सैमसंग गैलेक्सी 5g मोबाइल फोन कीमत

सैमसंग गैलेक्सी 5g मोबाइल फोन कीमत

दोस्तों आज हम इस लेख में सैमसंग का 5जी मोबाइल  के बारे में बात करने वाले हैं जिसमे मैं आपको सैमसंग 5g मोबाइल कीमत  बताने के साथ सबसे सस्ते सैमसंग 5जी मोबाइल फ़ोन के बारे में बताऊंगा जिसे आप आसानी से अपने इस्तेमाल के लिए चुन सकते हैं ।

सैमसंग मोबाइल 5g फ़ोन क्यों ले ??

बेहतर internet के साथ मोबाइल स्पीड और बैटरी बैकअप के मामले में 5g फ़ोन किसी दूसरे smartphone के मुक़ाबले बेहतर रिजल्ट प्रदान करता हैं जिसमे मुख्य फीचर डाटा स्पीड का हैं जिसमे आप कुछ सेकंड में hd song डाउनलोड कर सकते हैं । इसके अलावा और भी बहुत सारे फीचर के बारे में हम आगे जानेंगे ।

यह जानकारी शायद आपका नहीं मालुम होगा क्योंकि यदि आप सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल लेने का मन बना रहे हैं तो इस कम्पनी के मौजूदा परफॉरमेंस के बारे में जानना जरुरी हो जाता हैं ।

इसलिए मैं आपको कुछ जरुरी बात बता दूँ की samsung mobile का खुद का सिक्योरिटी सिस्टम है इसलिए किसी चाइना मोबाइल कंपनी जैसे mi , oppo , vivo आदि के मुक़ाबले आपके data चोरी होने का खतरा ना के बराबर रहता हैं ।

amoled display सैमसंग का खुद का अविष्कार किया हुआ डिस्प्ले हैं और साथ ही यह अपने सभी मोबाइल में खुद का ic cheapset , software , camera आदि का इस्तेमाल करता हैं जिसके निर्माण के लिए खुद का प्रोडक्शन प्लांट हैं ।

यदि कोई कंपनी मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले सभी पार्ट्स खुद बनाती हैं तो उसका service फ़ास्ट हो जाता हैं जिससे आपके मोबाइल में होने वाले दिक्कत को जल्द दूर कर दिया जाता हैं ।

1 ) सैमसंग गैलेक्सी f42 5g mobile 

सैमसंग-गैलेक्सी-5g-मोबाइल-फोन-कीमत-1

CHECK PRICE

यह सैमसंग का सबसे सस्ता price वाला 5g मोबाइल फ़ोन है जिसका वजन 203 ग्राम , और मोबाइल का माप 167.2 x 76.4 x 9.0 cm हैं । non removable बैटरी के साथ आती हैं ।

display 

इस सैमसंग का 5g फोन में डिस्प्ले का आकार 6.6 इंच का दिया है जो फुल एचडी प्लस फीचर के साथ आता हैं जिसका रेसोलुशन 1080 x 2408 दिया गया हैं । इसका डिप्लॉय टेक्नोलॉजी tft को सपोर्ट करता हैं जो 16 मिलियन कलर से लैस हैं ।

camera

120fps @HD slow motion के साथ आने वाला इसका कैमरा फीचर कमाल का हैं जिसमे पीछे की तरफ तीन 64.0 MP + 5.0 MP + 2.0 MP कैमरा दिया गया हैं औए आगे की तरफ एक 8.0 MP का कैमरा देखने को मिलता हैं ।

processor

octa core प्रोसेसर के साथ आने वाला यह फ़ोन 2.2 ghz पर काम करता हैं जिसके लिए andorid 11 का सपोर्ट दिया गया हैं और प्रोक्सेस्सोर नंबर mtk d700 हैं। ram के लिए 6 gb दिया गया हैं एवं 128 internal मेमोरी मिलता है । इसके अलावा 1 तब का external memory भी इनस्टॉल किया जा सकता हैं ।

other feature 

5000 mah बैटरी के साथ आने वाला यह 5g फ़ोन मुख्य रूप से फ़ास्ट चार्जिंग usb type c को सपोर्ट करता हैं इसलिए इसमें fast 15W charging दिया जाता हैं जिससे यह मोबाइल घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाता हैं ।

इसके मुख्य सेंसर इस प्रकार हैं -Geomagnetic Sensor, Light Sensor,Accelerometer, Fingerprint Sensor, Gyro Sensor,  Proximity Sensor .

Nano-SIM वाला यह फ़ोन चार नेटवर्क 2g , 3g , 4g , एवं 5g को आसानी से इस्तेमाल करता हैं । इसके अलावा nfc की सुविधा नहीं मिलती हैं और लोकेशन के रूप में GPS, Glonass, Beidou, Galileo के फीचर दिए जाते हैं ।

2 ) samsung galaxy a22 5g phone

सैमसंग-गैलेक्सी-5g-मोबाइल-फोन-कीमत-2

CHECK PRICE

यह 5g फ़ोन मध्यम प्राइस में आनेवाला सबसे best फीचर प्रोवाइड कराने वाला मोबाइल हैं जिसका वजन 203 ग्राम एवं मोबाइल का माप 167.2 x 76.4 x 9.0 cm हैं जो non removable बैटरी के साथ आता हैं ।

camera 

120fps @HD फीचर से लैस इस मॉडल के फ़ोन में पीछे की तरफ तीन 48.0 MP + 5.0 MP + 2.0 MP कैमरा और आगे की तरफ एक 8.0 MP कैमरा दिया गया हैं जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग रेसोलुशन मान QWXGA 2K (2048 x 1152)@30fps हैं ।

display

इस मोबाइल के लिए डिस्प्ले का साइज 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दिया जाता हैं जो full hd plus को सपोर्ट करता हैं जिसका resolution 1080 x 2408 हैं । tft डिस्प्ले टेक्नोलॉजी होने के कारण कोई भी hd मूवी या गेम आसानी से play हो जाते हैं ।

processor 

MT6833V ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस यह फ़ोन 2.2 ghz की स्पीड से काम करता हैं जिसके लिए इसे android 11 का सपोर्ट भी मिलता हैं । इसमें 6gb ram और 128 gb rom प्री इनस्टॉल मिलता है लेकिन मेमोरी को 1 तब तक एक्सपैंड किया जा सकता हैं ।

other feature- ( सैमसंग गैलेक्सी 5g मोबाइल फोन कीमत )

इसके साथ मिलने वाला 5000 mah बैटरी एक लम्बा बैटरी बैकअप देता है जिसे फ़ास्ट चार्ज usb – type C का सपोर्ट मिलता हैं और 15 वाट का चार्जर इस फ़ोन को घंटे के अंदर full चार्ज करता हैं ।

इसके मुख्य सेंसर इस प्रकार हैं – Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Accelerometer, Fingerprint Sensor,Light Sensor, Proximity Sensor .

पढ़े ,

सबसे सस्ता 5G मोबाइल 

सोनी का सस्ता 5G मोबाइल 

REDMI का सबसे सस्ता 5G फ़ोन प्राइस 

सस्बे सस्ता VIVO 5G PHONE

3 ) samsung galaxy m52 5g 

सैमसंग-गैलेक्सी-5g-मोबाइल-फोन-कीमत-3

CHECK PRICE

light weight के साथ मात्र 173 ग्राम वाला यह फ़ोन 5g network को सपोर्ट करता हैं । इस मोबाइल का माप 164.2 x 76.4 x 7.4 cm है जो की बहुत पतला फ़ोन हैं जिसके साथ बैटरी non removable मिलती हैं

camera 

240fps @HD slow motion के साथ आने वाला यह मोबाइल के पीछे साइड में तीन कैमरा दिया गया हैं जो 64.0 MP + 12.0 MP + 5.0 मेगा पिक्सेल के हैं और आगे की तरफ 32 मेगा पिक्सेल कैमरा दिया गया हैं । इसका video रिकॉर्डिंग resolution UHD 4K (3840 x 2160)@30fps हैं

display 

6.7 inch display के साथ आने वाला यह फ़ोन Super AMOLED Plus डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता हैं । इसका रेसोलुशन 1080 x 2400 (FHD+) हैं जिसके मदद से आप कोई भी गेम या full hd video का मजा big screen के साथ ले सकते हैं

processor

octa core प्रोसेसर के साथ आने वाला यह फ़ोन मुख्य रूप से 2.4 ghz की स्पीड के काम करता हैं जिसके लिए इसे andorid 11 का सपोर्ट मिलता हैं । इसके साथ inbuilt 6gb ram और 128 gb rom मिल जाता हैं और अलग से 1 tb तक memory expand भी किया जा सकता हैं

other feature

5000 mah वाला यह 5g smartmobile लम्बा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है तथा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसका एक ख़ास फीचर है जिसमे 15 वाट का चार्जर मिलता है और इसके मदद से घंटे के भीतर फुल चार्ज किया जा सकता हैं

इसमें मिलने वाले मुख्य सेंसर – Accelerometer, Fingerprint Sensor,Light Sensor, Proximity Sensor , Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor,

hybrid सिम वाला यह फ़ोन लगभग सभी नेटवर्क जैसे 2g , 3g , 4g और 5g पर काम करता हैं जिससे आपको किसी भी बंद में स्विच करना आसान बनाता हैं । इसमें usb type C और nfc के सपोर्ट मिलता हैं ।

4 ) A 52s 5g mobile- ( सैमसंग गैलेक्सी 5g मोबाइल फोन कीमत )

SAMSUNG-A-52s-5g-mobile

CHECK PRICE

कुल 189 ग्राम जितना हल्का इस फ़ोन का माप 159.9 x 75.1 x 8.4 cm हैं जो इनबिल्ट बैटरी के साथ आता हैं और यह मोबाइल मध्यम रेंज में अब तक का सबसे बढ़िया 5g मोबाइल हैं ।

camera

240fps @HD के साथ slow motion फीचर इस फ़ोन के और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं । इसके पीछे तीन कैमरा का समायोजन 64.0 MP + 12.0 MP + 5.0 MP + 5.0 MP दिया गया है और आगे की तरफ 32.0 MP दिया गया है जो सेल्फी के लिए beutiful image क्लीक करता हैं । इस मोबाइल का video recording resolution UHD 4K (3840 x 2160)@30fps हैं ।

display 

6.5 इंच जितना बड़ा डिस्प्ले वाला यह मोबाइल super amoled टेक्नॉलजी को सपोर्ट करता हैं जिसका रेसोलुशन 1080 x 2408 हैं । full hd super amoled डिस्प्ले होने के वजह से आप कोई भी viedo या game का आनंद full hd में ले सकते है ।

processor 

2.4 ghz octa core के साथ आने वाला यह फ़ोन बहुत ज्यादा स्पीड प्रदान करता हैं जिसके लिए इसे एंड्राइड 11 का सपोर्ट मिलता हैं । इसके साथ 6 gb ram और 128 gb internal memory भी दिया जाते है जिसे आप जरुरत के अनुसार 1tb तक expand कर सकते हैं ।

other feature 

इसके साथ 4500 mah की बैटरी मिलती हैं जिसे fast charge करने का सपोर्ट मिलता हैं । 25 watt fast चार्ज के साथ आने वाला यह फ़ोन घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाता हैं ।

इसके मुख्य सेंसर – Accelerometer, Fingerprint Sensor, Hall Sensor, RGB Light Sensor, Virtual Proximity Sensing , Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor,

यह सभी नेटवर्क जैसे 2g , 3g , 4g , और 5g को सपोर्ट करता है इसलिए फ़ोन लेने के बाद आप भी ओपन मन पसंद नेटवर्क के साथ तत्काल जुड़ सकते हैं ।

5 ) Samsung Galaxy S20 FE 5G- ( सैमसंग गैलेक्सी 5g मोबाइल फोन कीमत )

Samsung-Galaxy-S20-FE-5G

CHECK PRICE

190 ग्राम जितना हल्का यह फ़ोन काफी स्लिम और स्टाइलिश हैं । इस फ़ोन का माप ‎0.84 x 7.45 x 15.98 cm हैं । यह फ़ोन को flagship केटेगरी में डाला जा सकता हैं लेकिन थोड़ा महंगा फोन हैं ।

camera 

पीछे की तरफ तीन कैमरा के साथ आने वाला यह फ़ोन मुख्य रूप से 12MP (ड्युअल पिक्सल) OIS F1.8 वाइड रियर कैमरा + 8MP OIS Tele कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड | 30X स्पेस ज़ूम, सिंगल टेक एंड नाइट मोड स लैस हैं । और आगे की तरफ 32 मेगा पिक्सेल कैमरा दिया गया हैं ।

display 

6.5 इंच जितना बड़ा इसका डिस्प्ले इन्फिनिटी-ओ सुपर AMOLED को सपोर्ट करता हैं जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz हैं । यह एक तरह से full hd display हैं जिसका रेसोलुशन  1080 x 2400 हैं ।

processor 

इसमें इनस्टॉल किया गया processor Qualcomm Snapdragon 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हैं जिसका स्पीड 2.8 ghz हैं  और इसके साथ inbuilt 8gb ram का भी सपोर्ट मिल जाता है । storage के लिए 128 जब दिए जाते हैं जिसे आप बाद में 1tb तक बढ़ा सकते हैं ।

other feature 

इस mobile के साथ मिलने वाला 4500 mah battery बड़ा बैकअप प्रदान करता हैं और साथ में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट इस फ़ोन को घंटे के अंदर फुल चार्ज करने में मदद करता हैं जिससे यह मोबाइल का बैटरी low होने का नौबत नहीं आती हैं ।

इसके मुख्य सेंसर – Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass , Virtual proximity sensing

सभी दूसरे 5g मोबाइल कीतरह इसमें भी 2g , 3g ,4g तथा 5G का सपोर्ट मिल जाता हैं जिससे आप अपने सुविधा अनुसार किसी भी नेटवर्क पर आसानी से स्विच कर सकते हैं ।

Leave a comment