सोनी मोबाइल 5g price-सोनी मोबाइल 5g
दोस्तों आज हम इस लेख में सोनी 5g मोबाइल के बारे में जानने वाले हैं जो आने वाला समय के लिए और बेहतर इंटरनेट स्पीड को ध्यान में रखते हुए पिछले सभी network जैसे , 2g , 3g , और 4g को पछाड़ने में माहिर हैं ।
सोनी मोबाइल 5जी क्यों ले ?
जैसा की हम सभी जानते है की किसी भी मोबाइल का प्रोसेसर बहुत फ़ास्ट गति से काम करता हो और साथ में उसमे दी जाने वाली 5g की सुविधा भी मौजूद हो तो आपके लिए इससे बेहतरीन मोबाइल और कहीं नहीं मिलेगा ।
क्योंकि सोनी मोबाइल 5g को निर्माण करने वाली company sony है जो पुरे दुनिया में अपने बहुत सारे electronic प्रोडक्ट को बेचने का कारोबार करती हैं ।
आपको एक जानकारी के लिए बता दू की एक 5g नेटवर्क टेस्ट के दौरान उसके इंटरनेट के स्पीड को जब काउंट किया गया तो उसकी डाउनलोड स्पीड 1gb स भी ऊपर और अपलोड स्पीड 500 mbps के ऊपर थी ।
ऐसे में आप सोच सकते है की एक फुल hd movie या फिर game को मात्र कुछ मिनट में सोनी मोबाइल 5g द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है तो चलिए सोनी मोबाइल 5g price और उसके फीचर को भी जान लेते हैं ।
![]() ![]() |
upcoming |
![]() ![]() |
upcoming |
![]() ![]() |
june upcoming |
![]() ![]() |
upcoming |
1) Sony Xperia Ace 3
154 ग्राम जितना वजनी इस फ़ोन का अकार 139.7 x 68.9 x 9.1 mm जितना पतला 5g phone हैं इसलिए ज्यादा भारी ना होने के वजह से यह सोनी मोबाइल 5g आपके हाथ में बहुत हल्का होने का अहसास कराता हैं ।
display
Corning Gorilla Glass v6 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आने वाला यह सोनी मोबाइल 5g में 6.21 इंच का स्क्रीन मिल जाता हैं जिसका resolution 1080 X 2400 पिक्सेल हैं ।इसका डिस्प्ले category ips lcd से सम्बन्ध रखता हैं जिसका पिक्सेल डेंसिटी 424 हैं ।
processor
इस सोनी मोबाइल 5g price में Qualcomm का Snapdragon 888 का प्रोसेसर मिल जाता हैं जो एक बेहतर स्पीड प्रदान करने मे सक्षम हैं जिसका क्लॉक स्पीड 2.8ghz है और इसके 8 core हैं । साथ ही इस सोनी मोबाइल 5g में 6gb ram और 128 gb internal memory दिए जाते हैं।
camera
यह sony 5g mobile में पीछे की तरफ दो कैमरा 13 मेगापिक्सेल और 2 मेगा पिक्सेल दिए गया हैं और आगे ी तरफ 8 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया हैं जिनका वीडियो रिकॉर्डिंग रेसोलुशन की क्षमता 1920×1080 @ 30 fps हैं ।
other feature
इस सोनी के मोबाइल 5g price में 4500 mah की बैटरी दी जाती जिसे चार्ज करने के लिए type c port दी गयी है । यह hybrid स्लॉट वाला फ़ोन है और इसके मुख्य सेंसर , Accelerometer, Proximity, Compass हैं ।
2 ) Sony Xperia 10 IV 5g
यदि आप oled डिस्प्ले के शौकीन है तो यह सोनी मोबाइल 5g आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं जो खूबसूरत डिस्प्ले होने के साथ एक बेहतरीन 5g नेटवर्क को भी सपोर्ट करता हैं ।
display
6 इंच के साथ आने वाला यह सोनी मोबाइल 5g price मुख्य रूप से oled केटेगरी को सपोर्ट करता हैं जिसका रेसोलुशन 1080 x 2400 है और पिक्सेल डेंसिटी 439 हैं ।
processor
Qualcomm प्रोसेसर के Snapdragon 690 को सपोर्ट करने वाला यह सोनी मोबाइल 5g में 8 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गए जिनका कुल क्लॉक स्पीड 2ghz का हैं । इसके साथ 6gb का ram और 128 gb का internal memory भी मिलता हैं जिसके मदद से बड़ा डाटा को आसानी से सेव किया जा सकता हैं ।
camera
इस sony 5 जी मोबाइल के पीछे की तरफ दो कैमरा 16 मेगापिक्सेल और 12 मेगापिक्सेल का दिया गया हैं और आगे की तरफ केवल एक 12 मेगापिक्सेल कैमरा मिल जाता हैं । इनका वीडियो रिकॉर्ड रेसोलुशन 1920×1080 fps हैं ।
other feature
इसके साथ 4000 mah की बैटरी दी जाती हैं जिसके चार्ज करने के लिए usb type C पोर्ट दिए गए जो फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट मिलता हैं । यह सोनी मोबाइल 5g में dedicated slot मिल जाते है जिसके मदद से आप 1 tb तक के मेमोरी को आसानी से अलग से इंस्टाल कर सकते हैं ।
इसके मुख्य सेंसर , Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope दिए गए हैं ।
3 ) Sony Xperia 5 IV 5G- (सोनी मोबाइल 5g price-सोनी मोबाइल 5g)
आप कोई बढ़िया 5g मोबाइल फ़ोन ढूंढ रहे हैं और साथ ही बजट थोड़ा अधिक है तो यह सोनी का 5जी मोबाइल आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं जिसके मुख्य फीचर निचे दिए गए हैं ।
display
6.1 इंच स्क्रीन के साथ आने वाला यह 5g फ़ोन आज के समय के लेटेस्ट oled display केटेगरी को सपोर्ट करता हैं जिसका resolution 1080 X 2520 हैं । इसका पिक्सेल डेंसिटी 449 per inch हैं और साथ ही गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन भी मिलता हैं
processor
Qualcomm का प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 दिया गया हैं जिसके वजह से किसी अन्य 5g मोबाइल के मुक़ाबले यह सोनी मोबाइल 5g price बेहतरीन परफॉरमेंस देने में सक्षम हैं ।
यह सोनी मोबाइल 5g में ओक्टा कोर प्रोसेसर दिए गया हैं जिनका क्लॉक स्पीड 3ghz हैं और साथ ही adreno 730 ग्राफ़िक भी मिल जाता हैं । इसके साथ मिलने वाला 8g ram इसके स्पीड को बरक़रार रखती हैं और 128 gb का इंटरनल स्टोरेज आपके ज्यादा से ज्यादा डाटा को सेव करते हैं
camera
इसके पीछे की तरफ तीन कैमरा जो की 12 मेगा पिक्सेल के हैं और उनमे सभी अलग – अलग फीचर जैसे , Wide Angle lens , Telephoto lens , Ultra-Wide Angle lens को सपोर्ट करते हैं ।
इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया हैं और इन सभी कैमरा का वीडियो रिकॉर्डिंग रेसोलुशन 1920×1080 @ 30 fps हैं
other feature
4700 mah बैटरी के साथ आने वाला यह sony का 5g मोबाइल फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसके लिए 30 वाट के चार्जर से मात्र कुछ मिनट में 50 % तक चार्ज आसानी से किया जा सकता हैं ।
सेंसर , Light sensor , Proximity sensor , Accelerometer , Compass , Gyroscope हैं ।
पढ़े
4 ) Sony Xperia 1 IV – ( सोनी मोबाइल 5g price-सोनी मोबाइल 5g )
जैसा की हम जानते है की stylish phone हमारे पर्सनालिटी को बढ़ाते है इसलिए आपके आस कोई खूबसूरत ब्रांडेड मोबाइल हो तो हर कोई उसे इस्तेमाल करना पसंद करेगा इसलिए इस उम्मीद को पूरा करने के लिए सोनी का यह मॉडल 2022 का सबसे बेस्ट 5g मोबाइल हो सकता हैं ।
display
डिस्प्ले की लेटेस्ट technology oled केटेगरी को सपोर्ट करने वाला यह सोनी मोबाइल 5g का स्क्रीन साइज 6.67 जितना बड़ा हैं जिसका resolution 1644 x 3840 हैं और साथ ही कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता हैं । इसका पिक्सेल डेंसिटी 626 हैं ।
processor
Qualcomm के Snapdragon 888 Plus के साथ आनेवाला यह सोनी का 5g मोबाइल में 8 octa core प्रोसेसर दिए गए हैं जनका क्लॉक स्पीड 3 ghz हैं और साथ ग्राफ़िक andreno 660 भी दिया गया हैं ।
इस सोनी मोबाइल 5g price में 12 gb ram और 512gb का इंटरनल मेमोरी दिया गया हैं जिसके बाद भी dedicated slot की मदद 1 तब तक memory बढ़ा सकते हैं ।
camera
इसके पीछे की तरफ तीन कैमरा दिया गया हैं जो 16 मेगा पिक्सेल का है और तीनो अलग – अलग फीचर के लीये इनस्टॉल हैं और आगे की तरफ सिर्फ एक 12 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया हैं । इसका वीडियो रिकॉर्डिंग रेसोलुशन 1920×1080 @ 30 fps हैं ।
other feature
इस सोनी मोबाइल 5g के साथ 5000 mah की बैटरी मिलती हैं जो लम्बा बैटरी बैकअप प्रदान करने के लिए काफी है और साथ ही चार्ज के लिए type C का सपोर्ट मिलता हैं । इसके मुख्य सेंसर , Light sensor ,Proximity sensor , Accelerometer , Compass , Gyroscope हैं ।