सबसे कम बिजली खाने वाला एसी-5 best kam bijli khane wala ac 2022

सबसे कम बिजली खाने वाला एसी

दोस्तों आज हम इस लेख में मुख्य 5 ऐसे ac के बारे में जानने वाले हैं जो बहुत ही कम बिजली उपयोग करके आपके रूम को ठंडा करने में सक्षम हैं क्योंकि इस टॉपिक पर बात करना इसलिए भी अहम् है की आये दिन बिजली के कीमत में बढ़ोत्तरी हो रही हैं

इसलिए इस समस्या का समाधान केवल उस तरह के एसी ही कर सकते है जो कम बिजली खपत कर रहे हो जिससे आप भी चुन कर कम बिजली खाने के साथ – साथ ज्यादा से ज्यादा समय तक रूम को ठंडा कर सकते हैं

सबसे कम बिजली खाने वाला एसी के कुछ जरुरी सुझाव 

आज के समय में लोग बिना ध्यान दिए या फिर किसी ऑफर को पाने के चक्कर में कोई भी air conditioner खरीद लेते हैं लेकिन वे इस समय सबसे बड़ी गलती करते हैं जिसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी हैं

यह हमेशा याद रखें की जब भी आप नए एसी खरीदने जाए तब हमेशा 5 star वाला एसी का चुनाव करे क्योंकि यह बहुत सारे फीचर देने के साथ एवं उपयोग के दौरान किसी अन्य एसी की तुलना में कम बिजली खता हैं

हाँ यह बात जरूर है की यह किसी अन्य एसी जैसे 2 स्टार , 3 स्टार ac के मुक़ाबले महंगे होते हैं परन्तु इसके प्राइस पर ना जाते हुए एक 5 star ac खरीदना बेहतर विकल्प है

क्योंकि यह आपको कुछ साल उपयोग के दौरान इसमें लगे अधिक पैसे को बचा देगा और यह कैसे होगा इसकी पूरी जानकारी आगे विस्तार से बताया गया हैं । इसलिए मैंने तुलना करने के लिए एक साधारण एसी और बाकी बचे सभी चार 5 star वाले एसी के बारे में बताया है जो सबसे कम बिजली खपत करने वाले एसी के केटेगरी में आते हैं ।

1 ) MarQ By Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC

सबसे-कम-बिजली-खाने-वाला-एसी-1

अभी खरीदें – 22000 रूपए 

जैसा की अपने टाइटल में पढ़ लिया होगा की यह 1 टन का एसी 3 star रेटिंग के साथ आता हैं और आगे भी मैं केवल सभी को आपस में तुलना करने के लिए 1 टन के अलग – अलग कंपनी को चुना हैं

यह ac 230 volt और 50hz के काम करता हैं जिसका कुल एम्पेयर क्षमता 5amp हैं और जब स एसी को सबसे कम तापमान पर चलाया जाता तब उस स्थिति में यह 3517 वाट का बिजली खपत करता हैं

यह  करीब 3 यूनिट बिजली खपत एक घंटे में करता हैं लेकिन यहाँ एक बात समझने वाली यह है की आप रिमोट के माध्यम से जिस तापमान पर एसी को सेट किया है उस तापमान पर पहुंचते ही यह कम बिजली खपता करना आरम्भ कर देता हैं

जिसका वैल्यू 3517 वाट से घटकर सबसे कम 1110 वाट के पास चला जाता हैं और यही टॉपिक आपको समझना जरुरी हैं क्योंकि यह 1110 वाट की दर से एक घंटा का खपत हैं ।

अब एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं मान लीजिए की आपने 20 डिग्री का तापमान सेट किया हैं और एक घंटे के बाद आपका रूम का ताप मान 20 डिग्री के पास पहुंच जाता हैं । और उसके बाद यह 1110 वाट की दर से बिजली का उपयोग करता हैं

साथ ही आपने एक दिन में मात्र दो घंटे ही इस एसी का उपयोग किया हैं तो पहले एक घंटे के लिए 3517 वाट और उसके बाद दूसरे घंटे के लिए 1110 वाट यानी की कुल 3517 + 1110 = 4627 वाट यानी की इस एसी ने 2 घंटे में 4.5 यूनिट बिजली खाया हैं

अब इस वैल्यू को आप प्राइस में कन्वर्ट करने के लिए मान लीजिये की आपके यहां 1 यूनिट का 8 रूपए है ( 8 X 4.5 ) 36 रूपए होगा

2 ) LG Super Convertible 6-in-1 Cooling 1 Ton 5 Star Split Dual Inverter

सबसे-कम-बिजली-खाने-वाला-एसी-2

CHECK PRICE

यह एसी कम बिजली खपत करने और  कुछ ख़ास महत्वपूर्ण फीचर के साथ  बाजार में आसानी से उपलब्ध है जिसके लिए इसके उन ख़ास फीचर को पहले जान लेते है जो बिजली खपत को कम करता हैं

यह कम खपत करने वाला air conditioner मुख्य रूप से Artificial Intelligence Dual Inverter टेक्नोलॉजी से बना हैं जो बहुत जल्दी सेट किये गए रूम के तापमान को सेंस कर लेता है और उसके बाद कंप्रेसर का स्पीड कम करने के साथ फैन की स्पीड को भी कंट्रोल करता है जिससे कम बिजली की खपत होती हैं ।

इसका four way स्विंग मोड रूम के चारों तरफ ठंडी हवा को भेजते जिससे रूम को जल्दी ठंडा करने में मदद मिलती है और रूम जितना जल्दी ठंडा होगा आपका बिजली की भी खपत दर कम होगी

यह एसी सुरु में रूम को ठंडा करने के लिए 3470 वाट यानी की 3.5 यूनिट की दर से बिजली का उपयोग करता हैं जिसके लिए यह 4.3 एम्पेयर का उपयोग करता हैं । जब सेट किये हुए तापमान पर रूम ठंडा हो जाता है

तब इस स्थिति में यह एसी सबसे कम बिजली मात्र 572 वाट प्रति घंटे पर चला जाता हैं । अब मान लीजिए की अपने कोई तापमान सेट किया जिसके लिए उस तापमान पर पहुंचने के लिए इस एसी ने एक घंटे का समय लिया

उसके बाद इस एसी का एक घंटे और इस्तेमाल किया गया तो बिजली का दर इस प्रकार होगा – 3470 + 572 = 4042 वाट होगा जिसे यदि बिजली बिल में बदला जाए तो करीब 4 यूनिट का 8 रूपए की दर से 32 रूपए होंगे

इसके अलावा और भी कई अन्य फीचर इसमें दिए गए हैं जैसे Stabiliser-free Plus Operation , Auto-clean Function, Smart Diagnosis System ,Low Gas Level Indication , ADC Sensors , HD Filter with Virus Protection

3 ) Whirlpool 1 Ton 5 Star Split Inverter AC

सबसे-कम-बिजली-खाने-वाला-एसी-3

अभी ख़रीदे -33000

अब बात करते है तीसरे सबसे कम बिजली खाने वाला एसी के बारे में जो की whirlpool कंपनी का हैं एल्कीन इसमें लग वाले एसी की तरह कोई ख़ास फीचर देखने को नहीं मिलते हैं  और इसलिए उसके मुक़ाबले price भी कम है ।

इसके फीचर की बात करे तो या IntelliSense Inverter Technology के इस्तेमाल करता हैं जिसमे रूम के जरुरत के मुताबिक cooling सेंसर का प्रयोग कर बिजली को कम से कम उपयोग करता हैं ।

येह एक टन का सबसे कम बिजली खपत करने वाला एसी रूम को सेट किये गए न्यूनत्तम तापमान पर आने के लिए और सुरुवात में 3380 वाट का बिजली उपयोग करता हैं और जब रूम का तापमान सेट किये गए वैल्यू पार आ जाता तब यह सबसे कम 920 वाट की दर से बिजली खपत करता हैं ।

मान लीजिये की सुरु में आपके सेट किये गए तापमान पर पहुंचने के लिए एक घंटा का समय लगा जिसमे इस एसी में 3380 वाट यानी की 3.5 यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया फिर इसके बाद अगले एक घंटे के लिए 920 वाट का इस्तेमाल करता हैं ।

यदि आपके शहर में एक यूनिट का प्राइस 8 रूपए है तो इस एसी के द्वारा उपयोग किया गए 2 घंटे की वैल्यू 3380 + 920 = 4300 वाट का होगा या उन कहे की 4.3 यूनिट होगा । 4.3 x 8 = 34.4 रूपए देने होंगे ।

इसके अलावा इसके अन्य फीचर जैसे ,  Turbo Cool Technology , Multi Port Fluid Injection (MPFI) Technology , Cools Even at 55-degrees Celsius , R-32 Eco-refrigerant आदि दिए गए है ।

पढ़े – AC कितने वाट का होता है ?

4 ) Lloyd 1 Ton 5 Star Split Inverter AC(सबसे कम बिजली खाने वाला एसी)

low-power-consumption-ac

अभी खरीदें – 37000 रूपए 

मैंने उदाहरण के लिए सभी अलग – अलग नामी एसी कंपनियों के बारे बताया है जिससे आपको समझने में आसानी हो इसलिए अब हम LIoyd ac के 5 स्टार रेटिंग वाले मॉडल के बिजली खपत के बारे में जानेंगे ।

यह कम electricity खाने वाला एसी मुख्य रूप से इन्वर्टर टेक्नोलॉजी से बना है जिसमे यह सुरु में रूम को ठंडा करने के लिए 3480 वाट बिजली का उपयोग करता हैं लेकिन ध्यान रहे की जितना कम तापमान होगा इसका बिजली खपत दर भी ज्यादा होगा ।

मान लीजिये अपने कोई तापमान सेट किया और उस तापमान में पहहने के लिए इस एसी ने एक घंटे का वक़्त लिया जिसमे कुल 3480 वाट की बिजली इस्तेमाल की जाती हैं जो की 3.5 यूनिट के बराबर हैं ।

अब अगले दूसरे घंटे के लिए इस एसी ने 575 वाट की दर से बिजली का प्रयोग किया हुए आपने इस एसी को सिर्फ दो घंटे ही उपयोग तो ऐसे में जो बिजली खपत दर होगी वो इस प्रकार हैं – 575 + 3480 = 4055 वाट यानी की 4 यूनिट ।

आपको यदि एक यूनिट का बिजली रेट पता हो तो इसका वैल्यू रूपए में निकाल सकते है जैसे की मान लीजिये एक यूनिट का 8 रूपए लिया जाता है तो 4 X 8 = 32 रूपए केवल 2 घंटे इस्तेमाल के देने होंगे ।

इस एसी के अन्य फीचर की बात करे तो Hidden LED Display , Blow Function , PM 2.5 and Antiviral Dust Filter ,Wi-Fi Connectivity , Golden Fin Eva Condenser Coils ,Eco-friendly Refrigerant  आदि हैं ।

पढ़े – INVERETER AC क्या होता है ?

AC बिल काम कैसे करे ?

5 ) Godrej 1 Ton 5 Star Split Inverter AC(सबसे कम बिजली खाने वाला एसी)

low-power-consumption-ac-1

अभी खरीदें – 33000

सबसे कम बिजली खाने वाला एसी की बात हो और भारत की सबसे पुरानी कंपनी गोदरेज को कैसे भूल सकते हैं इसलिए अब अंत में गोदरेज कमपनी के 5 स्टार एसी के बारे में हम बात करेंगे और इसके बिजली खपत को समझेंगे

यह एसी भी इन्वर्टर टेक्नॉलजी को सपोर्ट करने वाला 5 स्टार रेटिंग के साथ सबसे कम बिजली खाता हैं । रूम को सुरुवाती समय में ठंडा करने के लिए यह सबसे अधिक से अधिक 3550 वाट तक बिजली का उपयोग करता हैं 

मान लीजिए की अपने जिस तापमान एसी को सेट किया वहां तक पहुंचने के लिए यह एसी एक घंटे का समय लेता हैं और इसके बाद यह 611 वाट की दर से बिजली का उपयोग करता हैं और अपने कुल 2 घंटे का उपोग किया हैं

पहले घंटे के लिए 3550 वाट और दूसरे घंटे के लिए 611 वाट यानि की कुल 4161 वाट होगा जिसे यूनिट में बदलने पर 4 यूनिट होता हैं और इस प्रकार एक यूनिट 8 रूपए की दर से इस एसी के इस्तेमाल के लिए 32 रुपये देने होंगे

AC कूलिंग प्रॉब्लम ठीक कैसे करे ?

निष्कर्ष 

आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा और साथ में आप किसी भी एसी की बिजली खपत इस तरह से आसानी से निकाल सकते हैं और जो बिजली का सबसे कम खपत करता हो उसे चुन सकते हैं

इसके अलावा जरुरी नहीं है की कंपनी ने जितना बिजली दर दिया हैं उतना ही वह एसी उपयोग करता हो क्योंकि बहुत हद तक यह स्थान , साइज , पर्सन , एयर लीकेज पर निर्भर करता है जिसमे बिजली का मान कम या ज्यादा भी हो सकता हैं धन्यवाद

Leave a comment