सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन-sabse sasta 5g phone
दोस्तों इंटरनेट आज के समय में हर किसी की जरूरत का आधार बनता जा रहा हैं लेकिन जब बात उसके स्पीड की आती हैं तब हमे उस स्पीड को प्राप्त करने के लिए कई सारे सिम बदलने पड़ते हैं या फिर महंगे रिचार्ज करने होते हैं ।
लेकिन इन सभी समस्या को देखते हुए mobile comapny कभी अपने कस्टमर को निराश नहीं करती इसलिए पहले 3g फ़ोन का मार्किट में चलन था उसके बाद 4g फ़ोन आया परन्तु अब आप 5g मोबाइल के द्वारा हाई स्पीड डाटा का मजा ले सकते हैं ।
इसलिए मैं आज आपको सबसे बेहतरीन और saste 5g mobile के बारे में बताने वाला हूँ जो आपके इस ख्वाइश को बिना किसी ज्यादा खोज बिन किये दूर कर सकता हैं और आपको एक मन लायक मोबाइल सस्ते दाम में मिल जायेगा इसलिए आप चाहे तो दिए हुए लिस्ट से चेकआउट कर सकते हैं ।
इस लेख में अलग अलग कंपनी के sbase best और सस्ते प्राइस वाले 5g फ़ोन के बारे में बताऊंगा जो 5g नेटवर्क के अलावे और भी कई सारे फीचर से लैस होंगे जिससे आपको और भी ज्यादा बेनिफिट्स मिलेगा ।
1 ) OPPO A74 5G
- स्पीड
जैसा की हम जानते है की 4g मोबाइल फ़ोन की तुलना में 5g फ़ोन की इंटरनेट स्पीड कई गुना ज्यादा तेज हैं जिसका मुख्य वजह उसमे इनस्टॉल किया गया cpu प्रोसेसर हैं जो उसे तीर्व गति से इंटरनेट स्पीड मुहैया कराता हैं ।
इस फ़ोन की डाउनलोड स्पीड 2.1 gbps पैर सेकंड हैं और अपलोड स्पीड 245 mbps हैं यानी आपकी मन पसंद मूवी या गेम और वो भी hd क्वालिटी के साथ मात्र कुछ सेकंड में डाउनलोड हो सकती हैं । इसमें जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है वो क्वालकॉम का Qualcomm 5G¹ SoC हैं ।
- डिस्प्ले
आपके पर्सनालिटी में निखार लाने के लिए इसके साथ 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गयी हैं जो फुल hd को सपोर्ट करती हैं जिसका रेसोलुशन 2400 x 1080 हैं जो की बहुत अधिक हैं और साथ ही साथ amoled वाला डिस्प्ले दिया गया है ।
पंच होल के साथ आने वाला यह फ़ोन पुरे बॉडी का 90.5 प्रतिसत केवल डिस्प्ले से ढका हैं और इसके साइड में फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया हैं । इसमें मुख्य रूप से 90Hz Hyper-color Screen की सुविधा भी दी गयी हैं ।
- कैमरा
इसमें 48 मेगा पिक्सेल कैमरा मुख्या है जो क्वैड कैमरा हैं और इसके अलावा 2 मेगा पिक्सेल के दो कैमरा दिए गए हैं जो मैक्रो और गहराई को मापते हैं । आगे के साइड में 8 मेगा पिक्सेल का कैमरा दिया गया हैं ।
-
प्रोसेसर
इसमें Qualcomm Snapdragon 480 5G GPU 619 दिया गया है जो 650 mhz पर काम करता हैं और इसके अलावे 5g जैसे शक्तिशाली सिम को हैंडल करने के लिए 2 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, LPDDR4X दिया गया हैं जो अब तक के सबसे नए UFS 2.1 गियर 3 स्टोरेज को सपोर्ट करता हैं ।
- मेमोरी
इसके साथ 6gb राम की सुविधा दी जाती हैं और साथ में यह 128 gb इंटरनल मेमोरी के साथ आता है जिसमे 256 gb तक अलग से लगाया जा सकता हैं । दो नैनो सिम वाला यह फ़ोन 5g नेटवर्क को सपोर्ट करता है जिसके दोनों तरफ 5g नेटवर्क को एक साथ चलाया जा सकता हैं ।
- अदर फीचर
इसका पॉवरफुल प्रोसेसर ऑपरेटिंग सीसैटेम andorid 11 को सपोर्ट करता हैं । 5000 mah की बिग बैटरी के साथ आनेवाला यह फ़ोन 18 वाट के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं जिससे आपका फ़ोन को चार्ज होने में वक़्त नहीं लगता हैं ।
188 ग्राम वजनी यह फ़ोन 0.8cm पतला हैं और लम्बाई और चौड़ाई 16.3 X 7.5 हैं । इसके साथ आपको जो एक्सेसरी दिए जाते है वह इस प्रकार हैं – सिम बेदखलदार उपकरण, सुरक्षात्मक मामलेफोन, यूएसबी केबल, चार्जर, , त्वरित प्रारंभ गाइड, सुरक्षा गाइड आदि ।
2 ) Redmi Note 10T 5G
सिर्फ मेमोरी और रैम के वजह से इसको दो भाग में बाँट दिया हैं यदि आपको बहुत ज्यादा मेमोरी की जरूरत नहीं है तो इसके पहले वेरिएंट के साथ जा सकते हैं जाओ आपके लिए करीब 3 हजार राप्य तक बचा सकता हैं ।
- स्पीड
इस फ़ोन को मुख्य रूप से mediatek का प्रोसेसर बूस्ट देता हैं जिसमे MediaTek Dimensity 700 का इस्तेमाल किया गया हैं जिसकी 5g नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 1200 mb per second है और अपलोड की स्पीड 150 mb per second है टेस्ट किया गया हैं । इसलिए आप बड़े आसानी से बड़ा से बड़ा गेम या, मूवी डाउनलोड करके देख सकते हैं ।
- डिस्प्ले
6.5 इंच जितनी बड़ी डिस्प्ले के साथ आनेवाला यह फ़ोन का 90 hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जाता हैं । इस फ़ोन का रेसोलुशन 2400 x 1080 हैं जो अनुकूल सिंक तकनीक के साथ आता हैं । amoled फीचर से लैस यह मोबाइल के साइड में फिंगर टच पैनल का इस्तेमाल किया गया हैं ।
- प्रोसेसर
इस फोन का प्रोसेसर 7.5nm जितना पतला हैं जो 5g को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं जिससे यह आसानी से 5g के सुपर स्पीड को हैंडल कर लेता हैं । इसलिए इसमें mediatek के Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है जो ओक्टा कोर 2.2 ghz पर काम करता हैं और इसके अलावा अलग से gpu भी इनबिल्ट है जो 950MHz को सपोर्ट करता हैं ।
-
मेमोरी
इसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं जो प्राइस में 2 से 3 हजार रूपए का अंतर पैदा करते हैं इसलिए आप अपनी जरुरत के अनुसार इन दोनों में कोई सा भी चुन सकते हैं । जो कम प्राइस के है उसमे 4 gb ram और 64 gb इंटरनल मेमोरी दिया जाता और दूसरे में 6 gb ram एवं 128gb इंटरनल मेमोरी सपोर्टेड हैं । इसमें दो सिम स्लॉट है है जो दोनों ही 5g नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं ।
- कैमरा
तीन कैमरा के साथ आने वाला यह फ़ोन जिसके पहले कैमरा में 48 मेगा पिक्सेल दिया गया और बाकी बचे दोनों कैमरा में 2 मेगापिक्सेल दिया गया हैं मुख्य रूप से ज़ूम और डेप्थ सेंसर की तरह काम करता है आगे की तरफ 8 मेगा पिक्सेल का कैमरा इनस्टॉल हैं ।
- अदर फीचर
इसका जबर्दस्त प्रोसेसर android 11 को सपोर्ट करता हैं । 5000 mah के साथ आनेवाला यह फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 22 वाट चार्जर का सपोर्ट मिलता हैं जिससे बहुत तीर्व गति से मोबाइल को चार्ज किया जा सकता हैं ।
कुल 190 ग्राम जितना वजनी यह मोबाइल करीब 0.9 cm मीटर पतला हैं । इसकी लम्बाई और चौड़ाई 16.2 x 7.5 cm हैं और इसके साथ दिए जानेवली एक्सेसरी इस प्रकार हैं – Redmi Note 10T 5G, वारंटी कार्ड, USB केबल, सिम इजेक्ट टूल, , पावर एडाप्टर,यूज़र गाइड, क्लियर सॉफ्ट केस, स्क्रीन प्रोटेक्टर मोबाइल में पहले से लगाया गया है।
3 ) realme narzo 30 5G
दो रंग ब्लैक और ब्लू में आनेवाला यह यह फ़ोन realme कंपनी का नरजो फ़ोन हैं जो 5g नेटवर्क को ध्यान में रखा बनया गया हैं ।
- स्पीड
इस मोबाइल की स्पीड को निरंतरता बनाये रखने के लिए meditek के Dimensity 700 प्रोसेसर को यूज किया गया हैं जो 5g नेटवर्क को सपोर्ट करता हैं । इस प्रोक्सेस्सोर की मदद से डाउनलोड की स्पीड 1200 mb per सेकंड और upload की 150mb पैर second रिकॉर्ड की गयी हैं जिससे आप अपने मन पसंद के मूवी को मिनटों में डाउनलोड कर सकते हैं ।
- डिस्प्ले
6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाला यह फ़ोन जिसका 90hz का हाई रिफ्रेश रेट प्रदान किया गया हैं । फुल hd डिस्प्ले जिसका रेसोलुशन 2400×1080 दिया गया हैं जिसका समलिंग रेट 180hz हैं और पिक ब्राइटनेस 600 nits हैं ।
-
प्रोसेसर – (सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन-sabse sasta 5g phone )
इसमें mediatek के प्रोसेसर Dimensity 700 5G का इस्तेमाल किया गया हैं जो एडवांस फीचर से लैस हैं । यह 2.2ghz पर काम करता हैं और अलग से ग्पु भी दिया गया हैं जो 900mhz पर काम करता हैं और यह प्रोसेसर octa core के हैं जो 7nm जितने पतले हैं ।
- मेमोरी
इसके साथ 6gb ram और 128 gb इंटरनल मेमोरी दी गयी हैं और इसके अलावा अलग से 1tb तक के मेमोरी आसानी से लगाए जा सकते हैं । इसमें दो सिम कार्ड स्लॉट दिए गए है जिसमे आप तीनो नेटवर्क ( 3g , 4g , 5g ) का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं ।
- कैमरा
चार कैमरा का साथ आनेवाला यह फ़ोन में सबसे बड़ा कैमरा 48MP Nightscape Camera है जो New Nightscape Filters के साथ आता हैं और बचे हुए तीन कैमरा ज़ूम , डेप्थ सेन्स को ठीक करते हैं । आगे की तरफ 8 मेगा पिक्सेल कैमरा दिया गया हैं ।
वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट –
- UIS Video Stabilization
- 1080P/30fps video recording
- 720P/30fps video recording
- 720p/120fps slow motion
फोग्राफी रिकॉर्ड सपोर्ट –
Timelapse, Portrait Mode, HDR, Ultra Macro,Super Nightscape, AI Beauty, फिल्टर्स,Panoramic View, Expert, AI Scene Recognition,
- अदर फीचर – (सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन-sabse sasta 5g phone)
इसका पावर फुल प्रोसेसर android 11 को सपोर्ट करता हैं । लम्बे बैकअप के लिए इसका साथ देता हैं 5000 mah का बैटरी जिसे फ़ास्ट चार्ज का सपोर्ट मितला हैं और 18 वाट के चार्जर से इसे बहुत जल्द फुल चार्ज किया जा सकता हैं ।
185 ग्राम जितना भारी यह फ़ोन करीब 0.9cm जितना पतला है और इसकी लम्बाई और चौड़ाई 16.3 x 7.5 cm हैं ।
BEST 5G COMPANY MOBILE LIST
4 ) iQOO Z3 5G
यदि आपका बजट थोड़ा अधिक है तो इतने सस्ते प्राइस में बहुत सारे फीचर से लैस इस तरह का फ़ोन कोई कंपनी नहीं दे सकता है तो चलिए इसे भी जान लेते हैं ।
- स्पीड
इस मोबाइल को उम्मीद से ज्यादा बूस्ट करने के लिए snapdragon के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं जिसका वर्जन 768G 5G है और 7nm के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस हैं । इसका डाउनलोड की स्पीड से कोई भी चौक सकता हैं 3700 mb per second download और 300 mb per second अपलोड दिया गया हैं ।
- डिस्प्ले
इसके डिस्प्ले के 180 hz टच सैंपल रेट और आई एनहांसमेंट इसके मुख्य फीचर है इसके अलावा इसके डिस्प्ले का साइज 6.58 इंच हैं जिसका रेसोलुशन 2408 x 1080 हैं । इसका डिस्प्ले full hd को सपोर्ट करता हैं जो पुरे बॉडी का 90.5 % को कवर किया हैं जो amoled से लैस हैं ।
- प्रोसेसर
जैसा की हम जान चुके है की इसमें Qualcomm का Snapdragon 768G 5G जैसे धांसू प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं जो वीडियो को बिना किसी परेशानी के पानी की तरह चलता है और बड़े से बड़े गेम आसानी से खेला जाता हैं क्योंकि यह कम्पनी गेमिंग को ध्यान में रखते हुए मोबाइल का निर्माण करती हैं ।ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला यह फ़ोन 2.4 ghz पर काम करता हैं जिसका चिप साइज 7nm हैं ।
- मेमोरी
इसके भी बाजार में दो वेरिएंट और दो कलर मजूद हैं जिसमे 6 gb ram , 128 gb memory और 8 gb ram और 256 gb memory का कॉम्बिनेशन दिया गया हैं । इसमें दो सिम स्लॉट दिए गए है जो 2g , 3g , 4g , और 5g को आसानी से सपोर्ट करता हैं ।
-
कैमरा – ( सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन-sabse sasta 5g phone )
इसमें क्लैरिटी के लिए 64 मेगा पिक्सेल कैमरा वाइड एंजेल के लिए 8 मेगापिक्सेल कैमरा और मैक्रो के लिए 2 मेगा पिक्सेल कैमरा यानी की पीछे कुल 3 कैमरा दिया गया है और आगे की तरफ 16 मेगापिक्सेल कैमरा इनस्टॉल हैं ।
एडिशनल फीचर –,Portrait ,Photo ,Video .Pano , Portrait , Photography , Video ,Pano ,Rear – Night Mode ,Live Photo , Slo-mo ,Time-Lapse ,Pro Mode ,AR Stickers ,Doc ,Front – Night Mode Live Photo ,AR Stickers
- अदर फीचर
इसका दमदार प्रोसेसर android 11 को सपोर्ट करता हैं । लब्मे बैकअप के लिए इसके साथ 4400 mah की बैटरी दी गयी हैं और करीब 55 वाट का फ़्लैश चार्जर दिया जाता है जिसे कम्पनी दावा करती है की मात्र 19 मिनट में इसे 50 % चार्ज किया जा सकता हैं और 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाता हैं ।
इसके अंदर 5 कोल्ड लेयर भी दिए गए हैं जो करीब 10 डिग्री तक तापमान को कम करती हैं जिससे इसके परफॉरमेंस में कोई रुकावट पैदा नहीं होती हैं । इसमें अमूमन सभी सेंसर जैसे – Accelerometer , Ambient light sensor , Proximity Sensor , E-compass , Gyroscope मौजूद हैं ।
बॉक्स के साथ आपको मिलने वाली असेसरी इस प्रकार हैं – हैंडसेट, फ़ोन प्रोटेक्टिव कवर (लागू), ट्रैवल एडाप्टर, टाइप-सी USB केबल, प्रोटेक्टिव केस , सिम इजेक्टर, क्विक स्टार्ट गाइड और वारंटी कार्ड
5 ) OnePlus Nord CE 5G
- स्पीड
क्वालकॉम स्नैपड्रगन 750 5g प्रोसेसर के साथ आनेवाला यह मोबाइल इसके स्पीड को बरक़रार रखने में सक्षम हैं । जिसका 5g नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 3700mb per second और अपलोड स्पीड 300 mb रिकॉर्ड की गयी हैं । जिसके वजह से बड़ा से बड़ा वीडियो या गेम कुछ सेकंड में लोड किया जा सकता हैं ।
- डिस्प्ले
इसके डिस्प्ले का साइज 6.4 इंच का हैं जो पुरे बॉडी का 90.5 % तक कवर करता हैं । 410 ppi के साथ आने वाला यह मोबाइल का रेसोलुशन 2400 x 1080 है जो amoled से लैस होने के साथ 90hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता हैं । Ambient display , Dark mode ,aur Reading mode इसके मुख्य फीचर हैं ।
- प्रोसेसर
Qualcomm Snapdragon 750G 5G प्रोसेसर से सम्मिलित यह फ़ोन ओक्टा कोर के साथ आता हैं जो 2.2 ghz को सपोर्ट करते है और 8nm चिप का साइज हैं । इसके अलावा इसके एप्लीकेशन में तीरवता प्रदान करने के लिए अलग से Adreno 619 का gpu सेट भी दिया गया हैं जिससे वीडियो और गेम को प्ले करते समय बाधा नहीं आती हैं ।
- मेमोरी
UFS 2.1 स्टोरेज सिस्टम पे आधारित यह मोबाइल तीन तरह के वेरिएंट में आता हैं जो ram के लिए 6 , 8 तथा 12 gb और रोम में 128 gb एवं 256 gb देखने को मिलते हैं । इसमें दो सिम स्लॉट है जिसमे एक 4g और दूसरा 5g या फिर दोनों में 4g sim के साथ एडजस्ट किया जा सकता हैं ।
-
कैमरा – ( सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन-sabse sasta 5g phone )
इसके कुल चार कैमरा है जिसमे आगे एक और पीछे 3 दिए हैं । जिसमे पीछे मुख्य कैमरा 64 मेगा पिक्सेल का हैं और दूसरा और तीसरा 8 एवं 2 मेगा पिक्सेल का हैं । आगे की तरफ 16 मेगा पिक्सेल कैमरा दिया गया हैं ।
कैमरा फीचर – Smart scene recogonition, Face unlock, Screen flash, HDR, Face retouching, Portrait,Panorama, Pro mode, Filters , Nightscape, UltraShot HDR, Portrait, आदि हैं ।
- अदर फीचर
यह मोबाइल मुख्य रूप से andorid 11 को सपोर्ट करता हैं और इसके साथ आने वाला 4500 mah का बैटरी लम्बा बैकअप देने सक्षम हैं साथ ही इसका पावर फुल चार्जर Warp Charge 30T Plus मात्र 30 मिनट में 70% तक मोबाइल चार्ज करता हैं ।
170 ग्राम वजनी यह मोबाइल का लम्बाई और चौड़ाई 15.92 x 7.35 cm है जबकि 0.79 cm जितना पतला और बहुत ही स्लिम मोबाइल हैं । वहीँ डिस्प्ले कुल बॉडी का 90.5 % एरिया कवर करता हैं ।
इसके बॉक्स के साथ आने वाले मुख्य सामान इस प्रकार हैं – OnePlus Nord CE 5G,सिम ट्रे इजेक्टर, वेलकम लेटर, ब्रांड स्टिकर, रेड केबल क्लब सदस्यता कार्ड,Warp Type-C केबल (USB 2.0 को सपोर्ट करता है),Warp Charge 30T पावर एडाप्टर, फ़ोन केस, स्क्रीन प्रोटेक्टर (प्री-एप्लीड), क्विक स्टार्ट गाइड, सुरक्षा जानकारी और वारंटी कार्ड, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग कार्ड एवं उच्चतम SAR मूल्य आदि ।