toofan fan kitne watt ka hota hai-farata fan kitne watt ka hota hai
आज इस लेख में यह जानेंगे की तूफान पंखा कितने वाट का होता है जिसके बारे में जाना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और साथ में इसका महीने का कैलकुलेशन कैसे निकलते हैं जिससे आप भी किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस का वाट निकाल सकते हैं
उदाहरण के रूप में मैं आपके सामने एक तूफान फैन भी सामने पेश करूँगा जिसका वाट वैल्यू बताने के साथ सबसे सस्ता और कौन सा कम्पनी का तूफान फैन बेस्ट होता है । तो चलिए अब जान लेता है की आखिर tufan fan kitne watt ka hota hai .
Flipkart SmartBuy 3 Blade Pedestal Fan
इसका प्राइस 2000 रूपए का आता हैं जिसकी वारंटी 1 साल की दी जाती हैं । यदि इसके rpm की बात करे तो यानी की एक मिनट में यह पंखा 1325 बार घूम सकता हैं जो यह दरसात है की यह हवा कितनी तेजी से दूर तक फेक सकता हैं
एक घंटे में यह पंखा 60 वाट की बिजली खपत करता हैं इसलिए यह तूफ़ान फैन 60 वाट का होता हैं आइए अब इसका महीने का बिजली खर्च निकलते हैं
रोज इस पंखे को 10 घंटे इस्तेमाल किया जाता है इसलिए एक महीने में 10 X 30 = 300 घंटे एक महीने में होगा । हमे यह पता हैं की यह पंखा 60 वाट का है इसलिए 300 X 60 = 18 000 वाट आएगा
एक यूनिट को 1000 वाट माना जाता है इसलिए 18000 को 1000 से भाग देने पर 18 यूनिट आएगा यदि यूनिट का 9 रूपए लिया जाता है तब 18 X 9 = 160 रूपए केवल इस पंखे के इस्तेमाल करने के लिए देने पड़ेंगे
exhaust fan कितने वाट का होता है | रूम हीटर कितने वाट का होता है |
Atomberg Efficio+ 400 mm BLDC Motor –(toofan fan kitne watt ka hota hai-farata fan kitne watt ka hota hai)
नए फीचर होने के वजह से यह प्राइस में दुगना है । इस पंखे की कीमत 4000 रूपए है जो आपको फ्लिपकार्ट में आसानी से मिल जायेगा जिसके ऊपर 2 साल की वारंटी मिलती हैं और इसका rpm 1350 हैं जो अच्छी बात हैं
चलिए अब जान लेते है इसके नए फीचर के बारे में जिसमे रिमोट दिया जाता हैं जिससे आप बिना पंखे के पास गए पंखे को चालू / बंद कर सकते है , पंखे के स्पीड को घटा या बढ़ा सकते हैं और साथ में टाइमर भी लगा सकते हैं
इस पंखे की सबसे बढ़िया फीचर यह है की इसके साथ bldc मोटर दिया गया है जो कम आवाज करने के साथ बिजली खपत को आधा करने में सक्षम हैं इसलिए यदि इसका इस्तेमाल दो साल किया जाये तो आपके पैसे वसूल हो सकते हैं
सबसे कम वाट और सस्ता फैन प्राइस लिस्ट |
यह एक घंटे में 30 वाट की बिजली खप्त करता हैं इसलिए यदि इस पंखे का इस्तेमाल रोज 10 घंटे किया जाए और महीने में 300 घंटे किया जाए तब यह 300 घंटे X 30 वाट = 9000 वाट आएगा जो की महीने का हिसाब हैं
अब यदि इसे यूनिट में बदले तब 9 यूनिट आता हैं यदि एक यूनिट का दाम 9 रूपए है तो एक महीने में केवल इस पंखे के उपयोग करने पर 81 रूपए बिजली बिल देने होंगे इसलिए यदि आप कोई पावर सेविंग तूफान फैन की तलाश में है तो इससे बढ़िया विकप्ल दूसरा नहीं हो सकता हैं ।
यह एक साल( केवल गर्मी में प्रोयोग होने वाले महीने यानी 8 महीने तक ) में दूसरे किसी अन्य पंखे के मुक़ाबले 72000 वाट मतलब यह हुआ की 72 यूनिट बचा सकते है जिसे यदि बिजली बिल में बदला जाए तो 648 रूपए सलाना बचा सकते हैं