electricity consumption
आपको जानकारी के लिए बता दू की हम अपने घरों में जो भी इलेक्ट्रिक उपकरण इस्तेमाल करते हैं उन सभी का बिजली खपत एक घंटे के समय में गिना जाता हैं इसलिए आप निचे जो सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की लिस्ट देख रहे हैं उनका electricity consumption भी एक घंटे की दर से बताया गया है .
ध्यान देने वाली बात यह है की जितने भी इलेक्ट्रिक उपकरण बाजार में उपलबध है उन सभी का बिजली खपत अलग – अलग होता है क्योंकि यदि आप बाजार में कोई led bulb खरीदने जायेंगे तो दुकानदार आपको 10 वाट , 20 वाट , 60 वाट आदि अलग – अलग वैल्यू में प्रोडक्ट को दिखाता हैं ।
इसलिए मैंने एक अनुमानित और सबसे अधिक उपयोग करने वाले उपकरण को ध्यान में रखकर electric device की लिस्ट तैयार की हैं इसलिए आप चाहे तो उन्हें निचे देख सकते है और उसका प्राइस भी चेक कर सकते हैं ।
household electricity consumption
यदि आप अपने घर का खुद से बिजली खरच का हिसाब निकलना चाहते है तो दिए गए इन सभी उपकरण में आप जो इस्तेमाल करते है उन्हें छांट ले और उसके बाद वह उपकरण कितना घंटे उपयोग किया जाता है उसे भी काउंट करे । अब अंत में सभी को जोड़ दे अतः इस प्रकार आप भी अपना बिजली बिल खुद से बना सकते हैं ।
निष्कर्ष
आपको लेख के माध्यम से छोटी सी जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट के जरिये जरूर बताये और साथ में आपको लगता है की इस लिस्ट में मैंने किसी इलेक्ट्रिक डिवाइस के बारे में नहीं बताया है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते जिसे जल्द से जल्द इस लेख में जोड़ दिया जायेगा धन्यवाद ।