boat kis desh ki company hai-boat company kaha ki hai

boat kis desh ki company hai-boat company kaha ki hai

दोस्तों आज हम इस लेख में एक ऐसे नए कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं जो तेजी के साथ भारतीय बाजार में अपना स्थान पुख्ता करने के साथ पुरे दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के नजरिये से सबसे टॉप पर आ चूका हैं

इसलिए यह जानना जरुरी हो जाता है की बोट कंपनी कहा की है  और इसके इतने तेजी से ग्रो करने के पीछे मार्किट रणनीति क्या रही होगी और साथ ही बोट का इतिहास को भी जानेंगे जिससे आपको भी बोट के बारे में पूर्ण जानकारी मिल सके

सबसे पहले यह जान लेते हैं की boat company प्रोडक्ट में क्या – क्या बनाती हैं तो आपको बता दे की यह मुख्य रूप से हैडफ़ोन , पावर बैंक , स्मार्ट वाच , ब्लूटूथ डिवाइस आदि का निर्माण करती हैं लेकिन यह जानना भी जरुरी है की सभी प्रोडक्ट  केवल असेंबल्ड किया जाता ना की उसे भी बनाया जाता है जिसके बारे में आगे चर्चा करेंगे

  • बोट कंपनी किस देश की है

आपको जानकार खुसी होगी की boat एक भारतीय कंपनी हैं जिसकी रैंकिंग भारत में सबसे टॉप पर तो है ही साथ में पुरे दुनिये की टॉप 10 के अंदर आनेवाली एक बहुत तेजी से उभरता हुआ इंडियन कंपनी हैं

साल नवम्बर 2013 को इस इसकी स्थापना भारत में की गयी थी तब के समय इस कमपनी का नाम इमैजिन मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट कंपनी लिमटेड था लेकिन जब यह ग्रो करने लगा तब इसके नाम को याद रखना थोड़ा कठिन जिससे कंपनी के मालिक परिचित थे ।

2016 को इस कम्पनी का नाम बदलकर boAT रखा दिया गया और इस प्रकार इसे रिब्रांड किया गया जो आज के समय में  सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट में गिना जाता हैं

airtel का मालिक ??

boat company ka malik kaun hai – बोट कंपनी का मालिक कौन है – (boat kis desh ki company hai-boat company kaha ki hai)

2013 में जब इस कंपनी की सुरुवात की गयी थी तब इसके फाउंडर Sameer Mehta और Aman Gupta थे और इसका मुख्यालय दिल्ली में हैं ।आपको बता दे की तब यह दो तरह के प्रोडक्ट का निर्माण कर रही थी जिसमे पर्सनल केयर प्रोडक्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट थे ।

परन्तु 2016 में रिब्रांड होने के बाद इलक्ट्रोनिक प्रोडक्ट में इस कंपनी को बहुत बढ़िया रिस्पांस मिलने लगा जिसके वजह से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के निर्माण में यह कंपनी ज्यादा ध्यान देने लगे और इसके ब्रांड अम्बेस्डर में कई नामी खिलाडी और एक्टर भी शामिल हैं ।

  • boat मार्किट रणनीति 

जैसा की मैंने पहले बताया की कंपनी ऑडियो-केंद्रित उपभोक्ता के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स की एक विस्तृत श्रृंखला  बेचती और बनाती है, जैसे वायरलेस स्पीकर, वायर्ड हेडफ़ोन, वायरलेस ईयरबड्स, होम ऑडियो उपकरण , स्मार्ट वाच और मोबाइल फ़ोन एक्सेसरीज़ आदि ।

आपके लिए यह जानना भी जरुरी है की boat कंपनी अपने प्रोडक्ट का निर्माण चीन की कम्पनियों से करवाती हैं और बाद में उसे भारत में असेंबल्ड किया जाता हैं इसका मुख्य वजह कम से कम लागत में प्रोडक्ट का निर्माण करना हैं जिसके वजह से इसके सारे प्रोडक्ट सस्ते होते हैं ।

ऐसा नहीं हैं की केवल boat ही अपने प्रोडक्ट में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक पुर्जे चीन से बनवाती बल्कि सैमसंग , आईफोन , आदि भी कम्पनिया शामिल हैं । इसलिए बोट के किसी – किसी प्रोडक्ट में made in prc लिखा हुआ जरूर मिला होगा जो यह शाबित करता हैं की यह शाबित करता है की यह चीन का बना हुआ हैं ।

एक रिपोर्ट के अनुसार BoAt, जो ईयरबड्स , हेडफोनऔर स्पीकर्स की पेशकश करती है, साल 2020 में पर्सनल ऑडियो गुड्स कैटेगरी में 37% हिस्सेदारी थी और दुनिया के टॉप 5 के अंदर स्थान प्राप्त किया था ।

  • boat company की परेशानियां 

boAt product का वर्णन करने का सबसे सरल तरीका यह है कि वे भारत में डिज़ाइन करके चीन में असेंबल किए जाते  हैं। इसी कर्म में रैपिड मैन्युफैक्चरिंग इस कंपनी के लिए वरदान और अभिशाप दोनों शाबित हुई ।

जब चीन में लॉकडाउन लगा था तब  boAt ने शिपमेंट प्राप्त करना बंद कर दिया, और जब चीन रिकवरी मोड में वापस आया तब भारत लॉकडाउन में चला गया। नतीजा या हुआ की  boAt की रिपोर्ट के नुसार इस साल की पहली छमाही के दौरान उसके कुछ उत्पाद अभी भी चीन में अटके हुए हैं।

यदि यह कंपनी पूरी तरह से आत्मनिर्भर होती तो आज इसके यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ती और शायद यह कंपनी और भी ज्यादा तरक्की कर रही होती । इसी तरह इस महामारी का प्रकोप झेल रहे boAt के लिए एकमात्र चुनौती नहीं है।

इस सूचि में सैमसंग जैसे सबसे प्रसिद्ध ब्रांडों से भी बहुत बड़ी चुनौती का  सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में  AKG ब्रांड के तहत, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने Infinity नामक ऑडियो उत्पादों को लॉन्च किया है जिसका प्रोडक्ट कुछ – कुछ boAt के समान है।

इसलिए बाजार वह नहीं है जिसको यह जानना जरुरी है की वह कंपनी अपने प्रोडक्ट को कहाँ  बनवाती हैं बल्कि इससे ज्यादा तवज्जो इसपर देना जरुरी है की उसके प्रोडक्ट कस्टमर के नजर में सस्ते और टिकाऊ होने के साथ उसके सर्विस पर भी बहुत ज्यादा निर्भर करता हैं ।

boat कंपनी जब सुरु हुई थी तब शायद उन्हें इतनी बड़ी महामारी का अंदेशा नहीं था क्योंकि उनकी मार्किट रणनीति उस समय बिलकुल सही थी और सबकुछ सही चल रहा था लेकिन भारत सरकार का चीन से मतभेद और महामारी ने सायद उन्हें अपने रणनीति पर पुर्नविचार करने के बारे में सोचने पर मजबूर करे ।

  • बोट कंपनी के कुछ सबसे चर्चित प्रोडक्ट –(boat headphones kaha ki company hai)

सभी कम्पनियो में एक चीज अक्सर देखने को मिलता हैं की उसके कोई ना कोई एक ऐसे उत्पाद जरूर होते हैं जो कस्टमर द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं जिसका असर सीधे कंपनी के तरक्की पर पड़ता हैं और boat को आगे ले जाने में कुछ प्रोडक्ट शामिल है जिसके बारे में आगे बताया गया हैं ।

  • boAt Rockerz 235v2 with ASAP charging Version 5.0 Bluetooth Headset

जैसा की नाम से पता चलता है की यह एक तरह वायरलेस हैडफ़ोन है जिसका प्राइस 1000 रूपए है जो फ्लिपकार्ट में आसानी से मिल जाता हैं । इस प्रोडक्ट की ख़ास बात यह है की मात्र 20 मिनट के चार्ज पर यह 4 घण्टे तक म्यूजिक प्ले करने में सक्षम हैं ।

boat-kis-desh-ki-company-hai-boat-company-kaha-ki-hai-1

जब यह फुल चार्ज होता है तब इसका बैकअप 8 घंटे तक हो जाता हैं यानी की फुल चार्ज पर 8 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकते हैं और साथ में इस हेडसेट में वाटर रेजिस्टेंस की सुविधा दी जाती हैं जो इतने कम प्राइस में इस तरह के फीचर मिलना मुश्किल है ।

  • इस प्रोडक्ट में फ़ास्ट चार्ज की सुविधा दी गयी है जिसके वजह से मात्र 20 मिनट के चार्ज पर 4 घंटे म्यूजिक को सुना जा सकता हैं ।
  • यदि आप हैंड्स-फ्री कॉलिंग की सुविधा पाना चाहते है तो इस प्रोडक्ट को एक बार इस्तेमाल जरूर करे क्योंकि हाई-क्वालिटी मैग्नेटिक ईयर टिप्स के साथ एवं कॉल वाइब्रेशन अलर्ट फीचर   अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है ।
  • इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना एवं कंट्रोल करना बेहद आसान है एवं  इंटरनल माइक इसे उपयोगकर्ता के लिए और भी ज्यादा अनुकूल हेडसेट बनाते हैं।
  • boAt Storm Smartwatch 

यह एक घडी है जिसे digital watch के नाम से जाना जाता हैं और इसे ब्लूटूथ के द्वारा मोबाइल से कनेक्ट भी किया जा सकता जिसके वजह से इस घडी को अपडेट करने के साथ इस वाच में मौजूद सभी फीचर को कंट्रोल एवं इस्तेमाल किया जा सकता हैं ।

इस प्रोडक्ट का प्राइस मात्र 3000 रूपए हैं जो काफी आकर्षित करते है तभी इसके सेल बहुत ही कम समंय में 4 लाख किये जा चुके हैं और रिस्पांस भी ठीक हैं । कंपनी इस प्रोडक्ट के ऊपर एक साल की वारंटी भी मुहैया कराती हैं ।

boat-kis-desh-ki-company-hai-boat-company-kaha-ki-hai-2

  • एक बार स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट  हो जाने पर, इस स्मार्टवॉच का वाइब्रेशन अलर्ट फीचर टेक्स्ट मैसेज, आपके कॉल, सेडेंटरी मॉनिटरिंग और अलार्म सहित अन्य चीजों के बारे में सुनिश्चित और सूचित करने में सक्षम हैं ।
  • यदि आप अपने दैनिक कैलोरी सेवन के साथ-साथ उठाए गए कदमों और तय की गई दूरी को ट्रैक करना चाहते है तो यह वाच आपका मदद कर सकता हैं ।
  • सबसे अच्छी बात की इसमें ओटीए अपडेट के साथ आता है और सबसे अच्छे फीचर के रूप में  20 क्लाउड-आधारित वॉच फेस को भी चेंज कर सकते हैं ।
  • हृदय गति, रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा और यहां तक कि आपका रक्तचाप भी इस स्मार्टवॉच का उपयोग कर जान सकते है और आप कितना सो रहे हैं इसे भी जान सकते हैं ।

निष्कर्ष 

हमे आशा है की आपको मेरा यह लेख boat company kis desh ki hai या boat kaha ki company hai कैसा लगा हमे अपनी राय कमेंट में अजरुर बताये और किसी दूसरे सवाल को भी पूछ सकते है जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद ।

2 thoughts on “boat kis desh ki company hai-boat company kaha ki hai”

Leave a comment