mixer kitne watt ka hota hai- घरेलू मिक्सर ग्राइंडर

mixer kitne watt ka hota hai- घरेलू मिक्सर ग्राइंडर

दोस्तों आज हम इस लेख में ग्राइंडर मिक्सर कितना बिजली खपत करता हैं उसके बारे में जानने वाले हैं और साथ में कुछ मिक्सर को उदाहरण के रूप में समझेंगे जिसको आप अपने लिए पसंद भी कर सकते हैं ।

साथ में आज कुछ ऐसे मिक्सर को भी बतानेवाला हूँ जिसमे कुछ ख़ास फंक्शन मौजूद होते हैं जो आपके लिए फायदेमंद होने के साथ कम बिजली का भी उपयोग करता हैं एवं बिजली का खपत मिक्सर में कुछ ज्यादा मायने नहीं रखता जब तक आप उसका इस्तेमाल रोजाना कम से कम एक घंटे का उपयोग नहीं करते हैं ।

इस मैं क्यों बोल रहा हूँ इसके बारे में मैं आपको आगे पूरी डिटेल के साथ बताऊंगा इसलिए आपसे निवेदन हैं की इस लेख को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि इस लेख में बहुत सारी जानकारी दी गयी हैं जो हर किसी के लिए जरुरी हैं ।

मिक्सर ग्राइंडर कितने वाट का होता हैं 

सबसे पहले यह जान लेते हैं की मिक्सर कितने वाट का होता हैं और उसके बाद कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण के दवारा समझेंगे की कौन सा मिक्सर आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प हैं । अमूमन मिक्सर 500 वाट से सुरु होकर 2000 वाट से भी ज्यादा के होते हैं ।

all-electric-device-watt-value

लेकिन हम जो अपने घर के लिए mixer के उपयोग करते हैं वे सभी 500 वाट से लेकर 1000 तक के होते हैं और आपको एक बात बता दू की जितना ज्यादा वाट का मिक्सर आप लेंगे आपकी बिजली की खपत उतनी ज्यादा होगी ।

ओवन कितना वाट का होता है  इंडक्शन कितने वाट का होता है 

Bajaj Rex 500W Mixer Grinder with Nutri-Pro Feature (mixer kitne watt ka hota hai- घरेलू मिक्सर ग्राइंडर)

यह बजाज कंपनी का सबसे ज्यादा बिकनेवाला मिक्सर हैं जिसका प्राइस 2000 रूपए हैं और यह एक घंटे में 500 वाट का बिजली खपत करता हैं । इसमें तीन तरह के जार देखने को मिलते हैं जिसमे सबसे बड़ा जार 1.2 लीटर , माध्यम साइज का जार 0.8 लीटर एवं सबसे छोटा जार जो चटनी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं वो 0.3 लीटर का हैं ।

जब इसका पहली बार इस्तेमाल किया जाता है तब हलकी सी जलने की सुगंध आ सकती हैं जिससे कंपनी वाले का कहना है की यह मोटर में वार्निश के वजह से होता है जिससे घबराने की कोई बात नहीं हैं बाद में धीरे – धीरे सब ठीक हो जाता हैं

अब बात करते हैं यह महीने में कितना बिजली खपत करता हैं । मान लीजिये की रोज मिक्सर का उपयोग आधे घंटे का होता हैं इसलिए महीने के हिसाब से 15 घंटे होगा और जैसा की हम जानते है की एक घंटे में यह मिक्सर 500 वाट का बिजली का उपयोग करता हैं

mixer-kitne-watt-ka-hota-hai- घरेलू-मिक्सर-ग्राइंडर-1

500 X 15 = 7500 वाट ( 7.5 यूनिट )माना की आपके यहाँ एक यूनिट के 9 रूपए लिया जाता हैं इसलिए 9 X 7.5 = 67.5 रूपए आपको केवल मिक्सर के लिए देने पड़ेंगे । इस तरह आप मिक्सर के इस्तेमाल में होने वाले बिजली खर्च का हिसाब निकाल सकते हैं

लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें किसी सख्त चीज को पिस्टे हैं तो उसमे कोई भी मिक्सर बिजली का ज्यादा उपयोग करता हैं और मिक्सर का मोटर काफी ज्यादा गर्म भी होता हैं जिसके बाद में ठन्डे होने के बाद दुबारा इस्तेमाल करे या फिर सभी मिक्सर में ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन इनस्टॉल होता हैं जो ज्यादा गर्म होने पर ऑटोकट हो सकता हैं

घर का सभी डिवाइस का बिजली खपत लिस्ट  मोबाइल चार्जर कितने वाट का होता है 

Crompton Ameo 750-Watt Mixer Grinder with MaxiGrind and Motor Vent-X Technology

यह मिक्सर क्रॉम्पटन कंपनी का हैं जिसका प्राइस 3500 रूपए हैं । यह घंटे में 750 वाट की बिजली खपत करता हैं एवं यह ग्राइंडर का भी काम करता हैं इसलिए आप इसमें सख्त आइटम जैसे हल्दी , चावल , आदि को पीस सकते हैं जो सामान्य मिक्सर नहीं कर पाता हैं

इस में तीन तरह के जार मिल  जाते हैं जिसमे सबसे बड़ा जार 1.5 लीटर , माध्यम जार 1 लीटर और सबसे छोटा जार 0.5 लीटर का दिया गया हैं । कंपनी का दाव है की इसमें इस्तेमाल किया गया मोटर सौ प्रतिसत कॉपर का प्रयोग हुआ हैं

जैसा की हम जानते हैं की मिक्सर में उपयोग किया जानेवाला मोटर जितना चलते समय गर्म होगा उतना ही ज्यादा बिजली खपत करता हैं इसलिए इस समस्या से निपटने के लिए क्रॉम्पटन ने एक ऐसे मोटर का प्रयोग किया हैं जो ज्यादा गर्म नहीं होता हैं जिससे बिजली की बचत होती हैं

mixer-kitne-watt-ka-hota-hai- घरेलू-मिक्सर-ग्राइंडर-2

इस मिक्सर में जो मुख्य फीचर जो दिए गए हैं उसमे क्रोम नॉब , ओवरलोड प्रोटेक्शन , एर्गोनॉमिक हैंडल , लिक प्रूफ लिड्स , फ्लो ब्रेकर जार्स , आदि मुख्य है जो एक दमदार मिक्सर एवं ग्राइंडर की उपाधि से तो कम कुछ गलत नहीं हैं ।

अब हम इसके महीने में इस्तेमाल होनेवाले बिजली खपत और उसमे आनेवाले खर्चे का हिसाब निकलते हैं । जैसा की हम जानते हैं की यह  मिक्सर एक घंटे में उपयोग होने के बाद 750 वाट बिजली खर्च करता हैं ।

इसलिए 750 X 15 = 11250 वाट यानी की 11.5 यूनिट एक महीने में इस्तेमाल करता हैं और आपके यहाँ बिजली का एक यूनिट का प्राइस 9 रूपए हैं तो 11.5 X 9 = 103.50 रूपए महीने में सिर्फ मिक्सर के लिए देने होंगे

गीज़र कितने वाट का होता है  वाटर हीटर कितने वाट का होता है 

Havells Silencio 4 Jar Mixer Grinder with 5 Patented Technology, HVDC low noise motor

आज के समय में मार्किट में जितने भी मिक्सर है वे सभी इस्तेमाल करते वक़्त बहुत ज्यादा नॉइज़ पैदा करते हैं जो कभी – कभी हमे बर्दास्त नहीं होता हैं इसलिए इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ कंपनियां बिना आवाज़ वाले मिक्सर बेच रही हैं जिसमे हावेल्स सिलेन्सिओ मुख्य हैं

इस मिक्सर का प्राइस 10000 रूपए से भी ज्यादा हैं और 500 वाट का बिजली खपत करता हैं । इसके साथ तीन तरह के जार जिसमे बड़ा 1.5 लीटर , मध्यम जार 1.2 लीटर और सबसे छोटा जार 0.6 लीटर के साथ मिलता हैं

mixer-kitne-watt-ka-hota-hai- घरेलू-मिक्सर-ग्राइंडर-3

इस मिक्सर में किसी साधारण मिक्सर के मुक़ाबले जो टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है वो बिलकुल नया हैं जिसमे नए तरह के जार , पावर सेविंग एवं नोइसेलेस मोटर , डिजिटल डिस्प्ले , ट्रिपल सेफ्टी प्रोटेक्शन आदि ।

यह मिक्सर 2 साल की वारंटी के साथ आता हैं जिसमे मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलती हैं और जार में डबल लेयर का प्रयोग किया गया हैं । चूँकि यह 500 वाट का मिक्सर हैं जिसका बिजली खपत आप ऊपर पढ़ सकते हैं ।

बैटरी कितने वाट का होता है  कम्यूटर कितने वाट का होता है 

निष्कर्ष (mixer kitne watt ka hota hai- घरेलू मिक्सर ग्राइंडर)

आपको मेरा यह लेख grinder mixer kitne watt ka hota hai या mixer kitne watt ka hota hain कैसा लगा हमे अपनी राय कमेंट में जरूर बताये और किसी दूसरे सवाल को भी कमेंट में पूछ सकते हैं जिसका जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद ।

Leave a comment