fridge wattage
फ्रिज का सबसे सस्ता और कम बिजली खपत वाले लिस्ट को जानने से पहले आपको एक बात जरूर ध्यान में रखना जरुरी हैं की आप जब भी किसी भी फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हों काफी हद तक उसके इस्तेमाल का तरीका भी बिजली खपत को बढ़ा सकता हैं ।
क्योंकि आप जितनी बार भी फ्रिज को खोलेंगे उतनी बार फ्रिज की ठंडी हवा बाहर निकलेगी और उसके अंदर गर्म हवा प्रवेश करेगी जिसे फिर से ठंडा करने के लिए बिजली की आव्सय्कता पड़ती हैं ।
दूसरी ध्यान देने वाली बात यह है की फ्रिज को मौसम के अनुसार उसके अंदर दिए कूलिंग कंट्रोलर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि अक्सर हम लोग गलती करते है की जब भी गर्मी आती हैं तब उसके कंट्रोलर को फुल कर देते जब की मौसम के लिहाज से यह फैसला सही हैं ।
परन्तु जैसे ही मौसम बदलता है हम उसे बदलते ही नहीं हैं और उसके कूलिंग सेक्शन में बर्फ की परत जम जाती हैं जो की यह अधिक नहीं होना चाहिए और इस समय फ्रिज सबसे अधिक बिजली का इस्तेमाल करता हैं ।
एक साधारण तरिके से आपको समझने का प्रयाश करू तो अमूमन सभी फ्रिज में कूलिंग कंट्रोलर स्विच दिए जाते है जिसमे आप गर्मी के समय फुल रखें , बरसात में माध्यम और ठंड में कम कर दे ।
refrigerator wattage(fridge wattage)
![]() ![]() |
|
||
![]() ![]() |
|
||
![]() ![]() |
|
||
![]() ![]() |
|
||
![]() ![]() |
|
इस ऊपर दिए चार्ट में आपको एक कॉमन नजर आएगा जो की WHIRPOOL FRIDGE में दिख रहा जिसका बिजली खपत तो सेम है लेकिन उसका कैपेसिटी में अंतर है इसलिए ज्यादा कैपेसिटी वाले फ्रिज का प्राइस भी अधिक होना लाजमी हैं इसलिए उसका प्राइस भी जरूर चेक करे ।
पढ़े ,
deep freezer kitne watt ka hota hai-deep freezer kitne watt ka hota hai
फ्रिज गैस चार्जिंग price-freeze gas refill price-freeze gas filling charges