panasonic kaha ki company hai-पैनासोनिक किस देश की कंपनी है
दोस्तों आज हम इस लेख में पैनासोनिक कहा की कंपनी हैं के बारे में जानने के साथ – साथ पैनासोनिक से जुड़े इतिहास , पैनासोनिक का मालिक कौन है , प्रोडक्ट , मार्किट रणनीति आदि के बारे में पुरे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं जिसे आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए ।
सबसे पहले आपको बता दू की यह कंपनी इलक्ट्रोनिक क्षेत्र से सम्बन्ध रखती है जिसके अंतर्गत यह कंपनी वायर , इलेक्ट्रॉनिक वायरिंग आइटम( स्विच , सॉकेट , एलईडी बल्ब , एमसीबी ) , फ्रिज , ऐसी , टीवी , मोबाइल , मिक्सर , वाशिंग मशीन आदि करीब सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस का निर्माण करती है ।
शायद आप चौक गए होंगे की यह कंपनी इतने सारे इलेक्ट्रिक डिवाइस का निर्माण करती हैं लेकिन यह सच हैं क्योंकि यह कंपनी इस क्षेत्र में सबसे पुरानी कंपनी मानी जाती हैं तो चलिए अब यह कंपनी कहाँ की है और कितनी पुराणी है यह भी जान लेते हैं ।
- panasonic company kaha ki hai
पैनासोनिक कारपोरेशन जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को दुनिया भर में सेल्ल करती हैं । इस कंपनी का मुख्यालय जापान के कदोमा में, ओसाका के पास हैं स्थित हैं जो साल 1918 से कार्यरत हैं ।
यह कंपनी पहले मात्सुशिता इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रियल के नाम से जानी जाती थी जिसकी स्थापना 13 मार्च , 1918 को की गयी थी । फिर इसके बाद इस कंपनी का नाम मात्सुशिता इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रियल से बदलकर panasonic corporation रख दिया गया ।
पैनासोनिक का मालिक का नाम और जिन्होंने इस कम्पनी की नीव रखी थी उनका नाम कोनूसुके मात्सुशिता(Matsushita Konosuke) हैं जो सुरुवाती समय में बल्ब और सॉकेट के रूप में कंपनी को स्थापित किया था ।
panasonic mobile kaha ki company hai-(panasonic kaha ki company hai-पैनासोनिक किस देश की कंपनी है)
जैसा की हम यह पढ़ चुके है की पैनासोनिक एक जापानी कम्पनी है जो केवल मोबाइल ही नहीं एलेक्ट्रोक से जुड़े सभी तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करने के साथ दुनिया की सबसे पुराणी कम्पनी की लिस्ट में भी शामिल हैं । तो चलिए इसके द्वारा मार्किट में सबसे ज्यादा सेल किये गये बेस्ट मोबाइल मॉडल कौन सा हैं ।
- Panasonic Eluga Ray 700
यह मोबाइल इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोबाइल हैं जो एक एंड्राइड मोबाइल की केटेगरी में आता हैं और फुल स्क्रीन टच मोबाइल है । उस समय इस मोबाइल का प्राइस 16000 रूपए था ।
यदि इसके फीचर की बात करे तो 3 gb ram और 32gb rom यानी इंटरनल मेमोरी के साथ आता था । इसका स्क्रीन ful hd था जिसका साइज 5.5 इंच हैं । इस मोबाइल के पीछे की तरफ और आगे की तरफ दोनों साइड 13 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है ।
इसके साथ जो बैटरी दी गयी थी वो 5000 mah की है जो उस समय इतने पॉवरफुल बैटरी का होने बहुत बदु बात थी । इसमें जो प्रोसेसर दिया गया है वो mediatek का है जिसका नंबर MTK6753 है जो 1.3 ghz पर काम करता हैं ।
यह प्रोसेसर octacore को सपोर्ट करता है जिसमे चलाने के लिए Android Nougat 7 का os दिया गया था । इसके अलावा सेंसर के रूप में Accelerometer, Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Compass/Magnetometer, Fingerprint Sensor दिया गया हैं ।
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको मेरा यह लेख पैनासोनिक कंपनी किस देश की है कैसा लगा हमे अपनी राय कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और किसी दूसरे सवाल जिसे आप पूछना चाहते हैं उसे भी कमेंट में पूछ सकते हैं जसिका उत्तर जल्द से जल्द देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।