रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन | 5जी
बेहतर high speed इंटरनेट प्राप्त करने और मोबाइल के अंदर मौजूद सभी application को बिना लैग के चलाने के लिए redmi ka 5g mobile phone खरीदना एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं क्योंकि कम प्राइस में अच्छे फीचर के साथ रेडमी ने कुछ 5 जी मोबाइल भारत में लांच किया हैं ।
रेडमी का सबसे सस्ता 5जी ( 5g ) मोबाइल फ़ोन के बारे में जानने लिए हम आज उन्ही में से कुछ अच्छे फीचर वाले 5g फ़ोन के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बिना ज्यादा सर्च किये पसंद करने में आसानी होगी ।
क्योंकि निचे बताये गया सभी mi redmi 5g mobile काफी रिसर्च , टेस्टिंग एवं रिव्यु को पढ़ने के बाद आपके लिए आर्टिकल में लिखने के लिए चुना गया हैं इसलिए कम बजट ( price )में अच्छी 5जी मोबाइल को पसंद करने के लिए यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता हैं ।
रेडमी का 5g मोबाइल फ़ोन क्यों ले ?
अब यह सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा लेकिन इसका सही उत्तर निचे निम्लिखित कुछ पॉइंट के माध्यम से बताया गया हैं ।
रेडमी सस्ते प्राइस किसी दूसरे 5g मोबाइल के मुक़ाबले ज्यादा फीचर देने में सक्षम हैं । आफ्टर purchase के बाद इनके द्वारा दी जाने वाली एक साल की वारंटी की सुविधा लगभग भारत के सभी शहर में मौजूद जिससे आपको रेडमी फोन 5g पर service की सुविधा अच्छी मिल जाती हैं ।
समय – समय पर इसके द्वारा software अपडेट की सुविधा आपके मोबाइल को हमेशा तेज बनाये रखती हैं और साथ ही यदि आप मोबाइल के टूट जाने का शिकार हो जाते है तो उसका मरम्मत करवाने के लिए मुख्य दो तरह के विक्लप मौजूद है जिसमे पहला किसी लोकल डिस्प्ले को चुने या फिर सर्विस सेण्टर में मरम्मत कराये ।
1 ) Redmi Note 10T 5G 4gb ram and 64 gb storage
90 hz adaptive refresh rate के साथ आने वाला यह फ़ोन रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल फ़ोन हैं जिक्स कुल वजन 190 ग्राम एवं अकार 16.2 x 0.9 x 7.5 cm हैं जो देखने में काफी पतला सूंदर लगता हैं
camera
इस रेडमी मोबाइल 5g में कुल 4 कैमरा है जिसमे पीछे की तरफ 3 कैमरा है जो की 48 मेगा पिक्सेल camera sensor, 0.8μm, f/1.79, 2MP और depth के लिए 2 मेगा पिक्सेल Macro camera lens दिया गया हैं । आगे सेल्फी के लिए 8 मेगा पिक्सेल कैमरा दिया गया हैं
display
किसी भी मोबाइल के लिए उसका डिस्प्ले महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं इसलिए इतने कम प्राइस में इस मोबाइल के साथ amoled की डिस्प्ले टाइप दी जाती हैं जिसका साइज 6.5 inch FHD+ है और साथ ही इसका रेसोलुशन 2400 X 1080 दिया गया हैं
processor
इस रेडमी 5g मोबाइल में 5g जैसे हाई स्पीड internet की सुविधा प्रदान करने के लिए मेडिएटेक का प्रोसेसर mediatek Dimensity 700 Octa-core का इस्तेमाल किया गया हैं जो 7nm जितना पतला हैं जो बहुत कम battery power का इस्तेमाल करता हैं
इसका स्पीड 2.2 ghz हैं जिसके मदद से आप हाई इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकते हैं और साथ कोई भी hd गेम या फिर hd video का आनंद ले सकते हैं
other feature
5000 mah के साथ आनेवाला यह रेडमी 5जी मोबाइल फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है जिसके लिए 18 watt के चार्जर के मदद से मात्र एक से डेढ़ घंटे के अंदर आसानी से इस मोबाइल को फुल चार्ज किया जा सकता हैं
मुख्य एक्सेसरी – Power adapter, USB cable, SIM eject tool, Warranty card, User guide,Redmi Note 10T 5G, Clear soft case, Screen protector
सेंसर Camera Corning gorilla glass 3 protection;Splash-proof, Protected by P2i;360° Light sensor, IR Blaster हैं ।
2 ) Redmi Note 11T 5G
90 Hz के हाई refresh rate एवं adaptive refresh rate technology को सपोर्ट करने वाला रेडमी का यह 5 जी फ़ोन का को वजन 190 ग्राम होने के साथ इसका अकार 16.2 x 0.9 x 7.5 cm है जो देखने में बेहद पतला फ़ोन हैं ।
camera
फ़ोन पीछे की तरफ 50MP High resolution camera और इसके साथ f/1.8 with 8MP Ultra-wide sensor भी दिया गया हैं इसके अलावा आगे सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया हैं
display
6.6 इंच डिस्पली के साथ आने वाला यह रेडमी 5g मोबाइल एक तरह से बड़ा स्क्रीन प्रदान करता हैं जिसका रेसोलुशन 2400 X 1080 हैं और इसका display मुख्य रूप से lcd full hd plus को सपोर्ट करता हैं जिसका 240Hz touch sampling rate दिया जाता हैं
processor
इस redmi 5g mobile में दिया जाने वाला प्रोसेसर मीडिया टेक का है जिसका मॉडल नंबर MediaTek Dimensity 810 Octa-core 5G processor based जो सबसे पतला 6nm के अकार का है और साथ में HyperEngine 2.0 and clock speed up to 2.4GHz पर वर्क करता हैं । इसके साथ 6 gb ram और इंटरनल मेमोरी 128 gb तक मिल जाता हैं ।
other feature
इसके साथ मिलने वाला 5000 mah की बैटरी मुख्य रूप से 33 वाट के फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता हैं जिसके मदद से घंटे के अंदर फुल charge किया जा सकता हैं और आपको बार बार चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं ।
मुख्य अक्सेसरी ,
Screen protector pre-applied on the phone ,Redmi Note 11T 5G, Power adapter, USB cable, SIM eject tool, Warranty card, User guide, Clear soft case,
पढ़े ,
3 ) POCO M3 Pro 5G
आपको जानकारी के लिए बता दे की poco सीरीज का यह 5g मोबाइल रेडमी कंपनी का ही हिस्सा हैं इसलिए अब तक का सबसे सस्ता 5g फ़ोन के रूप में आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक हैं जिसका कुल वजन 190 ग्राम हुए अकार 75.34 , 161.81 , 8.92 mm हैं ।
camera
यह रेडमी न्यू फोन 5g में पीछे की तरफ तीन कैमरा दिया गया हैं जिसमे 48MP + 2MP + 2MP है और आगे की तरफ 8 मेगा पिक्सेल की मदद से सेल्फी इमेज लिया जा सकता हैं ।
display
फुल hd plus स्क्रीन के साथ आने वाला यह फ़ोन का स्क्रीन साइज 6.5 इंच हैं जिसका रेसोलुशन 2400 X 1080 हैं और इसके साथ ही दूसरे अन्य फीचर 90 hz का रिफ्रेश रेट दिया जाता है । इसका gpu Arm Mali-G57 MC2 है जो 950 mhz पर काम करता हैं । इसके अलावा Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन एवं Touch Sampling Rate of 180Hz का है ।
processor
MediaTek Dimensity 700 के साथ आने वाला यह 5g फ़ोन octa core होने के साथ 2.2 ghz की स्पीड को सपोर्ट करता हैं जिसके लिए andorid 11 ऑपरेटिंग दी गयी हैं । 4 gb राम हुए 64 gb इंटरनल मेमोरी के साथ आने वाला यह 5g मोबाइल 1 tb external मेमोरी तक बढ़ाया जा सकता हैं ।
other feature
5000 mah बैटरी के साथ आने वाला यह 5g मोबाइल फ़ोन फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता जिसके लिए 22.5 वाट का fast charger दिया जाता हैं और इसके मदद से आपको कभी भी बार बार चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं ।
इसके मुख्य सेंसर ,Electronic Compass, IR Blaster , Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Gyroscope, मिलते हैं ।
मुख्य एक्सेसरी Protective Case, Quick Start Guide and Warranty Card ,Handset, Power Adaptor, USB Type-C Cable, SIM Ejector Tool,
4 ) Xiaomi 11i 5G – ( रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन | 5जी )
यदि आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो इस रेडमी 5g फोन प्राइस के साथ जा सकते हैं जो 5 जी फ़ोन होने के साथ इसका वजन 190 ग्राम और आकार 76.19 , 163.65 , 8.34 mm हैं ।
camera
इसके पीछे की तरफ तीन कैमरा 108 मेगा पिक्सेल f/1.89 Primary Camera, 8MP f/2.2 120 Degree Ultra Wide Camera, और 2MP Macro Camera देखने को मिलता हैं जिसके मुख्य फीचर ,
Pro Colour Mode, Timed Burst, Movie Frame, Pro Mode , Panaroma, Document Mode, VLOG Mode, Time-Lapse, Long Exposure, है और आगे सेल्फी के लिए 16 मेगा पिक्सेल दिया जाता हैं ।
display
full hd amoled plus को सपोर्ट करने वाला यह 5g फोन रेडमी का स्क्रीन साइज 6.67 इंच और रेसोलुशन 2400 x 1080 है । इस स्क्रीन के लिए gpu भी दिया जाता है जिसका मॉडल नंबर ARM Mali-G68 MC4 हैं ।
processor
Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर के आने वाला यह रेडमी 5g मोबाइल फोन octa core को सपोर्ट करता हैं और इसका स्पीड 2.5 ghz हैं जिसके लिए android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाते हैं । इसमें ram 6gb और इंटरनल मेमोरी 128 gb दिए जाते हैं ।
other feature
5160 mah की बड़ी बैटरी इसके बैकअप को बूस्ट करती हैं । जिसके चार्ज करने के लिए 67 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जिसके मदद से कुछ मिनट ( 13 minute )में 50 % तक charge किया जा सकता हैं ।
मुख्य सेंसर , Ambient Light Sensor, Side Fingerprint Sensor , Accelerometer, Gyro Sensor, E-compass, Proximity Sensor, .
मुख्य एक्सेसरी , Warranty Card, User Guide, Clear Soft Case, Screen Protector Pre-Applied on the Phone , Handset, 67 W Power Adapter, USB Cable, SIM Eject Tool.
5 ) Xiaomi 11 Lite NE 5G- ( रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन | 5जी )
यह थोड़ा महंगा 5g मोबाइल फोन है लेकिन कुछ अच्छे फीचर होने के वजह से आपके लिए बेस्ट option हैं । जिसका कुल वजन 158 ग्राम और मोबाइल का अकार 16.1 x 0.7 x 7.6 cm है जो की पतला फोन हैं ।
camera
पीछ की तरफ तीन कैमरा के साथ आने वाला यह 5जी मोबाइल के लिए 64 MP Triple Rear camera with 8MP Ultra-wide and 5MP Super macro दिए गए हैं और आगे की तरफ 20 मेगा पिक्सेल मिलता है जो आपके इमेज quality के अनुभव को बदल सकता हैं ।
display
90 hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला यह 5 जी मोबाइल के लिए 10-bit FHD+ OLED Dot display दिए गए हैं जिसका size 6.55 इंच हैं जो dolby vision को support करता हैं ।
processor
Qualcomm का Snapdragon 778G और साथ में Kryo 670 Octa-core दिए जाते हैं जो इसके स्पीड को बूस्ट करते हैं और साथ में andorid 11 का सपोर्ट मिलता हैं । 6nm जितना पतला इसका processor चिप 2.4ghz clock speed पर काम करता हैं ।
इसके अलावा 6GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 storage साथ में दिए जाते हैं जसिके rom को 1 tb तक एक्सपैंड किया जा सकता हैं ।
other feature
4250 mah के बैटरी के साथ आने वाला यह फोन 33 वाट के फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता हैं जिसके मदद से कुछ मिनट में 50% की चार्ज हासिल की जा सकती हैं और 58 मिनट में फुल चार्ज हो जाता हैं ।
इसमें मिलने वाले एक्सेसरी Warranty card, User guide, Clear soft case, Xiaomi 11 Lite 5G, Power adapter, USB cable, SIM eject tool, Screen protector pre-applied on the phone, Type C to 3.5mm converter