bike lene ke liye kya document chahiye
दोस्तों आज हम इस लेख आखिर किस्तों पर बाइक कैसे ले के बारे में पुरे विस्तार से जानने वाले हैं जिसमे मैं आपको उन सभी तरह की जानकारी शेयर करूँगा जैसे – लोन पर बाइक कैसे ले , सभी वाहन लोन , बाइक लोन पद्धति , ऑनलाइन बाइक खरीदने का तरीका आदि । इन सभी के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े ।
यदि आप बाइक फुल पेमेंट देकर लेना चाहते है या फिर लोन पर इन दोनों के लिए लिए जाने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में जानने वाले हैं और इन दोनों में ज्यादा अंतर नहीं होता हैं । यहाँ यह भी जानना जरुरी है की लोन पर लिया जाने वाला बाइक की राशि जमा करने का समय 12 महीने से 60 महीने तक का दिया जाता हैं ।
वैसे तो फुल पेमेंट देकर बाइक लेते समय ज्यादा डॉक्यूमेंट की आव्सय्कता नहीं होती है परन्तु आपके पास सभी दस्तावेज होना जरुरी हैं इसलिए निचे सामान्य और इसके अलावा दूसरे दस्तावेज की लिस्ट दी गयी हैं ।
- जिनके नाम से बाइक हो उनका आई डी प्रूव का कुछ फोटो कॉपी
- निवास का कुछ फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- यदि आप लोन के द्वारा बाइक लेने का मन बना चुके है तो आपको इनकम प्रूफ देना होगा जिसमे बैंक स्टेटमेंट बह शामिल है ।
ऊपर बताये गए सभी बेसिक डॉक्यूमेंट है जो देने होंगे लेकिन इसके अलावा कुछ ऑप्शनल डॉक्यूमेंट भी हैं । कहने का मतलब है की ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ना रहने पर भी निचे दिए गए दस्तावेज के द्वारा बाइक ख़रीदा जा सकता हैं ।
Table of Contents
new bike lene ke liye kya document chahiye


पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
आईडी प्रूफ की अटेस्टेड कॉपी – ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड ,आधार कार्ड , वोटर आईडी
स्थायी निवास का प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, एलआईसी पॉलिसी की प्रति
ऊपर बताये गए उपरोक्त डॉक्यूमेंट में कोई भी दस्तावेज नहीं है, तो आप विकल्प के रूप में निचे दिए गए निम्नलिखित दस्तवज में से कोई भी दस्तावेज जमा कर सकते हैं –
- बिजली का बिल
- फोन बिल (बीएसएनएल लैंड लाइन)
- राशन पत्रिका
- निगम से हाउस टैक्स रसीद
यदि आप अपने निवास से दूर किसी अन्य शहर में या फिर रेंट में नए है तो दोपहिया वाहन खरीदने के लिए ये अतिरिक्त दस्तावेज देना जरुरी हैं –
- पंजीकृत रेंट एग्रीमेंट डॉक्यूमेंट
- मकान मालिक के बिजली बिल की फोटो कॉपी
- आपके नियोक्ता का पत्र या आपके कॉलेज का वास्तविक प्रमाण पत्र
मूल शपथ patr
loan par bike lene ke liye kya document chahiye |
यदि आप वेतनभोगी है और बाइक की जरुरत को पूरा करने के लिए किसी लम्बे समय तक रुकने की जरुरत नहीं हैं इसलिए आप emi के द्वारा भी bike खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको हरी महीने कुछ रूपए emi के जरिये जमा करने होंगे जो 6 महीने से लेकर 60 महीने तक हो सकता हैं यह सब finance compny और आपके तनख्वाह पर निर्भर करता हैं ।
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस /पैन कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो
- पते का प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी उपयोगिता बिल/बैंक स्टेटमेंट
- आय प्रमाण: पिछले 6महीनों के बैंक विवरण, पिछले 6 महीनों की वेतन पर्ची / वेतन प्रमाण पत्र / फॉर्म नंबर 16 आदि
उम्मीद है आपको मोटरसाइकिल लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? या बाइक लोन लेने के लिए क्या करें? के बारे में पता चल चूका होगा लेकिन इसके अलावा भी कुछ जरुरी बातें है जिसे जानना आपके लिए महत्वपूर्ण हैं
नई बाइक कैसे खरीदें?
फुल पेमेंट के द्वारा |
बैंक लोन से बाइक ले -(bike lene ke liye kya document chahiye) |
अन्य विकल्प |
kisto par bike kaise le-किस्तों में बाइक
अपनी मन पसंद की बाइक को खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन घर की जिम्मेदारी या अचानक से आये खरचो में उछाल के कारण हम अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते है परन्तु इस समस्या का हल सिर्फ किश्त पर लिया जाने वाला बाइक ही कर सकता हैं


इसके वजह से आप पर पैसे का कोई ज्यादा बोझ नहीं पड़ता हैं और हर महीने अपने द्वारा चुने गए रकम और समय सिमा के अनुसार किश्त जमा भी कर सकते हैं लेकिन इसके फायदे और नुक्सान या फिर जरुरी दस्तावेज जो आपको देने होंगे उसके बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए
kisto में बाइक खरीदने के लिए आपको दो तरह के विकल्प मिल जाते हैं जिनमे सबसे पहले आप किसी फाइनेंस कम्पनी को चुन सकते हैं जो किफायती रेट में बाइक लोन देती हो या फिर बाइक कम्पनी के द्वारा भी लोन की प्राप्ति कर सकते हैं । ये दोनों में आप ऑनलाइन भी रजिस्टर्ड करके बाइक को खरीद सकते है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे
ईएमआई पर बाइक लेने के फायदे |
1 ) इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको इसमें कोई बड़ी राशि नहीं देनी पड़ती है आप अपने सुविधा अनुसार emi रकम को चुन सकते हैं और साथ ही समय के भुगतान को भी चुन सकते है जो आपके अतिरिक्त पैसों के बोझ को कम करता हैं
2 ) सुरु वात में बाइक लेते वक़्त कुछ डाउन पेमेंट भी देने पड़ते हैं लेकिन कोई कोई फाइनेंस कम्पनी या फिर बाइक कम्पनी द्वारा दिया जाने वाला लोन में कोई डाउन पेमेंट नहीं देना पड़ता है इसलिए आपके पास डाउन पेमेंट के लिए बिकुल पैसे नहीं है तो जीरो डाउन पेमेंट वाली कंपनी चुन सकते हैं
3 ) डिजिटल वयवस्था होने के कारण अब आपको हफ्तों या महीने तक का इन्तजार नहीं पड़ता
ईएमआई पर बाइक लेने के नुक्सान –bike lene ke liye kya document chahiye


टू व्हीलर लाओं के लिए जरुरी मानदंड |
- भारत का नागरिक होना जरुरी
- आवेदन का समय उम्र कम से कम 18 साल का होना चाहिए
- वर्तमान शहर में कम से कम एक वर्ष से ऊपर रह चुके हो
- नौकरी वाले लोगो के लिए कम से कम कम्पनी में 6 मंथ काम करते बिट चूका हो
बाइक लोन के लिए जरुरी दस्तवेज
आय प्रमाण: जहाँ आप काम करते हो वहाँ का पिछले 6 महीनों की वेतन पर्ची / बैंक का पिछले 6महीनों के विवरण, / फॉर्म नंबर 16
पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस /पैन कार्ड/पासपोर्ट/
पते का प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी /बैंक स्टेटमेंट/ गैस कनेक्शन बिल / रासन कार्ड / टेलीफोन बिल
पासपोर्ट साइज फोटो
ऑनलाइन बाइक कैसे खरीदे
आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग के मदद से आप अपने सभी जरुरत की सामान को माँगा सकते है जिसके कड़ी में वाहन का भी नाम जुड़ गया हैं जिसके लगतार संख्या बढ़ते ही जा रहे हैं । इसमें आप बाइक को डायरेक्ट ऑनलाइन मंगा सकते हैं ।


आज कल लगभग सभी बाइक फाइनेंस कंपनी द्वारा ऑनलाइन लोन देने का सुविधा दिया जा रहा हैं लेकिन जानकारी अधिक नहीं होने के वजह से लोग इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं तो चलिए इसके क्या प्रोसेस है उसे भी जान लेते हैं ।
यदि आप मार्केट जाने के झंझट से बचना चाहते है तो ऑनलइन के मदद से को बाइक का आर्डर दे सकते हैं जिसमे बहुत सारी कम्पनिया जैसे – Olx, droom.in, bikedekho.com, bike4sale.com और Quickr आदि ऑनलाइन वाहन खरीदने की सुविधा देती हैं तो चलिए एक उदाहरण के रूप में यह कैसे किया जाता है उसे जान लेते हैं ।
उदाहरण के लिए मैंने hero moto corp को चुना है जिसने अभ हाल हि मे अपना नया ऑनलाइन Eshop की सुरु वात किया हैं और इसमें इंटरनेट से जुड़े बाइक खरीदने के सभी सूचनाएं दी जाती हैं । कंपनी के इस digital showroom में आप बड़े आसानी से अपने पसंद की बाइक को चुन सकते हैं । इसके लिए आपको ऑनलाइन जाकर इस वेबसाइट पर www.heromotocorp.com विजिट करना होगा ।
Eshop की सुविधा
आपको बता दे की इनके वेबसाइट में कस्टमर को बाइक या स्कूटर की लाइव स्टॉक, स्टेटस ,ऑनरोड कीमत, ऑनलाइन डॉक्यूमेंट सब्मिट , इंस्टैंट डीलर की जानकारी, फाइनेंस ऑप्शन, सेल्स ऑर्डर की प्रीव्यू ,कन्फर्मेशन, VIN अलॉटमेंटऔर डिस्ट्रीब्यूशन की जानकारी डी जाती हैं ।
online bike kaise khriden |
जब आप इनके वेबसाइट में जाकर कोई एक प्रॉडक्ट, कलर , मॉडल , और शहर का चुनाव कर लेते है तो उसके बाद उपलब्धता डिस्प्ले एवं सिस्टम डीलरशिप की लिस्ट दिख जाता है।इस चार्ट में आप अपनी सुविधा के मुताबिक, डीलरशिप को चुन सकते है । इसमें आपको प्राइस को चुनना होता है जहां अब बाइक या स्कूटर की कीमत एक्सशोरूम और ऑनरोड की डिटेल मिलती है
आपका पेमेंट सुक्सेसेस होने के बाद एक यूनिक ओटीपी नंबर के साथ एक ई-रसीद मिलती है । अब सिस्टम में वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद उस डीलरशिप में एक सेल्स असिस्टेंस को आगे का सभी काम सौपा जाता है जो सेल्स असिस्टेंस ही कस्टमर के किसी भी पूछताछ को सँभालने का काम करता है । यह मुख्य रूप से फाइनेंस, बिल, इंश्योरेंस,डॉक्यूमेंटेशन, रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी की जानकारी देता है
जब ऑर्डर complete हो जाता है तो कस्टमर को एक लिंक के साथ एक sms प्राप्त होता है जो उन्हें डॉक्यूमेंट अपलोडिंग सेक्शन में ले जाता है ।रजिस्ट्रेशन के लिए rto की तरफ से कस्टमर का फिजिकली साइन डॉक्यूमेंट लिया जाता हैaur अंत में सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर बाइक की होम डिलीवरी कर डी जाती हैं ।
पढ़े ,
hero finance से बाइक कैसे खरीदें ?
श्रीराम फाइनेंस से बाइक कैसे खरीदे ?
बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनाये ?
बाइक की किस्त कैसे चेक करे
मान लीजिये की आपने hero सामान्य का बाइक लिया है तो आप बड़े आसानी से इसका loan emi चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने मोबाइल में हीरो मोटर कंपनी का एक app प्लास्टर से लोड करना होगा जिसका नाम hero fincorp हैं ।
step 1
सबसे पहले गूगल पलए स्टोर से के hero fincorp app को डौन्लोड करे और उसे इनस्टॉल कर ले ।
step 2
अब आपको अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करना होगा जिसके लिए आपको allow का ऑप्शन को चुनना होगा
step 3
इसके बाद आपको मुख्य दो तरह के ऑप्शन दिखेंगे जिसमे पहला मोबाइल नंबर और दूसरा लोन एप्लीकेशन आईडी होगा इन दोनों के लिए आप अपने rc बुक में देखकर उन्हें चुन सकते हैं । इस स्टेप को पूरा करते ही आपको लोन आईडी का विंडो ओपन हो जायेगा ।
step 4
यह स्टेप लोन स्टेटस का है जिसमे आपको लोन के बारे में सभी तरह के डिटेल देखने को मिल जाते हैं जिसमे अपने अभी तक कितना लोन भरा है , कितना बाकी हैं , लोन अमाउंट क्या है आदि सभी की जानकारी देखने को मिलती हैं ।
step 5
यदि आप अपने मौजूदा सभी emi लोन के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए view loan summary को चुने
step – 6
यदि आपको यह पता करना है की कितना लोन अभी तक जमा किया जा चूका है तो उसके लिए view all payment को चुने और इस तरह से आप अपने लोन की जानकारी पा सकते हैं ।
Faqs
बाइक खरीदने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
बिजली का बिल
फोन बिल (बीएसएनएल लैंड लाइन)
राशन पत्रिका
निगम से हाउस टैक्स रसीद
adhar card
pan card
new बाइक खरीदने के लिए डाक्यूमेंट्स
adhar card
pan card
बिजली का बिल
फोन बिल (बीएसएनएल लैंड लाइन)
राशन पत्रिका
निगम से हाउस टैक्स रसीद
scooty lene ke liye kya kya document chahiye
फोन बिल
adhar card
pan card
बिजली का बिल
निगम से हाउस टैक्स रसीद
निष्कर्ष -bike lene ke liye kya document chahiye
आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख बाइक लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए बहुत पसंद आय होगा यदि आपके कोई सवाल या अपनी राय को कमेंट में भेज सकते हैं जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद ।
सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी चलेगी क्या
haan