google pay se loan kaise le
एक समय था जब लोन के लिए लोगो को बैंक में चक्कर काटने पड़ते थे परन्तु बहुत मुश्किल से ही लोन के ऊपर अप्रूवल मिल पाता था कइयों को तो दौड़ -धुप करने के बाद भी लोन लेने में कामयाबी नहीं मिलती थी ।
लेकिन जैसे ही इंटरनेट बैंकिंग के क्षेत्र में भीम एप की सुरुवात की गयी बहुत सारी कंपनियां भीम एप के माध्यम से ऑनलाइन फाइनेंसियल मार्केटिंग में उतर गयी जिसमे वे लोगो की पैसे से जुडी बहुत सारी दिक्कत को दूर करना सुरु कर दिया ।
उनमे से ही एक नाम google pay का आता हैं जिसने सुरुवात में अपने सुविधा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कई लुभावने कॅश बैक ऑफर जारी किये जिसका लुफ्त हो सकता है आप भी लिए हों ।
उन्ही के केटेगरी में एक नाम google pay loan का भी आता है शायद आप इस नाम से हो सकता है अभी तक परिचित ना हो लेकिन इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको गूगल पे से लोन कैसे ले इसके बारे में अच्छे से समझ आ जायेगा ।
क्योंकि आज हम google pay loan kaise le इसके बारे में पुरे विस्तार से जानने वाले हैं जिसमे किस तरह आप google pay loan के लिए आपली करेंगे , googl pay loan सभी को कितना लोन देती हैं और साथ ही इसके स्किम में बिज़नेस लोन या , होम लोन की सुविधा मौजूद है की नहीं सभी के बारे में आपको पता चल जायेगा ।
Table of Contents
document for google pay loan kaise le

आप कहीं से भी लोन लेने चले जाए आपको लोन तभी दिया जाता हैं जब तक आपके नाम की सभी दस्तावेज को चेक नहीं कर लिया जाता हैं और google pay se loan kaise lete hain की फॉर्मलिटी को निभाने के लिए आपसे कुछ डॉक्यूमेंट लिए जाते हैं जिसके बारे में आगे विस्तार से बताया गया हैं
acoount open |
यदि आपने अभी तक google pay se loan kaise milega और इसे प्राप्त करने के लिए अकॉउंट नहीं खोला है तो सबसे पहला काम आपको जल्द से जल्द अकॉउंट ओपन करने होगा ।

जिसके लिए सबस पहले अपने मोबाइल में जाकर playstore ओपन करें और वहां सर्च बार में google pay loan टाइप करके सर्च करे निचे जो पहला ऑप्शन आपको दिखेगा उसे डाउनलोड कर ले
अब इसके बाद उस google pay app को ओपन करे सुरु में आपसे कुछ डिटेल फइलल करने होंगे जिसमे आपका मोबाइल नंबर , अकॉउंट नंबर आदि सेट करने होंगे उसके बाद अंत में एक otp फल करना होगा और इस तरह आपका google pay का अकॉउंट ओपन हो जायेगा
google pay loan apply kaise kare ? |
सबसे पहले google pay app के होम पर जाए और वहां से निचे की तरफ दिए गए business and bill का बगल में exlore पर क्लिक करे ?

अब एक नया विंडो ओपन होगा जिसमे आपको निचे स्क्रॉल करना है
इसके बाद निचे finance section में बहुत सारे लोन देने वाली कुछ कंपनियां की लिस आ जाएगी जिसमे आप कॉइन , जस्ट मनी , मनी व्यू आदि जैसे लोन कम्पनी को चुन सकते हैं
अब आप सोच रहे होंगे की यह सभी दूसरी कंपनी है तो आपको बता दे की फाइनेंस सेक्शन में दिखने वाली सभी कम्पनी google के साथ जुडी है इसलिए उन सभी के मुक़ाबले इसमें आपको google pay पर loan का जल्दी अप्रूवल भी मिल जाता हैं
google pay loan के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या हैं ?

आपको जानकारी के लिए बता दे की किसी भी लोन को लेने के लिए मुख्य तीन दस्तावेज देने जरूर हैं जिसमे पहला आधार कार्ड , दूसरा पैन कार्ड और तीसरा बैंक स्टेटमेंट और साथ में आपकी उम्र भी 18 से ऊपर होना जरुरी हैं ।
इसके अलावा भी कई तरह के डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते हैं जिसकी सूचि निचे दी गयी हैं ।
- फोटो
- सिग्नेचर
- वेरिफाई के लिए मोबाइल otp नंबर
- बिजली बिल
- एड्रेस प्रूव
- आपका लोन अमाउंट बड़ा होने पर या फिर यदि आप नौकरी करते है तो सैलरी स्लिप भी मांग सकते है ।
मान लीजिए की आपने उन सभी में coin को लोन लेने के लिए चुना है तो ऐसे में उन्हें ऊपर बताये गए सभी डॉक्यूमेंट के अंदर से ही आपको प्रूव देने होते हैं । सभी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद अंत में आपका डॉक्यूमेंट लोन अप्प्रोव सत्यापन के लिए चला जायेगा ।
अब आपको कुछ घंटे या फिर एक दिन के तक इंतजार करना होगा और जैसे ही आपको उनके द्वारा ऍप्रूवल सक्सेस का मैग प्राप्त होगा वैसे ही कुछ देर के बाद आपके द्वारा दिए गए बैंक अकॉउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाता हैं ।
google pay loan के फीचर |
आप इस लोन app पर भरोषा कर सकते है क्योंकि यह गूगल का प्रोडक्ट हैं और वैसे भी केवल भारत में इसके इस्तेमाल करने वाले की संख्या 10 करोड़ से भी अधिक है तो ऐसे में आप सोच सकते है की उन 10 करोड़ में कितने लोगो ने लोन का अप्लाई कर चुके होंगे ।
यह आपको सभी प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से करती हैं यदि आपका क्रेडिट स्कोर बहुत बढ़िया है और जॉब सैलरी भी पास में है तो कम से कम 5 लाख तक का लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं ।
google pay अधिकतम कितने महीने के लिए लोन देता हैं ?
यदि आपका क्रेडिट स्कोर बहुत बढ़िया है तो आपको तुरंत ही एक लाख रूपए का लोन मिल सकता हैं और साथ ही आपको एक जानकारी और देना चाहता हूँ की यह सुविधाउन्ही लोगो के ऊपर लागूं होता है
जिनका क्रेडिट स्कोर बहुत बढ़िया हैं इसलिए बेहतर यह होगा की आप पहले अपना इंटरनेट के माध्यम से या फिर अपने बैंक खाते की मोबाइल app में जाकर क्रेडिट स्कोर को चेक करे यदि वह 700 के ऊपर है तो आप जल्द हो लोन के लिए आपली कर सकते हैं
यदि आपका स्कोर बढ़िया नहीं हैं तो ऐसे में आपके google pay app पर भी लोन वाली सेक्शन नजर नहीं आती हैं क्योंकि गूगल उन्ही लोगो को लोन अप्लाई करता है जिनका क्रेडिट स्कोर बेहतर हैं
सबसे अधिक 36 महीने के लिए लोन पा सकते हैं |
यदि आप कोई बड़ा लोन लेने की सोच रहे है तो आपको उसका भुगतान कम से कम 36 महीने के अंदर करना होगा यदि आप इसे बढ़ाना चाहते है तो ऐसे में आपको पेर्सनली काल करके इस इसे में बात करनी होगी
google pay loan कौन – कौन ले सकता हैं ? |
अब आपको यह जानना जरुरी है की आखिर google किस तरहे लोगो को लोन सबसे अधिक देता हैं और उनका लोन देने का नियम क्या हैं ।
- लोन लेने वाला वयक्ति की उम्र कम से कम 21 साल होना जरुरी हैं
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक की मासिक आय कम से कम 15000 रूपए होने चाहिए
- लोन लेने वाला वयक्ति किसी फाइनेंस कंपनी द्वारा डिफ़ॉल्ट घोसित ना हो
- आवेदक जहाँ नौकरी कर रहा है वहां पे कम से कम एक साल से अधिक समय से कार्यरत हो
- आवेदक लोन के दौरान जिस पते को दर्ज करता है वह जगह पर कम से कम एक साल से निवास कर रहा हो
गूगल पे लोन कितना ब्याज लेता हैं ? -(google pay se loan kaise le )

लोन लेने के दौरान यह सवाल सभी के दिमाग में जरूर आता हैं क्योंकि हम जो लोन लेते है उसके ऊपर जितना कम ब्याज लोन कंपनी द्वारा किया जाए उतना हमारे लिए लाभदायक है चूँकि google pay loan खुद लोन नहीं देता हैं ।
इसलिए इसमें मिलने वाली सभी कंपनियां की emi रेट अलग अलग हो सकते हैं लेकिन अब सवाल यह है की इन सभी के ब्याजदर पता कैसे करे क्योकि इसमें केवल पता करने में आपको बहुत समय बर्बाद हो सकता हैं ।
तो इस समस्या का समाधान आपको निचे एक लिस्ट के माध्यम से समझाया गया हैं जिनमे कुछ लोन कंनियों की बयाजदार को आप चेक कर सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखें की यह ब्याज दर समय के साथ बदलते रहते हैं ।
- money view द्वारा सुरुवाती महीने की ब्याजदर 1.33 % हैं
- easy salary का वार्षिक ब्याजदर 18 % प्रतिसत हैं
- perfr loan का interest rate 10 से 16 % प्रति महीना हैं
- zest money का ब्याजदर 0 % है लेकिन इसमें समय – समय पर बदलाव किया जाता हैं
- cashe का लोन ब्याजदर 2.5 % महीना हैं
ऊपर बताये गए सभी कंपनियों की लोन के ऊपर ली जाने वाली प्रॉसेसिंग चार्ज को नहीं जोड़ा गया हैं इसलिए लोन लेते समय इनका भी ध्यान जरूर रखें और सभी कंपनियां अपने हिसाब से यह चार्ज अपने कस्टमर से लेती हैं इसलिए सभी लोन कंपनियां का प्रॉसेसिंग चार्ज अलग भी हो सकता हैं
निष्कर्ष (google pay se loan kaise le
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख google pay se loan kaise le पसंद आया होगा जिसमे मैंने अधिक से अधिक जानकारी आपके सामने पेश करने का प्रयाश किया है यदि आपके कोई सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते है धन्यवा