विवो 5जी मोबाइल price-विवो का 5जी मोबाइल
दोस्तों आज हु इस लेख में केवल विवो 5जी मोबाइल के सबसे कम प्राइस में अच्छे फीचर वाले phone के बारे में जानेंगे जो आपके लिए निचे दिए गए सभी मोबाइल में किसी को भी पसंद करना बेहतर विकल्प होगा क्योंकि बहुत रिसर्च के बाद इन मोबाइल को आपके लिए चुना गया है ।
vivo mobile 5g क्यों ले ?
यह सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा इसलिए इसका स्टिक जवाब मैं आपको बता देता हूँ की आज कल आने वाले करीब सभी 5g मोबाइल phone में एक बेहतरीन internet सेवा प्रदान करने के लिए बाजार में लाया गया हैं ।
लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे एक टेस्टिंग के दौरान vivo 5g मोबाइल का इंटरनेट का download स्पीड 1 gb और upload स्पीड 400mb तक रिकॉर्ड किया जा चूका हैं । यह स्पीड पाने के लिए वीवो मोबाइल के अंदर मौजूद एक बेहतरीन processor का होना बहुत जरुरी हैं और साथ में ram और rom का भी सही समायोजन होना चाहिए ।
एक बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम , फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट , लम्बा बैटरी बैकअप , बड़ा डिस्प्ले आदि का होना जरुरी है जिससे आपको कोई भी फीचर उपयोग के दौरान जैसे गेम , म्यूजिक , मूवी को चलते वक़्त बुफरिंग का शिकायत न हो उदाहरण के लिए 4g मोबाइल से आप इसकी तुलना कर सकते हैं ।
उम्मीद है की विवो मोबाइल 5जी के बारे में समझ गए होंगे तो चलिए अब इसके बेहतरीन मोबाइल को भी जान लेते हैं ।
![]() ![]() |
CHECK PRICE |
![]() ![]() |
PRICE CHECK |
![]() ![]() |
CHECK PRICE |
विवो 5जी मोबाइल की कीमत
वीवो का 5जी मोबाइल पुरे दुनिया के बाजार में सबसे पहले लाया गया हैं जो गेम , मूवी , इंटरनेट , फ़ास्ट चार्ज आदि के मामले में एक बेहतरीन स्पीड प्रदान करता हैं जिससे यूजर को चलाते वक़्त कोई दिक्कत नहीं होती हैं
1 ) vivo T1 5G
187 ग्राम वजन के साथ आने वाला यह वीवो 5जी मोबाइल अभी तक का सबसे सस्ता price वाला 5g मोबाइल हैं जिसका कुल अकार 75.84mm X 164mm X 8.25 mm जितना पतला फ़ोन हैं
display
full hd plus lcd टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला इसका डिस्प्ले का साइज 6.58 इंच हैं जिसका रेसोलुशन 2408 X 1080 हैं । इस मोबाइल में इसका डिस्प्ले पुरे बॉडी का 90.60 % एरिया कवर करता हैं । गेम और ऑनलाइन मूवी के लिए कोई दिक्कत ना हो इसके लिए Qualcomm Adreno 619 का gpu भी दिया जाता हैं
processor
android 12 को सपोर्ट करने वाला यह वीवो 5जी मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 695 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया हैं जिसका क्लॉक स्पीड 2.2 ghz का हैं और octa core के लिए बना हैं ।
इसके लिए 128 gb मेमोरी और 4gb ram दिया गया हैं जो इतने कम प्राइस में सबसे बेहतरीन विकल्प हैं और साथ ही अलग से 1tb memory को एक्सपैंड भी किया जा सकता हैं । यह एक hybrid slot वाला वीवो का 5जी मोबाइल हैं
camera
पीछे 3 कैमरा 50 , 2 और 2 मेगा पिक्सेल दिया है और आगे की तरफ 16 मेगा पिक्सेल मिलता हैं
battery
usb type c वाला यह वीवो 5जी मोबाइल 5000 mah की बैटरी के साथ आता है जिसके लिए 18 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता हैं
सेंसर , E-compass, Side Fingerprint Sensor, Gyroscope , Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor,
पढ़े ,
2 ) vivo V23 5G-( विवो 5जी मोबाइल price-विवो का 5जी मोबाइल )
यह वीवो का 5जी मोबाइल थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन एक बेहतरीन फीचर प्रदान करता हैं जिससे की यह मात्र 181 ग्राम वजन का फोन है और अकार में 72.42 mm X 157.2 mm X 7.5mm जितना पतला वीवो 5जी मोबाइल हैं ।
display
full hd plus amoled को सपोर्ट करने वाला यह वीवो 5जी मोबाइल का स्क्रीन साइज 6.44 इंच हैं जिसका रेसोलुशन 2400 X 1080 हैं और यह पुरे मोबाइल का 91.04 % एरिया केवल display से घिरा हैं । बेहतरीन view , game , movie आदि के लिए ARM Mali G68 का gpu भी दिया जाता हैं जो आपके अनुभव को बढ़िया बनाता हैं ।
processor
इस वीवो का 5जी मोबाइल में Mediatek Dimensity 920 का प्रोसेसर दिया गया हैं जो एक हाई स्पीड चिपसेट हैं जिसका क्लॉक स्पीड 2.5 ghz है और यह octa core type का प्रोसेसर हैं ।
इस वीवो 5जी मोबाइल के लिए 128 gb का मेमोरी एयर 8 gb का ram दिया जाता हैं और इसके अलावा जरुरत के अनुसार 1tb तक मेमोरी की बढ़ने की सुविधा भी दी जाती हैं । यह dedicated slot वाला 5 जी मोबाइल फोन हैं ।
camera
इसके पीछे की तरफ तीन कैमरा दिया गया हैं जो मुख्यतः 64 , 8 और 2 मेग पिक्सेल का हैं और आगे की तरफ दो कैमरा 50 और 8 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो आपके लिए selfi के लिए एक दम परफेक्ट हैं ।
other feature
इसके साथ 4200 mah की बैटरी दी जाती हैं जिसके चार्ज करने के लिए 44 वाट का फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता हैं जिसके मदद से आप मात्र कुछ मिनट में 50 % चार्ज को आसानी से पा सकते हैं ।
मुख्य सेंसर , Proximity Sensor, E-Compass, Fingerprint Sensor (In Display),Accelerometer, Ambient Light Sensor, Gyroscope
3 ) vivo Y72 5G
185 ग्राम जितना भारी यह वीवो का 5जी मोबाइल का अकार 75.35mm X 164.15 mm X 8.4mm जितना पतला 5g मोबाइल हैं और साथ ही वीवो के सबसे सस्ता 5g फ़ोन में इसे शामिल किया गया हैं ।
display
full hd plus lcd display के साथ आनेवाला यह वीवो 5जी मोबाइल का स्क्रीन साइज 6.58 इंच है जिसका resolution 2408 x 1080 हैं । यह स्क्रीन मोबाइल के कुल बॉडी का 90.61 % हिस्सा घेरता हैं और साथ ही 90hz के रिफ्रेश रेट इसे और भी ज्यादा speed प्रदान करता हैं ।
processor
Qualcomm Snapdragon 480 वाला प्रोसेसर इस वीवो 5जी मोबाइल को स्पीड प्रदान करता है जिससे की इंटरनेट , मूवी , गेम आदि को चलाते हुए अच्छा अनुभव मिल जाता हैं इसके अलावा 8 gb ram और 128 gb इंटरनल मेमोरी इसके अंदुरुनी स्पेस को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं ।
camera
इस वीवो का 5जी मोबाइल के पीछे साइड में दो कैमरा दिया गया हैं जो 48 और 2 मेगा पिक्सेल हैं और आगे क तरफ 8 मेगा पिक्सेल कैमरा देखने को मिल जाता है जो की इस प्राइस में बेहतर विकल्प हैं ।
other feature
यह वीवो 5जी मोबाइल फ़ोन के लिए 5000 mah की बैटरी दी गयी हैं जिससे आप एक लम्बा बैटरी बैकअप की उम्मीद कर सकते हैं और साथ ही 18 watt का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मात्र घंटे भर के अंदर 50% तक चार्ज कर देता है ।
इसके मुख्य सेंसर , E-compass, Fingerprint Sensor (Side-mounted), Virtual Gyroscope , Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor,
इसके साथ मिलने वाले एक्सेसरी , SIM Ejector, Protective Case, Protective Film Applied, Documentation ,Handset, Earphones, Micro USB to USB Cable (Type-C), USB Power Adapter,
निष्कर्ष
आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख विवो 5जी मोबाइल प्राइस पसंद आया होगा और किसी सवाल को कमेंट में जरूर पूछे धन्यवाद ।