deep freezer kitne watt ka hota hai-deep freezer kitne watt ka hota hai

deep freezer kitne watt ka hota hai-deep freezer kitne watt ka hota hai

दोस्तों आज इस लेख में डीप फ्रीजर के बारे में चर्चा होगी जिसमे आपको मैं इसके सबसे सस्ते दाम वाले डीप फ्रीजर के बारे में बताने के साथ – साथ डीप फ्रिज एक दिन तथा एक महीने के इस्तेमाल के दौरान कितना बिजली खपत कर सस्का हैं उसके बारे में भी बताऊंगा

सबसे पहले मैं आपको बता दू की लोग डीप फ्रीज़र का इस्तेमाल अक्सर दूकान में उपयोग करने के लिए करते है जिसके लिए उन्हें घर में लगे किसी आम फ्रिज के मुक़ाबले एक दिन में सबसे ज्यादा रनिंग अवस्था में रखना पड़ता है या फिर यह समय 24 X 7 ऑवर भी हो सकता हैं

इसलिए मैं इस लेख में दो तरह के वैल्यू को हल करूँगा जिसमे 24X7 का समय भी शामिल हैं और ऐसे में आपको एक मश्वरा भी देना चाहूंगा की चाहे कोई डीप फ्रिज किसी अन्य के मुक़ाबले महंगा है या फिर 5 स्टार रेटिंग वाला है तो उसे ही लेने कोशिस करे क्योंकि उसके इस्तेमाल के बाद आनेवाला बिल आपके ऊपर ज्यादा प्रभाव डाल सकता हैं

कुछ लोग तो बेवजह डीप फ्रिज को चालु रखते हैं जबकि उसका इस्तेमाल उस समय जरुरी नहीं होता है ऐसे में बिजली की खपत ज्यादा होती हैं इसलिए जरुरत हो तभी इसका इस्तेमाल करे और नाही होने पर बंद जरूर करे

सबसे पहले बात करते है की नोरमल डीप फ्रिज 150 वाट से लेकर 500 वाट से भी ऊपर के होते है और सब निर्भर करता हैं की आप कितना लीटर का डीप फ्रिज लिया है क्योंकि जितना ज्यादा लीटर होगा बिजली ऊर्जा भी उतनी खर्च होगी इसलिए मैं तीन तरह की डीप फ्रिज के बारे में बताऊंगा जिसे जानना बहुत जरुरी हैं

all-electric-device-watt-value

फ्रिज कितने वाट का होता है  गीज़र कितने वाट का होता है 

Voltas 320 L Single Door Standard Deep Freezer- (deep freezer kitne watt ka hota hai-deep freezer kitne watt ka hota hai)

इस डीप फ्रिज का प्राइस 24000 रूपए है जो ऑनलाइन फ्लिपकार्ट में आसानी से उपलब्ध हैं जिसकी क्षमता 320 लीटर की हैं ।  कुल वजन 45 किलो हैं और साइज यानी की लम्बाई 36 इंच और चौड़ाई 60 इंच हैं

यह डीप फ्रीज़र एक घंटे में 200 वाट का बिजली खपत करता हैं । यदि आप इस फ्रिज को एक दिन में 15 घंटे का इस्तेमाल करते हैं तो एक महीने में 450 घंटे इस्तेमाल होता हैं इसलिए 450 x 200 = 90,000 वाट का बिजली खपत होगा

आपको बता दे की एक यूनिट 1000 वाट का बराबर होता हैं इसलिए यदि आपके सहारा में एक यूनिट के लिए 8 रूपए लिया जाता हैं तो 90 हजार यानी की 90 यूनिट X 8 रूपए  = 720 रूपए आपको महीने में केवल इस डीप फ्रिज के लिए देने पड़ेंगे

सबसे कम वाट और सस्ता 5 स्टार फ्रिज लिस्ट ?

Panasonic 290 L Single Door Standard Deep Freezer

यह डीप फ्रिज  बिजली बचत में आपके लिए फायदा पहुंचा सकता हैं क्योंकि इसका प्राइस 25,000 रूपए है । यह  290 लीटर की क्षमता वाला हैं

deep-freezer-kitne-watt-ka-hota-hai-deep-freezer-kitne-watt-ka-hota-hai-1

CHECK PRICE

इस फ्रिज का साइज में उचाई 850 mm एवं चौड़ाई 1115 mm है और यह एक घंटे में 160 वाट की बिजली ऊर्जा खपत करता हैं ।

यदि इस डीप फ्रिज को एक दिन में 12 घंटे प्रयोग करते हैं तो महीने का 360 घंटा होगा और जब इसे हम 360 घंटे X 160 वाट से गुना करे तब 576000 वाट आएगा जिसका कुल यूनिट खपत 57.6 यूनिट होगा

8 रूपए की दर से 57.6 यूनिट में गुना करने पर 8 X 57.6 = 460.80 रूपए आपको महीने में सिर्फ इसके इस्तेमाल देने होंगे ।इसका वैल्यू 24 घंटे में निकलना है तो प्राइस को दुगना कर ले 921.60 रूपए होगा

ac कितने वाट का होता है  बैटरी कितने वाट का होता है 

Voltas 405 L Double Door Standard Deep Freezer 

deep-freezer-kitne-watt-ka-hota-hai-deep-freezer-kitne-watt-ka-hota-hai-2

CHECK PRICE

यदि जरुरत को ध्यान में रखकर डीप फ्रिज नहीं लिया गया तो बिजली खपत के नजरिये से आपको बहुत ज्यादा नुक्सान भी हो सकता हैं इसलिए इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान में रखकर ही deep fridge का चुनाव करे और बिजली खपत में कितना नुक्सान हो सकता हैं उसे भी जान लेते हैं ।

इस डीप फ्रीज़र का दाम 29,000 रूपए हैं जो 405 लीटर की क्षमता के साथ आते हैं । इसका वजन 60 कग है और लम्बाई 830 mm एवं चौड़ाई 1450 mm हैं । यह एक घंटे में 300 वाट का बिजली खपत करता हैं ।

चूँकि हमे पता है की यह एक घंटे में 300 वाट का बिजली खपता करता हैं यदि इसे एक दिन में 12 घंटे प्रयोग किया जाता हैं तब यह एक महीने में 360 घंटे तक प्रयोग होगा जिसे यदि 300 watt X 360 घंटा = 1,08,000 वाट आएगा जिसे यदि यूनिट में बदले तब 108 यूनिट होगा ।

यदि आपके शहर में एक यूनिट का 8 रूपए चार्ज किया जाता है तो 8 रूपए X 108 यूनिट = 864 रुपय एक महीने में देने होंगे जो पिछली डीप फ्रिज की तुलना में यह प्राइस करीब डेढ़ गुना हैं इसलिए यदि बिजली के साथ पैसे भी बचाने है तो सही डीप का चुनाव जरूर करे ।

ओवन कितने वाट का होता है  मोबाइल चार्जर कितने वाट का होता है 

निष्कर्ष

आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेखा बहुत पसंद आया होगा जिसके लिए आप अपनी राय या कोई सवाल हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं और यदि आपके कोई सवाल है है तो उसका उत्तर  जल्द से जल्द देने के प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद ।

Leave a comment