सेंसेक्स का अर्थ-सेंसेक्स investing
क्या आप सेंसेक्स में इन्वेस्ट करना चाहते है या फिर करने का मन बना रहे है लेकिन आपको कोई आईडिया नहीं पा रहा है की आखिर सेंसेक्स में इन्वेस्ट कैसे करे तो ऐसे में यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता हैं ।
सेंसेक्स में इन्वेस्ट करने से पहले आपको सबसे पहले सेंसेक्स के बारे में जानना बेहद जरुरी है ताकि आप जो भी फैसला ले वह पॉजिटिव की तरफ जा सके नहीं तो बिना जाने आपको बड़ा नुक्सान करा सकता हैं ।
आपको जानकारी के लिए बता दे की sensex और nifty दो ऐसे इंडेक्स है जो भारत के बाजार को डोमिनेट करते हैं और इनके अंदर जो शेयर कम्पनी sebi के द्वारा चुने गए है वे सभी अपने आप में भारत की बहुत बड़ी कंपनी हैं ।
सेंसेक्स का मतलब क्या है? |
सेंसेक्स शब्द अपने आप में कोई शब्द नहीं बल्कि इसे मुख्य रूप से दो शब्द को जोड़कर बनाया गया हैं । जिसमे पहला शब्द sensitivity है जिसके अंदर से केवल “sens” को चुना गया है और दूसरा index है जिसमे से केवल “ex” को चुना गया है और अंत में दोनों को जोड़कर sensex शब्द का निर्माण हुआ ।
sensex को लोग bse30 भी कहते है क्योंकि इस सेंसेक्स के अंदर भारत की कुल 30 सबसे बड़ी कंपनियां को चुनकर रखा गया हैं और यह सभी 30 शेयर कंपनियां को उनके बेस्ट परफॉरमेंस के वजह से रखा गया है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे ।
आशा करता हु की अभी तक आप how to buy bse index और how to invest in bse index से जुड़े बुनियादी बातों को समझ गए होंगे अब आगे इसमें किन दो तरिके से इन्वेस्ट किया जाता है उसके बारे में भी जान लेते है ।
सेंसेक्स शेयर बाजार कैसे खरीदें –(सेंसेक्स का अर्थ-सेंसेक्स investing)
यदि आप अपने पैसे को शेयर मार्किट के माध्यम से ग्रो करवाना चाहते है तो आपको उन्ही स्टॉक में अपने पैसे इन्वस्ट करने होंगे जो की हर साल बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं और इस काम को sebi द्वारा sensex के जरिये आसान बनाया जाता हैं ।
क्योंकि sensex में जो कंपनी को चुना गया है वह किन्ही 5 लेवल में पास करने जरुरी हैं और वे सभी लेवल किसी कंपनी को फ़ण्डामेंटली , लिक्विडिटी , आदि के नजरिये से स्ट्रांग होती हैं जिसमे निवेशक बिना किसी परेशानी के अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं ।
What are the ways to invest in Sensex |
आप किन्ही दो तरिके से सेंसेक्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं –
1 – सबसे पहला तरीका वह है जिसमे आपको सेंसेक्स में प्रेजेंट में मौजूद स्टॉक को चुनकर invest करना सुरु कर सकते हैं । यदि आपके पास बड़ा पैसा है इन्वेस्ट करने के लिए तो आप सेंसेक्स में मौजूद सभी 30 कंपनी को कुछ क्वांटिटी में शेयर खरीद कर लंम्बे समय तक के लिए होल्ड कर सकते हैं ।
लेकिन इसमें छोटे निषेक को परेशानी हो सकती हैं क्योंकि इसमें शामिल किया गए सभी 30 शेयर में अधिकतर का मार्किट प्राइस काफी ज्यादा है जिससे सभी को खरीद पान संभव नहीं हैं ।
2 – sensex इन्वेस्ट करने का दूसरा सबसे आसान तरीका हैं index fund के द्वारा भी आप इसमें बड़े आसानी से मात्र 100 रूपए के साथ सुरुवात कर सकते हैं जो सुरक्षा और प्रॉफिट के लिहाज से एक बढ़िया विकल्प है ।
सेंसेक्स investing में कौन कौन सी कंपनी आती है?
Infosys Ltd. | Tata Steel Ltd. | Tata Consultancy Services Ltd. |
Reliance Industries Ltd. | Mahindra & Mahindra Ltd. | NTPC Ltd. |
ICICI Bank Ltd. | Asian Paints Ltd. | HDFC Bank Ltd. |
HCL Technologies Ltd. | Power Grid Corporation of India Ltd. | Bajaj Finserv Ltd. |
Titan Company Limited | Bharti Airtel Ltd. | Nestle Company Ltd. |
IndusInd Bank Ltd. | Ultratech Cement Ltd. | Sun Pharmaceutical Industries Ltd. |
State Bank of India | Larsen & Toubro Ltd. | Bajaj Finance Ltd. |
Tech Mahindra Ltd. | Maruti Suzuki India Ltd. | Axis Bank Ltd. |
Housing Development Finance Corp. Ltd | ITC Ltd. | Hindustan Unilever Ltd. |
Kotak Mahindra Bank Ltd. | Bajaj Auto Ltd. | Oil & Natural Gas Corporation Ltd. |
सेंसेक्स बाजार के जरिये इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे ?
सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की इंडेक्स फण्ड क्या होता हैं क्योंकि इसकी खासियत के वजह से दुनिया के बड़े – बड़े इन्वेस्टर जिसमे warren buffett भी शामिल हैं और वह खुद सभी को index फण्ड में निवेश की सलाह देते हैं ।
क्योंकि इंडेक्स में शामिल की गयी सभी कंपनियां मुख्य पांच तरह के नियम का पालन करने के बाद चुनी जाती हैं
1 ) listed in bse / sensex |
सबसे पहला नियम यह की जो कंपनी सेंसेक्स का पार्ट बनाना चाहती है वह bse में लिस्टेड होना चाहिए ताकि उसे bse द्वारा सर्टिफाइड किया जा सके
2 ) large or midcap company |
इसमें कम्पनी को लार्ज कैप या फिर मिडकैप के अंदर होना जरुरी हैं और इसमें मैं आपको बता दू की किसी साधारण कंपनी को मिडकैप या लार्ज कैप के अंदर आने के लिए साल दर साल बहुत बढ़िया परफॉरमेंस करना होता हैं
3 ) liquidity- |
कंपनी के शेयर में लिक्विडिटी होना अति आवशयक है जिसमे की निवेशक अपना पैसे जब मन चाहे डाल सके या फिर निकाल सके । लिक्विडिटी नहीं होने के वजह से निवेशक का पैसा कुछ समय के लिए फंस सकता हैं
कुछ कंपनियां के शेयर को खरीदते समय आपने भी अनुभव किया होगा की उन्हें खरीदने या बेचने में दिक्कत होती हैं इसलिए sensex में सभी चुने गए स्टॉक की लिक्विडटी काफी मजबूत हैं उसमे रोजाना लाखों की संख्या में शेयर खरीदें हुए बेचे जाते है
4 ) revenue |
यह एक ऐसा टॉपिक है जिसमे कम्पनी को यह सिद्ध करना होता है की कंपनी जो पैसा कम रही है वह खुद के बनाये प्रोडक्ट को सेल्ल करने के बाद आ रहा हैं
5 ) weightage |
इसमें कम्पनी को जिस इंडेक्स में रखा जाता है वहां उस इंडेक्स को बैलेंस बनाने में मदद कर रही या नहीं इसका भी ख्याल रखना होता हैं
क्या सेंसेक्स investing में सभी शेयर रिस्की है ?-(सेंसेक्स का अर्थ-सेंसेक्स investing)
सेंसेक्स invest करने से पहले यह जानना जरुरी है की हम या आप जहां निवेश करने जा रहे है वह क्षेत्र आने वाले दिनों में बढ़िया परफॉर्म करेगी की नहीं क्योंकि सभी लोग अपने फायदे के लिए निवेश करता हैं ।
लेकिन sensex index fund क्या है ? इसमें कैसे निवेश किया जाता हैं और आगे मैं आपको कुछ sensex index fund के बारे में भी बताऊंगा जो आपको फ्यूचर में बढ़िया मुनाफा कमा कर दे सकते हैं
इसमें inevest करना बेहद आसान है क्योंकि यह म्यूच्यूअल फण्ड का हिस्सा होता हैं जिसमे इन्वेस्टर के पैसे को स्किम के हिसाब से फण्ड मैनेजर मैनेज करते हैं । वे आपके पैसे को सेंसेक्स में लगाते है और साथ ही किस सहरे में कितना परसेंट क्वांटिटी होगा
यह सभी दाव पेंच आपको नहीं झेलने पड़ते हैं इसलिए बिना कोई दिक्कत के इन्वेस्ट किया जा सकता हैं । सबसे अच्छ बात की sensex index फण्ड में कम से कम 100 रूपए के साथ भी sip के जरिये सुरुवात कर सकते है ।
क्योंकि हम सेंसेक्स का इतिहास जानते है की आज से 20 से 30 साल पहले का भाव और आज का भाव में काफी अंतर हैं इसलिए आने वाले सालों में आपका पैसा जो की सेंसेक्स इंडेक्स फण्ड के माध्यम से इन्वेस्ट होगा वह भी सेंसेक्स के भाव के बढ़ने के साथ बढ़ता चला जायेगा
sensex index में यदि आप कोई बड़ा पैसा लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते है तो उसकी भी सुविधा दी जाती हैं ।हमने अभी तक यह जान लिया है की किस तरह से sensex में इन्वेस्ट कर सकते हैं आप चाहे तो sip के जरिये या sensex में मौजूद कोई स्टॉक को चुनकर निवेश कर सकते हैं
sensex और nifty में क्या अंतर है ? |
top 3 sensex investing index fund in 2022
यदि आप अभी तक सोच रहे है की sensex index fund में निवेश कैसे किया जाता है तो आप इसके लिए coin app , paytm money , grow app के जरिये म्यूच्यूअल सेंसेक्स इंडेक्स फण्ड में निवेश कर सकते हैं
इन सभी विकल्प में आपको कुछ वैरिफिकेशन करना होगा जिसमे आपसे आधार कार्ड , पैन कार्ड डिटेल मांगी जाती हैं और कुछ घंटों में अकॉउंट खुल जाता हैं जिसके बाद आप अपने पसंदीदा सेंसेक्स के इंडेक्स फण्ड में निवेश कर सकते हैं
Tata Index Sensex Direct-(सेंसेक्स का अर्थ-सेंसेक्स investing)
यह फण्ड पिछले एक साल में 19 % , 3 साल में 16 % और 5 साल में 15.6 % का रिटर्न दिया हैं जिसका cagr यानी की हर साल एक एवरेज मुनाफ 15.6 प्रतिसत रहा हैं और वैल्यू सर्च संस्था द्वारा 4 की रेटिंग दी गयी हैं
एक उदाहरण के लिए यदि आप इसमें 5 साल पहले 1 लाख रूपए इन्वेस्ट कर दिया होता तो अभी तक आपके इन्वेस्टमेंट में 107 % तक का रिटर्न यानी की 1 लाख 7000 रूपए मुनाफा मिल जाता जो की आपके पैसे दुगना से भी अधिक रिटर्न देता
28 फ़रवरी 2022 के आकंड़े के मुताबिक इसका कुल एसेट साइज 120.40 करोड़ रूपए का रहा है और साथ ही एक्सपेंस रेश्यो 0.29 % एवं कैश होल्डिंग की क्षमता 0.33 प्रतिसत रहा हैं
इस sensex फण्ड का रिस्क मीटर हाई हैं और यह S&P BSE Sensex Total Return Index के बेंचमार्क से सम्बन्ध रखता हैं साथ ही इसके फण्ड मैनेजर sonam udasi है जो 15 स्किम को मैनेज करते है हुए 21 साल का अनुभव हैं
यह सेंसेक्स का इंडेक्स फण्ड इन्वेस्टर के पैसे को Financial , Technology , Energy , Consumer Staples , Construction आदि जैसे सेक्टर में निवेश करता हैं जो शेयर मार्किट का मजबूत सेक्टर माना जाता हैं
intraday और delivery में क्या अंतर है ? |
ICICI Prudential Sensex Index Fund Direct – Growth
इस sensex के इंडेक्स फण्ड ने पिछले एक साल में 20 प्रतिसत और 3 साल में 16 प्रतिसत का मुनाफा कमाकर अपने निवेशक को दिया हैं जिसकी वैल्यू सर्च द्वारा 3 की रेटिंग दी गयी हैं ।
फरवरी 2022 के आकंड़े के अनुसार इसका कुल एसेट साइज 479.33 करोड़ रूपए का हैं और साथ ही एक्सपेंस अनुपात 0.16 % एवं कैश होल्डिंग की क्षमता 0.02 प्रतिसत हैं ।
इसका रिस्क मीटर हाई हैं तथा यह S&P BSE Sensex Total Return Index के बेंचमार्क से सम्बन्ध रखता हैं । kayzad eghlim एवं nishit patel इस फण्ड को मैनेज करते हैं ।
यह सेंसेक्स इंडेक्स फण्ड अपना निवेश Energy , Consumer Staples , Construction ,Financial , Technology , जैसे क्षेत्र में करती हैं और इसके शेयर की लिस्ट में Kotak Mahindra Bank ,Larsen & Toubro ,Axis Bank ,Hindustan Unilever , Finance Corp जैसे बड़ी कंपनी शामिल हैं ।(सेंसेक्स का अर्थ-सेंसेक्स investing)
Nippon India Index Fund Sensex Plan Direct-Growth
इस sensex fund का सालाना रिटर्न 20.5 प्रतिसत का रहा हैं साथ ही 3 साल में 57 % एवं 5 साल में 107 प्रतिसत का रिटर्न दिया हैं । वैल्यू सर्च के द्वारा 4 की रेटिंग दी गयी हैं ।
फ़रवरी 2022 में एक आकंड़े के मुताबिक इसका कुल एसेट साइज 245.80 करोड़ रूपए रहा हैं । इसका एक्सपेंस अनुपात 0.15 % प्रतिसत और कैश होल्डिंग की क्षमता 0.14 % दर्ज किया गया हैं ।
यह सेंसेक्स फण्ड S&P BSE Sensex Total Return Index से सम्बन्ध रखता हैं और इसका रिस्क मीटर हाई हैं । यह अपने निवेशक का पैसा Financial , Technology ,Energy , Consumer Staples , Construction , सेक्टर में लगाती हैं । mehul dama इस फण्ड को मैनेज करने का काम करते हैं ।