हैवेल्स फैन प्राइस लिस्ट
दोस्तों आज हम इस लेख में हेवेल्स पंखा के सबसे सस्ते प्राइस के बारे जानेंगे जिसे बहुत सर्च करने के बाद आपके लिए चुना गया हैं जिससे आपको बिना किसी परेशानी के एक बढ़िया प्रोडक्ट मिल सकें ।
साथ ही आपको बताये गए सभी हैवेल्स फैन प्राइस के फीचर , बिजली खपत , आदि को भी शामिल किया गया हैं क्योकि अक्सर लोग बिना कोई जानकारी के ऐसे पंखे का चुनाव कर लेते है जो उनका बिजली खरच को बढ़ा देता है ऐसे में आपको भी इस विषय में जानना बहुत जरुरी हैं ।
हैवेल्स फैन खरीदने से पहले कुछ जरुरी ध्यान देने वाली बातें , |
हमेशा उन्ही पंखों का चुनाव करे जो कम से कम बिजली खपत करते हों और इस तरह के पंखे को कैसे चुनना है इसके बारे में आगे विस्तार से बताया गया हैं । यदि कोई पंखा कम प्राइस में वारंटी ज्यादा देती हो तो वह आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं ।
जितनी भी बड़ी कंपनियां है जो पंखे जाइए प्रोडक्ट को सेल्ल करती है वे सभी ज्यादातर 1 से 2 साल की वारंटी देती हैं और उनका प्राइस भी हाई आता हैं ऐसे में यदि कोई दूसरी कंपनी जो की नई है और कम प्राइस में सेम वारंटी दे तो इसे ही चुने ।
क्योंकि पंखे में लगने वाले पुर्जे अधिक नहीं होते है इसलिए वह जल्दी खराब नहीं होते हैं तो ऐसे में आपका लगने वाला अतिरिक्त पैसा बच सकता हैं लेकिन ध्यान रहे की वारंटी के साथ उस कंपनी का सर्विस सेंटर जरूर पता करे ।
![]() ![]() |
|
|
![]() ![]() |
|
|
![]() ![]() |
|
|
![]() ![]() |
|
|
![]() ![]() |
|
Havells Reo Tejas 1200mm
इस फैन का कुल वजन 4.2 किलो है और इसका आकार 120 x 120 x 40 सेंटीमीटर है जिसकी निर्माता कंपनी havells हैं और इसके साथ मिलने वाला मुख्य एक्सेसरी 1 एन मोटर, 1 एन ब्लेड सेट, कैनोपी के साथ 1 सेट सस्पेंशन असेंबली हैं ।
यह पंखा सस्ता होते हुए हाई स्पीड से हवा को रोमं के चरों तरफ फेकता हैं जिसके लिए double copper का इस्तेमाल किया गया हैं । इसके मुख्य तीन ब्लेड में जिसका निर्माण के अलुमिनियम का इस्तेमाल किया गया जो वजन में हल्का होने के कारण ज्यादा से ज्यादा हवा दूर तक पंहुचा सकता हैं ।
इसमें double ball bearing की सुविधा होने के कारण 400 rpm की स्पीड से काम करता है इसका मतलब यह हुआ की एक मिनट में इसकी घूमने की क्षमता 400 बार हैं ।
इस हैवेल्स पंखे के ऊपर 2 साल की वारंटी मिलती हैं और साथ ही यह एक घंटे में करीब 78 वाट की बिजली खपत करता हैं । सबसे अच्छी बात यह है की इसका डिज़ाइन किसी दूसरे पंखे के मुक़ाबले ज्यादा आकर्षित हैं ।
पढ़े ,
EXHAUST FAN कितना वाट बिजली लेता हैं ?
तूफ़ान फैन कितने वाट का होता है ?
HAVELLS REO UTSAV CEILING FAN-(हैवेल्स फैन प्राइस लिस्ट)
इस फैन का कुल वजन 2kg है और इसका अकार 12 X 16 X 14 cm हैं और साथ में मिलने वाला मुख्य एक्सेसरी कैनोपी के साथ 1 सेट सस्पेंशन असेंबली ,1 एन मोटर, 1 एन ब्लेड सेट, हैं ।
यह पंखा तीन ब्लेड के साथ आता हैं जिसका निर्माण अल्लुमिनियम जैसे सबसे हलके मेटल से किया गया है जिसके वजह से आपके रूम के हर कोने में हवा को पहुंचाने में मदद करता हैं और साथ ही स्पीड को भी निरंतर बरक़रार रखता हैं ।
1200 mm जितना लम्बा इसका ब्लेड करीब हवा को 210 cmm जितनी रफ़्तार से डेलिवर करता हैं । इसके साथ 2 साल की वारंटी मिलती हैं और यह एक घंटे में 80 वाट की दर से बिजली खपत करता हैं ।
सबसे कम वाट और सस्ता फैन प्राइस लिस्ट |
HAVELLS ANDRIA 1200 mm 3 Blade Ceiling Fan
थोड़ा ज्यादा आकर्षित डिज़ाइन और साथ ही ज्यादा लम्बे समय तक चलने के लिए यह हेवेल्स का पंखा आपके लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हैं । इस हैवेल्स पंखे का कुल वजन 4.1 kg है हुए अकार में 25 X 54 X 22 cm ( included box ) हैं ।
इस पंखे को on करने के लिए 220 से 240 volt ac की जरुरत पड़ती हैं और इसके साथ मिलने वाले 3 ब्लेड की साइज 1200 mm हैं । इसका Top-notch Performance फीचर होने के कारण 220 cmm की रफ़्तार से हवा डेलिवर करता हैं ।
एक घंटे में यह हैवेल्स का पंखा 75 वाट जितनी सबसे कम बिजली खपत करता हैं जिसके लिए इसके मोटर की स्पीड एक मिनट में 390 बार घूमते हैं यानी की इस पंखे की अधिकत्तम स्पीड 390 आरपीएम हैं ।
कूलर कितना बजली खाता हैं ? |
HAVELLS ANDRIA 1200 mm 3 Blade Ceiling Fan -(हैवेल्स फैन प्राइस लिस्ट)
खूबसूरत डिज़ाइन और एक पॉवरफुल पंखे के लिए यह हेवेल्स पंखा आपके रूम को हवा देने के साथ सूंदर भी बनाता हैं जिसका कुल वजन 4.1 kg और अकार में 30 X 35 X 22 cm का हैं ।
220 से 240 volt के अंदर ऑपरेट होने वाला यह हैवेल्स फैन के साथ तीन ब्लेड का समायोजन मिल जाता है जिसका साइज 1200 mm है परन्तु लम्बे होने के बावजूद वजन में बहुत हल्के है क्योंकि इनमे अल्लुमिनियम जैसे सबसे हलके मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो तेज हवा फेकने में भी सक्षम हैं ।
ब्लेड की Large Sweep Size के कारण यह रूम के हर कोने तक हवा पहुंचाता है जिसकी रफ़्तार 220 cmm हैं और मोटर की स्पीड यानी एक मिनट में सबसे अधिक घूमने की संख्या 390 हैं । यह एक घंटे में इस्तेमाल के दौरान 75 वाट का बिजली उपयोग करता हैं ।
प्राइस देखें ,
HAVELLS Festiva 1200 mm Anti Dust 3 Blade Ceiling Fan
यह हैवेल्स फैन मुख्य रूप से एंटी डस्ट ब्लेड के नाम से विख्यात है यानी की इसके ब्लेड को इतना चिकना डिज़ाइन किया गया है की आपको बार – बार पंखे के ब्लेड को साफ़ करना नहीं पड़ता है ।
क्योकि हम जानते है की जब पंखे के ऊपर गन्दगी जम जाती है तब इस स्थिति में पंखा हवा कम फेकने के साथं – साथ बिजली का भी ज्यादा उपयोग करने लगता हैं इसलिए इससे बचने के लिए इस तरह के हैवेल्स फैन बाजार में लाये गए ।
इस हैवेल्स फैन के साथ मिलने वाला मुख्य एक्सेस्सरी 1 Fan Motor , Down Rod , Shackle Assembly Kit , 2 piece Canopy ( Top & Down ), 3 Blades set हैं साथ ही इसके ब्लेड की साइज 1200mm हैं ।
इसका ब्लेड Wide blades के फीचर को सपोर्ट करता है जिसके वजह से हवा रूम के चारों तरफ फैलता हैं और इसका रफ़्तार 238 cmm हैं जो की बहुत अधिक हैं । इसके मोटर की सबसे अधिकत्तम स्पीड 400 rpm हैं ।
यह पंखा एक घंटे के उपयोग के दौरान 74 वाट की बिजली खपता करता हैं और साथ ही Double ball bearing system होने के वजह से इसकी लाइफ लम्बी हो जाती है । इसके खरीदने पर 2 साल की वारंटी मिलती हैं ।
निष्कर्ष
आशा करता हु की आपको मेरा यह लेख havells fans price list in hindi जरूर पसंद आया होगा और अभी भी आपके कोई सवाल है या फिर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उसे कमेंट में जरूर बताये जिसका जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयाश किया जायेगा ।