home theatre kitne watt ka hota hai
दोस्तों आज हम इस लेख में होम थिएटर कितना वाट का होता हैं इसके बारे में जानने वाले हैं लेकिन मैं आपको पहले यह बता दू की home theatre या sound box में किन्ही दो तरह के वाट का इस्तेमा किया जाता हैं ।
पहला वाट वह होता हैं जो उसके बिजली के उपयोग को दर्शाता हैं और दूसर वाट वह होता हैं जो स्पीकर या उसके द्वारा निकलने वाला आवाज़ को दर्शाता हैं इसलिए हम आज होम थिएटर कितना बिजली उपयोग करता हैं इसके बारे में जानेंगे और किसी दूसरे आर्टिकल में sound watt के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
यदि आपने कोई होम थिएटर ले लिए है या फिर लेने का मन बना रहे हैं लेकिन आपको उसके बिजली इस्तेमाल के बारे में पता नहीं चल पा रहा हैं तो यह लेख आपको जरूर मदद कर सकता हैं ।
इस लेख में home theatre से जुड़े बिजली उपयोग को पुरे विस्तार से बताया गया हैं जिसे आप पूरा जरूर पढ़े और home theatre 10 watt से लेकर 1000 वाट से भी ऊपर के होते हैं ।
होम थिएटर का वाट कैसे निकाले ??
साउंड वाले डिवाइस में हमेशा rms का उपयोग किया जाता हैं जिससे हमे दोनों तरह की वैल्यू प्राप्त होती हैं इसलिए rms का फुल फॉर्म रुट मीन स्क्वायर ( ROOT MEAN SQUARE )होता हैं तो चलिए मुख्य तीन तरह के होम थिएटर के द्वारा इसके पावर रेटिंग को समझते हैं ।
Zebronics ZEB-BT2220 Wireless Bluetooth Multimedia Speaker
यह स्पीकर बॉक्स सबसे कम प्राइस में बिकने वाला प्रोडक्ट है जो आसानी से ऑनलाइन के द्वारा ख़रीदा जा सकता हैं और इसमें aux एवं blutooth मुख्य फीचर हैं जिसके मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल के ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट करके म्यूजिक या मूवी play कर सकते हैं ।
यह स्पीकर मुख्य रूप से 2.1 चैनल को सपोर्ट करता हैं जिसके स्पीकर की मैक्सिमम आउटपुट क्षमता 24 वाट की हैं जो 10 वाट के मिनिमम वाट की आउटपुट से सुरु होते हैं इसलिए इसका rms 24 वाट हैं ।
यदि इसके कुल वाट की वैल्यू को समझे तो इसके साथ मिलने वाले तीन स्पीकर जिसमे subwoofer 10 वाट का दिया गया हैं और 7 वाट के दो स्पीकर मिलते हैं इसलिए इन्हे आपस में जोड़ने पर 24 वाट होगा ।

यदि आप इस होम थिएटर को रोज 4 घंटे इस्तेमाल करते हैं जिसमे मैंने के एवरेज 12 वाट को चुना हैं क्योंकि अधिकतर लोग फुल साउंड में होम थिएटर को play नहीं करते हैं इसलिए यदि आप फुल साउंड में इस्तेमाल करेंगे तो 24 watt का इस्तेमाल करे ।
12 वाट X 4 घंटा x 30 दिन = 1440 वाट आएगा जो 1.5 यूनिट के बराबर हैं । इसलिए आपके सहर में यदि 1 यूनिट का प्राइस 8 रूपए हैं तो एक महीने में केवल इसके उपयोग के लिए 12 रूपए देने होंगे ।
Zebronics Zeb-JUKEBAR 3900, 80W Multimedia soundbar
हाल ही में लांच किये गए इस कंपनी का स्पीकर रक तरह से साउंडबार है जो led tv के साथ कनेक्ट करके प्रीमियम साउंड क्वालिटी का आनंद लिया जा सकता हैं जिसमे ब्लूटूथ , aux केबल , hdmi आदि के ऑप्शन के द्वारा किसी भी डिवाइस से जोड़ा जा सकता हैं ।
एक छोटा led display और रिमोट करोल के साथ आने वाला यह डिवाइस आपके मन पसंद म्यूजिक , मूवी , गेम आदि को प्ले करने में आसान बनाता हैं जिसमे एक साउंडबार और एक सबवूफर बढ़िया आवाज़ क्वालिटी प्रदान करते हैं ।
इसमें मिलने वाला एक soundbar जिसकी आउटपुट क्षमता 40 वाट और subwoofer का आउटपुट क्षमता 40 वाट हैं जिसका rms 80 वाट हो जाता हैं इसलिए इसे अदि फुल साउंड में प्ले किया जाय तो 80 वाट की बिजली ऊर्जा खपत होगी ।
यदि मान लीजिये फुल साउंड में इसे रोज यदि 2 घंटे इस्तेमाल किया जाता हैं तो 160 वाट का बिजली खपत करेगा जो महीने का 160 X 30 = 1800 वाट होता हैं यानी 2 यूनिट एक महीने में इस्तेमाल केवल इस स्पीकर द्वारा किया जाता हैं ।
यदि एके सहर में एक यूनिट बिजली की कीमत 8 रूपए हैं तो इस स्पीकर के लिए आपको हर महीने 16 रूपए जमा करने होंगे लेकिन ध्यान रही की जब इसके प्ले की समय – सिमा बढ़ेगी तब आपका बिजली भी ज्यादा उपयोग करेगा ।
Sony SA-D40 4.1 Channel Multimedia Speaker- ( home theatre kitne watt ka hota hai )
यह कोई साउंडबार नहीं परन्तु उससे अच्छे क्वालिटी के आवाज़ देने में सक्षम हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं की sony को साउंड क्वालिटी में मात देना किसी दूसरे कंपनी के लिए एक कठिन काम हैं ।
4.1 चैनल के साथ आनेवाला यह स्पीकर जिसमे 4 स्पीकर और एक सबवूफर देखने को मिल जाते हैं जिसमे सबवूफर 40 वाट और बाकी बचे सभी चार स्पीकर 10 वाट के मैक्सिमम आउटपुट देने सक्षम हैं इसलिए इसका rms output 80 वाट मैक्सिमम हैं ।
यदि इसे रोजाना 4 घंटे फुल साउंड में प्ले किया जाता हैं तो 80 X 4 = 320 वाट की बिजली ऊर्जा खपत करता हैं इसलिए महीने में 320 X 30 = 9600 वाट खपत करेगा जो 10 यूनिट के बराबर हैं ।
आप जिस जगह में रहते हैं यदि वहाँ एक यूनिट के लिए बिजली विभाग द्वारा 8 रूपए वसूले जाते हैं तो सिर्फ इस स्पीकर के इस्तेमाल के लिए आपको 80 रूपए हर महीने जमा करने होंगे ।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख speaker kitne watt ka hota hai कैसा लगा कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हुमतक पंहुचा सकते हैं और home theatre से जुड़े किसी भी तरह के सवाल को भी कमेंट में पूछ सकते हैं जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद ।