबर हैं

अक्सर निवेशक face वैल्यू price को ही मौजूदा चल रहे उस शेयर के price मान बैठते है जबकि हमने यह पढ़ लिया है की यह जब कोई कोमप्न्य अपना आईपीओ रिलीज करती है उसी वक़्त face वैल्यू भी तय करना होता हैं जो जो अपने मौजूदा price से अलग होती हैं .

२ – face value किसी शेयर के return को निर्धारित करता हैं

एक धरना यह भी है की face वैल्यू price किसी शेयर के return को निर्धारित करता है ठीक इसके उलट यह किसी कंपनी द्वारा जारी किये गए लाभांश को प्रभावित करता हैं जबकि यह सचा है की कोई भी स्टॉक तब प्रभावित होते है जब उनमे कंपनी के खराब प्रदर्शन , आर्थिक स्थिति , आदि शामिल हो .

३ – face value price नहीं बदलता

चूँकि यह किसी कंपनी के सुरुवात के साथ face वैल्यू निर्धारित किया जाता हैं परन्तु यह कोई फिक्स price नहीं होता हैं इसे कंपनी द्वारा स्टॉक विभाजन , रिवर्स स्टॉक विभाजन प्रक्रिया द्वारा इसे बदला जा सकता हैं . स्टॉक स्पिलिट में पर्त्येक शेयर को कई शेयर में विभाजित करना शामिल हैं .

buy शेयर मार्किट बुक इन हिंदी

FAQs-face value ka hindi

फेस वैल्यू का मतलब क्या होता है?

यह वह price होता है जब कंपनी अपना आईपीओ जारी करती है तब face वैल्यू भी तय करती हैं जिसके मदद से वह अपने निवेसक को लाभांस price तय करने के लिए यूज करती हैं .

फेस वैल्यू कैसे निकाला जाता है?

face value = जारी किये गए स्टॉक का कुल price / जारी किये गए शेयर की संख्या के द्वार face वैल्यू निकाला जाता हैं

फेस वैल्यू पर इक्विटी शेयर क्या है?

जब निवेशक के लिए शेयर को जारी किया जाता है तब तय किये गए face वैल्यू price को हेर एक शेयर पर लागू होता हैं .

Leave a comment