computer kitne watt ka hota hai-कंप्यूटर कितने वाट का होता है
दोस्तों आज इस लेख में हम कंप्यूटर से जुड़े बिजली खर्च के बारे में जानेंगे जिसे मैं विस्तार पूर्वक बताने का प्रयाश करूँगा जिसमे मैंने लैपटॉप कितने वाट का होता हैं इसके बारे में बह जानकारी साँझा किया जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े
इसके अलावा मैं कंप्यूटर अथवा लैपटॉप दोनों के उपयोग के दौरान होने वाले बिजली खपत जो की महीने में कैसे निकाल जाता है उसके बारे में भी बतानेवाला हूँ और यदि आप इसे निकलन सिख गए तो यकीं मानिये आप किसी भी इलेक्ट्रिक उपकरण का महीने का बिजली खर्च और उसके लिए कितना भुगतान देना होगा दोनों का हिसाब निकाल सकते हैं
कुछ भी जानने से पहले उसके बेसिक को जानना बहुत जरुरी हैं इसलिए कंप्यूटर का वाट जानने के लिए यह जान ले की यदि किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस का एम्पेयर और उसके वोल्ट को आपस में गुना कर दिया जाए तो वाट का वैल्यू निकाला जा सकता हैं
लेकिन कंप्यूटर को लेते वक़्त हमे बहुत सारे अलग – अलग डिवाइस को जोड़ना पड़ता हैं जिसमे प्रिंटर , मॉनिटर , सीपीयू , स्कैनर , आदि को जोड़ते हैं जिसके लिए हमे अलग से पॉवर देना होता हैं और आपको एक और जानकारी दे दू की ,
जो डिवाइस हम कंप्यूटर के यूएसबी या फिर मदर बोर्ड में जोड़ते है उसके लिए भी पॉवर की आव्सय्कता पड़ती हैं जिसके लिए पावर s.m.p.s द्वारा दिया जाता हैं लेकिन मैं आज आपको एक सिंपल वैल्यू निकलूंगा जिसे सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता हैं
जिसमे मैंने सीपीयू , मॉनिटर जो एलईडी को शामिल किया हैं यदि आपके पास पुराना सीआरटी मॉनिटर है तो वह एलईडी के मुक़ाबले ज्यादा 70 watt बिजली इस्तेमाल करता हैं इसलिए आपके पास सीआरटी है तो वैल्यू अलग होगा
desktop kitne watt ka hota hai-(computer kitne watt ka hota hai-कंप्यूटर कितने वाट का होता है)
एक बात जान ले की जितना बड़ा आप मॉनिटर का इस्तेमाल करेंगे उतना ज्यादा बिजली खर्च करता हैं इसलिए मैंने 18 इंच पर वैल्यू निकलूंगा और यही नियम सीपीयू के साथ भी होता है जो कंपनी के साथ अलग – अलग फीचर वाले ज्यादा या कम बिजली उपयोग कर सकते है इसलिए सिर्फ उदाहरण के रूप में बताने का प्रयाश किया है । कीबोर्ड और माउस ज्यादा बिजली खपत नहीं करते है ।
AOC 18.5 inch HD LED Backlit
यह मॉनिटर सीपीयू के लिए चुना हैं जो बहुत कम बिजली ऊर्जा का खपत करता हैं इसलिए यदि इसे एक घंटे उपयोग किया जाए तब यह मॉनिटर मात्र 15 वाट का बिजली खपत करता हैं और स्टैंड बाई में 0.5 वाट जो बहुत कम हैं उपयोग करता हैं ।
मान लीजिये की इस मॉनिटर का उपयोग सीपीयू के साथ करते है और एक दिन में कम से कम 10 घंटे उपयोग करते हैं जो महीने का 300 घंटे हो जाता हैं और हमे पता है की यह मॉनिटर 15 वाट एक घंटे में उपयोग करता हैं ।
यदि 15 watt X 300 घंटे = 4500 वाट आएगा लेकिन अभी हम इसका हिसाब नहीं निकाल पाएंगे क्योंकि वाट को यूनिट में बदलना जरुरी हैं और आपको बता दे एक यूनिट में 1000 वाट होता है इसलिए 4500 / 1000 = 4.5 यूनिट आएगा ।
buy antivirus |
यदि आपके शहर में 1 यूनिट के लिए 9 रूपए लिए जाते हैं जो हर शहर में अलग – अलग होता हैं इसलिए मैंने 9 रूपए को चुना है । यदि 9 रूपए X 4.5 यूनिट = 40.5 रूपए आपका एक महीना का बिल सिर्फ मॉनिटर के लिए देना होगा और आगे सीपीयू का वैल्यू निकालने के बाद उसमे मॉनिटर के वैल्यू को जोड़ देंगे ।
मोबाइल चार्जर इतने वाट का होता है | गीज़र कितने वाट का होता है |
iball Core i3 550 (8 GB RAM/Windows 10 Home (64-bit)/.512 GB Graphics Memory
cpu में मैंने आईबॉल कंपनी का चुनाव किया हैं जिसमे एडवांस फीचर देखने को मिल जाते है इसलिए थोड़ा इसका फीचर और फंक्शन भी जान लेते हैं फिर पूरे महीने की बिजली खरच का मान निकालेंगे ।
इस म्पनीटर का प्राइस 18,000 रूपए है जिसे फ्लिपकार्ट में खरीद सकते है और यह एक साल की वारंटी के साथ आता हैं । इसके साथ मिलनेवाले एसेसरीज 1 assembled CPU, 1 Power Cable, 1 Driver DVD, Wifi USB आदि शामिल है ।
इसका प्रोसेसर core i3 550 है जिसका स्पीड 3.2 ghz है । इसके साथ राम 8 gb दिया गया हैं जो ddr3 का है और ऑनबोर्ड 0.500 gb ग्राफ़िक भी देखने को मिल जाता हैं । हार्ड डिस्क की बात करे तो 500 gb दिया गया हैं
यह सीपीयू एक घंटे में 450 वाट की बिजली ऊर्जा का इस्तेमाल करता हैं और आपको बता दे की यह वैल्यू हर समय एक जैसा नहीं रहता अथार्त आपके वर्क के ऊपर निर्भर करता है इसलिए कम या ज्यादा हो सकता है इसलिए मैंने 400 वाट को चनुंगा जो एक एवरेज खपत होगा ।
मान लीजिये रोज इस सीपीयू को 10 घंटे का प्रयोग किया जाता है जो महीने का 300 घंटे होगा इसलिए 300 घंटे X 400 वाट = 1,20,000 वाट आएगा जिसे यदि यूनिट में बदला जाए तब 120 यूनिट बिजली खपत आएगी
अब मान लीजिये एक यूनिट का रेट 9 रूपया चुना है तो 120 X 9 = 1080 रुपये होगा इस प्रकार एक महीने में केवल cpu के प्रयोग करने पर 1080 रूपए देने होंगे आगे मैं एक और सीपीयू के बारे में बताया है आप चाहे तो उसे भी मॉनिटर के जोड़ सकते है
मॉनिटर 40.50 + सीपीयू 1080 = 1120.50 रुपये देने होंगे
बैटरी कितने वाट का होता है | ac कितने वाट का होता है |
Lenovo Athlon Silver 3050U
अभी तक आपको यह मालुम चल चूका है की मॉनिटर से ज्यादा सीपीयू ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करता हैं इसलिए सीपीयू में भी बहुत सारे केटेगरी होते हैं जो कम बिजली खपत होते हैं जिसमे यह सीपीयू पिछले की तुलना में बहुत कम बिजली इस्तेमाल करता हैं
पहले इसके फीचर जान लेते हैं जिसमे amd का प्रोसेसर दिया गया जिसका नंबर athlonsilver 3050u हैं और यह 2.3 ghz की स्पीड से काम करता हैं । ram 8gb का दिया गया है जो ddr4 को सपोर्ट करता हैं
इसके साथ 1tb हार्ड डिस्क दिया जाता हैं और इसका प्राइस 18,000 रूपए हैं जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं और एक साल की वारंटी भी आसानी से मिल जाता हैं यदि बाते करे बिजली खर्च की तो यह एक घंटे में 90 वाट की बिजली खपत करता हैं ।
मान की रोज इस सीपीयू का इस्तेमाल 10 घंटे के लिए किया जाता हैं इसलिए महीने का 300 घंटे होगा अब हम यदि इसे 90 वाट X 300 =27000 वाट आएगा अब इसे यूनाइट में बदलना होगा जो की 27 यूनिट आएगा
इसमें हम एक यूनिट के लिए 9 रूपए से गुना करेंगे जो 243 रूपए आएगा । 243 सीपीयू + 40.5 मॉनिटर = 283.50 रूपए महीने में इस सीपयु और मॉनिटर के इस्तेमाल करने के दें होंगे जो पिछले सीपीयू के मुक़ाबले बहुत कम हैं
उम्मीद है आप अभी तक यह समझ गए होंगे की सीपयु के अंतर के वजह से बिजली खर्च पर भी कम या ज्यादा होता हैं इसलिए थोड़े पैसे ज्यादा ही क्यों न लगे आपको कम बिजली खपत वाले सीपीयू को ही चुनना चाहिए क्योंकि सालाना के हिसाब में आपके पैसे वसूल हो जायेंगे और फीचर का लाभ भी उठा सकते हैं
वशिंग मशीन कितने वाट का होता है | माइक्रोवेव ओवन कितने वाट का होता है |
laptop kitne watt ka hota hai- लैपटॉप कितने वाट का होता है
लैपटॉप का बिजली खरच का पता उसके चार्जर के द्वारा लगाया जा सकता हैं लेकिन यह लैपटॉप के बैटरी बैकअप एवं उसके डिस्चार्जिंग टाइम पर भी सीधे तौर पर निर्भर करता हैं इसलिए सभी तरह के लैपटॉप में अमूमन एक जैसे चार्जर दिए जाते हैं
परन्तु सबके डिस्चार्जिंग टाइम एक जैसा नहीं हैं और सबसे बड़ी बात यह है की यदि लैपटॉप का साइज बड़ा या छोटा हो तब भी बिजली खर्च में काफी अंतर देखने को मिलता हैं तो चलिए अब किसी एक लैपटॉप को चुनकर उसका बिजली खर्च निकलते हैं
मैंने पहले बता दिया है की लैपटॉप के साथ जो चार्जर दिए जाते हैं उसे आप जितना इस्तेमाल करेंगे उतना ज्यादा बिजली बिल का भुगतान देना होगा इसलिए लैपटॉप लेते वक़्त उसके फीचर को चुनने के साथ बैटरी बैकअप पर भी जरूर ध्यान दे ताकि बिजली बिल कम हो
लैपटॉप का चार्जर मुख्य रूप से 65 वाट का होता हैं यदि आप एक दिन में चार्ज का इस्तेमाल 3 बार करते हैं है तब आप लैपटॉप इस्तेमाल करते वक़्त एक दिन में 65X3 = 195 वाट बिजली का उपयोग कर रहे हैं
इस प्रकार 195 वाट को 30 से गुना करने पर 5850 वाट आएगा जो एक महीने का हैं इसलिए यूनिट में बदलने पर 5.8 यूनिट आएगा यदि एक यूनिट 9 रूपए के हिसाब से जोड़ा जाए तब करीब एक महीने में आपको सिर्फ लपटों इस्तेमाल करने के 54 रूपए बिल देने होंगे
एग्जॉस्ट फैन कितने वाट का होता है | led bulb कितने वाट का होता है |
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा जिसमे मैंने बहुत ही सरल तरिके से कंप्यूटर और लैपटॉप के बिजली उपयोग के बारे में बताया हैं यदि अभी भी आपके कोई सवाल या अपनी राय हो तो कमेंट में पूछ सकते है ध्यन्यवाद ।