battery wala pankha-बैटरी से चलने वाला पंखा-battery wala fan
दोस्तों आज हम इस लेख में battery se chalne wala fan और साथ ही साथ battery wala pankha price के बारे में पुरे विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे जिससे आपको कोई निर्णय लेने में आसानी हो सके ।
बहुत सारे सर्च करने के बाद आपके लिए सबसे बेस्ट बैटरी वाला पंखा को इस लेख में रखा गया हैं इसलिए यह लेख को अंत तक पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता हैं ।क्योंकि इस लेख के माध्यम से battery se chalne wala fan के बारे में बहुत सारी ऐसी जानकारी बताई गयी है जिसके बारे में हो सकता है बहुत कम लोग जानते हो ।
इसलिए मैं नहीं चाहते की आप आधा -अधूरा जानकारी के साथ कोई बैटरी वाला पंखा प्राइस पसंद करे इसलिए इस लेख में उदाहरण के लिए battery fan का बैकअप टाइम , battery fan price , best company for battery fan , और बैटरी फैन कितने वाट का होता हैं आदि के बारे में जान सकते हैं ।
वैसे तो पंखा कई तरह के होते हैं जैसे टेबल फैन , सीलिंग फैन , एग्जॉस्ट फैन आदि और ये सभी के सभी बैटरी वाले पंखे में भी आसानी से उपलब्ध हैं इसलिए आपके लिए इस लेख में यह सभी बैटरी वाले पंखे की कीमत के बारे में बताया गया हैं जिससे आप अपनी जरुरत के हिसाब से जान सकते हैं ।
Wild Fox मिनी हैंडहेल्ड पोर्टेबल फैन USB रिचार्जेबल बिल्ट-इन बैटरी
यदि आप कोई छोटे साइज यानी की केवल सिंगल पर्सन के लिए battery wala fan ढूंढ रहे है तो यह मॉडल आपके लिए एक दम परफेक्ट हैं क्योंकि इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता हैं और साथ ही इस बैटरी से चलने वाला पंखा को इनस्टॉल करना भी आसान हैं ।
प्रीमियम क्वालिटी |
उच्च गुणवत्ता वाले ABS मटेरियल से बना यह battery wala pankha ठोस संरचना और दबाव प्रतिरोधी है। इसका उपयोग करना बेहद आसान है और साथ ही रिचार्जेबल होने के साथ बैटरी को आसानी से बदला भी जा सकता हैं ।
कॉम्पैक्ट साइज |
इसका साइज 4 इंच होने के साथ हवा फेकने की गति तेज हैं । 1200mA लिथियम-आयन बैटरी संचालित यह बैटरी से चलने वाला पंखा , कंप्यूटर, पावर बैंक या USB चार्जर, द्वारा आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
इसमें इनस्टॉल किये गए पावर फुल motor के वजह सी यह चलने के दैरान किसी भी सोर को पैदा नहीं करता हैं और साथ ही एक बार फुल चार्ज होने पर आसानी से 2 से 3 घंटे के लिए चलाया जा सकता हैं लेकिन ध्यान रहे स्पीड के अनुसार समय का मान घाट या बढ़ सकता हैं ।
बहुआयामी और व्यावहारिक |
इसका हैंडग्रिप डिजाइन उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया हैं इसलिए इस बैटरी से चलने वाला पंखा को आसानी से डेस्कटॉप फैन या हैंडहेल्ड फैन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
पावर कोन्सुम्प्शन |
यह पंखा एक घंटे में 3 वाट की बिजली का उपयोग करता हैं इसलिए इसे medium स्पीड में इसके साथ मिलने वाला बैटरी के साथ 2 से 3 घंटे तक चलाया जा सकता हैं इसलिए यदि आप power bank का इस्तेमाल करते हैं और वह 10 हजार mah का है तो आसानी से 15 से 20 घंटे इस पंखे को चलाया जा सकता हैं ।
DP 7611 ABS 14-inch Blade Rechargeable Table Fan AC DC with LED Light
गर्मी के दिन में पर्सनल कूलिंग या एनर्जी-सेविंग के लिए यह battery का पंखा बेडरूम, एयर सर्कुलेशन ऑफिस, स्टडी, गैरेज, कैंपिंग के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं । काहे आप जहां भी हो या जब चाहे अपने इच्छा अनुसार ठंड हवा प्राप्त करने के लिए यह बैटरी से चलने वाला पंखा उच्च प्रदर्शन और शांत ऑपरेशन जैसे सुविधा देने सक्षम हैं
इस battery wala fan का अकार 18 Inch Height X 14 Inch Length X 10 Inch Width हैं इसके साथ ब्लेड स्वीप साइज 1400mm और मोटर का अधिकत्तम स्पीड 1200 आरपीएम हैं
इसमें आपको दो स्पीड कंट्रोलर मिलते हैं जिसके मदद से आप सुविधानुसार स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की बैटरी का बैकअप टाइम इसके स्पीड के ऊपर निर्भर करता हैं इसलिए फुल स्पीड में बैटरी खपत तेजी से होने लगती हैं
feature |
इस बैटरी से चलने वाला पंखा में दो स्पीड कंट्रोल मिल जाते है और साथ ही 6 volt , 4500 mah की रीचार्जेबल बैटरी मिलती हैं जिसे चार्ज करने के लिए 12 volt या फिर 220 volt ac की जरुरत पड़ती हैं
सबसे अच्छी बात यह है इस बैटरी वाला pankha में नाईट मोड led लाइट मिलती हैं जो एक घंटे में 2 वाट की बिजली खपत करती हैं । इसलिए केवल बिना पंखा चलाये इस light को 15 से 20 तक लगातार जलाया जा सकता हैं
चूँकि हम जान चुके है की इसके दो स्पीड कंट्रोल है इसलिए low speed पर इस battery wala फैन को full charge battery पर 8 घंटे और high speed पर 5 घंटे तक लगातार चलाया जा सकता हैं
प्राइस जांचे ,
Welzivs Premium Quality DC Car Bus Auto Portable Fan 12 V – (battery wala pankha-बैटरी से चलने वाला पंखा-battery wala fan)
क्या आपके पास 12 VOLT की बैटरी हैं या फिर आप अपने पर्सनल वाहन के लिए कोई पंखा ढूंढ रहे है तो बेफिक्र रहे यह पंखा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं हालाँकि इसमें बैटरी के ऑप्शन नहीं दिए गये है क्योंकि असीमित 12 volt की बैटरी को लगाकार आप खुद से अनलिमटेड हवा का मजा ले सकते हैं और आप भी एक बैटरी से चलने वाला पंखा बना सकते हैं
बस आपको कुछ कनेक्शन करने होंगे जिसे मैं आगे बताऊंगा और उस कनेक्शन को पूरा करने के बाद आपका अपना खुदा का battery wala पंखा तैयार हो जायेगा तो चलिए पहले इसके फीचर को जान लेते हैं
इस battery wala fan को बनाने से पहले आपको बता दे की किसी भी 12 volt की बैटरी जैसे , कार , ट्रक , इन्वर्टर बैटरी , आदि का इस्तेमाल किया जा सकता हैं । इसलिए 6 इंच वाला वह motor se chalne wala pankha 12 volt dc पर काम करता हैं
सबसे कम वाट और सस्ता फैन प्राइस लिस्ट |
इस पंखे का वजन 100 ग्राम और इसका अकार Height 13 cm , Width 8 cm , Diameter 6 cm हैं जो आपके इंस्टाल करने वाले स्थान में आसानी से फिट हो जाता हैं । इसके साथ इनबिल्ट on और off स्विच की मदद से कभी भी इस पंखे को बंद या चालू किया जा सकता हैं
यदि आपके पास बड़ी बैटरी है तो इस पंखे को लगातार कई दिनों तक चला सकते हैं क्योंकि किसी नार्मल सीलिंग फैन के मुक़ाबले यह बैटरी से चलने वाला पंखा बहुत कम बिजली का उपयोग करता हैं
पढ़े ,
सीलिंग फैन कितना बिजली खाता हैं ?
टेबल फैन कितना बिजली लेता हैं ?
Sonashi 16-इंच रिचार्जेबल बैटरी टेबल फैन (battery wala pankha-बैटरी से चलने वाला पंखा-battery wala fan)
यह बैटरी वाले पंखे सोनाशी कमपनी का है जिसका साइज 16 इंच एवं रिचार्जेबल टेबल फैन हैं साथ ही LED लाइट के साथ आने वाला यह battery fan एडवांस हाई स्पीड दिए गए है जिनमे 5 लीफ ब्लेड के साथ एसी/डीसी पर चार्जिंग की सुविधा भी मिल जाती हैं
यह 220-240v ac में चार्ज होने के बाद इसमें पहले से इनस्टॉल की गयी बैटरी जो की 6v 7.0ah सील लीड-एसिड रिचार्जेबल बैटरी है उसके मदद से लगातार तेह हवा आप तक पहुंचने में सक्षम हैं ।
इसके साथ मिलने वाला अद्वितीय मल्टी-एंगल टाइटलिंग फ़ंक्शन के मदद से आप बड़े आराम से और साथ ही अपनी आवश्यकता के अनुसार 180 डिग्री के किसी कोण पर सेट करने की अनुमति देता है जिससे आपको लगातार बिजली की शक्ति होने पर भी ताज़ा ठंडी हवा महसूस करता है
दोलन प्रशंसक के वजह से बहुत कम शोर पैदा करने के साथ और बेहतर शीतलन हवा प्रदान करता है क्योंकि जब यह घूमता है तो रूम के ओर हवा के प्रवाह तेज गति से होने लगती हैं इस प्रकार पोर्टेबल होने के वजह से इसे कहीं दूसरे जगह भी ले जाना आसान हैं
ड्यूल फंक्शन यानि की ac और dc दोनों ही करेंट में इसका उपयोग किया जा सकता हैं इसलिए प्रोडक्ट को खरीदने के उपरान्त पहले इसे 24 घंटे फुल चार्ज होने के लिए छोड़े उसके बाद चार्जिंग पॉइंट को बंद करे और पंखें को dc मोड में चलाये
इस तरह इसके फुल स्पीड पर 3 से 4 घंटे , माध्यम स्पीड पर 5 से 6 घंटे और सबसे कम स्पीड पर 7 घंटे का लगातार तेज हवा का आनंद ले सकते हैं जिसके लिए 5000 mah की बड़ी बैटरी दी जाती हैं और साथ ही साथ इसके खरीदने के बाद 6 महीने की वारंटी भी मिलती है ।
Rico रिचार्ज करने लायक बैटरी टेबल फ़ैन 12 इंच जापानी तकनीक
जापानी फ़ास्ट चार्जिंग पर आधारित यह बैटरी वाला फैन 12 इंच जितना बड़ा किसी नार्मल पंखे की साइज की बराबरी करता हैं और इसे इनस्टॉल करने में ज्यादा जगह की जरुरत भी नहीं पड़ती है इसलिए यह लहिन भी जैसे बैडरूम , किचन , वाहन , डेस्क आदि पर रखा जा सकता हैं ।
इस बैटरी से चलने वाला फ़ैन में प्रीमियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपको बार – बार बैटरी बदलने की आव्सय्कता नहीं पड़ती हैं क्योकि यह किसी आम बैटरी के मुक़ाबले 3 गुना ज्यादा समय तक चलता हैं ।
इसके अंदर इनस्टॉल किये सारे पार्ट एवं पुर्जे हाई क्वालिटी से निर्मित हैं जिनका कुल वजन 2500 ग्राम हैं और साथ ही स्पीड कंट्रोल की मदद से आप अपनी जरुरत के मुताबिक स्पीड को करोल कर सकते हैं ।
इसके मुख्य फंक्शन की बात करे तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद सबसे कम स्पीड में 4 घंटे और हाई स्पीड में 2 घंटे तक चल जाता हैं । इस प्रकार यह battery फ़ैन
ऑसिलेशन फ़ंक्शन के साथ आता हैं जिससे आसान ग्रिप और उपयोग में सुविधा होती हैं ।
बिजली और समय बचाने के लिए इस बैटरी वाले पंखे को चुनना बेहतर विकल्प है जिसमे अतिरिक्त फीचर जैसे डीप डिस्चार्ज और ओवरचार्ज सुरक्षा भी शामिल की गयी हैं ।
हाई क्लास प्रीमियम के साथ नंबर एक क्वॉलिटी और यह बैटरी फ़ैन किसी अन्य ब्रांड की तुलना में. 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी मुहैया कराता है इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए संपर्क ग्राहक सेवा संख्या +91 0 8879444877 पर संपर्क करे ।
motor wala pankha- मोटर वाला पंखा
Ankirun One For All RS775 Big 3″ Torque Motor 12 Volt DC Fan
यदि आपको जरा सा भी इलेक्ट्रॉनिक की जानकारी है और साथ ही कोई ऐसा बैटरी वाला पंखा की तलाश में हैं जिसे आप खुद से बनाना चाहते हो तो यह मॉडल आपके लिए हैं जिसमे आप खुद से battery wala fan बनाने के बाद कुछ पैसे बचा सकते हैं ।
इस प्रोडक्ट में आपको एक 12 volt dc मोटर दिया जाता है और साथ ही एक बड़ा तीन डैने वाला ब्लेड भी मिलता हैं जिसे आपको मोटर के साथ जोड़ा पड़ता हैं और यह सब कम्पलीट होने के बाद इसे आप अपने चुनिंदा स्थान पर सेट करे ।
यदि आप घर के लिए सेट करना चाहते है तो इन्वर्टर वाले बैटरी या फिर सोलर प्लेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और अपने वाहन में फिक्स करना है तो उसे अपने कार बैटरी में जोड़ सकते हैं ।
इसका कनेक्शन करना बेहद आसान हैं सिर्फ दो तार पॉजिटिव और नेगेटिव वायर को बैटरी के दोनों टर्मिनल पॉजिटिव और नेगेटिव के जोड़ना होगा जिसके लिए आप चिमटे की मदद ले सकते हैं और अंत में कनेक्शन करने के बाद आपका पंखा चालू हो जायेगा ।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख बैटरी वाला पंखा पसंद जरूर आया होगा और अभी आपके कोई सवाल या अपनी राय को कमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं जिसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद ।