hyundai kis desh ki company hai-हुंडई किस देश की कंपनी है
दोस्तों आज इस लेख में hyundai company kis desh ki hai के बारे में पुरे विस्तार से जानेंगे जिसमे हुंडई कंपनी से जुडी हर तरह की सभी जानकारी आपको मिलनेवाली हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने का जरूर प्रयाश करे ।
भारत के साथ पुरे दुनिया में इसकी प्रोडक्ट को देखने को मिलते हैं जो एक कार निर्माता कम्पनी हैं खासकर इंडिया में इसके कार बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाते हैं । इस कंपनी एक एक सबसे अच्छी बात यह है की कार के नए तरह के डिज़ाइन और कस्टमर की जरुरत को पूरा करने पर ज्यादा फोकस करती हैं ।
यही कारण हैं की भारत के बाजार समेत पुरे दुनिया में कस्टमर की जरुरत को पूरा करने के लिए अपने कार का प्राइस कम से कम 4 लाख से लेकर 30 लाख के ऊपर तक के कलेक्शन मिल जाते हैं जो दूसरी कपंने सायद ही देती हों ।
यदि आप भी नयी कार लेने का मन बना रहे हैं तो एक बार इसके कलेक्शन को जरूर ट्राई करे और साथ में आपको एक जरुरी बात बता दू की हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी हैं तो अब जान लेते हैं की हुंडई कंपनी किस देश की हैं ।
- hyundai kaha ki company hai
हुंडई एक दक्षिण कोरिआ की कार निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय दक्षिण कोरिया के सिओल सहर में हैं और इसका पूरा नाम hyundai motor company हैं । इस कंपनी की स्थापना 29 दिसंबर 1967 को हुई थी । आज के समय में पुरे दुनिया के 193 देश में इसके कार बेचे जाते हैं ।
हुंडई का मालिक कौन हैं –(hyundai kis desh ki company hai-हुंडई किस देश की कंपनी है)
इस कमपनी के मुख्य फाउंडर चुंग जो – युंग ( chung joe – yung )हैं जिन्होंने 1967 में इस कंपनी की स्थापना कराई थी और इसके ceo जाए हून चुंग( jae hoon chang ) जी हैं यह कमपनी south korea की हैं ।
इस कंपनी का नाम humja शब्द से लिया गया हैं जो एक कोरियाई शब्द हैं जिसका हिंदी अर्थ आधुनिकता हैं जो इस कंपनी ने हमेशा इस अर्थ को शाबित किया हैं । नाम की तरह इस कंपनी का लोगो H हैं इसे सभी जानते हैं परन्तु अपने एक बात से शायद अनजान हैं क्योकि इस का लोगो ह ना होकर एक हाथ मिलाने की आकृति हैं जो कंपनी और कस्टमर के सौहार्दपूर्ण रिलेशन को दर्शाता हैं ।
- हुंडई का इतिहास
आपको बता दे की चुंग जू-युंग ने साल 1947 में सर्वपर्थम हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई थी फिर बाद साल 1967 को हुंडई मोटर कंपनी को स्थापित किया गया था। कंपनी का पहला मॉडल कॉर्टिना कार था जो 1968 में फोर्ड मोटर कंपनी के मदद से मार्किट में उतारा गया
हुंडई कम्पनी अपनी कार विकसित करने के उद्देश्य से उन्होंने ब्रिटिश लीलैंड में ऑस्टिन मॉरिस के पूर्व प्रबंध जॉर्ज टर्नबुल को काम पर रखा था एवं इसके अलावा पांच और अन्य शीर्ष ब्रिटिश कार इंजीनियरों को भी रखा गया था
जियोर्जियो गिउगियारो द्वारा पहला स्टाइल के साथ जारी किया गया 1975 में, पोनी, पहली कोरियाई कार था इसके साथ ही जापान की मित्सुबिशी मोटर्स द्वारा मुहैया कराई गयी पावरट्रेन और इटालडिजाइन तकनीक अगले वर्ष इक्वाडोर और उसके तुरंत बाद बेनेलक्स देशों को निर्यात शुरू किया गया था
हुंडई ने कनाडा को पोनी मॉडल 1984 में निर्यात किया जिसकी बिक्री अनुमान से कही ज्यादा थी और यह एक समय कनाडा के बाजार में पोनी सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक थी।
-
भारत में हुंडई की स्थापना
हुंडई ने संयुक्त राज्य में कारों की बिक्री 1986 शुरू की जा चुकी थी औरis कम्पनी को फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा सर्वश्रेष्ठ उत्पाद की सूचि 10 वा स्थान प्राप्त किया गया था और 1988 में कंपनी ने अपनी खुद की तकनीक से बना मॉडल कार का उत्पादन में शुरू किया।
जिसकी सुरुवाती मॉडल मिडसाइज़ सोनाटा से हुई और 1990 के दसक में हुंडई ऑटोमोबाइल का कुल उत्पादन चार मिलियन तक पहुंच गया। साल 1991 में कंपनी अपने स्वयं के ट्रांसमिशन , पहला गैसोलीन इंजन, एवं चार-सिलेंडर अल्फा को विकसित करने में सफल रही, इस प्रकार तकनीकी स्वतंत्रता का मार्ग सुरु हो चूका था ।
अब बात करते हैं अपने भारत में हुंडई कंपनी कब स्थापित हुई थी तो साल 1996 में, Hyundai Motor India Limited की स्थापना भारत के चेन्नई सहर के पास इरुंगट्टुकोट्टई में एक उत्पादन संयंत्र के साथ की गई थी।
Hyundai ने 1998 में खुद को एक विश्व स्तरीय ब्रांड के रूप में स्थापित करने के नजरिये से अपनी छवि में सुधार करना शुरू किया। इसके बाद 1999 को चुंग जू युंग ने हुंडई मोटर कंपनी का नेतृत्व अपने बेटे, चुंग मोंग कू को सौप दिया।
आपको एक बात मालुम हो की हुंडई मोटर ग्रुप ने अपने वाहनों की डिजाइन, निर्माण , गुणवत्ता, और दीर्घकालिक अनुसंधान में भारी निवेश किया और छूट के तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में बेची जाने वाली कारों के लिए 10-वर्ष या 160,000 किमी की वारंटी जोड़ी और एक आक्रामक विपणन अभियान शुरू किया था ।
2002 के बाद से अभी तक हुंडई फीफा विश्व कप के विश्वव्यापी आधिकारिक प्रायोजकों में से एक है।2004 में, जेडी पावर एंड एसोसिएट्स द्वारा एक सर्वेक्षण में हुंडई को “प्रारंभिक गुणवत्ता” में दूसरा स्थान और आज के समय में हुंडई अब दुनिया भर में शीर्ष 100 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में से एक है।
-
हुंडई की आलोचना
दक्षिण कोरियाई सरकार ने साल 2006 में हुंडई के प्रमुख चुंग मोंग कू की प्रथाओं की जांच शुरू करने की योजना बनाई क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का संदेह था। जांच के बाद 28 अप्रैल 2006 को, चुंग को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि US$106 मिलियन डॉलर का हेर फेर करने का आरोप लगाया गया।
इसके बाद वाइस चेयरमैन और सीईओ किम डोंग-जिन ने उन्हें कंपनी के प्रमुख के रूप में बदलने में विवश होना पड़ा । साल 30 सितंबर 2011 को, यांग सेउंग सुक ने हुंडई मोटर कंपनी के नए सीईओ बनने की घोषणा की।
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको मेरा यह लेख hundai kis desh ki company hai या hyundai ka maalik kaun hain बहुत पसंद आया होगा जिसमे मैंने पुरे विस्तार से इसके इतिहास और कंपनी के स्थापना के बारे में बताया हैं । आप सभी रीडर से अनुरोध है की अपनी राय हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और किसी दूसरे सवाल को भी कमेंट में पूछ सकते हैं जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।