toofan fan kitne watt ka hota hai-फर्राटा पंखा कितने वाट का होता है

toofan fan kitne watt ka hota hai-farata fan kitne watt ka hota hai

आज इस लेख में यह जानेंगे की तूफान पंखा कितने वाट का होता है जिसके बारे में जाना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और साथ में इसका महीने का कैलकुलेशन कैसे निकलते हैं जिससे आप भी किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस का वाट निकाल सकते हैं

उदाहरण के रूप में मैं आपके सामने एक तूफान फैन भी सामने पेश करूँगा जिसका वाट वैल्यू बताने के साथ सबसे सस्ता और कौन सा कम्पनी का तूफान फैन बेस्ट होता है । तो चलिए अब जान लेता है की आखिर tufan fan kitne watt ka hota hai .

Flipkart SmartBuy 3 Blade Pedestal Fan 

इसका प्राइस 2000 रूपए का आता हैं जिसकी वारंटी 1 साल की दी जाती हैं । यदि इसके rpm की बात करे तो यानी की एक मिनट में यह पंखा 1325 बार घूम सकता हैं जो यह दरसात है की यह हवा कितनी तेजी से दूर तक फेक सकता हैं

एक घंटे में यह पंखा 60 वाट की बिजली खपत करता हैं इसलिए यह  तूफ़ान फैन 60 वाट का होता हैं आइए अब इसका महीने का बिजली खर्च निकलते हैं

 रोज इस पंखे को 10 घंटे इस्तेमाल किया जाता है इसलिए एक महीने में 10 X 30 = 300 घंटे एक महीने में होगा । हमे यह पता हैं की यह पंखा 60 वाट का है इसलिए 300 X 60 = 18 000 वाट आएगा

एक यूनिट को 1000 वाट माना जाता है इसलिए 18000 को 1000 से भाग देने पर 18 यूनिट आएगा यदि यूनिट का 9 रूपए लिया जाता है तब 18 X 9 = 160 रूपए केवल इस पंखे के इस्तेमाल करने के लिए देने पड़ेंगे

toofan-fan-kitne-watt-ka-hota-hai-farata-fan-kitne-watt-ka-hota-hai-1
toofan fan kitne watt ka hota hai
exhaust fan कितने वाट का होता है रूम हीटर कितने वाट का होता है 
all-electric-device-watt-value

Atomberg Efficio+ 400 mm BLDC Motor(toofan fan kitne watt ka hota hai-farata fan kitne watt ka hota hai)

नए फीचर होने के वजह से यह प्राइस में दुगना है । इस पंखे की कीमत 4000 रूपए है जो आपको फ्लिपकार्ट में आसानी से मिल जायेगा जिसके ऊपर 2 साल की वारंटी मिलती हैं और इसका rpm 1350 हैं जो अच्छी बात हैं

चलिए अब जान लेते है इसके नए फीचर के बारे में जिसमे रिमोट दिया जाता हैं जिससे आप बिना पंखे के पास गए पंखे को चालू / बंद कर सकते है , पंखे के स्पीड को घटा या बढ़ा सकते हैं और साथ में टाइमर भी लगा सकते हैं

toofan-fan-kitne-watt-ka-hota-hai-farata-fan-kitne-watt-ka-hota-hai-2
toofan fan kitne watt ka hota hai

इस पंखे की सबसे बढ़िया फीचर यह है की इसके साथ bldc मोटर दिया गया है जो कम आवाज करने के साथ बिजली खपत को आधा करने में सक्षम हैं इसलिए यदि इसका इस्तेमाल दो साल किया जाये तो आपके पैसे वसूल हो सकते हैं

सबसे कम वाट और सस्ता फैन प्राइस लिस्ट 

यह एक घंटे में 30 वाट की बिजली खप्त करता हैं इसलिए यदि इस पंखे का इस्तेमाल रोज 10 घंटे किया जाए और महीने में 300 घंटे किया जाए तब यह 300 घंटे X 30 वाट = 9000 वाट आएगा जो की महीने का हिसाब हैं

अब यदि इसे यूनिट में बदले तब 9 यूनिट आता हैं यदि एक यूनिट का दाम 9 रूपए है तो एक महीने में केवल इस पंखे के उपयोग करने पर 81 रूपए बिजली बिल देने होंगे इसलिए यदि आप कोई पावर सेविंग तूफान फैन की तलाश में है तो इससे बढ़िया विकप्ल दूसरा नहीं हो सकता हैं ।

यह  एक साल( केवल गर्मी में प्रोयोग होने वाले महीने  यानी 8 महीने तक ) में दूसरे किसी अन्य पंखे के मुक़ाबले 72000 वाट मतलब यह हुआ की 72 यूनिट बचा सकते है जिसे यदि बिजली बिल में बदला जाए तो 648 रूपए सलाना बचा सकते हैं

तूफान फर्राटा पंखा का रेट-toofan fan price

हवा तेज होने के कारण अक्सर लोग इस तरह के तूफान पंखा के उज सबसे अधिक करते हैं और साथ ही आउट दूर के लिए यह तूफानी पंखा किसी दुसरे पंखे के मुकाबले बहुत बढ़िया परफॉर्म करता हैं इसलिए निचे कुछ पंखे सुझाए गए हैं जो इस साल सबसे अधिक बिकने वाले tufan fan की लिस्ट में शामिल हैं और इन्हें पर्सनल यूज के लिए चुना भी जा सकता हैं .

1 – AmazonBasics High Speed 55 Watt Oscillating Pedestal Fan

तूफान फर्राटा पंखा का रेट-toofan fan price
toofan fan kitne watt ka hota hai

इस तूफान स्टैंड फैन प्राइस का आरपीएम 1465 हैं जो बहुत तेज हवा दे सकता हैं और इसकी हवा फेकने की क्षमता 65 CMM to 73 CMM हैं . इस farata fan को ३ स्पीड कंट्रोल के साथ डिजाईन किया गया हैं जिसमे जरुरत के अनुसार स्पीड को कम या जाएदा किया जा सकता हैं .

इस पंखे के उपर २ साल की वारंटी मिलती हिन् और साथ यह पंखा ५५ वाट की बिजली उपयोग करता है यानी की एक घंटे में फुल स्पीड के साथ यूज करे पर ५५ वाट बिजली खर्च हो जाती हैं .

इस tufani pankha को यूजर द्वारा अच्छे रिव्यु भी मिल चुके हैं और यही कारण है की चाहे वह बेडरूम हो , बालकनी हो या फिर कोई आउटडोर हो सभी जगह के लिए बेस्ट farrata pankha है . इस तूफान पंखा का रेट कितना है जानने के लिए निचे link पर जाए

price पता करे

२ – IBELL CLASSY P16 SB WHITE Pedestal Fan 5 Leaf with Remote 

तूफान फर्राटा पंखा का रेट-toofan fan price
toofan fan kitne watt ka hota hai

यह toofan stand fan price अभी तक का सबसे latest मॉडल और रिमोट से चलने वाला तूफान कंपनी का पंखा हैं जिसे कहीं भी आसानी से यूज किया जा सकता हैं और इसे साथ 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है .

इसके अंदर मौजूद डिजिटल डिस्प्ले लोगो को यूज करना आसान बनाता हैं साथ ही रिमोट होने के वजह से बार – बार पंखे के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ती हैं दूर से ही इसे कंट्रोल या बंद – चालू किया जा सकता हैं .

यह तूफान फैन एक hr में ५५ वात की बिजली खपत करता हैं जो की अन्य पंखे के मुकाबले बहुत कम हैं और इसके साथ डिजिटल स्पीड कंट्रोलर दिए गए हैं जिसके मदद से अपने जरुरत के मुताबिक स्पीड कम या जाएदा किया जा सकता हैं .

ऑफर price चेक करे

Faqs-toofan fan kitne watt ka hota hai

stand fan kitne watt ka hota hai

55 वाट का होता हैं लेकिन bldc मोटर वाले स्टैंड फेन सबसे कम 20 वात के होते हैं

सबसे तेज हवा देने वाला पंखा

1 – AmazonBasics High Speed
२ – IBELL CLASSY P16 SB WHITE Pedestal Fan

फराटा पंखा कितने वाट का होता है?

55 वाट का होता है परन्तु bldc वाले फराटा पंखा नार्मल पंखे से आधे बिजली खपत करते हैं

निष्कर्स

आशा करता उन आपको यह लेख पसंद आया होगा जिसमे फराटा फेन के बार में विस्तार से बताया गया है इससे जुस्दे अपने सवाल को कमेन्ट में जरुर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद .

Leave a comment