मोशन सेंसर लाइट

मोशन सेंसर लाइट

क्या आप अपने अलमारी या फिर बाहरी रोशनी को led motion detector light में बदलने के बारे में सोच रहे हैं जिसके लिए आपको खुद से जाकर उस लाइट को बंद या चालू करने अब कोई जरुरत नहीं होगी इसलिए मैं आज इस लेख में आपके लिए सबसे best 5 motion led closet and outdoor light के बारे में बताने वाला हूँ ।

आज के समय में आप कॉरिडोर लाइटिंग को स्वचालित रूप से कभी भी स्विच करने के बारे में नहीं सोचेंगे और यह सवाल जरूर करे की आखिर कौन सा led मोशन डिटेक्टर आपके लिए best है? क्योंकि इस लेख में आप सबसे सस्ते और टॉप led मोशन डिटेक्टर के बारे में जानेंगे ।

आज के technology के समय में आपके लिए यह जानना जरुरी है की आखिर कौन सा इलेक्ट्रिक डिवाइस कितनी बिजली खपत करता हैं ताकि आप अपने बिजली बिल को अच्छे से मैनेज कर सके इसलिए निचे बताये गए सभी closet motion detector light का बिजली खपत विस्तार से बताया गया हैं ।

 1 ) Super Bright Led Closet Light Motion Activated-( मोशन सेंसर लाइट )

सभी स्थान पर आसानी से इनस्टॉल करने के लिए पर्याप्त यह closet led motion light एक तरह से बैटरी द्वारा ऑपरेट किया जा सकता हैं  यदि आप किसी छोटे led closet motion light को ढूंढ रहे है तो यह सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं ।

  • डिज़ाइन 

छोटे साइज में स्क्वायर के अकार में आने वाला यह अद्वितीय परावर्तक एलईडी है जो , प्रकाश के अपव्यय को कम करने सक्षम  है । इसी के सामान किसी दूसरे लुमेन एलईडी के मुक़ाबले closet की रोशनी को दुगना करता हैं ।

  • पावर सेविंग 

– बिल्ड-इन 130 एलएम/डब्ल्यू उच्च चमकदार दक्षता वाले एलईडी चिप्स, मात्र  0.75 वाट की बिजली की खपत के साथ आने वाला यह एलईडी मोशन सेंसर कैबिनेट लाइट अल्ट्रा एनर्जी-सेविंग को सपोर्ट करता है ।

यानी की मतलब यह हुआ की यह एक घंटे के उपयोग के दौरान यह 0.75 वाट की बिजली खपत करता है यदि इसे एक में 10 घंटे इस्तेमाल किया जाए तो 0.75 x 10 = 7.5 वाट और महीने 75 वाट की बिजली उपयोग करेगा ।

  • चार्जेबल 

यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है यानी की यह बैटरी एलईडी लाइट यूएसबी रिचार्जेबल है जिसके डिस्चार्ज होने पर फिर से 2 घंटे का अंदर फुल चार्ज किया जा सकता हैं । इसे ऑपरेट करने के लिए 3.7 वाल्ट का इस्तेमाल किया जाता हैं ।

  • डिटेक्शन एरिया 

यह करीब 10 फ़ीट के एरिया को कवर करने के दौरान लगातार रौशनी प्रदान करता हैं लेकिन यह ध्यान देना जरुरी हैं की यह led closet light को जितना ऊँचा रखा जाए उतना एरिया कवर करने में बेहतर हैं  ।

  • बैकअप टाइम 

लम्बे समय तक चलने वाला यह led closet light को यदि रोज एक मिनट इस्तेमाल किया जाए इसे 3 महीना तक एक फुल चार्ज पर चलाया जा सकता हैं ।

2 ) Sensor Brite Overlite Wireless Motion-Activated Ceiling/Wall LED Light

ऊंची छतों, दीवारों , और  सीलिंग के लिए उपयुक्त यह मोशन-एक्टिवेटेडएलईडी लाइट ऊपरी जगहों के लिए आदर्श है। 10 फीट तक की किसी भी हलचल का पता लगाने वाला यह सेंसर ब्राइट ओवरलाइट में अत्याधुनिक बिल्ट-इन मोशन सेंसर इनस्टॉल किया हैं ।

  • वायरलेस डिवाइस 

यह led closet light सीलिंग के लिए अनुकूल और  पूरी तरह से वायरलेस है इसलिए इनस्टॉल करने के बाद अब केबल और महंगे इंस्टालेशन के झंझट से बच सकते है साथ में बैटरी द्वारा संचालित, सेंसर ब्राइट ओवरलाइट बैटरी के एक सेट पर 20,000 घंटे तक आसानी से चल सकता हैं ।

  • स्वचालित रूप से चालू / बंद करें

10 फिट के क्षेत्र के अंदर किसी भो हलचल का पता न लगने पर यह बैटरी पावर सेविंग को बचने के लिए पूर्ण रूप से डिवाइस को बंद कर देता हैं । इस प्रकार मैन्युअल स्विच से बचने के साथ बिजली के ज्यादा इस्तेमाल को भी रोकता है।

  • इनस्टॉल 

वैसे वैकल्पिक के रूप में आप स्क्रू का भी इस्तेमाल कर सकते है परन्तु इसके साथ दिया जाने वाला गोंद के मदद से आप किसी भी तरह के स्थान में आसानी से चिपका सकते हैं । यह closet led motion light को मुख्य रूप से नमी का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसे आसानी से बेसमेंट, गैरेज, और किसी भी अन्य बंद और संकीर्ण जगहों में उपयोग किया जा सकता है ।

  • पावर कोन्सुम्प्शन 

यह डिवाइस एक घंटे के इस्तेमाल के दौरान 3.37 watts का इस्तेमाल करता हैं जो की बहुत कम हैं । एक दिन में इसे 5 घंटे इस्तेमाल किया जाय तो 3.37 X 5 = 16.85 वाट यूज करता हैं जो एक महीने में 16.85 X 30 = 505.5 वाट प्रयोग करेगा ।

3 ) LETOUR Under Bed Light 12V LED Strip Light Dimmable Activated Motion Sensor

  • स्मार्ट मोशन सेंसर 

यदि किसी led स्ट्रिप की तलाश में है जो मोशन सेंसर को सपोर्ट करता है तो यह आपके लिए परफेक्ट है जो आपके बैडरूम में 2.5 lux तक का अधिकतम चमक प्रदान करता हैं । आपके कमरे में पर्याप्त अंधेरा हो या फिर आपकी गतिविधि का पता चलने के बाद इसका motion sensor लाइट को एक्टिवेट कर देता हैं और 0.5 से लेकर 4.5 मी के अंदर किसी भी एक्टिविटी के दौरान on हो जाता है ।

  • टाइमर सेट 

ऑटोमैटिक शट-ऑफ टाइमर के रूप में काम करने के लिए बिल्ट-इन ह्यूमन बॉडी पैसिव इंफ्रारेड (PIR) मोशन सेंसर लाइट इस्तेमाल किया गया है । इस लाइट की खासियत यह है की मैन्युअल रूप से 30 सेकंड , 2 मिनट और 6 मिनट तक सेट किया जा सकता है। आप गियर को स्क्रॉल करके अपनी इच्छित चमक भी बदल सकते हैं। एक गर्म रात बिताने के लिए आपका साथ दें।

  • उपयोग करने के लिए सुरक्षित 

नरम स्थिर चमक और सुरक्षित 12 वोल्टेज को ध्यान में  रखकर बनाया गया यह डिवाइस आसानी से  बिस्तर, सीढ़ी, कोठरी, बाथरूम काउंटर के लिए एकदम सही विकल्प है। इसलिए यह मेहमानों , रात के व्यक्ति , बुजुर्गों और बच्चों, के लिए एक अच्छा उपकरण है।

  •  इंस्टालेशन 

चूँकि यह स्ट्रिप led है इसलिए इसे चिपकाने की जरुरत पड़ती है इसलिए इसे इंस्टाल करने से पहले उस स्थान को पहले अच्छी तरह से साफ़ कर ले ताकि चिपकाया जा सके ।

  • पावर consumption 

12 वाल्ट का इस्तेमाल करने वाला यह डिवाइस एक घंटे में इस्तेमाल के दौरान 6 वाट बिजली का उपयोग करता हैं । यदि इसे एक दिन में 10 घंटे इस्तेमाल किया जाए तो 10 X 6 = 60 वाट और एक महीने में 60 X 30 = 1800 वाट की बिजली यानी की करीब 1.8 यूनिट खपत करता हैं ।

4 ) Led Closet Light, Motion Sensor Puck Lights with Remote 

  • फास्ट सेंसर और लाइट फीचर 

10 फिट के अंदर कोई भी मूवमेंट होने का पता चलने के तुरंत बाद यह लाइट एक्टिवेट हो जाता हैं और कोई भी गति न रहने के स्थिति में यह आटोमेटिक बंद हो जाता हैं । इस डिवाइस का 60 लुमेन और 6000K शुद्ध सफेद गाइड लाइट  घर के हर कोने को रोशन करने के लिए काफी है और साथ में परिवार के लिए भी सुरक्षित ।

  • डिमिंग और टाइमिंग

इसके फीचर में on मोड को चुनने पर इस डिवाइस को रिमोट के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है –

(1) रिमोट में लाइट ऑन या लाइट ऑफ आसानी से किया जा सकता है ।

(2) चमक को 10%, 40%, 80% तक कंट्रोल किया जा सकता है ।

(3) समय के लिए  10 , 30 , 1  और 2 घंटे पर ऑटो-ऑफ पर सेट किया जा सकता है लेकिन ऑटो मोड में यह सभी फंक्शन काम नहीं करेंगे ।

  •  रिचार्जेबल 

यह डिवाइस पहले से इनस्टॉल इनबिल्ट 800 mah बैटरी के साथ आता है जिसे फुल चार्ज के लिए 2 घंटे का वक़्त लग जाता है । बैकअप के लिए यह “auto” -मोड पर 1-3 सप्ताह और “on” मोड पर निरंतर प्रकाश वाले स्थिति में 6 से 24 घंटे तक जल सकता हैं ।

  • इन्सटाल 

यह उन जगह के लिए बिलकुल अनुकूल है जहां बिजली की ज्यादा जरूररत नहीं है और वहां कोई बिजली का कनेक्शन भी ना हो । यह मुख्य रूप से सभी जगह में इनस्टॉल आसानी से किया जा सकता हैं । इनस्टॉल किये जाने वाले स्थान में लोहे की चादर का इस्तेमाल करे क्योंकि यह चुम्बक को सपोर्ट करता है ।

5 ) LED Closet Lights with Charging Station, 24-LED Under Cabinet Lighting with Remote

कभी – कभी हमे एक से अधिक led closet motion light की जरुरत पड़ती है लेकिन उन्हें अलग – अलग खरीदना महंगा हो सकता हैं इसलिए उन्हें एक साथ ख़रीदा जाए तो काफी कम प्राइस में हमारा काम हो जायेगा ।

 चार्जिंग स्टेशन

चार्जिंग स्टेशन हब के साथ आने वाला एक साथ 3 क्लोसेट लाइट को चार्ज करता है लेकिन इसके हब को साफ़ सुथरा रखे ताकि चार्जिंग में कोई दिक्कत ना हो ।

मोशन सेंसर led लाइट

इसके मोशन सेंसर का उपयोग करने पर 10 फिट के अंदर सभी हलचल को पहचान कर लाइट को इनेबल्ड कर देता है लेकिन ठीक इसके विपरीत कोई हलचल ना मिलने पर 15-20 सेकंड के बाद लाइट अपने आप बंद हो जाएगी।

  कंट्रोल फीचर 

रिमोट कंट्रोल द्वारा led closet motion light  को नियंत्रित किया जा सकता है जिसके लिए मुख्य 4 मोड दिए गए हैं  मोड

1: मोशन और लाइट सेंसर मोड

2: केवल मोशन सेंसर मोड

3: on mode

4: पावर चालू या बंद करने के लिए 3 सेकंड के लिए  दबाएं

इनस्टॉल 

चम्बकीय होने के कारण यह वायरलेस led closet motion light किसी भी लोहे के उत्पाद से जुड़ सकती है।  कपड़े धोने, दराज, रसोई ,कार्यशाला, अलमारी, किताबों की अलमारी, शेड, गेराज, दालान, रसोई, सिंक, सीढ़ी, , शयनकक्ष, अलमारी, कोठरी, कैबिनेट,कदम, बंदूक सुरक्षित, तहखाने, कार के सामने, पीछे के कवर के लिए उपयुक्त स्थान है ।

मोशन सेंसर लाइटिंग कैसे चुनें और स्थापित करें?

यदि इलेक्ट्रिक की भाषा में बात करे तो मोशन डिटेक्टर छोटी – छोटी आंखें होती हैं जो मुख्य रूप से इन्फ्रारेड तरंगों का पता लगाती हैं यानि वह ऊष्मा तरंग जो चलती वस्तु से बाहर निकलती हैं  इसलिए जब led closet motion light किसी वस्तु को अपने निश्चित क्षेत्र में  देखता है तो लाइट को चालु कर देता है जैसे – इंसान , जानवर और कार आदि ।

led closet motion light लाइट कहां लगाएं

इसे इनस्टॉल करते समय या हमेशा ध्यान रखें की इसकी उचाई कम सेकम 6 फिट अउ ज्यादा से ज्यादा 10 फ़ीट हो ताकि यह उसमे तरंग का पता आसानी से लगा सके और सबसे विशेष बात यह है की जहाँ हलचल ज्यादा हो इसके सेंसर को भी उसी तरफ करे ।

अधिकतम प्रभावशाली रिजल्ट प्राप्त करने के लिए के लिए, यदि आप ड्राइववे में इनस्टॉल कर रहे है उसकी ओर जाने वाले रास्तों को कवर करने के लिए या फिर दरवाजे के लिए उसके पीछे led closet motion ligh लगा सकते है । इस तरह इनस्टॉल करने पर रात के समय उसके क्षेत्र में आने पर लाइट जलेगी इसके अतिरिक्त उनका उपयोग संभावित खतरनाक स्थानों जैसे सीढ़ियों और स्विमिंग पूल या डेक, आँगन को रोशन करने के लिए भी कर सकते हैं।

खासकर रात में यदि आप बेहतर सुरक्षा प्राथमिकता चाहते है तो led closet motion light को अपने घर के सभी सेंसेटिव रास्तों पर इनस्टॉल करा सकते है, जिसमें उदाहरण के लिए ,आँगन का दरवाजा, आपके यार्ड के गहरे क्षेत्र ,बाड़ के गेट, एवं पेड़ों – झाड़ियों के आसपास के क्षेत्र भी शामिल कर सकते हैं।

यह बात सच है की अच्छी रोशनी कभी भी निश्चित रूप से सुरक्षा की गारंटी नहीं देती है परन्तु घुसपैठियों को हतोत्साहित करने के लिए यह सबसे सस्ता और आसान उपाय में से एक हैं ।

मोशन लाइट चुनने का तरीका 

इसके चुनने में सबसे पहला तरीका इसकी रेंज को पता करे की आखिर कोई led closet motion light कितना एरिया कवर कर सकता है वैसे आम तौर पर बाजार में कंस्यूमर प्रोडक्ट के लिए 10 फिट रेंज वाले सेंसर लाइट आसानी से मिल जाते हैं लेकिन एरिया जितना बड़ा कवर करेगा उतना आपको परिणाम अच्छे मिलेंगे ।

दूसरा तरीका इसके रौशनी पर निर्भर करता है की वह कितना lumens की रौशनी स्थान पर फेक सकता हैं यह भी जितना अधिक होगा उतना अच्छा है क्योंकि रौशनी ज्यादा होने से आपको देखने में कोई परेशानी नहीं होगी ।

यदि लाइट बैटरी से चालू होता है तो उसमे लगा बैटरी कितनी देर तक उस led closet motion light को जलाये रख सकता हैं ताकि आपको उसे बार चार्ज करने जरुरत महसूस ना हो इसलिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले ही सेंसर लाइट चुने ।

अंत में यह डिवाइस जितना कम बिजली खपत करेगा वह आपके बिजली को बचा सकता हैं इसलिए डिवाइस को लेते समय उसके पावर कोन्सुम्प्शन का पता जरूर करे जो आपके बिजली बिल को भी कम कर सकता हैं ।

निष्कर्ष 

उम्मीद करता हूँ आपको मेरा यह लेख जरूर पसंद आया होगा यदि आपके कोई सवाल या कोई सुझाव है तो उसे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे ताकि जल्द से जल्द आपके सवाल का उत्तर देने का प्रयाश कर सके धन्यवाद ।

Leave a comment