श्रीराम फाइनेंस लोन डिटेल्स-श्रीराम फाइनेंस कंपनी-shriram finance kya hai

श्रीराम फाइनेंस लोन डिटेल्स-श्रीराम फाइनेंस कंपनी-shriram finance kya hai

दोस्तों आज हम इस लेख में फाइनेंस क्षेत्र से जुड़े श्रीराम फाइनेंस  के बारे में विस्तार से जानेंगे जिसमे मैं sri ram finanace कम्पनी की पूरी डिटेल को बताने के साथ यह किन – किन चीजों के लिए लोन देते है एवं उनका भुगतान की पूरी जानकारी इस लेख में मिलेगी इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ना आपके लिए जरूर फायदेमंद शाबित होगा ।

आज के समय में बिना कोई पर्सनल डिटेल के लोन , बैंक खाता , आदि पर अप्रूवल नहीं मिलता है इसलिए श्री राम फाइनेंस में लगने वाले जरुरी दस्तावेज जो की अलग – अलग क्षेत्र में जरुरत के हिसाब से लिए जाते हैं उनके बारे में भी जानेंगे ।

श्रीराम फाइनेंस एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी हैं जिसका मुख्य काम कम से कम ब्याज दर पर लोगो को लोन मुहैया कराना हैं चाहे हो लोन किसी भी तरह का हो वे अमूमन सभी तरहे के लोन एक किफायती रेट में देते हैं ।

यदि हम ब्याज की बात करे तो यह लोगो द्वारा चुने के योजना और समय के आधार पर ली जाती हैं आपका लोन का रकम जितना बड़ा और समय भी जितना बड़ा चुनेंगे उसके ऊपर ब्याज भी ज्यादा लिया जाता है जो हर कम्पनी ऐसा करती हैं । इस कम्पनी में उधार कम से कम 36 महीने तक का लिया जा सकता हैं जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे ।

आज हम जिस लोन डिटेल के बारे में जानने वाले हैं उसमे से , श्रीराम सिटी फाइनेंस , श्रीराम फाइनेंस car लोन / two wheeler, sriram property loan , sriram marksheet loan , sriram business loan आदि को जानेंगे ।

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स-श्रीराम फाइनेंस गाड़ी

यदि भारत में लोन की बात की जाए तो यह loan देनेवाली सबसे पुरानी कम्पनी है जिसकी स्थापना 1986 में की गयी थी और यह कंपनी share मार्किट में भी लिस्टेड है जिसका प्राइस 2022 के जनवरी महीने में 1700 के आसपास था

sriram finanace मुख्य रूप से two wheeler ( बाइक , स्कूटी ) और कमर्शियल गाड़ी जैसे ट्रक , बस , कार आदि के लिए जरूरतमंद लोगो के लिए लोन मुहैया कराती हैं आज के समय में श्रीराम फाइनेंस में loan लेना बेहद आसान हैं जिसके लिए ज्यादा पेपर वर्क नहीं किया जाता हैं

यहां एक जरुरी जानकारी बता दू की two wheeler के लिए श्री राम सिटी फाइनेंस  के माध्यम से लोन ऑफर किया जाते हैं और बड़ी गाड़ी जैसे कार , बस आदि के लिए shriram transport finance company ltd के द्वारा दिया जाता हैं

श्रीराम-फाइनेंस-लोन-डिटेल्स-श्रीराम-फाइनेंस-कंपनी-shriram-finance-kya-hai-1
श्री राम फाइनेंस लोन कौन अप्लाई कर सकता है ?

इस कंपनी से लोन के लिए कोई एक वयक्ति , किसी पार्टनर फर्म के पार्टनर , पार्टनरशिप , प्राइवेट लिमटेड कंपनी के डाइरेक्टर , या फिर जॉइंट लोन लेने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जैसे मान ले की कोई एक व्यक्ति लोन ले रहा है तो साथ में उसके दोस्त साथी , भाई , बहन साथ मिलकर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

श्रीराम फाइनेंस में गाड़ी के लिए लोन कैसे अप्लाई करे ?

shriram finance में गाड़ी के लोन के लिए मुख्य तीन तरिके की सुविधा दी जाती हैं इसलिए यदि आप वाकई में लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो निश्चित ही आपको इनके लोन लेने के तरिके के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए

पहला तरीका ब्रांच जाकर लोन से जुड़े सभी जानकारी पता करके अप्लाई कर सकते है लेकिन आपको shriram finanace का office पता करना है तो इस पर क्लीक करे – branch

hero fincorp के व्हीकल और पर्सनल लोन के बारे  में जाने 

श्रीराम फाइनेंस से ऑनलाइन अप्लाई करे – ( मोबाइल और लैपटॉप )

आपके पास चाहे जिस तरह की सुविधा हो उसके अनुकूल श्रीराम फाइनेंस के लिए मोबाइल app या फिर लैपटॉप या कंप्यूटर से ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते जिसके लिए यह कम्पनी सभी तरह के भाषा जैसे हिंदी , इंग्लिश , तामील , मलयालम , बांग्ला , तेलगु आदि सुविधा उपलब्ध कराती हैं ।

mobile app के द्वारा 

सबसे पहले अपने मोबाइल के मोबाइल के प्लेस्टोर में जाए और वहां myshriram टाइप करके सर्च करे और इसका app आने के बाद उसे इनस्टॉल कर ले । यह app shriram transport finance comapany limted का है जिसके बारे में मैंने पहले बताया है ।

इस app का साइज लगभग 40 mb है और इसके उपयोगकर्ता लगभग एक मिलियन से भी अधिक है जिससे इसके सर्विस के पॉपुलैरिटी का पता चलता हैं । अब इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करके सारे डिटेल को भर दे ।

कुछ दिनों के बाद श्रीराम कंपनी के तरफ से loan कराने के लिए आपको कॉल आएगा इस app को इनस्टॉल करने का सबसे बड़ा फायदा यही हैं और लोन अप्प्रोव होने के बाद इस app में उससे जुडी हर तरह की जानकारी , लाओं पेमेंट रिमाइंडर , इंट्रेस्ट , भुगतान संख्या आदि सभी पता चलती हैं ।

वेबसाइट के द्वारा 

मोबाइल की तरह वेबसाइट में भी लोन लेने से पहले आपको कुछ जानकारी भरने पड़ते हैं जिसके लिए आप इस लिंक पर जाए – shriramfinance .

फॉर्म भरना बेहद आसान है ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ , नाम , पता , नंबर , जीमेल , आदि जानकारी भरे फिर कुछ समय में आपके पास लोन की जानकारी देने के लिए कॉल आ जायेंगे या नहीं तो उसी वेबसाइट में दिए गए नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं ।

sri ram finance contact number – +91 2240959595

toll free number – 18001034959

bike lene ke liye kya document chahiye

shriram finance से two wheeler के लिए लोन कैसे ले 

भारत का सबसे तेज two weeheler के लिए लोन देता है जिसमे 24 घंटे के अंदर ही आपके बाइक के लिए लोन अप्प्रोव करा दिया जाता हैं और लोन apply करने करने का प्रोसेस ज्यादा मुश्किल भी नहीं हैं । आपको बता दे की टू व्हीलर के लिए जो ब्याज दर है वो 11.5 % सालाना से सुरु होता हैं जो एक से तीन साल तक के लिए दिया जाता है ।

कौन अप्लाई कर सकता है 
  • इसे अप्लाई करने के लिए कम से कम 21 से 59 वर्ष का होना जरुरी हैं
  • नौकरी पेशा लोग , बिज़नेस वाले इसकी सुविधा ले सकते है
  • पता वहां का दे जहाँ आपके रहते हुए एक साल से अधिक का समय हो चूका है
  • चेक बाउंस का रिकॉर्ड नहीं होने के साथ 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट अनिवार्य
डॉक्यूमेंट लिस्ट 
  • पहचान पत्र ( पैन कार्ड , वोटर id , आधार कार्ड  )
  • एड्रेस प्रूफ ( पासपोर्ट कार्ड , ड्राइविंग लइसेंस , गैस बुकिंग पासबुक इन सभी में कोई एक )
  • बैंक स्टेटमेंट ( पिछले 6 महीने से एक साल तक का )
  • फोटो
  • सिग्नेचर
two wheeler के लिए काटने वाले EMI क्या है 

यह प्राइस कोई फिक्स नहीं होता है क्योंकि लोग दोतरीके से लाओं को लेते है जिसमे पहला की वह कितने दिन में लोन भरने की क्षमता रखते हैं और दूसरा की कितना रूपए को महीने के दौरान भरना चाहते हैं इसलिए इसे जानने के लिए आगे दिए लिंक पर क्लीक करे –   EMI loan calculator

इस लिंक में जाकर आप बाइक की कीमत , ब्याज दर , लाओं लेने की अवधि को डालकर अपना emi प्राइस को जान सकते हैं इसमें आपको कितना ब्याज लिया जा रहा है यही भी पता लग जायेगा ।

पुरानी बाइक पर लोन कैसे ले ?

श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन-(श्रीराम फाइनेंस लोन डिटेल्स-श्रीराम फाइनेंस कंपनी-shriram finance kya hai )

श्रीराम सिटी फाइनेंस मुख्य रूप से विभिन्न छोटे बिजनेसमैन जैसे थोक आपूर्तिकर्ताओं ,स्व-नियोजित व्यक्तियों और पेशेवरों, खुदरा विक्रेताओं, सभी प्रकार के व्यापारियों, विभिन्न खानपान सेवाओं ,बिल्डरों, टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों और सबसे महत्वपूर्ण एसएमई को वित्त पोषण प्रदान भी करता है।

श्रीराम-फाइनेंस-बिजनेस-लोन
कौन अप्लाई करे 

पेपर का पहले से पूर्वनिर्धारित एक सेट होता है जिसे आवेदन के समय आवेदक द्वारा पूरा भरने की जरुरत होती है  दिए गए बयानों की मौलिकता को साबित करने के लिए सभी प्रासंगिक और प्रामाणिक दस्तावेज उपलब्ध होना अनिवार्य है ।

  • इस स्किम वाले लोग की उम्र 21 वर्ष की आयु वर्ग के अंतर्गत ऋण परिपक्वता के समय अधिकतम 58 वर्ष की आयु में आना चाहिए
  • ऋण के लिए आवेदक स्व-नियोजित व्यक्ति होने जरुरी है ।
  • गैर-कॉर्पोरेट व्यवसाय  के लिए  इस ऋण को पाने लिए आवेदक का वांछित स्तर और योग्यता और अनुभव होना चाहिए ।
  • इसमें कुछ श्रेणियां दी गई जैसे कि एकमात्र स्वामित्व, पार्टनरशिप , सीमित और निजी लिमिटेड कंपनियां और स्टार्ट-अप उद्यम के अलग नियम है ।

फीचर –(श्रीराम फाइनेंस लोन डिटेल्स-श्रीराम फाइनेंस कंपनी-shriram finance kya hai )

श्रीराम फाइनेंस कई लाभों के साथ अन्य व्यापक सुविधाओं के साथ एक छोटा व्यवसाय ऋण देने में सक्षम है, जैसे कि लचीला पुनर्भुगतान एवं समय अंतराल की व्यवहार्य अवधि का बढ़ाना आदि। कुछ प्रमुख विशेषताएं नीचे दी गयी है –

  • आवेदक को अपने व्यवसाय का संचालन खुद होना चाहिए या कम से कम दो साल का व्यावसायिक अनुभव का होना जरुरी है ।
  • एक न्यूनतम आय मानदंड है जो ऋण की आवश्यकता के अनुसार तय किया जाता है
  • व्यवसाय पंजीकरण प्रमाणपत्र का होना जरुरी है
  • ऋण राशि का उपयोग केवल व्यवसाय में इन्वेस्ट करने उद्देश्य से किया जाना चाहिए
  •  अवैध गतिविधियां मान्य नहीं है जैसे ऋण का दुरुपयोग और चेक का बाउंस होना कानूनी अपराध माना जाएगा और कानून के तहत दंडनीय है।
  • पहले से आवेदकों के लिए सभी मौजूदा ऋण प्रतिबद्धताओं को बताना जरुरी हैं ।
  • आवेदक को एक ही स्थान पर 1 वर्ष और उससे अधिक समय तक रहने के लिए मूल निवास प्रमाण प्रस्तुत करना होगा
  • प्रदान किए गए बिज़नेस लोन की सबसे कम अवधि 1 वर्ष से सुरु होती है
डॉक्यूमेंट प्रूफ 

आवेदक को मूल्यांकन और प्रमाणीकरण प्रक्रियाओं के समय विभिन्न कानूनी दस्तावेजों को जमा करने की जरुरत होती है। दस्तावेज original होने चाहिए और व्यक्ति द्वारा विधिवत प्रमाणित होने चाहिए।

  • पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, गैस बुक के साथ गैस बिल, बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित वैध पहचान और पता प्रमाण
  • हाल ही में पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • आय का प्रमाण
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 3 वर्षों की बैलेंस शीट
  • पोस्ट डेटेड चेक और इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग मैंडेट्स
  • सुरक्षा / बंधक / दृष्टिबंधक की संपार्श्विक प्रतिज्ञा के मूल दस्तावेज
  • श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड की सलाह के अनुसार कोई अतिरिक्त दस्तावेज।

श्रीराम फाइनेंस मार्कशीट लोन

दॉतों अब हम श्रीराम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड से  personal loan कैसे ले अब इसके बारे में भी जान लेते हैं और हमने पहले भी यह जान लिया है की यह फाइनेंस कंपनी 36 महीने तक का ऋण प्रदान करती हैं ।

पर्सनल लोन के मुख्य फीचर 

चुकौती अवधि: किसी के द्वारा लिए गए ऋण को  12 महीने (1 वर्ष) से 36 महीने (3 वर्ष) तक की अवधि में चुकाया जा सकता है ।

लक्ष्य समूह: यह सुविधा व्यक्तिगत ऋण वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है जिसमे श्रीराम समूह के मौजूदा कस्टमर भी शामिल हैं।

फोरक्लोज़र विकल्प: लोन अग्रीमेंट में यह बता दिया गया है पर्सनल लोन फोरक्लोज़र की अनुमति लॉक इन पीरियड के बाद सुरु होता है

त्वरित वितरण: श्रीराम फाइनेंस द्वारा दिया जानेवाला व्यक्तिगत ऋण आपके लघु से मध्यम अवधि के वित्त के लिए शीघ्रता से वितरित किया जाता है।

परेशानी मुक्त प्रसंस्करण: आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन  पूरा करने के साथ व्यक्तिगत ऋण को बिना किसी परेशानी के संसाधित किया जाता है ।

कौन अप्लाई करे 
  • उम्र जिनका 21 से 59 साल हो
  • वयक्ति जो लोन लेना चाहते है उनके पुरे डॉक्यूमेंट हो
  • पहले से कोई चेक बाउंस न हो
  • आवेदक का निवास स्थान पर कम से कम एक साल रह रहा हो
  • यदि बिज़नेस है तो 2 साल का अनुभव
डॉक्यूमेंट प्रूफ 

पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
पहचान प्रमाण: पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट, आधार कार्ड,  या वोटर आईडी कार्ड
पता प्रमाण: गैस पासबुक के साथ गैस बिल ,नरेगा कार्ड, , ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
आय का प्रमाण: नवीनतम वेतन पर्ची
पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज।

श्रीराम फाइनेंस लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी

shriram हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एक वित्तीय सेवा कंपनी है जो 15% से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दरों पर संपत्ति के ऊपर ऋण देती है। SHFL एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी  है जो नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ भी पंजीकृत है।

श्रीराम-फाइनेंस-लोन-अगेंस्ट-प्रॉपर्टी

श्रीराम हाउसिंग की प्राइम लेंडिंग रेट (SHPLR) द्वारा दिए गए प्रॉपर्टी पर लोन का इस्तेमाल आप आसानी से अपने व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने,  चिकित्सा खर्चों ,शादी के उद्देश्यों,  और अन्य व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों और आवश्यकताओं के लिए कर सकते है ।

कौन अप्लाई करे 
  • इस स्किम का  लाभ उठाने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए ।
  • आवेदक की होम लोन कितना हो इसके लिए सबकुछ उसके ऋण चुकाने की क्षमता और प्रॉपर्टी  के मूल्य के आधार पर निकाली जाती है।
  • यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आवेदक की सेवानिवृत्ति की आयु पर निर्णय लिया जाता है
  • यदि आप स्व-नियोजित हैं तो आवेदक की परिपक्वता पर भी विचार किया जाता है
अन्य सुविधाएं 
  • त्वरित स्वीकृति
  • किफ़ायती ईएमआई
  • तत्काल राशि उपलब्धता
  • तेज़ और आसान ऋण प्रसंस्करण
  • सुविधाजनक ऋण चुकौती अवधि
  • सरल और परेशानी मुक्त दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया
  • आसान होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा
पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे जाने 

यदि आप ऑफलाइन अपने status को जानना चाहते है तो ( shri ram housing finance ) श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर 18001036369 पर कॉल करे अपना लोन एप्लीकेशन संख्या टाइप करे नहीं तो अपने नजदीदकी साखा में जाकर भी स्थिति जान सकते है ।

पर्सनल लोन का ऑनलाइन status प्राप्त करने के लिए आपको shriraam finance के वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा और एक बार लॉगिन होने के पश्चात आप अपने लोन की सभी जानकारी एक जगह पा सकते हैं ।

श्री राम फाइनेंस टोल फ्री नंबर

दोस्तों अंत में बारी आती हैं हेल्पलाइन की जिसमे यदि आपको किसी तरह का shriram finance से शिकायत या फिर कोई सवाल पूछना है तो श्रीराम फायनान्स कॉन्टॅक्ट नंबर ( श्रीराम फायनान्स कॉन्टॅक्ट नंबर) का उपयोग कर सकते हैं ।

श्री राम सिटी फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर– 1800 103 63 69

इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको कहीं के भी ब्रांच की जानकारी दी जाती हैं चाहे आप भारत के किसी भी शहर में रह रहे हो  नहीं तो वेबसाइट पर जाकर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं ।

www.shriramcity.in

  • श्रीराम फाइनेंस हेड ऑफिस

shiriram city union finance limted ,

Business Solution सेंटर,

144, santhome high road ,

milapore , chennai 600004

phone – +91 44 43 92 53 00

  • श्रीराम रेजिस्टर्ड ऑफिस 

123, angappa naicken street ,

chennai – 600001

phone – + 91 44 25 34 14 31 

श्री राम फाइनेंस कंपनी प्रोफाइल

29 जनवरी साल 2015 एस लक्ष्मीनारायणन श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में  को नियुक्त किये गए और आज के समय श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी ट्रक वित्तपोषण (financing) कंपनी है।

shiriram ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (STFC)
  • श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (STFC), श्रीराम ग्रुप कंपनी के अंदर आती  है ।
  • इसकी स्थापना साल 1979 में हुई थी जो श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड एक गैर- बैंकिंग कंपनी के रूप में भारत के रिजर्व बैंक के सेक्सन 45IA के तहत रजिस्टर्ड हुई।
  • आज इसके 719 ब्रांच है और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

एस लक्ष्मीनारायणन की नियुक्ति से shiriram transport फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में  कंपनी के बोर्ड मीटिंग में 24 जनवरी 2015 को कोलंबो में ली गई थी और लक्ष्मीनारायणन भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक सेवानिवृत अधिकारी भी रह चुके हैं।

साल  2009 से श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक पद पर कार्यरत हैं और अपने भारतीय प्रशासनिक सेवा के करियर के दौरान वे कई वरिष्ठ पद भार भी संभाल चुके है  जिनमें केंद्रीय गृह मंत्रालय का सचिव पद भी शामिल है.

निष्कर्ष   (श्रीराम फाइनेंस लोन डिटेल्स-श्रीराम फाइनेंस कंपनी-shriram finance kya hai )

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख shriram finance in hindi या shriram finance details in hindi जरूर पसंद आया होगा यदि आपके इससे कोई जुड़े सवाल या फिर अपनी राय को हमे कमेंट में पूछ सकते हैं जिसका उत्तरजल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद ।

Leave a comment