सेंसेक्स और निफ्टी शेयर बाजार क्या है-what is nifty and sensex in hindi
दोस्तों आज हम भारतीय शेयर बाजार के दो सबसे दिग्गज index के बारे में पुरे विस्तार से बात करने वाले हैं जिससे आपको कोई fundamental stock चुनने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।
क्योंकि आगे जो मैं सेंसेक्स और निफ्टी के बारे में बताऊंगा वो खुद आज के समय चूँकि करीब 5000 share मार्किट में लाइव रहते उनमे से छटकर nifty एवं sensex उन सभी शेयर को चुनते हैं। इस दिलचस्प जानकारी के लिए उम्मीद करता हूँ की आप यह लेख जरूर पूरा पढ़ेंगे ।
nifty meaning in hindi |
सबसे पहले निफ़्टी के बारे में जान लेते हैं निफ़्टी शब्द का निर्माण national और 50 से मिलकर बनाया गया हैं इसलिए nifty को nifty 50 के नाम से ज्यादा जाना जाता हैं । इसका गठन साल 1994 में किया गया था जो एक इतिहासिक फैसला शाबित हुआ ।
उससे पहले सिर्फ sensex से ही शेयर खरीदा और बेचा जाता था । आज के समय में भले ही निफ़्टी के बहुत सारे भाग है लेकिन निफ़्टी 50 के अंदर 12 अलग सेक्टर से कुल 50 कंपनियों को शामिल किया गया हैं ।
और इन्हे ही nifty 50 के नाम से जाना जाता हैं लेकिन आज के समय में share bajaar में निफ़्टी के कई सारे इंडेक्स बनाया गया हैं जिसमे nifty 100 , nifty 500 , next nifty 50 , nifty bank , आदि लेकिन मार्किट के वयवहार को समझने के लिए nifty 50 अपना मुख्य स्थान रखता हैं ।
इसलिए nifty में हो रहे उतार चढ़ाव से मार्किट के trend का पता चलता हैं जिससे हमे किसी शेयर में buy और sell के सिग्नल मिल जाते हैं और कई सारे शेयर nifty 50 को भी फॉलो करते हैं । इसमें शामिल शेयर का रिव्यु भी किया जाता है ।
sensex meaning in hindi
निफ़्टी क्या है हमने इसके बारे में जान लिया है अब हम sensex के बारे में जानेंगे फिर उसके बाद difference between nifty and sensex के बारे में भी जानकारी हाशिल करेंगे । अक्सर आप भी न्यूज़ चैनल , समाचार पत्र , या फिर किसी अन्य जगह से सेंसेक्स में हो रहे गिरावट एवं उछाल के बारे में जरूर सुनते होंगे ।
sensex in hindi |
सेंसेक्स का गठन 1 जनवरी , 1986 को किया गया था जो एक तरह से bombay stock exchange का सूचकांक हैं जिसे हम शार्ट में BSE भी कहते हैं । निफ़्टी के तर्ज पर इसमें 50 के जगह 30 भारत के सबसे बड़े कंपनियों को चुन कर शामिल किया गया हैं इसलिए इसे BSE30 भी कहा जाता हैं लेकिन sensex निफ़्टी से पुरानी इंडेक्स हैं ।
आज इस लेख में मैं आपको इन दोनों के के अंदर मौजूद कंपनियों के सबसे बेस्ट perform करने वाले शेयर कंपनियों के बारे में भी बताऊंगा जो आपके लिए इन्वेस्ट करने के विकल्प बन सकते हैं लेकिन इससे पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर ले ।
sensex में मौजूद सभी 30 कंपनी के शेयर परफॉर्म से सेंसेक्स के उतार एवं चढ़ाव का पता चलता हैं और एक अतिरिक्त जानकारी यह भी मिलती हैं की देश की सबसे बड़ी कम्पन्यां की कब क्या स्थिति रहती हैं ।
इस प्रकार nifty और sensex भारत के शेयर बाजार के लीडर होने के साथ मार्किट की स्थिति बताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो नए निवेशल बाजार में आते है उन्हें सबसे पहले इन दोनों इंडेक्स को फॉलो करने के बाद ही शेयर में एंटर करना चाहिए ताकि उनके प्रॉफिट कमाने के उम्मीद काफी ज्यादा हो ।
आज के समय में साल 2022 और महीना जनवरी में निफ़्टी 50 की वैल्यू जहां 17000 है वही सेंसेक्स की वैल्यू 57000 पर है ।
सेंसेक्स और निफ्टी के बीच क्याअंतर है- difference between sensex and nifty in hindi
चूँकि यह दोनों अलग – अलग इंडेक्स हैं और दोनों ही भारत के शेयर मार्किट को लिड करते हैं लेकिन इन दोनों में कुछ अंतर भी हैं जिसके बारे में अब हूँ बात करे वाले हैं ।
सेंसेक्स | निफ़्टी |
यह भारत की सबसे पुरानी कम्पनी है जिसको 1986 में स्थापित किया गया था | निफ़्टी सेंसेक्स के मुक़ाबले नई इंडेक्स ही जिसे 1994 को स्थापित किया गया |
इसका मार्किट प्राइस 2022 में 57000 है | इसका मार्किट प्राइस 2022 में 17000 |
इस इंडेक्स के अंदर कुल 30 टॉप की कनियाँ शामिल हैं | निफ़्टी में भारत की अलग – अलग केटेगरी के कुल 50 कंपनियां हैं |
उदाहरण के लिए , रिलायंस , कोटक महिंद्रा बैंक , एक्सिस बैंक ,asian paints , maruti suzuki , nestle , sun pharma , tata steel , आदि कंपनियां है । | निफ़्टी 50 में भी सेंसेक्स में शामिल किया गया कुछ कम्पनिया देखने को मिल जाते है जो यह सूचित करते हैं की वो कंपनी बहुत ज्यादा स्ट्रांग हैं तभी उन्हें दोनों में शामिल किया गया हैं उदाहरण , ntpc , wipro , mahindra and mahindra , icici bank आदि । |
sensex bombay stock exchange के अंतर्गत आता हैं | nifty national stock exchange के अंतर्गत आता हैं । |
sensex का बेस वैल्यू 100 है | nifty का बेस वैल्यू 1000 हैं |
इस प्रकार भारत में आज के समय बहुत सारे इंडेक्स का गठन किया जा चूका है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण इंडेक्स nifty 50 और sensex को ही आना जाता हैं क्योंकि इनमे शामिल की गयी बड़ी कंपनियां ज्यादा करेक्शन नहीं करती ।
साथ में निफ़्टी और सेंसेक्स पर इन्वेस्टर सबसे ज्यादा भरोषा इसलिए भी करते हैं क्योंकि यह बहुत सारे दिग्गज शेयर कम्पनी को मिलाकर बनाया गया हैं जिसने लगतार साल दर साल निवेशक को मुनाफ ही दिया हैं ।
swing trading कैसे करे ? | intraday stock कैसे चुने ? |
सेंसेक्स और निफ्टी शेयर बाजार- बेस्ट शेयर एनालिसिस
अभी तक आपने what is nifty and sensex in hindi के बारे में जाना लेकिन आपके लिए लम्बे इन्वेस्टमेंट के लिए इनमे से भी सबसे बेहतर कौन शेयर कंपनी है जिससे आप दुसरो के मुक़ाबले बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं । इन दोनों इंडेक्स से कुल 6 शेयर कंपनियां के बारे में बताऊंगा
लेकिन यह जानकारी केवल स्टडी के लिए बताई गयी हैं इसलिए निचे बताये गए सभी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने अडवाइजर से एक बार सलाह जरूर ले क्योंकि यह लेख किसी को भी शेयर खरीदने के लिए बाध्य नहीं करता हैं
bse sensex in hindi |
अब निचे उन 6 stock का फंडामेंटल के बारे में जानेंगे जो इन्हे स्ट्रांग बनात हैं और इसी तरह आप भी सभी पोंइट को ढूंढ़कर एक बढ़िया शेयर चुन सकते हैं
reliance |
इस कम्पनी का मार्किट कैपिटल 1,582,063 करोड़ रूपए का और शेयर प्राइस 2339 रूपए हैं । इस शेयर का pe ratio की बात करे तो 28.80 रूपए है और इसका सेक्टर p.e रेश्यो 4.56 है जो की बहुत ज्यादा है महंगा शेयर है
इस शेयर का बुक वैल्यू 1097 रूपए है जबकि इस कम्पनी द्वारा 0.28 % तक का dividend भी दिया जाता हैं इसके शेयर में 50.6 % का प्रमोटर होल्डिंग है जो की अच्छी बात है और यह आंकङा 50 के ऊपर रहना सबसे बेहतर मान जाता हैं
इसमें कोई भी Pledged percentage की हिस्सेदारी नहीं है जो इसे स्ट्रांग बनाता है एवं equity per share 89.20 रूपए हैं इसके साथ ही change in prom hold में ज्यादा बदलाव नहीं है जो 0.03 % हैं । इसका कैपिटल एम्लोई 809,100 करोड़ है और 5 साल में इस कम्पनी ने लगातार 11.3 की दर से मुनाफ़ा कमाया है और सेल 642,162 करोड़ रूपए का हैं
intraday और delivery में क्या अंतर है ? |
asian paint
asian पेंट का कुल मार्किट कैपिटल ₹ 295,577 करोड़ रूपए का हैं और शेयर का प्राइस 3082 रूपए हैं । इस शेयर का pe रेश्यो 97.5 रूपए हैं यदि इंडस्ट्रीज pe ratio से कम्पेयर करते है तो उसका 85.1 हैं इसलिए शेयर थोड़ी महंगी है ।
इसका बुक value 130 रूपए है जबकि यह कम्पनी निवेशक को 0.58% का डिविडेंड भी देती हैं । 52.6 % का प्रमोटर होल्डिंग हैं लेकिन प्लेज्ड प्रतिसत 7.64 % का हैं । वही कैपिटल एम्प्लोयी 12070 करोड़ का हैं ।
इसका equity per share प्राइस 31.6 रूपए हैं और चेंज इन प्रमोटर होल्डिंग में -0.17 % हैं इस कम्पनी ने पिछले 5 साल से लगतार 8.76 % से मुनाफा दिया हैं और सेल 27,860 करोड़ का रहा है ।
nestle india |
इसका कुल मार्किट कैपिटल 180,531 करोड़ रूपए हैं और एक शेयर का प्राइस 18,724 रूपए हैं । इसका p.e रेश्यो 80.6 रूपए है और इंडस्ट्रीज का p.e रेश्यो 57.6 रूपए हैं जिससे यह महंगा हैं ।
इस शेयर का बुक वैल्यू प्राइस 232 रूपए हैं जबकि यह कम्पनी अबतक की सबसे ज्यादा 1.09% का डिविडेंड भी अपने निवेशक को बांटती हैं । प्रमोटर होल्डिंग 62.80 % का हैं लेकिन चेंज इन प्रमोटर होल्डिंग एवं प्लेज्ड प्रतिसत 0 है जो एक अछि बात हैं ।
इस शेयर का एम्प्लोयी कैपिटल 4,894 करोड़ रूपए हैं इस कंपनी का इक्विटी पैर शेयर 232 रूपए हैं और यदि सेल की बात करे तो 14,403 करोड़ का किया गया गया हैं । या कंपनी 5 साल से लगातार 10.3 % से मुनाफा कमा रही हैं ।
nifty 50 in hindi – ( सेंसेक्स और निफ्टी शेयर बाजार क्या है-what is nifty and sensex in hindi )
ऊपर बताये गए सभी स्टॉक सेंसेक्स के है और सभी निफ़्टी 50 में भी लिस्टेड हैं अब निफ़्टी 50 के मुख्य 3 सबसे बेहतरीन शेयर को भी जान लेते हैं ।
wipro |
इस कंपनी का कुल मार्किट कैपिटल 309,776 करोड़ का हैं जो बताये लिस्ट में अब तक सबसे ज्यादा हैं और एक स्टॉक का प्राइस 565 रूपए हैं । इसका p.e रेश्यो इंडस्ट्री से सस्ता है जिसमे wipro का p.e ratio 25.5 रूपए है जबकि इंडस्ट्रीज p.e रेश्यो 35.1 रूपए हैं
शेयर का बुक वैल्यू 113 रूपए हैं जबकि यह कंपनी सबसे कम प्राइस में डिविडेंड बांटती हैं जो 0.17 % का हैं । प्रमोटर होल्डिंग सबसे अधिक 73 % का हैं लेकिन चेंज इन प्रमोटर होल्डिंग -0.01 % जबकि प्लेज्ड प्रतिसत 0 हैं
इस शेयर का एम्प्लोयी कैपिटल 67,505 करोड़ हैं एवं wipro का इक्विटी पर शेयर 22.1 रूपए हैं और यदि सेल की बात करे तो 74,697 करोड़ का किया गया गया हैं और 5 साल से लगातार 3.86 % से मुनाफा कमा रही हैं
kotak mahindra bank |
इस बैंक का कुल मार्किट कैपिटल 364,442 करोड़ रूपए का हैं जो बताये लिस्ट में अब तक सबसे ज्यादा हैं और एक शेयर का प्राइस 1837 रूपए हैं । इसका p.e रेश्यो इंडस्ट्री से महंगा है जिसमे कोटक बैंक का p.e ratio 36.5 रूपए है जबकि इंडस्ट्रीज p.e रेश्यो 17.2 रूपए हैं
शेयर का बुक वैल्यू 428 रूपए हैं जबकि यह शेयर अबतक सबसे कम प्राइस में डिविडेंड बांटती हैं जो 0.05 % का हैं । प्रमोटर होल्डिंग सबसे कम 26 % का हैं लेकिन चेंज इन प्रमोटर होल्डिंग -0.01 % जबकि प्लेज्ड 0 % का हैं
एम्प्लोयी कैपिटल 43,645 करोड़ हैं एवं eps 50.40रूपए हैं और सेल्ल 32,501 करोड़ का हैं जबकि 5 साल से लगातार 9.98 % से मुनाफा कमा रही हैं
tata steel
टाटा स्टील कंपनी का कुल मार्किट कैपिटल135,289 करोड़ रूपए हैं और एक शेयर का प्राइस 1,108 रूपए हैं । इसका p.e रेश्यो4.28 रूपए है और इंडस्ट्रीज का p.e रेश्यो 6.29 रूपए हैं जिससे यह सिद्ध होता है की यह सस्ता कंपनी हैं ।
इस शेयर का बुक वैल्यू प्राइस 749 रूपए हैं जबकि यह कम्पनी अबतक की सबसे ज्यादा 2.25 % का डिविडेंड भी अपने निवेशक को बांटती हैं । प्रमोटर होल्डिंग एवरेज से कम 33.9 % का हैं लेकिन चेंज इन प्रमोटर होल्डिंग 0.48 % एवं प्लेज्ड प्रतिसत 1.55 % है जो सबसे अधिक हैं ।
इस शेयर का एम्प्लोयी कैपिटल 145,920 करोड़ रूपए हैं एवं tata का इक्विटी पर शेयर 261 रूपए हैं और यदि सेल की बात करे तो 205,534 करोड़ का किया गया गया हैं और 5 साल से लगातार 8.93 की दर से मुनाफा कमा रही हैं
दोस्तों इस तरह से आप भी इन दोनों में लिस्टेड सभी कंपनियों के फंडामेंटल की पहचान कर सकते हैं और आगे भी इनमे सारे शेयर धीरे – धीरे अपडेट करता रहूँगा इसलिए अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए कुछ दिन बाद फिर से इस लेख को पढ़ते रहे ।
निष्कर्ष -( सेंसेक्स और निफ्टी शेयर बाजार क्या है-what is nifty and sensex in hindi )
आशा करता हूँ आपको मेरा यह लेख sensex and nifty meaning in hindi या nifty and sensex meaning in hindi कैसा लगा हमे अपनी राय या कोई सवाल को कमेंट में माध्यम से पूछ सकते हैं जिसका तत्काल उत्तर देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद ।