share market buying selling tips in hindi
share मार्किट में किसी शेयर को खरीदना और बेचना सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा और किसी इन्वेस्टर का मुख्य काम भी यही हैं जो जितने बढिए तरीके से किसी शेयर को खरीदते एवं बेचते है वे उतने जायदा शेयर मार्किट से पैसा बना सकते हैं .
वैसे शेयर मार्किट में किसी स्टॉक को कब खरदी और बेचने की तकनीक अनुभव के साथ धीरे – धीरे समझ आता हैं जिसमे काफो वक्त लग जाता हैं लेकिन कुछ चीजो को ध्यान में रख कर buying selling किया जाए तो आप इन्हें जल्दी सिख सकते हैं .
इस प्लेटफ़ॉर्म में जो लोग भी आते है वे अपने पैसे के उपर कुछ इनकम कमाना चाहते हैं और यही सभी का मकसद होता हैं लेकिन बिना जानकारी के किसी शेयर को खरीदना और बेचना जोखिम से भरा होता हैं परन्तु कुछ buying selling टिप्स को जानकार इन जोखिम को कम कर सकते हैं .
यदि आप नए है तो एक बात जान ले की शेयर मार्किट में कोई बी स्टॉक एकदम 100 % एक्यूरेसी के साथ खरीदा और बेचा नहीं जा सकता हैं और नाही कोई इसके बारे में 100 % बता सकता हैं क्योंकि जिसके पास यह नॉलेज है वह इस बारे में बताना पसंद नहीं करेगा इसलिए यदि आप ६० से ७० % भी एक्यूरेसी प्राप्त करते है तो वह बहुत हैं .
बहुत स्सरे इन्वेस्टर इस स्ट्रेटेजी के साथ काम भी करते है तो इन्ही के तरज पर आज मैं आपको कुछ buying selling के टिप्स बताने जा रहा हौं जिन्हें आप जरुर जाने .
यह लेख केवल स्टडी परपज के लिए है निचे बताये गए टिप्स से खरीदें गए शेयर में होने वाला नुक्सान के जिम्मेदार आप खुद होंगे इसलिए निवेश से पहले अपने सलाहकार से राय जरुर ले .


Table of Contents
1 – स्टॉक सिलेक्शन –share market buying selling tips in hindi
सभी तरहे के trading के लिए मार्किट में अलग अलग स्टॉक मौजूद हैं इसलिए आप यदि अपने trading के अनुसार स्टॉक का चुनाव करते हैं तो काफी हद तक आप उस शेयर का सही समय पर buying selling के अवसर को पा सकते हैं .
उदाहरण के लिए यदि आप intraday करना चाहते है तो उसके अनुकूल कुछ स्टॉकको चुने और सिर्फ उनमे ही ट्रेड ले एवं आप swing trading करना चाहते है है तो उस तरह के स्टॉक की लिस्ट बनाकर ट्रेड करे इस तरह आप देखेंगे की आपकी buying selling की रणनीति सही से काम करने लगी हैं .
२ – इंडिकेटर सिलेक्शन
इंडिकेटर किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं और अधिक से अधिक लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन समस्या यह है की लोग इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं पहले इसके कुछ कमी को जान लेते हैं .
a – यह काफी लेट सिग्नल देता हैं जिसे आप सही समय पर तो किसी शेयर में एंट्री नहीं बना सकते हैं परन्तु आपको कुछ मुनाफा जरुर हो जाता हैं .
b – इसकी एक्यूरेसी ६० से ७० % ही होती हैं इसका मतलब यह हुआ की यदि आप कोई शेयर 10 बार खरीदते है तो उसमे 6 से ७ बार आप प्रॉफिट कमा सकते हैं
c – यह शेयर मार्किट में भरे पड़े है आप किसी यूज करे किसे न करे इसी में सबसे अधिक लोस और पैसा गवांते हैं .
परन्तु यह जान ले की टेक्निकल चार्ट पर ढेर सारे इंडिकेटर लगाकर आप अपने लोस को बढाते है जो सही buying selling पॉइंट को बताने के बजाये उल्टा आपको परेशानी में डालता है इसलिए कम से कम संख्या में इंडिकेटर को यूज करे और वह ट्रेंड एवं मोमेंट वाले इंडिकेटर हो तो आप बढ़िया स्ट्रेटेजी तैयार कर सकते हैं .share market buying selling tips in hindi
३ – ट्रेंड और price एक्शन


यदि आप मार्किट के ट्रेंड के साथ चलेंगे तो आपको buying और selling के मुख्य पॉइंट बहुत सारे मिल सकते हैं क्योंकि price एक्शन आपको buying एवं selling पॉइंट को अच्छे से बता सकता हैं बस इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए और आप जब यह सिख जाते है तब आपको इंडिकेटर को भी इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं हैं इसके मदद से किसी भी शेयर का buying selling जोन पकड़ सकते हैं .
4 – हाई लिक्विडिटी एवं volume वाले स्टॉक चुने
इसके चयन से आप उन तरह के स्टॉक में एंट्री करते है जिनमे बड़े – बड़े ट्रेडर्स भी शामिल होते हैं जिसका डायरेक्ट फायेदा आपको हो जाता हैं और इस तरह के स्टॉक जब चलना सुरु करते है तो आपको थोड़े – थोड़े अंतराल पर खरीदने और बेचने के कई सारे मौके मिलते हैं जिससे की आपको किसिस दुसरे शेयर को फॉलो करने की जरुरत नहीं होती हैं .
५ – खुद पर भरोषा करे
अक्सर आपने यह देखा होगा की जब आपका स्टॉप लोस हिट होता है तब वहीँ से मार्किट घूम जाता हैं एसा इसलिए होता हैं क्योंकि या तो अपने स्टॉप लोस छोटे रखा है या फिर आपकी स्ट्रेटेजी में कोई गड़बड़ी हैं . तो इसका समाधान या है की आप अपने स्टॉप लोस की एनालिसिस करे और स्ट्रेटेजी को भी चेक करे जब आप स्टॉप लोस हिट होने की गलती को पकड़ लेंगे तब आपको मालूम चल जायेगा की कसीस शेयर को कब खरीदना और बेचना हैं .
buy share market book in hindi
faqs -share market buying selling tips in hindi
शेयर मार्केट में एक्सपर्ट कैसे बने?
शेयर मार्किट में एक्सपर्ट बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत है और साथ ही डिसिप्लिन के साथ – साथ अपने उपर कंट्रोल भी करना पड़ता हैं क्योंकि शेयर मार्किट में जितना धैर्य से काम करेंगे आपको उतना प्रॉफिट होगा
क्या हम शेयर बाजार से अमीर बन सकते हैं?
हाँ क्यों नहीं बल्कि इसके लिए आपको शेयर मार्किट में बहुत जायदा मेहनत अपने आप पर काबू और जाएदा पूंजी की जरुरत पड़ेगी
शेयर कब बेचना चाहिए?
जब आपकी स्ट्रेटेजी sell करने का सिग्नल दे तब शेयर बेचा देना चाहिए या फिर जिस स्टॉक में इन्वेस्ट कर चुके है उसके sector या उस शेयर में कोई बुरी खबर होतब sell करे
क्या मुझे शेयरों को नुकसान में बेचना चाहिए?
जब आपका स्टॉप लोस हिट हो जाए या होने वाला हो तब ही उस शेयर से बाहर निकले केवल नुक्सान पर फोकस ना करे .