exhaust fan kitne watt ka hota hai-एग्जॉस्ट फैन कितने वाट का होता है

exhaust fan kitne watt ka hota hai-एग्जॉस्ट फैन कितने वाट का होता है

क्या आप जानना चाहते है की एग्जॉस्ट पंखा कितना बिजली का उपयोग करता हैं इसके बारे में जानने के साथ – साथ और भी कई तरह के महत्वपूर्ण जानकारी भी देने वाले हैं जिसमे इसके उपयोग से आनेवाले बिजली बिल का हिसाब भी शामिल हैं

सबसे पहले यह जान लेते है की एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल मुख्य रूप से घर में में मौजूद प्रदुसित हवा को बाहर निकालने या फिर किचन में खाना पकाते वक़्त बनाने वाले गैस को बाहर करने के लिए किया जाता हैं

लेकिन लोगो को यह नहीं पता होता की यह कितना बिजली खपत करता है क्या यह साधारण पंखे की तरह बिजली का उपयोग करता है ये सभी सवाल का उत्तर आज हम इस लेख में जाननेवाले हैं

adjust fan kitne watt ka hota hai

इस तरह के फैन मुख्य रूप से 40 से 70 वाट के होते हैं यानी क इसका मतलब यह हुआ की एक घंटे इस्तेमाल करने पर यह कम से कम 40 वाट और अधिकतम 70 वाट बिजली का उपयोग करता हैं।

आज के समय में कुछ नए bldc मोटर वाले भी एग्जॉस्ट फैन बाजार में उपलब्ध है जो थोड़े महंगे हैं लेकिन बिजली खपत के मामले में सबसे कम और डिज़ाइन में भी खूबसूरत होते हैं इसलिए उनका प्राइस काफी महंगा होता हैं

यदि आप किसी साधारण exhaust fan को रोजाना 3 घंटे इस्तेमाल करते हैं और वह 40 वाट का है तो एक दिन में 120 वाट और महीने में 3600 वाट ( 3.6 यूनिट )बिजली का उपयोग करेगा और एक यूनिट का रेट 9 रूपए है 9 X 3.6 = 32 रूपए महीना देना होगा

all-electric-device-watt-value

tofaan fan कितने वाट का होता है  सीलिंग पंखा कितने वाट का होता है 

18 inch exhaust fan kitne watt ka hota hai- (exhaust fan kitne watt ka hota hai-एग्जॉस्ट फैन कितने वाट का होता है)

यदि आप जानना चाहते है की 18 इंच का एग्जॉस्ट पंखा कितना वाट का होता हैं और इसके इस्तेमाल से बिजली बिल कितना आ सकता हैं और कौन सा exhaust पंखा आपके लिए सबसे बेस्ट हैं जो बिजली कम लेने के साथ ब्रांडेड भी हो

CROMPTON Drift Air Plus 225 mm 3 Blade Exhaust Fan

इस मॉडल का प्राइस 1650 रूपए हैं और साथ ही साथ इस अपनहे पर कंपनी 2 साल की वारंटी भी देती हैं इसलिए किसी लोकल कंपनी चुनने से पहले इस फैन को एक बार जरूर इस्तेमाल करे

exhaust-fan-kitne-watt-ka-hota-hai-एग्जॉस्ट-फैन-कितने-वाट-का-होता-है-1

इस पंखे का rpm 1370 है यानी की एक मिनट में यह पंखा 1370 बार घूम सकता हैं जो तेज हवा देने के लिए काफी हैं और वजन में 3 किलो ग्राम हैं । यदि आप किसी तेज हवा देने वाले ब्रांडेड एग्जॉस्ट फैन की तलाश में है तो इसे चुन सकते हैं

सबसे कम वाट और सस्ता फैन प्राइस लिस्ट 

कंपनी यह दावा करती हैं की यह exhaust fan एक घंटे में 38 वाट की बिजली का उपयोग करता हैं यदि इसी वैल्यू में एक महीने का हिसाब निकाले तो हमे बिजली विभाग को कितना भुगतान देना होगा आईये यह भी जान लेते हैं

मान लीजिये की रोजान इस पंखे का इस्तेमाल 4 घंटे के लिए किया जाता हैं जो महीने में 120 घंटे का हिसाब  निकलकर सामने आ रहा हैं । जो की हम जानते है की यह 38 वाट एक घंटे में उपयोग करता हैं इसलिए महीने में यह 38 X 120 = 4560 वाट यानी की 4.5 यूनिट

आपके यहाँ एकुणित का प्राइस 9 रूपए हैं तो 4.5 x 9 = 40 रूपए आपको केवल इस पंखे के इस्तेमाल के देने पद सकते हैं

मिक्सर ग्राइंडर कितने वाट का होता है  ro वाटर कितने वाट का होता है 

एग्जॉस्ट फैन फॉर किचन

बहुत से लोग अपने किचन में किसी साधारण एग्जॉस्ट पंखे को इनस्टॉल कराने से कतराते हैं इसलिए आप चाहे तो कोई अच्छे डिज़ाइन वाला एग्जॉस्ट फैन प्रयोग कर सकते हैं यदि आपके पास बजट कम है तो उसपर दिए हुए पंखे को भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

LUMINOUS Vento Axial 150 for Kitchen, Bathroom, and Office 

इस फैन का प्राइस 1125 रूपए है जो आपको ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा या फ्लिकार्ट में जाकर खरीद सकते हैं और साथ में यह 2 साल की वारंटी के साथ आता हैं । वजन की बात करे तो इसका वजन 1 किलो से भी कम हैं ।

exhaust-fan-kitne-watt-ka-hota-hai-एग्जॉस्ट-फैन-कितने-वाट-का-होता-है-2

इस एग्जॉस्ट फैन का rpm 2000 है यानी की एक मिनट में 2000 बार घूम सकता हैं एवं एक घंटे उपयोग करने पर मात्र 30 वाट की बिजली ऊर्जा खपत करता हैं जो किसी अन्य फैन के मुक़ाबले सबसे कम बिजली का उपयोग करता हैं

यदि आप मान लीजिये इस पंखे को रोज 3 घंटे उपयोग करते हैं और महीने में 90 घंटे चलाते है तब यह पंखा 90 घंटे में 2700 वाट बिजली का उपयोग करता हैं मान लीजिए पके शहर में एक यूनिट का 9 रूपए लिया जाता हैं ।

हम यह जानते है की 1000 वाट =1 यूनिट होता हैं तो इसलिए यह पंखा महीने में 2.7 यूनिट बिजली खपत करेगा । 2.7 X 9 = 24.30 रूपए केवल इस पंखे के लिए देने पड़ेंगे जो आपके बिजली बिल को भी बचाता हैं

निष्कर्ष (exhaust fan kitne watt ka hota hai-एग्जॉस्ट फैन कितने वाट का होता है)

उम्मीद आपको यह आर्टिकल पसंद जरूर आया होंगे जिसमे मैंने exhaust fan से जुड़े सभी तरह की जानकारी शेयर की हैं यदि आपके अभी भी सवाल हैं तो उसे कमेंट में जाकर पूछ सकते हैं जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने के प्रयाश किये जायेंगे

pankha-1

pankha-2

pakha-3

pankha-4

pankha-7

pankha-5

Leave a comment