दिवाली एलईडी स्ट्रिप रिमोट लाइट
दोस्तों आज हम इस लेख में 10 best strip lights के बारे में जानने वाले हैं जो आपके लिए जरूरत के मुताबिक strip light ढूंडने के लिए ज्यादा समय बर्बाद नहीं करने पड़ेगा और साथ में मैं आपको इसके बिजली खपत के बारे में भी बताऊंगा जो आपके लिए एक नयी और दिलचस्प जानकारी हो सकती हैं जो कोई नहीं बताता ।
यह बात सच है की आज कल आने वाले रिमोट के साथ एलईडी स्ट्रिप लाइट आपके बार – बार स्विच को बंद और चालू करने के झंझट को समाप्त करने में मदद करता है । सभी को यदि 10 तरह के strip light दे दिए जाए तो उन्हें किसी एक को चुनने में दिक्कत होती हैं क्योंकि यह सभी हमारे मन को भा जाती हैं इसलिए इसे यदि रात को जला दिया जाए तो पुरे कमरे को सूंदर और रोशनी से भर देती हैं ।
रिमोट की सुविधा आ जाने की वजह से इनका चलन पहले के मुक़ाबले काफी बढ़ गया हैं जिसमे कई सारे प्राइस रेंज मौजूद हैं लेकिन हमने उसमे से कुछ ख़ास और cheap and best स्ट्रिप लाइट को चुना है जो आपके घर को जगमगाने के साथ – साथ सबसे ज्यादा समय तक आपका साथ भी देंगे तो चलिए उन सभी led color changing lights with remote को जान लेते हैं ।
-
Tenmiro 65.6ft Led Strip Lights-(दिवाली एलईडी स्ट्रिप रिमोट लाइट )
डिममबले कलरफुल लाइट
इस लाइट स्ट्रिप के चमक को आसानी से कम या ज्यादा किया जा सकता है और इस कंपनी द्वारा दी गयी रिमोट में बटन की संख्या 44 है जो 16 लाख विभिन्न रंगों और 8 प्रकाश मोड के साथ आपके घर को सुंदर और सहमकड़ार बनाता है । इसके मुख्य फीचर फीका, फ्लैश कूद, ऑटो, आदि आपके मन पसंद रौशनी को सेलेक्ट करने में मदद करते हैं ।
आसान स्थापना
इसमें आपको 2 पूर्ण एलईडी स्ट्रिप लाइट किट जो की प्रत्येक 32.8 फीट का हैं । और उसके साथ मिलने वाले पावर एडॉप्टर, 44 कीज रिमोट कंट्रोल,एलईडी लाइट स्ट्रिप्स, कंट्रोलर, इंस्ट्रक्शन मैनुअल और इंस्टॉलेशन करने के लिए स्टिकर कनेक्टर, लीनियर कनेक्टर, बैक एडहेसिव हुक एक्सेसरीज भी दिए जाते है जिससे आपको कोई अन्य उपकरणों की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस चिपकाना बेहद आसान है क्योंकि इसमें इस्तेमाल किया गया गोंद बहुत मजबूत हैं ।
कटटेबल और लिंक करने योग्य-(दिवाली एलईडी स्ट्रिप रिमोट लाइट )
सबसे अच्छी बात यह है की आप इस स्ट्रिप लाइट्स की लंबाई को भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं और इसके अलावा हर तीन led strip के बाद आसानी से काटा जा सकता हैं जिसमे काटने के निशान भी दिए गया हैं इसलिए आप अपने सुविधा अनुसार इन्हे काटकर अन्य led strips के साथ जोड़ भी सकते हैं
पावर कोन्सुम्प्शन
यह ac current में 24 volt पर जलने वाला लाइट हैं जो इस्तेमाल के दौरान एक घंटे में 36 वाट का बिजली खपत करता हैं इसलिए मान लीजिए आप रोजा इसका कम से कम 10 घंटे प्रयोग करते हैं जो महीने का 300 घंटा होगा । यानी की 300 X 36 = 10800 वाट या 10.8 यूनिट बिजली का बिल सिर्फ इसके इस्तेमाल के लिए देना पड़ेगा ।
-
Nexillumi 20 ft LED Lights for Bedroom with Remote
एडिशनल फीचर
दोस्तों यह led strip light बहुत ही ख़ास हैं जिसमे एक अंतर्निहित माइक को इनस्टॉल गया किया है जिससे बज रहे संगीत की धड़कन का पता लगा लेता और इसके बाद एलईडी लाइट स्ट्रिप संगीत के की धुन के साथ रंग और चमक को स्वचालित रूप से बदलना सुरु कर देती हैं और साथ ही रिमोट में दिए गए माइक के कंट्रोल करने वाले बटन से कम या ज्यादा करके led strip को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता हैं ।
इसमें एक टाइमर का ऑप्शन भी दिया जाता है जिससे की सोने से पहले 30 मिनट या 1 घंटे बाद एलईडी लाइट को बंद किया जा सकता हैं । इस स्ट्रिप लाइट में एक पुश बटन led को चालु करने , बंद करने या फिर रंग को बदलने के काम में लिया जाता हैं ।
स्ट्रिप लाइट हाइट
इस कम्पनी द्वारा इस led strip के लिए 20 फ़ीट की लम्बाई दी जाती हैं जिसमे 180 led को समायोजित किया गया हैं और यह आसानी आपके बैडरूम , सीलिंग , छत की बालकुनी , सीढ़ी , टीवी के पीछे आदि में इनस्टॉल किया जा सकता हैं जिसके लिए यह हाइट भी कम नहीं पड़ेगी ।
उन्नत उज्जवल SMD 5050 एलईडी चिप्स
यह कंपनी दावा करती है की उनके द्वारा बनाया गया यह एलईडी चिप्स कम बिजली की खपत करने के साथ 60,000 से अधिक घंटों तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है जो काफी लम्बा वक़्त हैं अधिक से अधिक क्षेत्र को रोशन करने के लिए इसमें led की संख्या को 150 से 180 तक दिया जाता हैं ।
सुरक्षित पावर एडॉप्टर और बिजली खपत
इनमे दिए दिए गए केबल और पावर एडाप्टर बहुत सख्त और ठोस है जो सभी मानक को पूरा करते हुए UL परिक्षण भी पास कर चुके हैं । बिल्ट इन प्रोटेक्टिव सर्किट करंट के ज्यादा फ्लो होने से या फिर शार्ट सर्किट के समय सबसे पहले बिजली आउटपुट को बंद करता हैं ।
इस led strip light का पावर consumption 20 वाट का है जिसका मतलब यह हुआ की यदि इसके एक घंटे इस्तेमाल किया जाता है तो 20 वाट की बिजली खपत करता हैं और मान ले इसे रो 10 घंटे इस्तेमाल किया जाता हैं तब यह 10 X 20 = 200 वाट और 5 दिन में 1 यूनिट बिजली खपत करेगा ।
-
Led Strip Lights, 32.8ft Led Light Strip
बहु रंग और DIY
तीन अलग-अलग रंगों से मिलाकर बनाई गया यह मिश्रित आरजीबी DIY मोड को प्रदर्शित करती हैं जिसमे कोई इस एलईडी पट्टी रोशनी, 2835 स्ट्रिप किट में सफ़ेद रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है या केवल आरजीबी रंग और अन्य मिश्रित रंग का समायोजन हैऔर हर तीन led के बाद एक लूप दिया गया है ताकि आप इसे काटकर अपने सुबिधा अनुसार सजा सके या फिर अन्य लाइट के साथ इसे मिक्स कर सके ।
सुपर लांग और उपयोग करने के लिए सुरक्षित
इसके पैकेज में दो रील शामिल है जिसमे प्रत्येक के साइज 16.4 फीट हैं और दिए जाने वाले रिमोट में 44 key देखने को मिलते है आईआर सेंसर पर काम करते हैं । इसके मजबूत सिग्नल दीवारों और दरवाजों और कैबिनेट के पीछे से भी काम करते है , इसमें 16 रंग बदलने का विकल्प हैं । शॉर्ट सर्किट संरक्षण और मेमोरी फ़ंक्शन से लैस यह led strips बेहद कम गर्मी पैदा करने के साथ स्पर्श करने योग्य हैं ।
पावर कोन्सुम्प्शन
यह led स्ट्रिप्स 35 वाट का बिजली खपत करता हैं इसलिए फुल लोड पर एक घंटे के उपयोग करने के बाद यह आसानी से 35 वाट का उपयोग कर लेगा । इसे यदि रोजाना 10 घंटे इस्तेमाल किया जाता है तो महीने में यह 350 x 30 = 10500 यानी की 10.5 यूनिट बिजली बिल सिर्फ इसके उपयोग करने के लिए देने होंगे ।
आश्वासन सेवा
यह कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस देने का दावा करती हैं और इसलिए यह अपने प्रोडक्ट में क़्वालिटी चेक्ड पुर्जो का प्रयोग करती हैं ।
-
Govee TV Backlights, 10ft LED Lights for TV Work with Alexa, Google Assistant and APP
स्मार्ट नियंत्रण
यदि आप कोई ऐसा टीवी के पीछे led strips की तलाश में है जो मोबाइल से कंट्रोल हो सके तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं । मुख्य रूप से टीवी के लिए बानी यह गोवी एलईडी स्ट्रिप लाइट्स एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट के वॉयस कमांड का समर्थन करती हैं इसलिए इन्हे गोवी होम ऐप या 3-वे कंट्रोल बॉक्स के माध्यम से भी नियंत्रित किया जा सकता है।
संगीत सिंक
बिल्ट-इन माइक के साथ आने वाला यह led लाइट्स टीवी में चले रहे म्यूजिक के साथ – साथ बदलता रहता है जिसे कंट्रोल भी किया जा सकता है और यह फीचर विविध प्रकाश रंग और रोमांचक संगीत बीट आपको एक अलग तरह का अहसास करा सकती हैं ।
जीवंत दृश्य मोड
गोवी का टीवी बैकलाइट्स स्ट्रिप सेट में रोमांटिक, ब्रीद, ट्विंकल,मूवी, डेटिंग, कैंडललाइट, एनर्जेटिक सहित 7 अलग-अलग तरह के मोड हैं। इसके app के ऑप्शन में 16 मिलियन कलर को सपोर्ट करता है जिसमे कई रंग आपके मूड को बेहतर स्थिति में ला सकते हैं ।
इंस्टालेशन
यह टीवी एलईडी बैकलाइट को आप अपने टीवी के पीछे आसानी से लगा सकते हैं। क्लिप और एडहेसिव के मदद से , 4 पीस से बनी टीवी के लिए एलईडी लाइट्स को 46 से 60 इंच के टीवी के 4 किनारों पर मजबूती से इनस्टॉल किया जा सकता है ।
पावर कोन्सुम्प्शन
10 वाट पर चलने वाला यह स्ट्रिप्स लाइट बहुत ही कम बिजली का उपयोग करता हैं जिसके 10 घंटे चलाने पर मात्र 100 वाट और एक महीने में 3000 वाट यानी 3 यूनिट का हिन् बिजली खपत करता हैं जो बहुत ज्यादा नहीं हैं ।
Govee 50ft LED Strip Lights, Bluetooth RGB LED Lights with App Control
किसी ऐसे strip led के तलाश में है जो बड़ी होने के साथ मोबाइल से कंट्रोल किया जा सके और उसका प्राइस भी किसी साधारण स्ट्रिप लाइट्स के बराबर हो तो यह प्रोडक्ट आपका इंतजार कर रहा हैं ।
स्मार्ट ऐप नियंत्रण
यह स्मार्ट led strip इनस्टॉल करने के बाद मोबाइल के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है जिसकी दुरी 30 मीटर तक हैं और इस प्रकार आप बड़े आराम से अपने मोबाइल के माध्यम से इसके सभी फीचर जैसे , दृश्य मोड, रचनात्मक DIY प्रभाव,संगीत मोड, टाइमर और बहुत कुछ कंट्रोल करने का अनुमति देता हैं
50ft . की एक लंबी पट्टी
यदि आपका स्पेस ज्यादा बड़ा है तो अभी तक हमने जो उदाहरण देखे उन सभी में स्ट्रिप दो भाग में आती है लेकिन यह एक निरंतर 50 फीट रोल के साथ आनेवाला led स्ट्रिप्स है । वैसे इसे काटकर भी सजाया जा सकता है लेकिन बड़े क्षेत्र में बिना कट किया इसे सजाया जा सकता यहीं और इस प्रकार यह भोजन कक्ष, छत , बेडरूम, रसोई, और पार्टी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है ।
लाइट अप योर म्यूजिक
इसमें इस्टॉल की गयी हाई-सेंसिटिविटी माइक के वजह से आप अपने पसंदीदा म्यूजिक के साथ इसे लिंक कर सकते हैं जो बहुत आकर्षल बनाता है । पार्टी या सांग के लिए इसका डायनामिक ऑप्शन या फिर नार्मल सिचुएशन के लिए शांत मोड का चुनाव कर सकते हैं ।
एकाधिक दृश्य विकल्प
इसमें दिए गए 64 दृश्य मोड की विशेषता होने के वजह से आपको कभी निराश नहीं कर सकता हैं । इसमें अलग से दिए गए फीचर जीवन, भावना, प्राकृतिक, त्योहार, आपको अपनी भावना के आधार पर आश्चर्यजनक पृष्ठभूमि सेट करने की अनुमति देती हैं।
पावर कोन्सुम्प्शन
जैसा की इसमें बताया गया है की यह मात्र 12 वाट बिजली का उपयोग करता है जो पावर सेव करने के लिए काफी हैं ।
Novostella 20ft Tunable White LED Strip Light kit-(दिवाली एलईडी स्ट्रिप रिमोट लाइट )
जहां अधिकत्तर लोगों को रंगीन लाइट पसंद आती है वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हे सिर्फ सफ़ेद लाइट पसंद है या अपनी आव्सय्कता को पूर्ण करने के लिए वाइट led स्ट्रिप्स लाइट की तलाश कर रहे तो ऐसे में यह आपके काम आ सकता हैं ।
720 एल ई डी वाला स्ट्रिप लाइट सेट
इसमें मुख्य तीन तरह के अलग – अलग फीचर जैसे न्यूट्रल व्हाइट 4500K,डेलाइट व्हाइट 6000K, एवं वार्म व्हाइट 3000K, दिए गए इसके अलावा 10 ब्राइटनेस लेवल के साथ 6m या 20ft लम्बी ब्राइट व्हाइट वैनिटी एलईडी लाइट स्ट्रिप भी शामिल है ।
आरएफ रिमोट
इसके आरएफ रिमोट कंट्रोलर दी जाती है जो 360 डिग्री और आईआर रिमोट की तुलना में सबसे सटीक काम करता हैं । इस रिमोट मजबूत सिग्नल दीवारों और दरवाजों और कैबिनेट में भी प्रवेश करता है और काम करने की दूरी 40- 45 फीट तक है ।
सरल ऑपरेशन
इसे मात्र कुछ सेकंड में ही इनस्टॉल किया जा सकता है क्योंकि इसमें दिया जाने वाला गोंद बहुत मजबूत है जिससे चिपकाना आसान बनाता हैं और इसे चालु के लिए जरुरी 5 volt की जरुरत पड़ती हैं जो बेहद कम गर्मी पैदा करती है और इसे स्पर्श करने से कुछ नहीं होता ।
व्यापक रूप से उपयोग करें
यह एक तरह से बहुत उपयोगी है क्योंकि घर में जलने वाले साधारण रौशनी और सजावट दोनों जरुरत को पूरा करता हैं । यह आमतौर पर इनडोर प्रकाश व्यवस्था और सजावट के लिए उपयुक्त है जैसे किचन, अंडर कैबिनेट, टीवी, डाइनिंग रूम, बेडरूम, ऊपर,लिविंग रूम, पार्टी डेकोरेशन, सीढ़ी, शादी।
पावर कोन्सुम्प्शन
यह प्रोडक्ट एक घंटे में 24 वाट का बिजली खपत करता है यदि आप इसे एक दिन में 10 घंटे उपयोग करते है तो 240 वाट उपयोग करेगा जो महीने का 7200 वाट होगा जो 7.2 यूनिट के बराबर हैं ।
100ft Bluetooth LED Strip Lights, SMD5050 Music Sync LED Lights Strip
उन्नत एलईडी लाइट्स 100 फीट
यदि आपको बहुत बड़े led strip की जरुरत है लेकिन अपनी जरुरत को पूरा करने के लिए आप इसे टुकड़े में खरीदेंगे तो आपको नुक्सान हो सकता है इसलिए इससे बेहतर है की कोई बड़ा साइज का led स्ट्रिप चुने जैसा की यह प्रोडक्ट आपके लिए बेस्ट रहेगा ।
यह आरजीबी के साथ 100 फीट वाला एलईडी स्ट्रिप लाइट, आपके कमरे के चारों ओर पहुंचने के लिए काफी है जिसे 2 रोल, में बांटा गया और एक रोल 50 फीट का है। ये लाइट स्ट्रिप्स आपके सजाने के लिए उपयुक्त हैं
2 नियंत्रण के तरीके
इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इसे मोबाइल के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता हैं जिससे आपको स्विच की तरफ हाथ नहीं फेरने पड़ते । 16 मिलियन रंग से समयोजिय यह स्ट्रिप लाइट कुल 24 key ir रिमोट के द्वारा भी कंट्रोल किया जा सकता है ।
100 एफटी ब्लूटूथ संगीत सिंक एलईडी पट्टी
बड़ा साइज होने के साथ इसमें इनबिल्ट माइक की सुविधा भी दी जाती हैं जिसे आप म्यूजिक की धुन पर led को नचा सकते हैं जिसे कम या ज्यादा भी किया जा सकता हैं । इसके मुख्य फीचर 22 अलग – अलग पैटर्न है जिसे अपने जरुरत के मुताबिक सेट कर सकते हैं जो आपके रूम को और भी ज्यादा कलरफुल बनाता हैं ।
स्थापित करने में आसान
स्मार्ट एलईडी स्ट्रिप लाइट्स में दिए गए कट लाइन में काटकर इसे सेटिंग किया जा सकता हैं लेकिन इनस्टॉल करते वक़्त यह ध्यान रखना जरुरी हैं की वह स्थान धूल रहित नहीं हो और कोने से मोड़ने के लिए यूजर गाइड को जरूर पढ़े ।
LED Strip Lights Remote Application Control TV Backlight Collection
स्मार्ट सिंक्रोनस मल्टीकलर कंट्रोल
ज्यादातर लोग टीवी के पीछे हो या फिर प्लंग या सोफे सेट के निचे इन सभी जगह में एकल कलर के लाइट स्ट्रिप लगाना पसंद करते हैं लेकिन तीन कलर के मिश्रण के साथ आनेवाला यह यह प्रोडक्ट बहुत सारे एकल कलर को प्रोडूस कर सकता है जो 16 मिलियन रंग को सपोर्ट करता हैं
सेफ्टी प्रोडक्ट
यह एलईडी स्ट्रिप्स बार उच्च गुणवत्ता वाली इलेक्ट्रिक पुर्जों से बना हैं जिसे IP65 वाटरप्रूफ का सपोर्ट मिलता है और डस्टप्रूफ है । इसमें कोई हानिकारक पदार्थ नहीं है इसलिए बच्चे और बूढ़े और वातावरण के सुरक्षित प्रोडक्ट हैं । इसका एक ख़ास फीचर है जो आपके सेट किया गए मोड को स्टोर करता है इसलिए इसके केबल निकाल देने पर भी यह उसी मोड में चालु होता है क्योंकि इसके अंदर एक मेमोरी सेट की गयी हैं ।
निजीकृत डिजाइन-(दिवाली एलईडी स्ट्रिप रिमोट लाइट )
इसमें led को नियंत्रण करने के लिए बहुत सारे फंक्शन दिए गए हैं , आवाज नियंत्रण के साथ गहरे और उज्ज्वल रंगों के माध्यम से हल्के रंग को नियंत्रित किया जा सकता है हैं, और विभिन्न प्रकार के रंग मिश्रण के लिए 4-बटन मिल जाते है। रिमोट कंट्रोल के खो जाने के बाद भी आप सीधे इसके फीचर को बदल सकते हैं और साथ ही संवाद के माध्यम से led strip को चालू/बंद/रंग/चमक और कस्टम रंग बदलें इसके अलावा यह वाईफ़ाई 2.4Ghz का समर्थन करता है ।
कट और स्थापित करने में आसान हो सकता है
इसे इंसटाल करना बेहद आसान है आपके काम को आसान बनाने के लिए यूजर गाइड मुहैया कराया जाता है लेकिन ध्यान रहे इसके कटिंग वाले मर्क किये स्थान पर ही काटे नहीं तो इस लाइट को नुक्सान हो सकता हैं ।
Govee LED Strip Lights, 65.6ft RGB LED Light Strip with Remote Control-(दिवाली एलईडी स्ट्रिप रिमोट लाइट )
लंबा और लचीला
इसमें 65.6 फीट की led strips दी जाती हैं लेकिन दो भाग (32.8 फीट के 2 रोल) इसलिए यह आपके घर के कमरों को रोशन करने के लिए काफी हैं। उन्हें अपने लिविंग रूम, किचन ,बेडरूम, और बार में स्थापित करके उसे आकर्षक बनाये ।
दोहरा नियंत्रण
चूँकि इस प्रोडक्ट में IR रिमोट कंट्रोलर दिया जाता है जो 360° सिग्नल रिसीवर से लैस है, जिससे आप अपने बिस्तर से लाइट को बंद या चालु कर सकते हैं और इसके अलावा आप चमक को समायोजित कर सकते हैं, आसानी से रंग बदल सकते हैं।
अपनी सजावट को सक्रिय करें
इसमें आपको 20 से अधिक प्रीसेट रंगों दिय जाते है और 8 प्रकाश प्रभाव भी अलग से समाहित है । आप अपने रूम को चमकीले रंगों में बदले या फिर पार्टियों को जीवंत करें या आराम से रोमांटिक डिनर के लिए मूड सेट कर सकते है ।
पावर कोन्सुम्प्शन-(दिवाली एलईडी स्ट्रिप रिमोट लाइट )
यह सुनिश्चित जरूर करे की आप जो कोई भी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट ले बिजली खपत कितना हैं । क्योंकि वह जीना कम होगा उतना ही आपके पॉकेट पर बिजली बिल का भार कम रहेगा इसलिए यह led strip 60 वाट की बिजली खपत करता है।
यानी की इसका मतलब यह हुआ की यद् आप इसे रोज 10 घंटे इस्तेमाल करते है तो 600 वाट की रोजाना बिजली खपत करेगा jiska मतलब यह हुआ की महीने में 18000 वाट होगा या इसे 18 यूनिट भी कह सकते है जिसे आप अपने यूनिट रेट के प्राइस में जोड़ सकते हैं ।
इनस्टॉल
इसे इंसटाल करने से पहले उस स्थान को अच्छी तरह साफ़ करे ताकि कोई गंदा न जमा रहे और इसके कनेक्शन के लिए इनके द्वारा दिए गे यूजर गाइड का उपोग जरूर करे जो आपके इंस्टालेशन में बहुत मदद कर सकता हैं ।
-
Super Night RGB LED Light Strip Remote Controller
नोट – यह एक स्ट्रिप लाइट का कंट्रोलर हैं जो चार पिन कनेक्टर के साथ जोड़ा जाता है
मल्टी-फ़ंक्शंस
इसका नाम मल्टी फंक्शन इसलिए रखा गया हैं क्योंकि इस स्ट्रिप लाइट को 20 रंग तक आसानी से बदला जा सकता हैं और इसमें 5 लाइट पैटर्न हैं जिसमे स्टेटिक , फ्लैश , स्ट्रोब , फेड-चेंज , और आरजीबी स्मूथ-चेंज। यह स्ट्रिप लाइट कंट्रोलर आपके लिए स्ट्रिप मुख्य रूप से अपनी पसंद के अनुसार किसी भी रंग में बदलकत सेट कर सकते हैं इसके अलाव रिमोट के द्वारा स्ट्रिप लाइट को चालू , बंद और चमक को समायोजित करना बेहद आसान है।
आरजीबी पट्टी के साथ संगत
इसमें एसएमडी 5050 3528 2835 आरजीबी इंस्टाल किये गए है जो 4-पिन कनेक्टर के साथ प्रकाश स्ट्रिप्स को चालु करता है लेकिन ध्यान रहे यह 5 कनेक्टर वाला नहीं हैं । साथ ही इसके स्ट्रिप में लगने वाला गोंद भी काफी टिकाऊ है जो एक बार इंसटाल होने के बाद मजबूती बनाये रखता हैं ।
उपयोग करने के लिए सुरक्षित-(दिवाली एलईडी स्ट्रिप रिमोट लाइट )
इस कंपनी के रिमोट कंट्रोलर को RoHs,CE, Fcc के तरफ से सर्टिफिकेशन प्राप्त है जिसमें इस स्ट्रिप रिमोट को लो हीट, लो वोल्टेज, नो रेडिएशन को मंजूरी दी गई है । यह सुरक्षित होने के साथ टच करने के योग्य है ।
रिमोट की रेंज
अमूमन सभी IR रिमोट की रेंज लगभग 30 फीट तक होती है। लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की ir रिमोट को सीधे उसी उपकरण के साथ इंगित करे जिसे आप कंट्रोल करना चाहते हैं ।
पावर consumption
चूँकि यह led strip controller में आसानी से 60 वाट तक के led स्ट्रिप लगाए जा सकते हैं यानी की एक घंटा में यह कंट्रोलर 60 वाट की बिजली खपत करता है और इससे ज्यादा लोड देने से इस यह खराब भी हो सकता हैं ।
रिमोट के साथ सर्वश्रेष्ठ एलईडी स्ट्रिप लाइट क्या हैं?
एक बेहतरीन रिमोट नियंत्रित स्ट्रिप लाइट चुनते समय हमे यह देखना जरुरी है की वह ज्यादा से ज्यादा वयवहारिक हो और साथ में उसके रिमोट के प्रति कार्य कार्य करने की क्षमता ज्यादा सवेदनशील रहे जो कंट्रोल करना आसान बनाता है ।
- बोथ कंट्रोलर ( रिमोट एंड मोबाइल app )
वैसे तो किसी भी led strip के लिए रिमोट और app दोनों महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन जहां तक मेरा राय हैं क्योंकि मैं खुद इसे इस्तेमाल करता हूँ इसलिए बताना चाहता हूँ की कभी कभी इसे कंट्रोल करे के लिए रिमोट को ही चुनता हु क्योंकि उससे जल्दी सब कुछ कंट्रोल किया जा सकता हैं ।
सम्पूर्ण कंट्रोल करने के लिए आपको mobile app के साथ जाना बेहतर हो जाता है क्योंकि उसके फीचर बहुत आकर्षित करते हैं जिससे लगत के हर पहलु से जुड़ा जा सकता हैं इसलिए आप एक बार में दोनों फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है तो कोई बढ़िया ब्रांड के साथ जाए
- बैटरी चलित led strips
यह उन जगह के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है जहां बहुत कम जगह की जरुरत है यानी की बहुत छोटा led strips जिसे बैटरी से चलाया जा सकता है और उसके लिए बिजली की कोई जरुरत नहीं होती हैं लेकिन वही भी कुछ घंटो लिए जलाना जारी रखेगा परन्तु रिमोट के साथ हो तब बिजली से बेहतर हैं ।
-
आउटडोर led strips light with remote
अक्सर लोग अपने आउटडोर में led स्ट्रिप्स लगाने से डरते है क्योंकि उन्हें यह लगता है की मौसा के वजह से किसी led strips को इंसटाल करने के लिए किया गया म्हणत सब बेकार हो जायेगा परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं हैं ।
क्योंकि आज कल आने वाले led strips में ऐसे फीचर दिए जाते हैं जिनका मौसम से कोई ख़ास फराख नहीं पड़ता है जैसे में लेद के पास इस्तेमाल किया जाने वाला सिलिकॉन का लेप जिससे led को पानी और इसी ठोस वस्तु का कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं ।
यह बात जरूर यही की आपको घर के अंदर लगाने के मुक़ाबले out led strip light के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं लेकिन यह कहना की आउट डोर में led strip लगाना आशम्भव है बिलकुल सही नहीं है ।
- Remote Controlled Strip Lights for TV
यदि आप कोई टीवी के पीछे लगाने के लिए स्ट्रिप लाइट लेना चाहते है तो केवल रिमोट से चलने वाला led strip सही फैसला होगा क्योंकि हम अक्सर उसके रंग को बदलने के लिए बहुत कम ही उपयोग करते हैं और बदलने के लिए रिमोट का चयन सबसे आसान तरीका हैं ।(दिवाली एलईडी स्ट्रिप रिमोट लाइट )