चमकदार बैटरी 180ah कीमत

चमकदार बैटरी 180ah कीमत

बिजली की अनुपस्थिति में वैसे तो घर में बिजली पहुंचने के बहुत सारे तरिके हैं जिसमे सबसे आसान तरीका जनरेटर है लेकिन इसमें भी एक दिक्कत यह हैं की बहुत ज्यादा ध्वनि पैदा करता हैं जिससे मजबूरन हमे घर से दूर रखना पड़ता हैं ।

परन्तु इससे भी आसान तरीका inverter और battery हैं जिसमे मैं आज इस लेख में केवल 180ah की चमकदार बैटरी  की प्राइस , उसके फीचर , कौन से कम्पनी का 180ah बैटरी अच्छा होता हैं एवं आपके लिए 180ah बैटरी बढ़िया क्यों हैं आदि के बारे में बात करेंगे ।

कुछ भी जानने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की क्या अपने 180ah बैटरी लेने से पहले अपने घर के लोड को चेक किया है या नहीं यानी की मेरा मतलब यह है की बिजली के अनुपस्थिति में आप inverter aur battery के द्वारा क्या चलाना चाहते है उन्हें जरूर काउंट करे और साथ ही ट्यूबलर बैटरी को चुने ।

इससे आपको अंदाजा हो जायेगा की आखिर आपको कितना va का inverter चाहिए और कितना एम्पेयर की बैटरी लेना आपके लिए बेहतर विकल्प हैं और यदि आप ने सभी को काउंट कर लिया है तो यह लेख पूरा जरूर पढ़े ।

 ILTT24060 luminous 180 ah battery price

चूँकि यह iltt24060 टुबलेर बैटरी हैं जो लुमिनोस कम्पनी का हैं जिसे आप बड़े आसानी से online या फिर offline खरीद सकते हैं लेकिन दोनों के प्राइस में थोड़े अंतर देखने को मिलते हैं इसलिए 180ah चमकदार बैटरी लेने से प्राइस को आपस में कम्पेयर जरूर करे ।

यह बैटरी 12 volt की हैं जो खरीदने के बाद 36 महीने और  अलग से 24 महीने की वारंटी देती हैं । कंपनी द्वारा निर्धारित किया गया इसका कुल वजन 60kg हैं और लम्बाई चौड़ाई 502 x 191 mm हैं ।

चमकदार-बैटरी-180ah-कीमत-1

CHECK PRICE

मुख्य फीचर -(चमकदार बैटरी 180ah कीमत)

1 ) वजन का ज्यादा न होने के कारण इस बैटरी का उपयोग ऑफिस या घर के लिए आसानी से किया जा सकता हैं

2 ) बेहद संक्षारण प्रतिरोधी मालिकाना रीढ़ अलॉय संरचना होने के साथ  उच्च शुद्धता इस बैटरी को लम्बे समय तक चलने में मदद करते हैं 

3 ) 180 ah battery ट्यूबलर प्लेट कंस्ट्रक्शन लंबे जीवन प्रदान करने के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए सकारात्मक सक्रिय मटीरियल का उपयोग किया जाता हैं

4 ) जहां बिजली की समस्या अधिक रहती है उन जगह के लिए यह ILTT24060 , 180ah का बैटरी बढ़िया पर्दशन करता हैं

5 ) इस बैटरी को चुना जानेवाला इन्वर्टर का वैल्यू 600 VA – 10KVA तक होना जरुरी है ताकि यह ठीक तरह से काम कर सके

6 ) यह मुख्य रूप से छोटी ट्यूबलर UPS बैटरी की बैटरी रेंज ट्यूबलर तकनीक का इस्तेमाल कर तथा इस चमकदार ILTT24060 गहरी साइकिल डिज़ाइन होती है जिससे  UPS बैटरी बहुत तेजी से रिचार्ज करती हैं । जहां लगातार और लंबी पावर कट की दिक्कत है वहां के लिए उपयुक्त बैटरी हैं 

7 ) इस कंपनी की सर्विस फ़ास्ट हैं इसलिए बैटरी से जुड़े कोई भी समस्या से निपटने के लिए आप इनके वारंटी कार्ड में दिए हुए नंबर से संपर्क जरूर करे

FEI0-IT500+ एक्साइड बैटरी 180 एंपियर price

चमकदार बैटरी  के मामले में exide चूँकि बहुत पुरानी कंपनी हैं इसलिए आप चाहे तो fei-it500 बैटरी को चुन सकते हैं क्योंकि 180ah की बैटरी चिप प्राइस में देने के साथ उसपर यह सर्विस भी अच्छी देती हैं ।

चमकदार-बैटरी-180ah-कीमत-2

CHECK PRICE

मुख्य फीचर -(चमकदार बैटरी 180ah कीमत)

1 ) 180 ah की बैटरी कोई छूती साइज की नहीं होती है इसलिए इसका वजन कुल 66kg का हैं और लम्बाई X चौड़ाई X उचाई ( 535 X 215 X 480 ) हैं इसलिए इनस्टॉल करने से पहले अपने स्थान को जरूर माप ले

2 ) ट्यूबलर प्लेट डिज़ाइन के साथ आनेवाला यह बैटरी लम्बी बैकअप देने के साथ – साथ जल्दी चार्ज होने भी मदद करता हैं

3 ) FEI0 – IT500 exide tubler बैटरी उन जगह के लिए सबसे अनुकूल है जहां बिजली कट की समस्या गंभीर होती क्योंकि एक सही inverter के चुनाव करने के बाद यह आपके घर में लगे सभी electric device को आसानी से चला सकता हैं

4 ) चमकदार बैटरी के लिए 600 va से लेकर 10 kva तक के इन्वर्टर सबसे अनुकूल होते हैं लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है की आप कितने va इन्वर्टर इसमें इस्तेमाल करना चाहते है क्योंकि जितना ज्यादा वैल्यू का इन्वर्टर होगा आपके लोड की क्षमता बढ़ती चली जाएँगी लेकिन बैटरी जल्दी डिस्चार्ज की संभावना बढ़ जाती हैं ।

5 ) यह आसानी से घर में इस्तेमाल किया जाने वाला battery है जिसे आप घर या ऑफिस दोनों जगह के लिए खरीद सकते हैं यदि आपका लोड अधिक है तो double battery का भी उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए आपको 24 volt इन्वर्टर लेना जरुरी हैं ।

6 ) इसमें  66 महीने का वारंटी आसानी से मिल जाता हैं और इन समय के अंदर कुछ भी समस्या होने पर आप वारंटी कार्ड में दिए हुए नंबर से समपर्क कर सकते हैं ।

buy best inverter 

180Ah battery backup time-180ah battery kitna capacity hota hai

अभी तक हमने दो चमकदार बैटरी  के उदाहरण के द्वारा इनके फीचर के बारे में जाना हैं लेकिन असल में  180ah के सभी बैटरी कितना बैकअप देती हैं इसका जानकारी होना बहुत जरुरी हैं जो बहुत सारी बातों पर निर्भर करता हैं ।

1 ) 180 ah battery backup टाइम 

चाहे आप किसी भी कंपनी का बाटरी खरीद रहे हो उसमे आपको 20 % की बिजली ऊर्जा हानि होता है क्योंकि हीट और इन्वर्टर में सप्लाई के वजह से आपका बैटरी मात्र 80 % ही घर में सप्लाई पहुंचाता हैं ।

इसलिए इस निया के अनुसार 180ah की बैटरी का कुल बैकअप 140- 150 ah तक हो जाता हैं यदि हम इसे वाट में बदले तो 150 X 12 = 1800 वाट आएगा और ऐसा मैंने क्यों किया इसके बारे में आपको आगे मालूम चल जायेगा ।

यदि आपका घर का लोड 200 वाट है जिसमे आप 180 ah की बैटरी का इस्तेमाल कर रहे है तो कम से कम इसके एक फुल चार्ज पर 9 घंटे का बैकअप लिया जा सकता हैं और यह जितना ज्यादा हो समय का मापदंड कम होता चला जायेगा । इसलिए नया बैटरी खरीदने से पहले आखिर कितना एम्पेयर का बैटरी लिया जाए इसपर ध्यान देना जरूर हो जाता हैं ।

पढ़े ,

200 ah बैटरी बैकअप टाइम 

battery backup कैसे बढाए ?

difference between solar battery and inverter battery

2 ) सही बैटरी का चुनाव कैसे करे ?-(चमकदार बैटरी 180ah कीमत)

घर का लोड जब किसी इन्वर्टर पर दिया जाता है तब उसका सीधा असर बैटरी के बैकअप पर पड़ता हैं क्योंकि जितना ज्यादा लोड होगा उतनी जल्दी बैटरी डिस्चार्ज होती हैं अतः इससे बचने के लिए आप अपने लोड और बैटरी के सेलक्शन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करे जैसे उदाहरण के लिए ,

मान लजिए मेरा घर का लोड एक घंटे में 300 वाट है जिसमे 2 पंखा = 140 वाट , 5 led bulb = 50 वाट , और एक टीवी = 100 वाट शामिल है तो ऐसे में एक 180 ah की  चमकदार बैटरी  1800 वाट होने के वजह से मात्र 6 घंटे तक ही चल पायेगी ।

लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात यह हैं की मैंने जो उदाहरण बताया है उसमे बताये गए सभी डिवाइस 6 घंटे लगातार चलेंगे तभी यह उदाहरण सफल माना जायेगा क्योंकि इसमें हो सकता हैं की टीवी आपने मात्र 3 घंटे ही उपयोग किया हो तो ऐसे में आपकी बैटरी बाकूप बढ़ जाएगी ।

अब इससे कम लोड वाले डिवाइस को भी जोड़कर देखते हैं की क्या निष्कर्ष निकलता हैं अथार्त मान लजिए आपके घर में ज्यादा सदस्य नहीं है इसलिए घर में 3 led = 20 वाट , एक पंखा = 70 वाट , और एक टीवी = 100 वाट यानी की कुल 200 वाट होगा ।

इस समय 180 ah की बैटरी 200 वाट प्रति घंटे बिजली खपत करती हैं तो 9 घंटे के बाद बैटरी डिस्चार्ज हो जाएगी लेकिन आप इसमें बैटरी बैकअप बढ़ने के लिए किसी डिवाइस को बंद करके एडजस्ट कर सकते हैं यदि ऐसा नहीं करना चाहते है तो आपको डबल बैटरी या फिर 180 ah से भी ज्यादा के बाटरी इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए ।

180ah बैटरी के लिए कौन सी कम्पनी अच्छी है ?-चमकदार बैटरी 180ah कीमत

वैसे बैटरी जल्दी खराब नहीं होती हैं बर्शते यदि कुछ निम्न बातों पर ध्यान दे तो बैटरी के मेंटेनेंस के साथ – साथ बैटरी चुनने का अच्छा बिकल्प जान सकते हैं तो चलिए उसे भी जान लेते हैं ।

1 ) सबसे पहले आपको यह पता जरूर करना चाहिए की क्या बैटरी के दोनों टर्मिनल ( positive और negative ) के ऊपर कुछ महीने उपयोग करने के दौरान कोई सफ़ेद केमिकल पदार्थ जमा तो नहीं हो रही क्योंकि इससे आपको बैटरी बैकअप पर असर पड़ता हैं और साथ में चार्ज के मामले में भी बहुत स्लो चार्ज होता हैं इसलिए कोई बढ़िया कम्पनी का चुनाव करे ।

2 ) बैटरी खरीदते समय कंपनी जो गारंटी या वारंटी देती वह कइने साल के लिए है क्योंकि जीता ज्यादा हो गए उतना अच्छा हैं लेकिन कोई – कोई कंपनी 36 महीने की गारंटी और 24 महीने की वारंटी देती हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें यदि मान ले कोई कम्पनी पुरे 5 साल की गारंटी दे रही हैं तो आप उसे जरूर चुने क्योंकि खाब होने पर आपको एक नया बैटरी दिया जाता हैं ।

3 ) जब भी आप किसी इन्वर्टर को बैटरी के साथ जोड़े तब वह बैटरी के voltage से जरूर मैच करना चाहिए क्योंकि कम या ज्यादा होने पर आपकी बैटरी जल्दी खराब हो सकती हैं इसलिए इन्वर्टर 12 वाल्ट का है तो बैटरी भी 12 vot का होना जरुरी हैं ।

4 ) बड़े ट्यूबलर या नार्मल बैटरी की एक समस्या है की समय – समय पर डिस्ट्रील वाटर को इनस्टॉल करना पड़ता है इसलिए यह जितनी अच्छी होगी आपका बैटरी ज्यादा चलने के साथ – साथ लाइफ भी बढ़ जाती हैं ।

Leave a comment