intraday trading tips for beginners in hindi
intraday trading करना खासकर नए लोगो के लिए आसान नहीं होता हैं इसलिए वे बार – बार intraday में लोस करते हैं एक अहम् बात यह है की सबसे अधिक नुक्सान सिर्फ स्टॉप लोस हिट होने के कारण होता हैं और इससे परेशान होकर वह स्टॉप लोस लगाना भी छोड़ देते है .
जिसके कारण नुक्सान का रिस्क काफी जाएदा बढ़ जाता हैं परन्तु स्टॉप लोस को लगाने का भी सही तरीका इसलिए इस intraday trading में हम उन tips को बताने का प्रयाश करेंगे जिसके जानने के बाद नए लोगो के लिए intraday trading करना थोडा आसान हो जायेगा .
साथ इसके मुख्य बिंदु यानी की स्टॉप लोस के उपर भी एक छोटी सलूशन बताने वाले हैं जिसके मदद से काफी हद तक आपको इसके उपर कंट्रोल क्र सकते हैं .
लेकिन ध्यान रहे की इस लेख में बताये गए सभी intraday tips केवल स्टडी परपज के लिए हैं यदि इसके मदद से आप कोई शेयर खरीदते है और उनमे नुक्सान होता है तो इसकी जिम्मेवारी आपकी होगी इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले अपने सलाहकार से राय जरुर ले .
तो चलिए अब उन सभी intraday टिप्स के बारे में जानते हैं –
Table of Contents


1 – स्टॉक का चयन
शेयर बाजार में करीब हर दिन ७ से 8 हजार स्टॉक ट्रेड करते हैं और उन सभी में intraday करना आसान नहीं होता हैं क्योंकि उनमे कुछ को छोडकर सभी intraday के लिए सूटेबल नहीं होते हैं
इसलिए हमे उन स्टॉक को चुनने चाहिए जो intraday के लिए फिट बैठते हो जिससे आपकी एक्यूरेसी बढ़ जाती है और मुनाफा कमाने का अवसर भी प्राप्त होने लगता हैं .
इसलिए यदि आप उन intraday स्टॉक को जानना चाहते है तो निचे दिए गए link के मदद से सेटिंग करने के बाद मिलने वाले ७ से 8 स्टॉक मे रोजाना पोजीशन बना सकते हैं और जैसे ही वीक खत्म हो तो अगले वीक के लिए फिर से intraday trading के लिए स्टॉक का चयन उसी मेथड से करे .
२ – एग्जिट के लिए rule
नए लोगो को यह हमेशा दुविधा रहती है की शेयर तो खरीद लिया परुसे किस price पर बेचा जाए या फिर कुछ लोग शेयर मार्किट में जाएदा फायेदा कमाने के चक्कर में लालच करने लगते है और अपने स्ट्रेटेजी के विरुद्ध चले जाते हैं जबकि intraday trading में बहुत सख्त rule को फॉलो करने जरुरी हैं .
इसलिए सही समय पर किसी खरीदें गए शेयर से बाहर निकलना सीखे अपने स्ट्रेटेजी के नियम को पालन करे यदि आप नए है तो सुरुवात में कम से कम 0 .5 % के मुनाफे से सुरुवात करे इससे आपको ढेर सारे फायेदे होंगे . पहला यह की आपका पैसा जाएदा देर ताखोल्ड नहीं होगा , आपके स्ट्रेटेजी भी टेस्ट होती रहेगी , अनुभव भी बढेगा जिससे आपके अन्दर से नुक्सान का डर समाप्त होगा इस प्रकार यह intraday trading tips आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता हैं .
३ – समय का महत्व
खासकर intraday trading में समय का बहुत महत्व होता है क्योंकि एक दिन के अंदर ही आपको सभी तरह के फैसले लेने होते हैं और इनका बैलेंस सेट करना होता हैं की कब हमे किसि शेयर एंट्री बनानी है और कब निकलना है आदि परन्तु कुछ नियम का पालन कर आप इस रिस्क को कम कर सकते हैं .
इसलिए कभी भी शेयर के खुलते कोई सौदा नहीं खरीदें चाहे आपका स्ट्रेटेजी एंट्री करने के लिए कितना भी स्ट्रोंग सिग्नल क्यों न देता हो आप कुच्छ समय को गुजरने के उपर ध्यान केन्द्रित करे इसलिए जब मार्किट खुले उसके एक घंटे के बाद किसी शेयर में अपना पोजीशन बनाये .
एक महत्वपूर्ण बात जान ले की जब मार्किट खुलता है तब उस समय कोई भी स्ट्रेटेजी ठीक तरीके से काम ही नहीं करती हैं क्योंकि intraday trading में मार्किट उस समय काफी वोलाटाइल रहता हैं इसलिए जब बी आप एंट्री बनायेंगे तो आपको नुक्सान ही होगा
इसलिए जब आप intraday trading की इस tips को कुच्छ दिन अप्लाई करेंगे तो आप पाएंगे की आपके नुक्सान की संख्या में कुछ कमी आई हैं और कभी भी शेयर में २ बजे के बाद एंट्री नहीं बनाये यदि उस दिन आपको मौका नहीं मिला तो ट्रेड नहीं लेने में भलाई है अगले दिन की की तयारी में जुट जाए . क्योंकि २ बजे के बाद जितने भी निवेशक हैं वे सभी अपने शेयर बेच रहे होते है इसे में आप उन्हें खरीदेंगे तो नुक्सान होने का खतरा बढ़ जाता हैं .
4 – ट्रेड की संख्या –intraday trading tips for beginners in hindi
नए लोग सब कुछ जानते हुए भी intraday trading में यह गलती बार – बार करते है और मन चाहे जितना भी ट्रेड रोज खरीदते और बेचते हैंपरन्तु शायद आपको पता नहीं जो लोग अनुभवी होते है उनके लिए intraday में कम से कम 1 या २ ट्रेड रोज के लिए काफी होता हैं .
सबसे पहले ट्रेड में यदि उन्हें मुनाफा हुआ तो वह अगले दिन की तयारी में जुट जाते है यदि लोस हुआ तो दूसरा ट्रेड लेते हैं और इस trading tips का पालन सख्ती से करते है तो आप भी रोज इसी तरह के नियम को पालन करे जिससे आपकी intraday में नुक्सान की संख्या में गिरावट आएगी .
५ – स्टॉप लोस
intraday trading में स्टॉप लोस जितना छोटा होता है वह ट्रेड उतना जाएदा सफल मान जाता हैं क्योंकि आपको इस तरह के स्ट्रेटेजी में नुक्सान तो कम होते है परन्तु लाभ बहुत बड़े होते हैं . इसलिए आप उस तरह के स्ट्रेटेजी को यूज करे जिनका स्टॉप लोस बहुत छोटा हो .
अब बारी आती है की नए लोगो के स्टॉप लोस बहुत अधिक हिट होते है इसका मुख्य कारण है सही समय पर किसी शेयर में एंट्री नहीं बनाना क्योंकि जब आप किसी शेयर कौपेर की price में खरीदेंगे तो आप चाहे जितना बड़ा स्टॉप लोस लगा ले हिट होने की सम्भवन अधिक रहती हैं इसलिए शै स्ट्रेटेजी को यूज करते हुए स्टॉप लोस को लगाना सीखे .


बिना स्टॉप लोस के intraday trading नहीं करे क्योंकि लाइव मार्किट में अक्सर बड़े गिरवाट आते रहते है जिसमे आपका बड़ा नुक्सान हो सकता हैं उदाहरण के लिए आप rsi divergence को चुन सकते हैं जो स्टॉप लोस प्रोटेक्ट करने में माहिर हैं .
share market buying selling tips in hindi
6 – ट्रेंड के साथ चले –intraday trading tips for beginners in hindi
शेयर बाजार में रोज लाखो करोड़ो रूपए इन्वेस्ट किये जाते हैं लेकिन वह थोड़े देर के लिए ही किसी न किसी ट्रेंड को जरुर फॉलो करते हैं और लेकिन जब आप इसके ट्रेंड के विपरीत चलते है तो आपको नुक्सान होने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि आपकी पूंजी बहुत छोटी होती हैं और इसके बल पर आप ट्रेंड को बदल नहीं सकते हैं .
इसलिए बेहतर यही है की market के ट्रेंड को पहचाने और उसी के रस्ते पर चलने के प्रयाश करे इस तरह करने से आपको कभी नुक्सान नही होगा लेकिन समस्या यह है नए लोग इस तरह के intraday trading tips को पहचान नही कर पाते हैं क्योंकि उन्हें सही स्ट्रेटेजी नहीं पता होती हैं .
तो आपको बता दे की किसी शेयर को या मार्किट के ट्रेंड को पकड़ने की लिए सबसे आसान तरीका है उस तरह के इंडिकेटर को यूज करे जो ट्रेंड को बताते हो और यह काम आप आसानी से कर भी सकते हैं .
इसलिए आप चाहे तो intraday trading के लिए ट्रेंड फोलोविंग इंडिकेटर – मूविंग एवरेज , बोलिंगेर बैंड , आदि का उपयोग कर सकते हैं .
FAQs–intraday trading tips for beginners in hindi
इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है?
यह आपके अभ्याश और लेवे मार्किट में समय देने के उपर निर्भर है आप जितना अधिक प्रक्टिस और लाइव मार्किट में समय देंगे उतना जल्दी intraday trading सिख सकते हैं .
सबसे अच्छी इंट्राडे रणनीति कौन सी है?
ब्रेक आउट स्ट्रेटेजी , triangel पैटर्न , मूविंग एवरेज क्रोस ओवर , फ्लैग पैटर्न , आदि
इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है?
सुबह में 10 बजे के बाद किसी शेयर में पोजीशन बनाये और २ बजे के बाद कभी भी किसी शेयर को खरीदने की तरफ न जाए बल्कि अपने पोजीशन स्क्वायर ऑफ करे ,