nai ko english mein kya kahate hain

nai ko english mein kya kahate hain

क्या आप यह जानना चाहते है की नाइ को इंग्लिश में क्या कहा जाता है और इसके अलावा मैं आज आपको इसके संस्कृत में भी क्या कहा जाता है और इसके और भी कई तरह के शब्द के बारे में बतानेवाला हूँ जो आपके काम आ सकते है इस्लियेइस लेख को पूरा जरूर पढ़े ।

वैसे तो हम सभी यह जानते है की नाई का काम हमारे सर के बाल काटना , वयस्क लोगों के दाढ़ी साफ़ करना आदि का काम करते हैं । लेकिन क्या आपको पता है की आज के समय में नाई से ज्यादा उन कंपनियों का सबसे ज्यादा फायदा होता है ।

जो नाई अपने कस्टमर के लिए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं उदाहरण के रूप में जैसे – ब्लेड , क्रीम , ट्रिम्मर , हेयर कलर , आदि बनाने वाली कंपनियां नाई से भी ज्यादा पैसा कमाती हैं । तो चलिए अब नाई का इंग्लिश जान लेते हैं ।

नाई का इंग्लिश क्या होता हैं ??

नाई को इंग्लिश में BARBER कहते हैं ।

nai ko hindi mein kya kahate hain

NAI को हिंदी में नाऊ या फिर हज्जाम भी कहते हैं ।

संस्कृत में ,

nai ko sanskrit mein kya kahate hain

नाई को संस्कृत में नापित कहते हैं ।

nai ki dukaan ko english mein kya kahate hain

nai ki dukaan ko english mein barber shop कहते हैं 

nai-ko-english-mein-kya-kahate-hain-1

उम्मीद है अभी तक आपको बाल काटने वाली नई को इंग्लिश में क्या कहते हैं  इसका  जवाब मिल चूका होगा जिसमे मैंने नाई का इंग्लिश अर्थ बताया हैं अब मैं आपको इस वर्ड को कैसे एक कम्पलीट पैराग्राफ में बदलते हैं इसके बारे में बताना चाहता हूँ जिसके लिए आपको अब आगे पढ़ना होगा । एक बात और बता दू की यह एक पुलिंग शब्द होता हैं ।

crush meaning l.e.d meaning

नाई का उपयोग इंग्लिश में कैसे करे ??-(nai ko english mein kya kahate hain)

एक जानकारी आपको और बता दू की नाई का गौत्र मुख्य रूप से ठाकुर कहा जाता है और कहीं कहीं तो इसी नाम से उन लोगो को पुकारा भी जाता हैं । इनके टाइटल में SHARMA का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता हैं ।

आज मेरे बाल बहुत बढ़ चुके है जिसके वजह से मुझे रोज अपने फैमिली से डांट सुनना पड़ रहा है जिसके वजह से मैं अब कल नाई के पास जाकर अपने बाल को कटाने के बारे में सोच रहा हूँ ।

Today my hair has grown a lot, due to which I have to hear scolding from my family every day, due to which I am now thinking of going to the barber tomorrow and getting my hair cut.

आज के समय में लोग नाई के पास जाकर एक से एक डिज़ाइन के बाल कटा रहे की हमारे समय में इस तरह का चलन बहुत ही कम था

In today’s time, people go to the barber and cut their hair one by one, such a trend was very rare in our time.

जो लोग वयस्क है उन्हें हफ्ते में कम से कम एक बार दाढ़ी खुद से बनाना चाहिए या नहीं आने पर नाई के पास जाए और सभी लोगों को महीने एक बार अपने बाल जरूर कटाने चाहिए ।

People who are adults should shave themselves at least once a week or go to the barber if they do not come and all people must cut their hair once a month.

निष्कर्ष 

आशा करता हूँ की आपको nai ko english mein kya kahate hain bataiye या नाई ko english mein kya kahate hain पता चल गया होगा लेख पढ़ने के लिए ध्यन्यवाद

 

Leave a comment