underwater pool lights wireless-अंडर वाटर पूल लाइट्स

 underwater pool lights wireless-अंडर वाटर पूल लाइट्स

बात जब गर्मी की हो और वक़्त शाम हो तो ऐसे में आप स्विमिंग पूल का मजा लेना चाहते है तो शायद इससे बेहतरीन पल और क्या हो सकते हैं लेकिन रुकिए मैंने तो शाम के समय में जलने वाले लाइट का जिक्र की ही नहीं हैं ।

अक्सर लोग गर्मी में ज्यादा जानकारी ना होने के वजह से अपने स्विमिंग पूल में महंगे , ज्यादा बिजली खपत , और बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करने वाले लाइट को चुनते हैं जिसके वजह से उन्हें पैसे और बिजली की बर्बादी का सामना करना पड़ता हैं ।

खैर यदि आप नए स्विमिंग पूल का निर्माण करा रहे हैं या फिर अपने स्विमिंग पूल के लाइट डेकोरेशन को बदलने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता हैं क्योंकि इसमें मैं आपको खुद से सर्च करके best 10 underwater pool light के बारे में बताने वाला हूँ ।

इसके अलावा best pool lights के बारे में और भी कई तरह की जानकारी इस लेख में आपको दी जाएगी और साथ में हमने खरीदारी के कुछ लिंक भी शेयर किया हैं जो आपके पैसे के सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करने के साथ एक बेहतरीन विकल्प की ओर ले जाता हैं ।

मेरा द्वारा चुने गए सभी underwater pool light को जिक्र करने से पहले यह बता दू की इस लेख में डिवाइस द्वारा खपत की जाने वाली बिजली ऊर्जा को भी विस्तार से बताऊंगा जिससे आपको बिजली का कैलकुलेशन करने में आसानी होगी ।

1 ) Tepenar Submersible Led Lights with Remote and Waterproof ( underwater pool lights wireless-अंडर वाटर पूल लाइट्स )

  • IP68 वाटरप्रूफ

वॉटरटाइट सीलिंग के लिए एक सिलिकॉन सीलिंग रिंग से लैस यह डिवाइस डबल-लेयर वॉटरप्रूफ संरचना के साथ तैयार किया गया और है जो पानी के नीचे एलईडी रोशनी बिखेरने और हाई टेम्प्रेचर का सामना करने में सक्षम हैं ।

  • रिमोट कंट्रोल

कोई भी वायरिंग की समस्या से दूर और वायरलेस होने के वजह से इसे रिमोट द्वारा कंट्रोल बड़े आसानी से किया जा सकता हैं लेकिन ध्यान दे इस्तेमाल करने से पहले इसके रिमोट के निचे से इंसुलेशन टेप जरूर हटाए ।

  • फीचर 

इसमें मुहय रूप से रंग के मामले में 16 स्थिर रंगों और 4 मोड बदलने वाली ईएफएक्स सुविधा उपलब्ध है जो सजावट के नजरिये से बहुत सूंदर वातावरण बना सकती है जिससे आपको तत्काल और शानदार प्रकाश प्रभाव देखने को मिलता है ।

  • बैटरी ऑपरेटेड 

यह बैटरी चालित एलईडी लाइट्स है जिसमे 10 एलईडी जो वाटरप्रूफ होने के साथ कॉर्डलेस एम्बेडेड हैं, स्विमिंग पूल के अलावा इवेंट पार्टी या घर की सजावट के लिए उपयुक्त हैं। 3 एएए बैटरी द्वारा संचालित किया जाने वाला यह डिवाइस एक घंटे में 2.4 वाट की बिजली ऊर्जा का खपत करता है ।

pros –

  • इसकी सबसे अच्छी बात यह है की रिमोट के द्वारा चमक को कम किया जा सकता है और बैटरी की खपत में भी कमी आज जाती हैं ।
  • पोर्टेबल होने के वजह से इसके आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे वो गार्डन हो या फिर स्विमिंग पूल आदि ।
  • इस प्रोडक्ट में आपको दो रिमोट और दो inground pool lights wireless मिलते हैं जो  ऑफर की तरह लगता हैं ।

cons – 

  • इसमें कभी – कभी किसी एक led के ज्यादा ब्राइट रहने की शिकायत हैं ।
  • जल्दी डिस्चार्ज होने के वजह से बार – बार बैटरी बदलने पड़ते हैं इसलिए इससे बचे के लिए रिचार्जेबल बैटरी का इस्तेमाल करना एक बेहतरीन विकल्प हैं ।

2 ) Coquimbo Solar Floating Pool Lights 2 Packs, Swimming Pool Lights

सौर ऊर्जा रोशनी

सबसे पहले बता दू की  ON/OFF स्विच को पूल लाइट्स के तल पर इनस्टॉल किया गया है और यह सौर ऊर्जा को भी सपोर्ट करती हैं यानी की आपके बार – बार चार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है जो दिन में सूर्य की रौशनी में फुल चार्ज हो जाती हैं और शाम होते ही रंगीन खुसुरूरत रंग बिखेरना सुरु कर देगी ।

रंगीन और स्वचालित

हरे, नीले, सफेद, नारंगी ,लाल, पीले, से बैंगनी रंग में 7 रंग अपने आप बदल जाते हैं। इसके द्वारा सुंदर इन्द्रधनुषी रंग आपके आस-पास के लिए एक अद्भुत माहौल बनाता हैं ।

फीचर 

यह फ्लोटिंग पूल लाइटें पारदर्शी एबीएस प्लास्टिक बनी है जो बिना किसी चिंता के अपने पूल, तालाब या बगीचे को सजा सकते हैं और इसमें मिलने वाला रिचार्जेबल बैटरी जो की सूर्य की रौशनी से चार्ज होता है साथ में बिजली इस्तेमाल को जीरो कर देता है । ऐसे दो underwater pool light  आपको पैक में मिलते हैं ।

ध्यान रखें की इसे पुरे दिन की सूर्य रौशनी मिलनी चाहिए जो 10 घंटे का होगा । इसे फुल चार्ज होने के बाद उपयोग के समय कम से कम 6 से 10 घंटे का बैकअप देता हैं और पूरी तरह से सोलर चार्ज पर डिपेंड हैं

लाइट इंसटाल 

इसे आसानी से किसी भी  तालाब, स्विमिंग पूल ,झील, फव्वारा या अन्य जल सुविधाओं में रखा जा सकता है और पोर्टेबल होने के वजह से  इसे अपनी इच्छानुसार कहीं भी रख सकते हैं ।

pros – 

  • इसमें आपको बिजली ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता या फिर बार बार बैटरी नहीं बदलने पड़ते हैं
  • किसी दूसरे डिवाइस के मुक़ाबले ज्यादा जलता हैं

cons –

  • केवल ऊपरी सतह के लिए बना यह प्रोडक्ट पानी के अंदर ज्यादा देर तक रखने पर खराब हो सकता हैं ।

3 ) RSN LED Underwater Light 18W RGB Waterproof- underwater pool lights wireless-अंडर वाटर पूल लाइट्स

कम वोल्टेज सुरक्षा

3 वाट के साथ आने वाली यह 6 बल्ब अलग – अलग तीन रंग का समायोजन हैं जो  AC 12 वाल्ट बिजली की आपूर्ति का उपयोग करता हैं । लेकिन आपको इसके लिए अलग से पावर सप्लाई का निर्माण करना होगा क्योंकि कम्पनी पावर सप्लाई नहीं देती हैं ।

लेकिन आपको बता दे की 12 वोल्ट सुरक्षित वोल्टेज है जिसे आत्मविश्वास के साथ उपयोग किया जा सकता है और एक घंटे में उपयोग के दौरान यह डिवाइस 18 वाट बिजली का उपयोग करता हैं यानी की यदि इसे रोज 5 घंटे इस्तेमाल किया जाए तो महीने का 150 घंटा होगा और 150 x 18 = 900 वाट याकि करीब 1 यूनिट बिजली खर्च करता हैं ।

 रंग परिवर्तन

यह underwater pool light सबसे ज्यादा ज्यादा असर लहरदार पानी में करता हैं लेकिन इसे आप इंस्टाल चाहे पानी में करे या जमीन पर, इससे निकलने वाले रंग विभिन्न प्रकार के रंग एक रोमांटिक एवं आकर्षक माहौल बनाएंगे ।

 वाटरप्रूफ IP67

वाटरप्रूफ के मामले में यह  IP67 को सपोर्ट करता है जो अमेरिका के उच्चतम वाटरप्रूफ रेटिंग मानक को पूरा करता है और साथ में उच्च गुणवत्ता की गारंटी देने में सक्षम है । यह मुख्य रूप से उद्यान, मछली तालाब, फव्वारे, झरने, स्विमिंग पूल, एक्वैरियम आदि के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है ।

 दबाव झेलने की क्षमता 

हाई-टेम्पर्ड ग्लास एवं 304 स्टेनलेस स्टील से बना या डिवाइस अच्छा दबाव प्रतिरोध और संक्षारण प्रतिरोध होता है इसलिए यह पानी के नीचे के अच्छे से काम करने और दबाव झेलने  माहौल के अनुकूल होता है ।

pros –

  • इसमें अलग से बार – बार चार्ज करने की जरुरत नहीं हैं ।
  • चूँकि यह 12 volt ac से चलता है इसलिए सेफ्टी है लेकिन सावधानी बहुत जरुरी हैं इसलिए किसी अच्छे कुसल इलेक्ट्रीशियन से इनस्टॉल कराये
  • रिमोट से कंट्रोल भी किया जा सकता हैं

4 ) JONAS.C 12V 45W Pool Light Underwater Color Changing LED – underwater pool lights wireless-अंडर वाटर पूल लाइट्स

इनस्टॉल 

चाहे आपका स्विमिंग पूल बड़ा हो या फिर छोटा सबके लिए अनुकूल यह underwater pool light को आसानी से इनस्टॉल किया जाने वाला अब तक का सबसे बढ़िया डिवाइस हैं । उदाहरण के लिए जैसे – घरेलू एक्वैरियम, फव्वारे, तालाब, झरने,स्विमिंग पूल, बाथटब, आदि में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

7 आरजीबी रंग और रिमोट फैसिलिटी 

इसमें दिया जाने वाला 7 rgb रंग के वजह से सैकड़ों रंग संयोजनों का परिवर्तन प्रदर्शन प्रदान कर सकता है तथा रिमोट कंट्रोल और स्विच कंट्रोल के माध्यम से आप अपने मन पसंद के रंग को आसानी से चुनकर सेलेक्ट कर सकते हैं ।

अंडरवाटर पूल एलईडी लाइट

इसमें दी जाने वाली led की लाइफ 50000 घंटे है जो की बहुत अधिक हैं जिसे कवर करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले पीसी लैंप बॉडी, पूरी तरह से सील डिजाइन, उच्च तापमान प्रतिरोध का इस्तेमाल   किया गया हैं । यह कम बिजली की खपत के साथ अधिक सुरक्षा और उच्च स्थिरता प्रदान करता हैं ।

पावर कोन्सुम्प्शन 

ac 12 वोल्ट पर सक्रीय हो जाने वाला यह डिवाइस एक घंटे में 45 वाट की बिजली ऊर्जा का उपयोग करता हैं जो रोजाना 5 घंटे इस्तेमाल के दौरान एक महीने में 150 घंटे इस्तेमाल करने पर 45 X 150 = 6750 यानी 6.7 यूनिट बिजली का उपयोग करता हैं ।

वाटर प्रूफ 

यह डिवाइस IP68 वाटरप्रूफ को सपोर्ट करता है जिसे सील करने के लिए एक मोटी सिलिकॉन ओ-रिंग को स्थापित किया गया है जो इसे पूरी तरह से पनडुब्बी में बदलता है । यह पानी से भरे किसी भी कंटेनर के लिए उपयुक्त डिवाइस हैं ।

5 ) HQUA PN01 120V AC LED Pool Light, 10 Inch 35W 3000lm (300 Watt Equivalent), with 100 Feet Cord

कभी – कभी स्विमिंग पूल से किसी बिजली बोर्ड की दुरी ज्यादा होने के वजह से या फिर पानी के ज्यादा गहराई के वजह से लम्बे तार वाले underwater pool light की जरुरत पड़ती हैं जिसे ढूंढ़ना आसान नहीं होता है लेकिन घबराये नहीं यह डिवाइस उस समस्या का समाधान हैं ।

फीचर 

यह डिवाइस 12 volt dc को सपोर्ट करता है जो इसके लिए आपको बाहर से खरीदने की जरुरत नहीं है बल्कि पैक में मौजूद है और सबसे अच्छी बात यह हैं की 100 फ़ीट के वायर सम्मिलित किये गए है जो आपके दुरी की समस्या को दूर करता हैं ।

पावर कोन्सुम्प्शन 

12 वोल्ट और मजबूत सुरक्षा कवच होने के वजह से पानी के अंदर बिना किसी दिक्कत के अच्छी तरह से काम करता हैं क्योंकि 12 वोल्ट का dc वोल्टेज उतने ज्यादा खतरनाक नहीं होते हैं लेकिन इंस्टाल किसी इलेक्ट्रीशियन से जरूर कराये ।

यह एक घंटे उपयोग करने के दौरान 35 वाट बिजली का उपयोग करता हैं यदि उसके रोजाना 6 घंटे उपयोग किया जाए तो महीने में 180 घंटे के हिसाब से 180 X 35 = 6300 वाट यानी की 6.3 यूनिट बिजली बिल हर महीने देने होंगे ।

वाटर प्रूफ 

यह IP68 वाटर प्रूफ होने के वजह से अपने अंदर किसी भी लिक्विड को प्रवेश करने से रोकता हैं जिसके वजह से इसका उपयोग लम्बे समय के लिए किया जा सकता हैं और साथ में एल ई डी और प्रकाश के नीचे को कवर करने के लिए विशेष सामग्री का उपयोग किया गया है जो टिकाऊ , डिजाइन , सुरक्षा और प्रकाश संप्रेषण सभी को सुनिश्चित करता है ।

6 ) IMAGE Pond Lights, Underwater Lights IP68 Submersible Lamp with Multicolored

48-एलईडी रंग बदलते स्पॉटलाइट

चार अलग – अलग छोटे underwater pool light जो आपस में जुड़े हुए है और इनमे कुल led की संख्या 48 हैं जो आपके स्विमिंग पूल या अन्य स्थान को रंगीन बनाने के लिए काफी हैं । इसके रोटेशन वाले फीचर अपने मन पसंद स्थान को रंगीन बनाने के लिए भी प्रेरित करती हैं ।

उच्चतम जलरोधक ग्रेड

इस डिवाइस का जलरोधक ग्रेड मानक IP68  है जो जल-प्रतिरोध का सबसे उच्चतम मानक मन जाता हैं इसलिए यह पानी के अंदर इनस्टॉल करने के बाद बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल करने के लायक हैं ।

ड्राइव-बाय-वायर मोड

इसके मुख्य फीचर में सम्मिलित कई लाइटिंग मोड सेट करने के अलावा टाइमिंग फंक्शन को भी सपोर्ट कर सकता हैं जिससे आप मन चाहे समय के अनुसार on / off कर सकते हैं । स्विमिंग पूल में रौशनी को जलाने के लिए इसके सभी स्विच को बिजली तार द्वारा कंट्रोल किया जाता हैं यानी की रिमोट की तुलना में वायर होने के वजह से यह जल्दी खराब नहीं होगा ।

टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल

यह सबमर्सिबल एलईडी लैंप एबीएस इंजीनियरिंग प्लास्टिक से बना है इसलिए इससे यह शाबित होता है की पानी के निचे बहुत लम्बे समय तक जलने पर भी कोई नुक्सान नहीं होता है जिसके वजह से   पानी के नीचे रोशनी की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

 100% ग्राहक संतुष्टि

इसका उपयोग जल के अंदर उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है इसलिए  स्विमिंग पूल, तालाब व्यापक रूप से एक्वेरियम, फव्वारा, और मछली टैंक आदि में उपयोग किया जा सकता है। यह एक साल की वारंटी गारंटी और अनुकूल ग्राहक सेवा के साथ आता है।

7 ) Soravl Floating Pool Lights, Battery Operated, Color Changing Hot tub Lights

आप किसी ऐसे inground pool lights की तलाश में है जो कम रौशनी के साथ अपने डिज़ाइन से सबको आकर्षित कर सके तो यह डिवाइस आपके लिए बेहतरीन रंगीन माहौल बना सकता हैं ।

फ्लोटिंग पूल लाइट्स की मुख्य विशेषताएं

इसे खरोंचना आसान नहीं है क्योंकि पूल लाइट्स उच्च गुणवत्ता डबल लेयर पॉलीइथाइलीन से बनी हैं। इसमें समाहित 3 गतिशील प्रकाश मोड और 16 विभिन्न रंग विकल्प आपके स्थान को रंगो से सुसज्जित कर देते है साथ में 2 ,4 एवं  6 घंटे को चुनने का टाइमर फ़ंक्शन और भी ज्यादा रोचक बनाता है ।

यह पानी पर तैरने के अलावे हुक का उपयोग करके हवा में भी लटकाया जा सकता है। 4 चमक समायोजन के साथ आने वाला यह inground pool lights व्यापक रूप से विभिन्न अवसरों में अलग अलग रंगो के साथ उपयोग किया जा सकता है ।

IP68 वाटरप्रूफ एलईडी लाइट्स

चूँकि यह जल के सबसे अच्छे मानक ip68 को सपोर्ट करता है इसलिए गर्म पानी में भी बिना किसी परेशानी के काम करता है । इसे इनस्टॉल करने के लिए पूल लाइट के आधार पर टी-स्क्रूड्राइवर द्वारा कसने की जरूरत है।

RF रिमोट कंट्रोल और टू-वे यूजिंग

रेडियो फ्रीक्वेंसी रिमोट किसी आईआर रिमोट की तुलना में  एक मजबूत सिग्नल प्रदान करता है जो किसी भी बाधा को पार करके  MAX 164ft/50m के दुरी से भी कंट्रोल किया जा सकता है इसलिए ऊंचे आकाश में लटकाने या फिर पानी में रखने के उद्देश्य से बनाया गया हैं ।

बैटरी ऑपरेटेड 

यह बैटरी से चलने वाला डिवाइस हैं इसलिए जब यह अपना रंग खोने लगे , या रौशनी कम होने लगे तो बैटरी बदलने की जरुरत होती हैं ।

8 ) Blufree 3.3″ LED Floating Pool Lights for Bathtub Fountain Hot Tub

  स्टारफिश शेप एलईडी लाइट्स

तारामछली वाली रोशनी डिजाइन आपको एक अद्भुत दृश्य पेश करता है। बहु-रंग विकल्पों में बदला जाने वाला 10 उज्ज्वल एलईडी से लैस है, जो काफी दूर और गहराई तक अद्भुत लाइट शो बनाता है इसलिए इन्हे अपने सजावट के लिए आसानी से किसी भी स्थान में जोड़े जा सकते हैं।

रंग बदलने वाली फ्लोटिंग लाइट्स

अन्य सबमर्सिबल एलईडी लाइटों से बिलकुल अलग यह चुंबकीय रंग बदलने वाली यह inground pool lights है । बड़े या छोटे स्विमिंग पूल और तालाबों को रंगीन रोशनी जैसे -हरा, नीला, पीला, पुदीना, लाल, बैंगनी, सफेद, आदि से सजाने के लिए पानी पर आसानी से तैर सकती है।

कोई शांत रंग चुनने के लिए जो मंत्रमुग्ध करने वाला प्रभाव कर सके इसके लिए  ग्रेडिएंट “कलर शिफ्टिंग” मोड चुन सकते हैं। अपनी सुविधा अनुसार एक बटन के पुश करते ही कोई सा भी रंग बदला जा सकता हैं ।

IP68 पनरोक तालाब रोशनी

IP68 तकनीक को अपनाते हुए 100% वाटरप्रूफ डिवाइस हैं इसलिए पानी के बिछे जलते हुए भी इसे किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं होता है इसके साथ ही एक नरम सिलिकॉन ओ-रिंग के साथ बनाए गए  प्रीमियम डबल-लेयर वॉटरप्रूफ सामग्री है जो एक विश्वसनीय वॉटरटाइट सील ढांचा बनाता है ।

बैटरी ऑपरेटेड

वैसे इस डिवाइस को on करने के लिए किसी तार की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन इसमें 3AA बैटरी का इस्तेमाल किया जाता हैं इसलिए तार नहीं होने के वजह से इन फ्लोटिंग लाइटों को कहीं भी रखना बेहद आसान हैं इनका असली उपयोग किसी  पार्टी रोशनी, हॉलिडे इवेंट , डिज़ाइन, और होम एक्सेंट लाइटिंग, या पानी से भरे कंटेनर के लिए सबसे अच्छे उदाहरण है ।

9 ) Bluetooth Speakers with inground pool lights

वाटर प्रूफ

IPX7 वाटरप्रूफ टेक्नोगली के साथ आने वाला यह यह underwater pool light ब्लूटूथ स्पीकर 3 फीट पानी के निचे कम से कम  30 मिनट के लिए रखा जा सकता है इसलिए इसका डिज़ाइन कुछ इसतरह तैयार किया गया है जो पानी के स्पलैश या स्प्रे का विरोध करता है जो सभी पानी के वातावरण को झेलने में सक्षम है जैसे – बीच स्पीकर, ट्रैवल स्पीकर , पूल स्पीकर, शॉवर स्पीकर, आदि

साउंड क्वालिटी विथ inground pool lights

चाहे आप स्विमिंग पूल में हो या आउटडोर पर या डिवाइस , क्रिस्प मिड्स, क्रिस्टल हाई और रिच बास के साथ एक इमर्सिव सुनने का अनुभव कराता है। यदि आप संगीत प्रेमी है हुए स्विमिंग पूल या बाथ टब में underwater pool light with speaker के साथ आनंद लेना चाहते है तो हाई डेफिनिशन स्टीरियो साउंड वाला यह डिवाइस काम आ सकता हैं ।

ब्लूटूथ 4.2&हैंड्स फ्री कॉल

इसमें 4.2 ब्लूटूथ तकनीक कमिस्टेमाल किया गया है जो सभी नए ब्लूटूथ-सक्षम डिवाइसों को सपोर्ट करता है जैसे – आईपैड,फोन,आईफोन,टैबलेट और कंप्यूटर इत्यादि से वायरलेस जोड़ा जा सकता है और इसकी वायरलेस कनेक्टिविटी 50 फीट तक काम करती है । अंतर्निहित माइक्रोफ़ोन की सुविधा होने के वजह से ब्लूटूथ स्पीकर पर सीधे आप किसी के कॉल का उत्तर दे सकते हैं ।

आरजीबी लाइट चेंज

यह  7 अलग-अलग रंग बदलने वाली आकर्षक माहौल प्रदान करता है और धीमी गति और तेज चमकती रोशनी को भी कंट्रोल किया जा सकता है इसलिए यह आपके स्विमिंग पूल और पार्टी में रंगीन रोशनी ला सकता है। underwater pool light with speaker  फुल चार्ज होने के बाद लगातार 8 घंटे तक का लंबा प्लेटाइम देने में समर्थ है।

10 ) fazhongfa Swimming Pool Light Floating Pool Lights with 7 Modes

कलर फीचर

करीब सभी रंग से समाहित जैसे लाल, हरे, नीले और पीले रंग के होने के वजह से यह विभिन्न रंगों का निर्माण करने में सक्षम है इसके अलावा इस फ्लोटिंग पूल लाइट या underwater pool light with speaker  में सात जादुई और रंगीन लाइट मोड हैं जिसके केंद्र में दिए गए बटन के द्वारा रंग को बदला जा सकता हैं ।प्रकाश पानी में चारों ओर तैरता है, चलता है और घूमता है जिसे देखने में  बहुत सुंदर लगता है।

वाटर प्रूफ

इसके साथ कोई बैटरी नहीं दिया जाता है परन्तु इसे घुमाकर खोला जा सकता है और बैटरी को इनस्टॉल किया जा सकता हैं जिसमे 3AA के तीन बैटरी लगते हैं । यह बैटरी डिब्बे में सील में एक स्पष्ट वाटरप्रूफ रिंगवाटरप्रूफ स्विमिंग पूल लाइट IP68 रेटेड को अपनाती है लेकिन पानी में डालने से पहले, बैटरी के ढक्कन को अच्छे से जांच ले ।

इनस्टॉल

वायुमंडल रोशनी,इसके वाटर प्रूफ और पोर्टेबल होने के वजह से कहीं भी इनस्टॉल किया जा सकता हैं चाहे वो फाउंटेन पूल, तालाब, एक्वैरियम, फिश टैंक, बाथटब, बाथरूम, बार, स्विमिंग पूल, हॉट टब, पार्टी ,डेकोरेशन लाइट, पार्टी, या इनडोर और आउटडोर अदि जैसे जगह के लिए यह एकदम सही विकल्प हैं ।

ग्राहक सेवा

कमपनी के तरफ से 60 दिन की मुफ्त वापसी और वो भी बिना शर्त धनवापसी देने का वायदा करते हैं । 1 एक्स अंडरवाटर एलईडी लाइट, 1 एक्स अंग्रेजी उपयोगकर्ता पुस्तिका, और साथ में किसी शिकायत के लिए इनसे संपर्क भी किया जा सकता हैं ।

5 key things you must know before buying a underwater pool light

आज का समय खासकर technology के क्षेत्र में बहुत तेजी के साथ बदलाव आ चूका जिसमे किसी इलेक्ट्रिक डिवाइस को खरीदने से पहले कुछ निम्न बिंदु पर ध्यान देना जरुरी हैं ताकि हम अपने जरुरी डिवाइस को खरीदते समय किसी गलती का शिकार न हो जाए लेकिन इसके समाधान निचे दिए गए है जिसे आप जरूर पढ़े ।

प्रकाश

यह एक ऐसा शब्द है जिसे पसंद करना सभी लोगो के लिए बिलकुल अलग – अलग होगा उनमे से शायद आप भी हैं यानी की आपको कोई न कोई रंग जरूर पसंद होगा इसलिए अपने स्विमिंग पूल में कौन सा रंग से प्रकाशित करे यह पहले से तय करे क्योंकि किसी एकलौते रंग सफ़ेद के अलावा सभी रंगो के मिश्रण वाले led pool lights for inground pools बाजार में उपलब्ध है जिन्हे आसानी से चुना जा सकता हैं ।

सहनशीलता

underwater pool light पानी के संपर्क में रहने वाली डिवाइस है इसलिए आपको उन्हें चुनना है जो जंग रोधक होने के साथ क्लोरीन का सामना आसानी से कर सके। इसलिए मनुफक्चर कम्पनिया अपने इस प्रोडक्ट में मोटे और सख्त कांच का इस्तेमाल करती हैं जिसमे जंग नहीं लग सकता हैं और उसके लेयर को जरूर चेक करे की वह मोटा है या नहीं ।

डिज़ाइन सिलेक्शन

एक अच्छे डिज़ाइन वाला कोई inground led pool lights चुनना आसान काम नहीं है क्योंकि मार्किट में बहुत सारे डिज़ाइन में पूल लाइट मौजूद हैं परन्तु आपको वह चुनना है जो आपके स्विमिंग पूल के लिए सबसे ज्यादा आकर्षक लगने लायक हों ।

बैटरी बैकअप टाइम – underwater pool lights wireless-अंडर वाटर पूल लाइट्स

1 ) बाजार में किन्ही तीन तरह के bright pool lights मिलते हैं जिनमे पहला वो है जो बिजली से चलत है , दूसरा सोलर की मदद से चलता हैं एवं तीसरा बैटरी से चलता हैं लेकिन इसमें बैटरी के भी दो भाग है जिसे आगे बताऊंगा

2 )  पानी के अंदर कोई inground pool lights wireless लगाना चाहते है तो आप बिजली से चलने वाले पूल लाइट को चुने क्योंकि उन्हें अमूमन फिक्स किया जाता हैं जिसे बार – बार बाहर निकलने की आवस्यकता नहीं होती हैं

3 )  बैटरी और बिजली वाले inground pool lights से बचना चाहते है या फिर उनकी जरुरत महसूस नहीं होती तो सोलर ऑपरेटेड inground pool lights के साथ जा सकते हैं जिसे चार्ज करना बैटरी बदलना आदि की जरुरत नहीं होती बस उन्हें दिन के 5 से 10 घंटे की धुप की जरुरत हैं फिर उसके बाद अँधेरा होते ही वह जल उठता हैं

4 )  बैटरी से चलने वाले दो तरह के pool lights inground बाजार में उपलब्ध है इसलिए आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रिचार्जेबल बैटरी वाला in ground pool lights सही होगा क्योंकि उसे मात्र 2 से 3 घंटे में आसानी से चार्ज किया जा सकता हैं

मार्किट कम मिलने के कारण  ढूंढने में आपको थोड़ा परेशानी होगी लेकिन मैंने ऊपर इसके लिंक दिए जाकर जरूर चेक करे नहीं तो एडजस्टमेंट करने के लिए अलग से रिचार्जेबल बैटरी लेने की आवस्यकता पड़ेगी इसलिए साधारण बैटरी वाले inground pool lights wireless को छोड़ रिचार्ज किया जाने वाला पूल लाइट चुने

5 )  आप रोज कितनी देर के लिए कोई best underwater pool light इस्तेमाल करना चाहते है क्योंकि उसका सम्बन्ध सीधे बैटरी से जुड़ा है यदि आपका समय ज्यादा है तो कोई ज्यादा बैटरी बैकअप वाले पूल लाइट के साथ जा सकते हैं और उसके चार्जिंग में कितना समय लगेगा यह भी पहले तय करे

brightness and visual effects – underwater pool lights wireless-अंडर वाटर पूल लाइट्स

किसी के लिए भी wireless inground pool lights खरीदने का मुख्य मकसद रात में रौशनी करना होता हैं जिससे हमे सूंदर राण बिरंगे , चमकदार रौशनी दिखाई देती हैं जो बहुत आकर्षक होता है इसलिए चमक को lumen में नापा जाता है।

इसलिए यह जितना तेज होगा उसके प्राइस भी बढ़ते चले जायेंगे जिसमे आपको चुनना है की आप कितने तेज रौशनी अपने स्विमिंग पूल में इनस्टॉल कराना चाहते हैं । लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की उसमे रंगो की संख्या जितनी ज्यादा होगी उतना ज्यादा रंग में उसे जलाया जा सकता हैं ।

कनेक्टिविटी – underwater pool lights wireless-अंडर वाटर पूल लाइट्स

अभी तक मैंने जितने भी inground swimming pool lights के बारे में बताया हैं वे सभी मुख्य तीन तरिके से कंट्रोल किये जाते हैं जिसमे पहला रिमोट हैं जिसे बिना तार के कहीं से भी पूल लाइट को बंद चालु , रंग में बदलाव आदि कर सकते है ।

दूसरा इनबिल्ट बटन हैं जो उसी पूल लाइट में मौजूद होता हैं जिसे कंट्रोल करने के लिए आपको उसके पास में ही रखना पड़ता हैं और तीसरा वायर के साथ आने वाला कंट्रोल बटन हैं जिसे आप स्विमिंग पूल के बाहर से कंट्रोल करना पसंद करेंगे लेकिन आपके लिए कौन सबसे सुविधाजनक है इसका चुनाव आप खरीदने से पहले करे ।

Leave a comment