BEST 10 trading books in hindi

trading books in hindi

share market एनालिसिस करना हो या फिर , चार्ट पैटर्न देखना हो उन सभी में trading books की जरुरत पड़ती हैं जो आपके trading करने के रणनीति में सुधार लेन का काम करता हैं लेकिन आज कल लोग trading book खरीदने के लिए कोई सा भी किताब चुन लेते हैं जबकि यह एक गलत तरीका हैं .

सबसे पहले आपको अपने अंदर जो कमजोरी है या फिर आप शेयर मार्केट में किस जगह फंस रहे है उसके बारे में पता करे क्योंकि शेयर मार्किट में trading के दौरान बुत सारी चीजे घटित होती हैं जिसमे आपके trading के विकल्प से लेकर सायक्लोजी तक शामिल हैं .

इन्हें सुधारने के लिए बहुत सारे ट्रेडर्स अपनी – अपनी बुक प्र्कार्षित कर चुके हैं लेकिन उन सभी का अध्यन करना अच्छी बात है परन्तु उनमे पैसे के साथ – साथ आपके समय भी बहुत बर्बाद हो सकते हैं इसलिए आप उन्ही जगह में केवल ध्यान केन्द्रित करना की जरुरत है जहां आप जाएदा रूचि दिखाते हैं .

जैसे यदि आप intraday ट्रेडर्स है और आपको intraday करना अच्छा लगता है तो आप सिर्फ उन्ही के विषय के बारे में अध्यन करे ताकि जल्दी से जल्दी उन्हें सिख पाए वहीँ दूसरी तरफ आप शेयर मार्किट में trading सही कर प् रहे है परन्तु आप जायदा हड़बड़ी के चक्कर में बार – बार लोस हासिल कर रह रहे है तो निश्चित ही आपको कोई सायिक्लोजी बुक की जरुरत पड़ेगी .

इसलिए मैंने आपके इस परेशानी को दूर करने के लिए इन सभी तरह के trading books को आलग – अलग भाग में बाँट दिया है और कुछ अच्छे trading book की लिस्ट तैयार की है जिसके मदद से आप आने मन मुताबिक trading books चुनकर शेयर मार्किट में अपने सफर को आगे तक जारी रख सकते हैं .

trading books का महत्व क्या हैं ?

trading-books-in-hindi
trading books in hindi

trading पुस्तक स्टॉक मार्किट में कई कारण से महत्व स्थान रखता हैं जिसमे सबसे पहले दुनिया में सबसे मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करता हैं जिसके अंदर सफल ट्रेडर्स के द्वारा उपयोग किये गए रणीनीति , तकनीक और उनके मानसिकता शामिल की गयी होती हैं .

इसलिए trading बुक के मदद से हम उनके रणीनीति को उपयोग कर अपने अनुभव को बढ़ा सकते हैं जिसके मदद से कोई स्टॉक को खरीद आय बिक्री करते समय सही निर्णय ले सकते हैं .

trading books निवेशक को बाजार और उन्हें परभावित करने वाले कारको को सही ढंग से समझने में मदद करता हैं जिसके अंदर सभी तरह के सुचना जैसे आर्थिक संकेतक, भू-राजनीतिक घटनाएं और बाजार मनोविज्ञान शामिल की गयी होती हैं.

ट्रेडिंग बुक निवेशक को बाजार में सफलता प्राप्त करने के लिए सही अनुशासन एवं भवनात्मक नियंत्रण को विकसित करने में मदद करता हैं इस प्रकार निवेशक या नए ट्रेडर्स उनके द्वारा लिखी गयी trading books का अध्यन करके और उनकी गलती से सीखकर अपने रिस्क को बेहतर बनाने के साथ trading के दौरान निर्णय लेते समय आवश्यक मानसिक दृढ़ता विकसित कर सकते हैं।

Types of Trading Books

trading-books-in-hindi
trading books in hindi

निवेशक को अपने जरुरत के मुताबिक बुक को चुनने के लिए कई सारे विकल्प निचे सुझाए गए जिनके मदद से निवेशक आसानी से उन जरुरी trading books को चुन सकते हैं .

1 – Trading strategies books in hindi

trading स्ट्रेटेजी वाले बुक बुक नए निवेशक को इन्वेस्ट करने के तरीके एवं उसमे टेक्निकल चार्ट का उपयोग कैसे किया जाता हैं उसके बारे में बताती है जिन्हें सिखने के बाद निवेशक खुद से अपने स्ट्रेटेजी को बनाकर कोई स्टॉक को खरीद या बेच सकते हैं . निचे दी गयी trading के प्रकार के आधार पर कुछ trading स्ट्रेटेजी की बुक के सुझाव को पढ़ सकते हैं .

A – option trading books in hindi

जैसा की हम जानते है आप्शन trading करने के लिए बहुत जाएदा पूंजी की जरुरत पड़ती हैं जिसके मदद से आप call या पुट खरीदकर मुनाफा कमाते हैं लेकिन जब एक्यूरेसी बढाने की बात आती हैं तो निश्चित ही आपको कोई बेहतरीन आप्शन trading बुक की जरुरत पड़ सकती हैं .

इसलिए बाजार में बहुत सारे आप्शन trading के बुक उपलब्ध लेकिन उसमे कुछ्बेह्त्रिन बुक जो आप खरीद सकते है उसे निचे दिए गए link के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं .

CHECK BOOK

B – swing trading books in hindi

चूँकि swing trading के बारे में हम सभी जानते है कि यह कुछ घंटो या फिर कुछ दिन के लिए लिया जानेवाला trading विकल्प है इसलिए इस तरह के trading में बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरुरत पड़ सकती हैं लेकिन कुछ ऐसे ट्रेडर्स ऐसे भी हैं जो अपने swing trading के अनुभव को किताब के माध्यम से शेयर कर चुके हैं इसलिए उनमे कुछ चुने गए swing trading बुक की निचे link के माध्यम से पढ़ सकते हैं .

CHECK BOOK

C – intraday trading books in hindi

10 Best intraday trading book in hindi

हम सभी जानते की intraday trading करना आसान नहीं होता है और इनमे बहुत अधिक फाल्स सिग्नल भी मिलते हैं परन्तु इसको सुलझाने के लिए कुछ ऐसे intraday books उपलब्ध है जिनके मदद से आप अपने फाल्स सिग्नल को filter कर सकते हैं .इसलिए निचे दिए गए link के मदद से उन सभी intraday बुक के बारे में पढ़ सकते हैं .

CHECK BOOK

2 – Technical analysis books in hindi

technical analysis मुख्य रूप से price के मोमेंट को पकड़ने और trading में एंट्री और एग्जिट करने के तरीके को चार्ट और इंडिकेटर के माध्यम से सूचित करता हैं लेकिन इनकी संख्या अधिक होने के कारण अक्सर नए निवेशक थोड़े असमंजस में पड़ सकते है इसलिए trading books इन परेशानियों को दूर करने में मदद करती हैं .

CHECK BOOK

३ – Fundamental analysis books in hindi

इस तरह के trading books उन निवेशक के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है जिन्हें शेयर मार्किट में लम्बा निवेश करना पसंद है परन्तु अधूरे जनकारी के वजह से वह इस तरह के investment में सफल नहीं हो पाते है परन्तु इसमें उनको कोई फंडामेंटल एनालिसिस books काफी मदद कर सकता हैं .

4 – Trading psychology books in hindi

ट्रेडिंग मनोविज्ञान books निवेशक के मानसिक और भावनात्मक पहलु पर ध्यान केन्द्रित करती हैं जिसके अंतर्गत मानसिकता , आदते एवं वयवहार सामिल की गयी होती हैं जो आपको सही और कड़े फैसले लेने में मदद करता हैं इसलिए निवेशक इन books के मदद से अपने अंदर अनुशासन को विकसित करने एवं अपने लक्ष्य को पाने के लिए रणीनीति पर कायम रहना सिखाता हैं .

५ – Biographies of successful traders in hindi

सफल निवेशक के जीवनी को पढने के बाद अपने अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सकता हैं जिसके कारण शेयर मार्किट के प्रति हमारा दिमाग संतुलित होकर काम करता हैं . इस तरह के books में सफल ट्रेडर्स के जीवन और उनके शेयर मार्किट के प्रति अनुभव के बारे में बताती हैं .

FAQS-trading books in hindi

ट्रेडिंग बुक्स क्या है?

इस तरह के books का इस्तेमाल शेयर मार्किट के लिए किया जाता है जिसके अध्यन करने के बाद बड़े आसानी से शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके प्रॉफिट कमा सकते हैं

ट्रेडिंग सीखने के लिए क्या करना चाहिए?

बुक के अध्यन के साथ – साथ पेपर trading , एवं टेक्निकल चार्ट पर बही जायदा अभ्याश करने की जरुरत पड़ती हैं .

Leave a comment