बूफर साउंड होम थिएटर सोनी कंपनी ब्लूटूथ price
दोस्तों आज हम इस लेख में सबसे सस्ते और बेस्ट सोनी के होम थिएटर के बारे में जानने वाले हैं जिसमे काफी रिसर्च के बाद आपके लिए सोनी होम थिएटर प्राइस लिस्ट पेश करने वाला हूँ जो आपके पैसे बचाने के साथ best quality sound प्रदान करता हैं ।
यदि आप किसी sony company का home theatre लेना चाहते हैं लेकिन आपको इसे चुनने में परशानी हो रही है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं और वैसे भी sony का होम थिएटर कौन लेना नहीं चाहेगा ।
कुछ भी जानने से पहले आपको बता दे की बेहतरीन साउंड quality पाने के लिए आपको अपने रूम के हिसाब से सोनी कंपनी का बूफर लेना चाहिए क्योंकि आप इसे कहाँ इनस्टॉल करना चाहते हैं सोनी होम थिएटर के लिए सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक हैं जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे ।
तो चलिए sony company का उन सभी होम थिएटर को जान लेते हैं जो बेहतर sound output देने में सक्षम हैं इसलिए निचे दिए होम थिएटर आपके लिए लिए बढ़िया विकल्प हैं और आपके बेस्ट सुझाव के लिए कुछ review भी शामिल किया है ।
सोनी होम थिएटर 2.1
इस मॉडल का Sony SA-D20 C E12 2.1 चैनल के साथ आता हैं जिसमे लोग शायद दो sub woofer होने के वजह से लेना पसंद नहीं करते है लेकिन आपको बता दे की इसका आउटपुट sound quality बहुत कमाल का हैं जो आवाज के हर फ्रीक्वेंसी को बारीकी से आपके सामने पेश करता हैं
home theatre का वजन 7 किलो और प्रोडक्ट की माप 340 x 405 x 260 cm हैं जो आपके रूम में कहीं भी आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता हैं और डिज़ाइन एवं कलर इसके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाता हैं
इस home theatre की कुल sound output क्षमता 60 वाट की हैं जिसमे आवाज को दमदार बनाने के लिए इसमें शामिल एक वूफर और दो बड़े स्पीकर मुख्य भूमिका निभाते हैं जो आवाज को मधुर बनाते हैं ।
tv , mobile , music players को ध्यान में रखकर बनाया गया यह प्रोडक्ट आसानी से blutooth के द्वारा किसी भी डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता हैं या फिर usb की मदद से आप अपने मन पसंद गाने को सुन सकते हैं और साथ ही रिमोट के मदद से आवाज़ को कंट्रोल कर सकते हैं
प्रोडक्ट के साथ मिलने वाले मुख्य एस्सेसरी इस प्रकार है – Warranty card, Dry batteryx2 ,Speaker(2U), Subwoofer(1U), AC adapter, AC cord x 1, Stereo mini cable x 1, Instruction manual, ,Foot Pads(1set) ,Remote Commander x 1
Advantage
+ इसका output sound quality थिएटर साउंड की तरह प्रतीत होता हैं कोई distotion नहीं होने के वजह से आवाज बिलकुल clear सुनाई देता हैं
+ bass quality इसका बेहतर हैं यदि आपको bass पसंद हैं तो यह प्रोडक्ट आपके लिए हैं ।
Disadvantage
– remote में volume controll मौजूद पर वूफर में वॉल्यूम कंट्रोल नहीं होने से आपको रिमोट संभाल कर रखने की जरुरत हैं
सोनी होम थिएटर 4.1
इस मॉडल का Sony SA-D40 C E12 4.1 चैनल का साथ आता हैं जिसमे कुल चार sub speaker और अलग से एक woofer मिल जाता हैं । रिमोट न होने के परिस्थति में इसके woofer में मौजूद कंट्रोलर के मदद से भी आप आवाज को कंट्रोल कर सकते हैं ।
8 किलो वजन के साथ आने वाला यह स्पीकर कहीं भी आसानी से इनस्टॉल करने में सुविधा प्रदान करता हैं जिसमे इसका सबसे छोटा साइज 29 x 46 x 41 cm भी अहम् भूमिका निभाता हैं
इस बूफर साउंड होम थिएटर का sound आउटपुट की क्षमता 80 वाट हैं जो किसी बड़े कमरे के लिए पर्याप्त हैं और इसमें शामिल चार बड़े स्पीकर आवाज को मधुर बनाते हैं जिसके वजह से आपको थिएटर जैसा साउंड quality मिल जाता हैं
ब्लूटूथ से चलने वाले सभी तरह के डिवाइस जैसे led tv , mobile , music player आदि इन सभी को आसानी से कुछ सेकंड में इस सोनी के Sony SA-D40 C E12 4.1 बूफर साउंड के साथ जोड़ा जा सकता हैं और इसके साथ मिलने वाला remote आपको बिना home theatre के पास गए दूर से ही कंट्रोल करने का सुविधा देता हैं ।
इस प्रोडक्ट के साथ मिलने वाले सभी एस्सेसरी की लिस्ट – AC adapter, AC cord x 1, Stereo mini cable x 1 , Warranty card, Dry batteryx2 ,Speaker(2U), Subwoofer(1U), , Instruction manual, ,Foot Pads(1set) ,Remote Commander x 1
Advantage
+ इसके साउंड में इतना अच्छा क्लैरिटी दिया गया है की आप किसी भी म्यूजिक को बार – बार सुनना पसंद करेंगे ।
+ इसमें मिलने वाला 4 बड़ा स्पीकर को रूम के सभी कोनो में रखने के बाद आपको थिएटर साउंड कुलिटी सुनने को मिल जाती हैं ।
+ bass ज्यादा सुनने वाले लोगो के लिए यह प्रोडक्ट सबसे बेहतरीन विकल्प हैं
Disadvantage
– treble और bass कंट्रोल अनुपस्थिति
सोनी होम थिएटर 5.1- ( बूफर साउंड होम थिएटर सोनी कंपनी ब्लूटूथ price)
यदि आप थोड़ा ज्यादा इन्वेस्ट करना पसंद करेंगे तो आपको एक बेहतरीन sound system मिल सकता हैं और वो भी 5.1 channel फीचर के साथ जिसका मॉडल नंबर SONY DAV-TZ145 Dolby Digital 360 W Home Theatre हैं । आवाज़ के हर बारीकी को सुनना पसंद करते है तो यह प्रोडक्ट आपका इंतजार करा रहा हैं ।
यदि आप एक्चुअल 5.1 साउंड बूफर ढून्ढ रहे है तो सोनी द्वारा पेश किया जानेवाल यह यह साउंड सिस्टम बेहतरीन विकल्प हैं जिसमे आपको 5 बड़े स्पीकर के साथ एक सब – वूफर भी दिया जाता हैं ।
यह बूफर साउंड 360 वाट के साथ आता हैं जिसमे सभी बड़े 5 स्पीकर 60 वाट के हैं जो output में एक मधुर आवाज प्रदान करते हैं जिसमे आप किसी तरह के गाने , मूवी , सेरिअल्स , गेम्स , आदि का आनंद ले सकते हैं और इसके साथ मिलने वाला रिमोट आपको आवाज़ को कंट्रोल करने में मदद करता हैं ।
मुख्य एस्सेसरी – Subwoofer x 1 unit (3 m Cable), External FM Antenna ,DVD Player, Front Speaker x 2 units (3m Cable), Center Speaker x 1 unit (2m Cable), Surround Speaker x 2 units (7m Cable), Remote Commander, Video Cord, Operating Instructions
Advantage
+ यह कम प्राइस में सबसे ज्यादा वाट का home theatre हैं ।
+ इसका आवाज आपको बार सुनने के लिए प्रेरित करती हैं ।
Disadvantage
– इसमें blutooth की सुविधा नहीं होती है लेकिन usb होने के वजह से आप एक्सटर्नल blutooth की मदद से इस sound bar से जुड़ सकते हैं ।
– थोड़ा पुराना होने के वजह से या फिर अपडेट न होने के कारण इसमें hdmi पोर्ट की सुविधा नहीं मिलती हैं जिसके कारण आप led टीवी से जोड़ने के लिए aux केबल का उपयोग करना होगा ।
पढ़े ,
सोनी होम थिएटर वायरलेस- (बूफर साउंड होम थिएटर सोनी कंपनी ब्लूटूथ price)
यह साउंड बॉक्स जो की मॉडल नंबर Sony HT-S20R 5.1 है और आपको बता दे की यह साउंड बार है । led टीवी के लिए सबसे परफेक्ट साउंड क्वालिटी प्रदान करने में soundbar का स्थान सबसे ऊपर है इसलिए आप अपने टीवी के लिए कोई home thetare की तलाश में है तो यह अच्छा विकल्प हैं ।
साथ ही साथ आपको बता दे की यह 5.1 चैनल वाला साउंड बूफर हैं । सोनी द्वारा दिया जाने वाला यह स्पीकर एक वूफर , एक टावर स्पीकर और दो छोटे स्पीकर के साथ आता हैं जो मधुर आवाज की दुनिया से आपको रुबरु कराता हैं ।
400 वाट के साथ आने वाला यह स्पीकर बहुत सारे फीचर से लैस हैं जिसमे Digital Amplifier, S-Master इसके मुख्य फीचर हैं । इसके अलावा Night Mode, Voice Mode, Voice Mode , Auto Sound, Cinema, Music, Standard आदि फंक्शन आपके माहौल के अनुसार आवाज की क्वालिटी बदल सकते हैं ।
इसके साथ मिलने वाले मुख्य आइटम्स इस प्रकार हैं , Instruction manual 1 U , setup guide 1 U ,Remote Control 1 U, Audio Cable 1 U, AC Cord 1 U, Battries AAA 2 U , Warranty Card 1 U
इनपुट कनेक्शन की बात करे तो Optical-audio input, Analogue-audio input (stereo mini), USB Type A, FAT32/NTFS दिए जाते हैं और ब्लूटूथ होने के वजह से आप आसानी से कहीं से भी इसके साउंड का आनंद ले सकते हैं ।
मात्र 40 वाट बिजली इस्तेमाल करने वाला यह स्पीकर बहुत कम बिजली का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन आवाज क्वालिटी प्रदान करता हैं इसलिए रोज 10 घंटे इस्तेमाल के बाद आधे यूनिट electricty उपयोग करता हैं ।
home theatre कैसे चुने ??
लोग कसर ज्यादा जानकारी के अभाव में मार्किट से कोई सा भी होम थिएटर खरीद लेते हैं लेकिन आपको बता दे की साउंड बूफर को भी चुनने के बहुत सारे तरिके हैं जिसमे पहला आप रूम के साइज के अनुसार home theatre चुन सकते हैं ।
जिसमे मैं आपको एक नार्मल तरीका बात दू की यदि आपके रूम का साइज 100 स्क्वायर फिट हैं और इसके अलावा केवल म्यूजिक सुनने के लिए साउंड सिस्टम खरीदना चाहते है तो आपके लिए 100 वाट का होम थिएटर सबसे बढ़िया विकल्प हैं ।
वैसे बहुत सारे लोग सस्ते दाम , या किसी ऑफर के वजह से कोई सा भी होम थिएटर खरीद लेते हैं लेकिन उसके बाद या तो bass ज्यादा हो जाता है या फिर treble ठीक से काम नहीं करता आदि कई तरह की समस्या पैदा होती है परन्तु आपको बता दे की room के साइज और टीवी के साइज , दुरी आदि होम थिएटर के चुनाव करते वक़्त बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं ।
इसलिए होम थिएटर चुनने से पहले आपको बहुत सारे ऐसे website मिल जायेंगे जो आपके रूम साइज , दुरी , टीवी साइज आदि को नापकर एक परफेक्ट होम थिएटर चुनने का सुझाव दे सकते हैं इसके अलावा यदि आपने home theatre पहले से खरीद रखा हैं तो उसे कैसे सेट करे ताकि बढ़िया आवाज क्वालिटी प्राप्त करे सके इस लिए आप इस लिंक में विजिट कर सकते हैं ।
निष्कर्ष ( बूफर साउंड होम थिएटर सोनी कंपनी ब्लूटूथ price)
आपको मेरा यह लेख सोनी बूफर प्राइस या सोनी का होम थिएटर का प्राइस कैसा लगा हमे अपनी राय कमेंट का माध्यम से जरूर बताये और किसी दूसरे सवाल को भी कमेंट में पछ सकते हैं जिसका जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयाश किया जायेगा ।