Best spinning top candlestick pattern in hindi

spinning top candlestick pattern in hindi

अपने trading के दौरान स्पिनिंग टॉप पैटर्न से मदद पाकर उस ट्रेड को सफल बनाने के लिए इस लेख में बताई गयी सभी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हैं . वैसे तो हम सभी जानते है की कैंडलस्टिक पैटर्न टेक्निकल चार्ट पर यूज किया जानेवाला सबसे लोकप्रिय टूल हैं .

spining top को समझाने और उसे चार्ट पर अप्लाई करने के लिए एक सम्पूर्ण जनकारी एक जगह शामिल करने का प्रयाश इस लेख में किया गया हैं ताकि आप इस spining top candle को चार्ट में सही तरीके से पहचान सके .

spinning top meaning in hindi

जब बाजार में किसी शेयर के चार्ट पर कोई निर्णय निकलने के पक्ष में नहीं होता है तब यह संभावना जताई जाती हैं की अगला कैंडल पैटर्न स्पिनिंग पैटर्न हो सकता हैं `क्योंकि इसके बनते ही बजार किस तरफ रुख करेगा या , अनिर्णय के तरफ चला जाता है .

स्पिनिंग टॉप कैंडल निर्माण के बाद उसकी खुली और बंद की price एक समान होती है जिसका नतीजा यह होता है की अगले कैंडल निर्माण में बजार उपर या निचे दोनों तरफ जा सकती है लेकिन यह एक तरह से रिवर्सल या ट्रेंड जारी रखने के संकेत को दर्शाता हैं .

अपने चार्ट पर स्पिनिंग टॉप खोजने के लिए , उपर और निचे लम्बी पूछ के साथ बिच में एक छोटी बॉडी की तरह दिखने वाले कैंडल अमूमन spinning top कैंडल को कांफोर्म करते हैं . पूछ का अकार बॉडी से दुगना हो सकता हैं लेकिन इन्हें चार्ट में खोजना थोडा कठिन उस समय हो जाता है जब बजार काफी उतार चढ़ाव के स्थिति में होती हैं .

types of spinning top pattern in hindi

spinning-top-candlestick-pattern-in-hindi
spinning top candlestick pattern in hindi

अपनी मुख्य विसेस्ता और बजार के उतार – चढ़ाव के वजह से स्पिनिंग टॉप कई तरह के होते हैं जिनमे महत्वपूर्ण स्पिनिंग टॉप इस प्रकार खाई –

1 – doji candle

spinning-top-candlestick-pattern-in-hindi-1

doji कैंडल एक तरह से spinning top कैंडल पैटर्न की श्रेणी में आता हैं जहां इसके खुलने वाले price और बंद होने वाले price एक सामान होते हैं जिसकी पूछ बॉडी के मुकाबले लम्बी होती हैं जो बाजार के अनिर्णय के बारे में संकेत देती हैं इसलिए इसका इस्तेमाल बाजार के ट्रेंड बदलने की तरफ सबसे अधिक किआ जाता हैं .

२- ड्रैगन फ्लाई और ग्रेव स्टोन कैंडल

ड्रैगन फ्लाई और ग्रेव स्टोन  कैंडल
spinning top candlestick pattern in hindi

इस प्रकार के spinning top में उपर के तरफ कोई पूछ नहीं होती हैं परन्तु निचे बॉडी से दुगना अकार के पूछ हो सकते हैं और साथ ही उसकी बॉडी बेहद छोटी होती हैं .इस तरह के पैटर्न बनाने के बाद बाजार के उपर जाने की संभावना अधिक रहती हैं .

३ – फोर-प्राइस Doji कैंडल

फोर-प्राइस Doji कैंडल

यह एक तरह से दुलर्भ spinning top पैटर्न का हिस्सा है जो चार्ट में बहुत कम देखने को मिलता है जिसका खुलने वाला price , बंद price , हाई price और लो price एक सामान होता हैं लेकिन इसका इस्तेमाल सबसे अधिक अपट्रेंड के लिए किया जाता हैं लेकिन कांफोर्म करने के लिए इसके साथ दुसरे विअक्ल्प को भी यूज करना जरुरी हैं .

all candlestick patterns pdf in hindi downloadhammer candlestick pattern in hindi

4 – लंबी टांगों वाला दोजी कैंडलस्टिक-spinning top candlestick pattern in hindi

लंबी टांगों वाला दोजी कैंडलस्टिक

इस तरह के spinning top कैंडल में उपर और निचे दोनों तरफ लम्बे पूछ होते है और उसकी बॉडी बहुत छोटी बिच में स्थित होती हैं जो बाजार के उच्च स्टार के अस्थिरता को दिखाती हैं . लेकिन अगले ही क्षण बाजार किस तरफ रुक करेगी यह बहुत हद तक मार्किट के ट्रेंड से पता लगाया जाता हैं यदि बाजार उपर चल रही है तो निचे जा सकती हैं या फिर निचे चल रही है तो उपर जा सकती हैं .

spinning top candlestick chart pattern से ट्रेड लेने की रणीनीति

इस तरह के स्पिनिंग top के मदद से ट्रेड लेना थोडा चुनौती से भरा हो सकता हैं जिसमे बाजार के किसी भी तरफ जाने के कोई पुख्ता साबुत नहीं मिलते हैं . लेकिन निचे दिए गए कुछ बिंदु के मदद से आप ट्रेड को कामयाब बना सकते हैं .

ट्रेंड का फिक्स न होना

इस तरह के spinning top बनाने के बाद कोई मार्किट किस दिशा में जाएगी यह तय नहीं किया जा सकता हैं जिससे निवेशक असमंजस में पड़ जाते है इसलिए इससे बेहतर है की आप इसके बनाने के बाद थोडा देर इन्तेजार कर ले तब जाकर कोई फैसला ले सकते हैं .

रिवर्सल

इस तरह के spinning top पैटर्न में यदि बजार पहले से उपर की तरफ है तो बहुद हद तक यह उमीद होती है की अब बाजार अपना ट्रेंड खो रही और उसमे अब कोई खरीददार नहीं बचे जिसके परिणाम बजार निचे की तरफ जायेगा इसके ठीक उलट जब स्पिनिंग top निचे बनती है तो पता चल जाता हैं की बाजार में सभी विक्रेता अपने शेयर बेच चुके है और अब बजार नयी तेजी के साथ उपर जायेगा .

marubozu candlestick pattern in hindidoji candlestick pattern in hindi

बाजार का जारी रहना -spinning top candlestick pattern in hindi

कभी – कभी बाजार में जब अपट्रेंड के दौरान उपर की तरफ कोई स्पिनिंग top के पैटर्न बनाते है तो यह बिलकुल नहीं है की बाजार अब अपना ट्रेंड बदल देगा बल्कि वह उस समय कुछ देर के लिए वहाँ रुक सकता है और अपने ट्रेंड को आगे बढ़ा सकता हैं यही निचे डाउन ट्रेंड में भी ऐसे ही प्रक्रिया हो सकती हैं .

पुष्टि कैसे करे ?

केवल spinning top के बल पर कोई ट्रेड लेना अपना नुकसान करने के बराबर क्योंकि यह आपको केवल यह बताता है की बाजार का ट्रेंड बदलने वाला है लेकिन इसके बल पर कोई शेयर कह्रिदाने से बचे . इसके पुष्टि को कामयाब बनाने के लिए आप इसके साथ price एक्शन या ट्रेंड लाइन या फिर इंडिकेटर को जोड़कर कोई ट्रेड लेने के बारे में सोचे ताकि आपके लाभ कमाने के संभावना अधिक हो जाए और इस तरह से आप spinning top को यूज कर सकते हैं .

शेयर मार्किट बुक खरीदें सस्ते price में

FAQs

स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न में wick का क्या महत्व है?

wick का महत्व बहुत अधिक होता है जिससे हमे पता चलता है की खरीददार या विक्रेट्स उस समय कितने हावी है यानी की यदि wick निचे बन रही है तो उस समय खरीददार हावी होंगे और उपर बनाने पर विक्रेता हावी हो सकते हैं

प्र. क्या स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न किसी भी बाजार में प्रदर्शित हो सकता है?

हाँ यह सभी तरह के शेयर में आसानी से देखा जा सकता हैं

Leave a comment