15 long term share investment tips in hindi

long term share investment tips in hindi-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट टिप्स

किसी भी बड़े इन्वेस्टर के पोर्टफोलियो में आप long टर्म इन्वेस्ट स्टॉक की लिस्ट को प्राप्त कर सकते हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि investment के प्रति हर कोई अपने पूंजी का सही इस्तेमाल और बैलेंस बनाने पर जोर देता देता हैं जिसके वजह से long term stock investment की भूमिका अहम् हो जाती हैं .

वैसे शेयर मार्किट में long term investment हर कोई कर सकता हैं लें इसे करने के लिए कुछ जनकारी होने की जरुरत पड़ती हैं बिना किसी जानकारी के आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में सफल नहीं हो सकते हैं तो चलिए इस लेख में long term invest के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स को जान लेते हैं .

1 – गुणवता वाले शेयर चुने

long टर्म में इन्वेस्ट के लिए उन कम्पनी को चुने जो कम से कम ३ से ५ साल में लगातार बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं और अपने निवेशक के भरोसे को कायम रखे हुए हो .

२ – डिविडेंड वाले स्टॉक

आपकी जानकारी के मुताबिक बता दू की कोई – कोई कम्पनी अपने निवेशक को साल में एक बार या दो बार डिविडेंड के रूप में एक शेयर पर कुछ मुनाफा प्रदान करती हैं जिसे आप बोनस के रूप में भी समझ सकते हैं जो आपके द्वारा उस समय उस शेयर में मिने वाले लाभ से अलग होता हैं जिन्हें डिविडेंड के नाम से जाना जाता हैं .

इन्ही तरह के स्टॉक का चयन करने चाहिए ताकि आपको समय – समय पर इसका लाभ मिल सके और यह कोई फिक्स नहीं होता है क्योंको सभी डिविडेंड देने वाली कम्पनी अपने हिसाब से कितना डिविडेंड दिया जाय यह खुद तय करते हैं इसलिए जो कम्पनी जितना जायदा डिविडेंड देगी तो इन्ही तरह के स्टॉक को चुने .

३ – पोर्टफोलियो में विविधता

पोर्टफोलियो को इस तरह बनाये की उसके अंदर एक बैलेंस मात्रा में सभी तरह के स्टॉक जैसे स्माल cap . मिड cap एवं लार्ज cap के शेयर शामिल हो जिससे आपके प्रॉफिट बढने के साथ एक अच्छा बैलेंस भी बना रहता हैं और हो सके तो इंटरनेशनल स्टॉक को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं .

long-term-share-investment-tips-in-hindi-लॉन्ग-टर्म-इन्वेस्टमेंट-टिप्स
long term share investment tips in hindi-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट टिप्स

4 – बाजार के समय पर ध्यान न दे

शेयर मार्किट छोटी अवधि में बहुत जायदा फाल्स सिग्नल पैदा करता हैं और साथ ही इसमें उतार चढ़ाव भी अधिक होते हैं इसलिए आपका सोच यदि लम्बे समय के निवेश की तरफ है तो बार – बार शेयर मार्किट के रुझान को पढने से बचे क्योंकि यह आपके सोच को परभावित कर सकता हैं .


इंट्रा डे ट्रेडिंग कैसे करे

५ – पोर्टफोलियो की नियमित समीक्षाlong term share investment tips in hindi-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट टिप्स

अपने पोर्टफोलियो की निरंतर समीक्षा करते रहे ताकि आपको परफॉर्म न करने वाले स्टॉक का पता चलता रहे और समय रहते आप उसके जगह पर किसी दुसरे स्त्कोक को शामिल कर सके और इस तरह आप अपने लोस को रोककर उसे आसानी से प्रॉफिट में बदल सकते हैं .

6 – index स्टॉक के बारे में भी सोचे

जरुरी नहीं है की आप long टर्म इन्वेस्ट के लिए केवल शेयर कम्पनी का ही चुनाव करे बल्कि आप index में भी निवेश कर सकते हैं . मेरा मतलब है की आप nifty ५० या , बैंक nifty में भी निवेश कर सकते हैं जिनमे आप एक शेयर में नहीं बल्कि कम पूंजी में ढेर सारे शेयर के एक गुछे में इन्वेस्ट करते हैं जिनकी निगरानी सरकारी संस्थान द्वारा किया जाता हैं

buy शेयर मार्किट बुक इन हिंदी

और उन index में जो शेयर परफोर्म नहीं करते है उन्हें निकाल भी दिया जाता हैं इसलिए अपने पोर्टफोलियो में index को भी जगह दे यदि आपके पास उतने पूंजी नहीं है तो आप niftybess के साथ जा सकते हैं जो index के nifty ५० को फॉलो करता हैं .

७ – फीस एंड चार्जेज -long term share investment tips in hindi-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट टिप्स

फीस एंड चार्जेज

कोई भी स्टॉक को खरीदने के बाद जब आप उसे बेचते है तो आपको कुछ न कुछ चार्जेज देने होते है और यह आपके पूंजी की साइज़ के उपर भी निर्भर करता है यानी आप जितना जाएदा इन्वेस्ट करेंगे उतना जाएदा आपको टैक्स और चार्जेज देने होते है तो इसलिए किसी कंपनी से बाहर निकलने से पहले इस तरहे के चार्जेज का आंकलन करना न भूले जिससे आपको प्रॉफिट और लोस का अंदाजा लग सके .

स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज

8 – sector को ध्यान में रखे

जब आप बिना sector के पड़ताल किये निवेश करने की सोचते है तब आपको हो सकता हैं की एक ही तरह के sector में अपने ढेर अरे शेयर में इन्वेस्ट कर दिया हो जिनका परिणाम के जैसे हो सकते है , या तो आपको प्रॉफिट मिलेगा या फिर लोस होगा .

इससे बचने के लिए आप पहले sector को चुने फिर उसके बाद उनके अंदर मौजूद शेयर कम्पनी को चुने जिससे आपके पोर्फोलियो में लाभ का बैलेंस बराबर बना रहता हैं और लोस होने की संभावना कम रहती हैं .

FAQs-long term share investment tips in hindi-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट टिप्स

लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा निवेश सबसे अच्छा है?

long टर्म निवेश के लिए सबसे अच्छे स्टोक वे होते है –
1 – जो ३ से ५ से लगातार अच्छे रिटर्न दिए हो
२ – हाई डिविडेंड देने वाले स्टॉक
३ – जिन शेयर के upper किसी बुरे न्यूज़ का असर कम पड़ता हैं
4 – index में निवेश करे जिसमे एक स्टॉक नहीं बल्कि कई सारे स्टॉक का गुच्छा होता हैं

लॉन्ग टाइम के लिए कौन सा शेयर खरीदे?

हाई डिविडेंड या डिविडेंड देने वाले शेयर , जो कुछ सालों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हो , फंडामेंटल एनालिसिस के द्वारा अच्छे शेयर चुने जाते हैं , index वाले शेयर जैसे niftybees को चुन सकते है जिनमे जायदा एनालिसिस करने की जरुरत नहीं होती हैं .

हम लॉन्ग टर्म शेयर कब बेच सकते हैं?

long टर्म में निवेश के बाद उसे बेचने के कई तरीके है जिसमे आपको ध्यान देने की जरुरत है –
1 – जब उस स्टॉक में कोई बुरा न्यूज़ आये तब बेचने का फैसला ले
२ – जब लगातार उसके रिजल्ट खराब देने सुरु कर दे
३ – आपका स्ट्रेटेजी के विपरीत कोई स्टॉक के ट्रेंड चलने लगे
4 – उस लिए गए शेयर के sector में कोई गड़बड़ी दिख जाए

लोंग टर्म ट्रेडिंग क्या है?

long टर्म trading शेयर मार्किट का अहम् हिस्सा है जिनमे निवेशक अपनी पूंजी को लम्बे समय के निवेश के लिए करते है जिसे हम long टर्म trading के नाम से जानते हैं

निष्कर्ष (long term share investment tips in hindi-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट टिप्स )

आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख लोंग टर्म ट्रेडिंग के टिप्स जरुर्पसंद आये होंगे जिनमे मैंने कई सारे महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में विस्तार से बताया हैं यदि आपके इससे जुड़े कोई सवाल है तो उन्हें कमेन्ट में जरुर पूछे और शेयर मार्किट के अन्या जानकारी जानने के लिए category page में जरुर विजिट करे धन्यवाद .

Leave a comment