jockey kaha ki company hai-जॉकी कहा की कंपनी है
दोस्तों आज हम इस लेख में एक ऐसे कंपनी के बारे में जानने वाले हैं जिसका नाम सायद सभी को पता है लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम हैं की आखिर जॉकी कंपनी किस देश की ब्रांड हैं और किस वस्तु का व्यापार करती हैं ।
सबसे पहले मैं आपको बता दू की यह कंपनी मुख्य रूप से कपडे का व्यापार करती हैं जिसके कस्टमर पुरे दुनिया में मौजूद हैं या यूँ कहिये की इसका प्रोडक्ट पुरे दुनिया में इस्तेमाल किये जाते हैं क्योंकि यह बहुत पुरानी कंपनी है ।
जॉकी कंपनी मुख्य रूप से एक अमेरिकी कंपनी हैं जिसकी स्थापना साल 1876 में हुई थी । यह कपंनी सुरुवात में अमेरिका के महिला , बूढ़े , बच्चे , आदि के लिए कपडे जैसे नाईट वियर , अंडर वियर , स्पोर्ट्स के कपडे का निर्माण करती थी ।
साल 1876 में Samuel T. Cooper ने जो एक अमेरिकी निवासी हैं इन्होने ने ही jockey compny की नीव रखी थी । आपको यह भी बता दे की इसका मुख्यालय अमेरिका के कोणेशा शहर में मौजूद हैं ।
अभी तक हमे यह मालूम चल चूका है की यह कंपनी अमेरिका की हैं और कपडे उद्योग से जुड़े कारोबार करती हैं लेकिन आज के समय में इस कंपनी का संचालन कौन कर रहा हैं यह भी जानना जरुरी हैं इसलिए इस जॉकी कम्पनी के c.e.o Debra S. Waller हैं जो साल 2001 से कार्यरत हैं ।
-
जॉकी की महत्वपूर्ण बातें (jockey kaha ki company hai)
आपको बता दे की यह कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए साल 2000 से ही जॉकी ने सीधे ऑनलाइन उत्पादों की बिक्री शुरू कर दी थी ।जॉकी ने मौजूदा दिग्गज कंपनी टारगेट एवं वॉल-मार्ट के लिए अस्थायी रूप से लाइफ और फॉर्मफिट कम्पनी का निर्माण किया था ।
बाजार के डिमांड को देखते हुए जॉकी कम्पनी ने पुरुषों के अंडरवियर के लाइफ ब्रांड का निर्माण जारी रखा परन्तु महिलाओं के लिए साल 2002 में की लाइफ को बंद कर दिया। जॉकी जेकेवाई ब्रांड के अंतर्गत टारगेट के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों की लाइन का निर्माण जारी रखा है ।
साल 2005 में इंटरनेट की दुनिया में जॉकी ने अपना डायरेक्ट-सेलिंग डिवीजन jockeyp2p.com सबके लिए पेश किया जो कम्फर्ट स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट्स के रूप में जानी जाने वाली यह ब्रांड महिलाओं के लिए उत्पाद बेचने का काम करती है ।
कपड़ा उत्पाद के रूप में बाहरी वस्त्र, सक्रिय वस्त्र , खेलों के कपडे ,और सहायक उपकरण भी शामिल हैं। जॉकी इंटरनेशनल के चेयरमैन और सीईओ डेबरा एस. वालर ने महिलाओं को अपने सपनों को साकार करने एवं जीवन का आनंद लेने का अवसर प्रदान करने के लिए जॉकी पर्सन टू पर्सन की स्थापना की थी ।
साल अगस्त 2020 में, ल्यूक ब्रायन जॉकी इंटरनेशनल में ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोसित किया गया । साल के अंत 2020 में, जॉकी इंटरनेशनल के भारतीय और उसके सहयोगी पेज इंडस्ट्रीज को अपने एक कारखाने में मानवाधिकार के उल्लंघन के वजह के कारण WRAP द्वारा जांच का सामना करना पड़ा था ।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु की आपको मेरा यह लेख jockey brand kaha ki hai बहुत पसंद आया होगा जिसमे सभी तरह की जानकारी शामिल की गयी हैं अभी भी आपके सवाल है तो उसे कमेंट में जरूर पूछे जिसका जल्द जवाब देने के प्रयाश किये जायेंगे ।