battery kaise banaen-फ्री में बैटरी कैसे बनाते हैं-battery kaise banate hain

battery kaise banaen-फ्री में बैटरी कैसे बनाते हैं-battery kaise banate hain

मैंने सर्च किया , बहुत ढूंढा पर मुझे सभी जगह सिर्फ एक तरिके बैटरी बनाने के बारे में जानकारी मिल पायी और शायद आप को भी वही मेथड मिला हो जिसमे की बहुत सारे पैसे भी खर्च होते हैं ।

उसको बनाने के लिए आपको वोल्टेज बूस्टर , लिथियम बैटरी , और भी ढेर सारे पुर्जे खरीदने होते हैं जिसमे पसे खर्च होने के साथ आप यदि ऑनलाइन मंगा रहे है तो समय भी लगता हैं लेकिन रुकिए मैं आपको तीन तरह के ऐसे फ्री वाले मेथड बता सकता हूँ ।

जिससे आप एक बैहतरीन बैटरी खुद से बना सकते हैं और साथ में आपके एक दम ना के बराबर पैसे खर्च होंगे और तो और आप इसे जब चाहे तब बड़े आसानी से बना सकते हैं । इसको बनाने में कोई ज्यादा दिमाग भी नहीं लगाना पड़ता हैं ।

आपको चाहे घर पर बैटरी कैसे बनाएं ? के बारे में जानना हो या फिर अपने स्कूल के किसी प्रोजेक्ट के लिए 12 वोल्ट बैटरी बनाने का तरीका जानना या फिर आप खुद से एक बार तरय करने की सोच रहे हो ।

सभी के लिए मेरे द्वारा बताये गए फ्री में बैटरी कैसे बनाएं ? को जानकार आप भी battery बनाने के साथ कुछ सिख सकते हैं लेकिन यह बात सच है की बैटरी बनाने के लिए आपको कुछ सामान जुटाने होंगे लेकिन घबराये नहीं वह भी आपके घर में मिल जायेंगे ।

battery-kaise-banaen-फ्री-में-बैटरी-कैसे-बनाते-हैं-battery-kaise-banate-hain-1

battery banane ki vidhi- बैटरी बनाने की विधि 

बैटरी बनाने से पहले एक बात की आपका ध्यान ले जाना चाहता हूँ की हम जो पॉजिटिव और नेगेटिव के लिए टर्मिनल इस्तेमाल करेंगे वह अलग – अलग धातु के होने जरूरी है तभी उसके अंदर से विधुत धरा प्रवाहित होगी ।

धातु के बारे में भी आपको पता होगा की वह अपने अंदर से विधुत को कितनी तेजी से प्रवाहित कराती है इसलिए उदाहरण के लिए सबसे सस्ता और तेज गति से बिजली प्रवाहित के रूप में हम कॉपर , ज़िंक , इलेक्ट्रोड ( जो कार्बन से बनी होती है )आदि का इस्तेमाल करते हैं ।

जिसमे आपको कॉपर आसानी से उपलब्ध है जो किसी तार को छिलके निकाला जा सकता हैं लेकिन जिंक और इलेक्ट्रोड के लिए हमे किसी पुराने घड़ी में लगने वाले बैटरी को चुनना है जिसमे आपको ज़िंक और इलेक्ट्रोड दोनों मिल जायेंगे ।

अब हमे जिन फ्री वाले सामान की जरुरत है उसकी लिस्ट इस प्रकार हैं –

  • एलोवेरा
  • बोतल
  • इलेक्ट्रोड
  • ज़िंक
  • कॉपर वायर

12 वोल्ट की बैटरी कैसे बनाएं-battery kaise banaye

battery-kaise-banaen-फ्री-में-बैटरी-कैसे-बनाते-हैं-battery-kaise-banate-hain-2

सबसे पहले आपको बता दे की यदि आप ज़िंक और इलेक्ट्रोड को जुगाड़ करने के लिए बैटरी को चुना है तो उसके इलेक्ट्रोड को दो भाग में बाँट ले और उसके एक किनारे में ब्लेड से रगड़ कर छोटा गाँठ बना ले ताकि उसमे तार को लपेटने के बाद खिसकने की शिकायत न हो

इसी तरह स्क्वायर सेप में ज़िंक प्लेट को बनाये और एक होल कारे ताकि तार को उसके साथ जोड़ा जा सके । जब आप किसी बोतल या फिर डब्बे में इन दोनों को डाले तो ध्यान रखें की वे आपस में एक दूसरे को ना छुए

all-electric-device-watt-value

सर दर्द के लिए जो बाम क उपयोग करते है ठीक उसी के साइज का प्लास्टिक डब्बे को प्रयोग करे और उसके ढक्कन को दो  होल करे ताकि ज़िंक और इलेक्ट्रोड में लगे वायर को बाहर कनेक्शन के लिए निकाल सकें

अब उस डब्बे में एलोवेरा के रास को भरे उसके बाद यदि आपके पास ग्लू गन है तो डब्बे में किये गए होल को बंद कर दे ताकि किसी तरह के लीकेज को रोका जा सके यदि आपके लग रहा है की डब्बे के अंदर दोनों प्लेट आपस में सट रहे है तो सेफ्टी के लिए बिछे की कोई कूट या प्लास्टिक का टुकड़ा रख दे

battery-kaise-banaen-फ्री-में-बैटरी-कैसे-बनाते-हैं-battery-kaise-banate-hain-3

आपका बैटरी बनकर तैयार हैं इसमें आपको अभी ज्यादा volt प्राप्त नहीं होगा इसलिए इसे चार्ज करना होगा और यह एक चार्ज करने वाला बैटरी हैं

लेकिन इस तरह के आप कुछ और बैटरी बना ले ताकि आपको 12 वोल्ट की बिजली मिल सके अब बात आती हैं की इसे चार्ज कैसे करे ? तो चार्ज करने के लिए आप मोबाइल चार्ज का उपयोग कर सकते हैं उसके पॉजिटिव टर्मिनल को बैटरी के इलेक्ट्रोड वाले टर्मिनल में जोड़े और नेगेटिव को ज़िंक वाले टर्मिनल में जोड़ दे

बैटरी का चार्जर कैसे बनाये ??

फ्री में बैटरी कैसे बनाएं-(battery kaise banaen-battery kaise banate hain-बैटरी कैसे बनाते हैं)

अब मैं आपको बैटरी बनाने का जो दूसरा तरीका बताने जा रहा हूँ उसे बनाना और भी आसान हैं जिसमे आपको जो सामान की जरुरत पड़ेगी वह आपके किचन में आसानी से मिल जाएगी ।

यह बैटरी बनाने के लिए लगने वाले सामान इस प्रकार हैं –

बैटरी-कैसे-बनाएं

  • प्लास्टिक गिलास / या कुछ बॉटल 
  • नमक 
  • कॉपर 
  • ज़िंक 
  • पानी 
  • वायर 

पहला वाला प्रोसेस में हमने एलोवेरा का इस्तेमाल किया था जिनका पेस्ट बहुत हार्ड होता है इसलिए उसमे इनस्टॉल किये गए दोनों प्लेट को आपस में छूने का खतरा नहीं होता लेकिन इसमें पानी के इस्तेमाल किया गया हैं इसलिए आपको डिवाइडर के लिए कोई विकल्प जरूर तलाशने चाहिए

विकल्प के रूप में आप इसके अंदर के लम्बाई को बराबर न रखें , या फिर दोनों को विपरीत दिशा में भी रख सकते हैं इसमें भी हम कुछ पीस के रूप में उपयोग करेंगे और एक बात का ध्यान रखें की इन्हे चार्ज करना आसान नहीं हैं या चार्ज करने की सलाह नहीं दूंगा ??

बैटरी-कैसे-बनाएं-1

सबसे प्लास्टिक के बॉक्स में पानी डाले फिर उसमे नमक डाले और अच्छी तरह से घोल ले अब उसमे इन दोनों प्लेट को अलग इंस्टाल करे जिससे की यह आपस में टाच न करने पाए और साथ ही उन दोनों में वायर को जॉइंट करे ताकि बिजली का इस्तेमाल किया जा सके

इस तरह 6 ब्रांच बना ले और उनमे से बाहर निकलने वाले पॉजिटिव टर्मिनल को दूसरे बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल के साथ जोड़े इस तरह आप पाएंगे की अंत में केवल दो वायर ( पॉजिटिव और नेगेटिव ) बचेंगे । अब इनका वोल्टेज चेक करे और इस्तेमाल करे ??

note- दोनों टर्मिनल को मीटर से चेक करने के बाद पॉजिटिव और नेगेटिव अलग करे 

बिना पैसे का battery kaise banta hai ??(battery kaise banaen-battery kaise banate hain-बैटरी कैसे बनाते हैं)

अब मैं आपको बिना पैसे वाला बैटरी के बारे में बताने वाला हूँ लेकिन यह ऊपर बताये गए बैटरी की तरह ज्यादा पावर फुल नहीं है परन्तु आप अभ्यास करने के लिए इस बैटरी बनाने की ट्रिक को भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इस बैटरी को बनाने के लिए जो सामान जरुरी है वह इस प्रकार हैं –

  • निम्बू 
  • वायर 
  • कॉपर प्लेट 
  • ज़िंक या अलुमिनियम प्लेट 
  • led bulb ( 2 से 3 volt वाला )

बैटरी-कैसे-बनाएं-2

सबसे पहले दोनों तरह के प्लेट में वायर को अच्छी तरह से फिक्स कर ले और इसके बाद एक टर्मिनल ( कॉपर वाला प्लेट ) को निम्बू के अंदर डाले लेकिन ध्यान रखें की यह आर – पार ना होने पाए ।

अब इसके बाद दूसरे छोरे में दूसरे टर्मिनल ( ज़िंक या एल्युमीनियम प्लेट ) को निम्बू के अंदर डाले और यह ध्यान दे की दोनों बेहद करीब नहीं होने चाहिए । अब उस दोनों प्लेट से निकला दो वायर को मिटेर द्वारा चेक करे ।

चेक करने के बाद आपको इसके पॉजिटिव और नेगेटिव का पता लग जायेगा क्योंकि हम जानते है की led को जलने के लिए नेगेटिव और पॉजिटिव की पहचान करना जरुरी हैं नहीं तो आप बिना चेक लिए कोई कम पावर का मोटर भी चकला सकते हैं ।

निष्कर्ष(battery kaise banaen-फ्री में बैटरी कैसे बनाते हैं-battery kaise banate hain)

आशा करता हूँ की आपको मेरा लेख battery kaise banaya jata hai पसंद आया होगा जिसमे मैंने बैटरी बनाने के विभिन्न तरिके को विस्तार से बताया हैं जिसमे आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते है यदि आपके कोई सवाल हैं तो उसे कमेंट में जरूर पूछे धन्यवाद ।

Leave a comment